आर्टिकल डाउनलोड करें
आर्टिकल डाउनलोड करें
जो लोग आपका प्यार पाने के लायक हैं, उनके लिए अपना प्यार दिखाना एक कला, एक आर्ट है और किसी भी दूसरी कला की तरह ही, इसे भी करने के लिए काफी सारी प्रैक्टिस की जरूरत पड़ती है। किसी एक ही चीज़ के लिए, लोग अलग-अलग तरीकों से प्यार का इजहार करते हैं। कुछ लोगों को इसे सुनना अच्छा लगता है, तो कुछ लोग इसे बिहेवियर में पाना चाहते हैं और कुछ लोग अच्छे जेस्चर के लिए रिस्पोंड करते हैं। फिर चाहे वो आपका फ्रेंड हो, फ़ैमिली मेम्बर, स्पाउज (पति/पत्नी) या पार्टनर है, अपनी ओर से ये दिखाने के लिए, कि आपको उनकी परवाह है, आप शब्दों का यूज करना और अच्छे-अच्छे कामों को करना शुरू कर दें। (Pyar dikhaye, kaise kare guide)
चरण
-
उन्हें कोम्प्लिमेंट्स दें: कभी-कभी हमारे लिए ऐसा सोचना आसान होता है, कि हमारे आसपास मौजूद लोगों को मालूम है, कि हम उनकी कितनी परवाह करते हैं और हम उन्हें कितना पसंद करते हैं, जबकि असल में वो ऐसा नहीं सोचते हैं। उनके सामने इस बात को क्लियर करना, कि आप उनकी कितनी परवाह करते हैं, कोम्प्लिमेंट देना शुरू कर दें। क्या आपके फ्रेंड ने हमेशा आपको सपोर्ट किया है? तो ये बोल दें। क्या आपका स्पाउज आज बहुत अच्छा दिख रहा है? फौरन बोल दें। क्या वो आपको बाकी सबसे कहीं ज्यादा अच्छी तरह से समझता है? कह दें। ये सुनकर उसे बहुत गर्व होगा।
- कुछ बहुत ही सिंपल से शुरुआत करें। “मैं सच में तुम्हारी बहुत सराहना करता हूँ” या “मैं बहुत खुशनसीब हूँ, जो तुम मेरी लाइफ में हो” ये दोनों कभी न फेल होने वाले कोम्प्लिमेंट्स हैं।
- पुरुष और महिलाएँ, दोनों को ही अपने अपीयरेंस और पर्सनल क्वालिटीज के ऊपर कोम्प्लिमेंट्स सुनना अच्छा लगता है। “तुम बहुत प्रिटी/हैंडसम/क्यूट/एडोरेबल” बहुत आगे तक आपका साथ निभाएगा। “तुम कितने काइंड/स्मार्ट/स्वीट हो” भी अच्छे होते हैं।
- हालांकि सच्चे रहें। बस किसी को अच्छा फील कराने के लिए ऐसे ही कोई कोम्प्लिमेंट न दें। अगर आपको अपने स्पाउज की कुकिंग नहीं पसंद, तो झूठ मत बोलें (लेकिन हाँ, उसके द्वारा की हुई कोशिश और दिए हुए टाइम की तारीफ जरूर करें)। कोम्प्लिमेंट्स अगर दिल से न दिए जाएँ, तो उनके कोई मायने नहीं निकलते। हालांकि, इन्हें काफी आसानी से पहचाना जा सकता है। [१] X रिसर्च सोर्स
-
प्रोत्साहन दें: आपके फ्रेंड्स और आपके खास लोगों लोगों के बढ़ने की आशा करना और उन्हें बढ़ावा देना भी प्यार करने का ही एक हिस्सा होता है। ऐसा कहें, कि आप ग्रेज्युएट स्कूल जाना चाहते हैं और अपने बेस्ट फ्रेंड के लिए खुश होना चाहते हैं। वो ऐसा कहकर कि इसमें बहुत ज्यादा वक़्त और पैसा लगेगा, आपको फौरन चुप कर देती है। क्या आप बहुत ज्यादा प्यार किया हुआ महसूस करते हैं? शायद नहीं। बात जब भी प्यार जताने की आए, तब इसे अपने मन में लेकर चलें। अपने आस-पास के लोगों को तरक्की करने और उन्हें खुश रहने के लिए प्रोत्साहित करें। [२] X रिसर्च सोर्स
- यहाँ एक और दूसरा उदाहरण दिया हुआ है। मान लीजिए, आपका बॉयफ्रेंड आपको बताता है, कि वो हमेशा से ही एक FBI एजेंट बनना चाहता था। वो अब अपने करियर को लॉं एनफोर्समेंट में बदलने के बारे में सोच रहा है। आप कैसे रिएक्ट करते हैं? वो हमेशा से ही भरोसे के लायक रहा है। क्या आप उसे, उसके सपनों के पीछे भागने के लिए प्रोत्साहित करती हैं या आप हमेशा उसका मजाक उड़ाया करती हैं? इनमें से क्या ज्यादा प्यार दिखाता है?
- ऊपर दिए हुए कोम्प्लिमेंट्स एंकरेज कर सकते हैं। अपने खास करीबी इंसान की स्ट्रेंथ को पॉइंट करते हुए – वो हार्डवर्किंग, बड़े-दिल वाला और टैलेंटेड है, उसकी सेल्फ-एस्टीम को बढ़ावा दें।
- परस्पर निर्भरता के जरिए अपने करीबी इंसान को प्रोत्साहित करना भी संभव है। “मैं तुम पर पूरा भरोसा करता/करती हूँ” या “याद रखना, कि मैं हमेशा हूँ तुम्हारे लिए” ये सब उसे प्रोत्साहन देगा।
-
सलाह की मांग करें: फिर चाहे वो आपकी मॉम हो, आपका पड़ोसी हो, कोई फ्रेंड या फिर एक रोमांटिक पार्टनर हो, किसी से सलाह की मांग करना, ऐसा दिखाता है, कि आपको उनकी कद्र है और आपको उनकी राय पर पूरा भरोसा है। ये उन्हें अच्छा फील कराएगा, उनके अंदर अपनी अहमियत का भाव जगाएगा और आपके रिश्ते को स्ट्रॉंग बनाएगा। पूछ लेने में हर्ज ही कहाँ है? बातों से आपको शायद कुछ न कुछ तो जरूर हासिल हो ही जाएगा।
- हालांकि आपका सवाल किसी भी बड़ी चीज के बारे में भी नहीं होना चाहिए। उनसे पूछें कि क्या ऐसा कोई रैस्टौरेंट है, जो उन्हें पसंद है, या फिर वो अपनी कार को ट्यून करने के लिए कहाँ जाते हैं। भले ही लाइफ क्राइसिस (लाइफ में आने वाली मुश्किलें) सलाह मांगने के लिए अच्छे पल होते हैं, लेकिन आपको जबर्दस्ती में ही प्रॉब्लम्स क्रिएट नहीं करना चाहिए।
-
उदारता के साथ शुक्रिया करें: किसी फ्रेंड या अपने करीबी इंसान के साथ में कई सालों तक रिश्ते में रहने के बाद, शुरुआत की तुलना में, रिश्ते में प्यार जताना मुश्किल होता है। सोचकर देखें, कि आप कुछ सालों से रिलेशनशिप में हैं। आप नेचुरली घर के काम में हेल्प करते हैं; आप बर्तन साफ करती हैं, तो वो कचरा बाहर निकाल देता है। यही वो है, जो आप करते हैं, लेकिन यहाँ पर ध्यान देने वाली बात ये है, कि आपके पार्टनर को कचरा बाहर निकालने में कहीं कोई तकलीफ नहीं। आपका एक “थैंक यू” बोलना, उसे काफी हौसला देगा और उसे ये जानकर और भी खुशी होगी, कि उसके काम को नोटिस किया गया। [३] X विश्वसनीय स्त्रोत Greater Good Magazine स्त्रोत (source) पर जायें
- थैंक्स एक्स्प्रेस करते वक़्त, स्पेसिफिक होने की कोशिश करें: जैसे कि, “मैं सच में इस बात के लिए बहुत ग्रेटफुल हूँ, कि तुमने डिश साफ करने में मेरी मदद की” या “थैंक यू, जो तुमने इतना टाइम दिया।“
- अपने पार्टनर के बारे में सोचने का वक़्त लें। संभावना तो यही है, है कि उन्होंने आपके लिए ऐसी न जाने कितनी ही चीजें की हैं, जिन्हें आपने कभी नोटिस ही नहीं किया है। क्या वो एक्सट्रा ग्रोसरी खरीद लाए हैं? आपकी टॉवल्स धोते हैं? पार्किंग लॉट में आपका इंतज़ार करते हैं? वो आपको दिखा रहे हैं, कि वो आप से प्यार करते हैं – उन्हें थैंक यू कहकर, उनके इस जेस्चर का जवाब दें!
-
दिल से दिल जोड़ें: किसी के भी साथ में खुलना और अपनी फीलिंग्स शेयर करना, उसे ये दिखाने का ही एक तरीका होता है, कि आपको उसकी कितनी परवाह है। इसका मतलब आपके सीक्रेट्स बताने से नहीं है। किसी फ्रेंड या पार्टनर के सामने ओपन होना, ये दिखाता है, कि आप उन पर भरोसा करते हैं और आपको उन पर पूरा कॉन्फ़िडेंस है। ये उन्हें ऐसा फील कराएगा, कि आपको उन पर बहुत भरोसा है। बेशक, किसी को केवल तभी कॉन्फ़िडेंस में लें, जब आप इसके लिए कम्फ़र्टेबल फील करते हों। अगर आप इस स्टेप के लिए रेडी नहीं हैं, तो फिर प्यार दिखाने के और भी कई दूसरे तरीके मौजूद हैं!
- अपने डीपेस्ट, डार्केस्ट सीक्रेट्स बताने से पहले, पुष्टि कर लें, कि आपका और उनका रिश्ता एकदम सॉलिड है। सुनिश्चित कर लें, कि आप असल में उस इंसान पर भरोसा करते हैं। अपने क्रश को या सिर्फ थोड़ी सी देर को मिले फ्रेंड के साथ में अपने सीक्रेट्स मत शेयर करें।
-
एक अच्छे लिसनर बनें: बातें सुनना भी, प्यार दिखाने का ही एक तरीका हो सकता है। फिर चाहे आपका फ्रेंड या करीबी इंसान कुछ कह रहा हो या नहीं, कुछ बोले बिना, अपनी आँखों या शरीर से अपना प्यार दिखाएँ। अपने फोन को दूर रख दें, अपने शरीर को उनकी ओर झुका लें और हर एक बात सुनें। आखिरी बार ऐसा कब हुआ था, जब आप पर किसी ने इतनी अच्छी तरह से ध्यान दिया था कि आपको इसका एहसास हुआ था? ये वैसे तो बहुत रेयर और अच्छी फीलिंग है। [४] X रिसर्च सोर्स
- जब आपका करीबी कुछ बोल रहा ही, तो एक अच्छे लिसनर बनने के लिए अपनी ओर से पूरी कोशिश करें। उन्हें अपनी तरफ से पूरी अटेन्शन दें। अपने हाँथ में मौजूद बुक या फोन जैसी हर एक चीज़ को साइड में रख दें, वो जो भी बोल रहे हैं, उसे सुनें और अपनी तरफ से जवाब भी दें। अगर आपको मालूम नहीं, कि क्या बोलना चाहिए, तो एक अच्छा सा हग भी आपकी मदद कर सकता है।
- फिर चाहे कोई स्पेशल मौका न भी हो, लेकिन अपनी ओर से हमेशा सिम्पेथेटिक लिसनर (सहानुभूति रखने वाले श्रोता) बनने की कोशिश करें। जब आपका फ्रेंड आए, तब उससे उसके गुजरे दिन के बारे में पूछें। उन्हें आपकी ओर से ठीक वैसे ही पूरा अटेन्शन मिलना चाहिए, जैसे कि वो ग्रोसरी लिस्ट को देखते वक़्त रखते हैं। ये तब होता है, जब वो आपकी तरफ से आपकी अटेन्शन पाने की उम्मीद नहीं रखते और फिर वो इसे पा लेते हैं।
-
प्यारा बनें: हयूमन्स को अच्छा लगता है, अगर कोई उन्हें टच करे। हमें बढ़ने के लिए इसकी जरूरत पड़ती है। हमें सोशल लोगों की तरह महसूस करने की जरूरत होती है और जैसे कि दूसरे लोग हमारी देखभाल करते हैं और हमें सुरक्षित रख सकते हैं। यह स्वाभाविक और सहज है। इस सबसे ज्यादा, रिसर्च से पता हुआ है, कि हम लोग अक्सर कभी न टच करने वालों की तुलना में, उन लोगों को ज्यादा पसंद करते हैं, जो हमें ज्यादा टच किया करते हैं। [५] X रिसर्च सोर्स टच करके न सिर्फ आप अपना प्यार जता सकते हैं, बल्कि आप अपने रिश्ते को भी मजबूती देते हैं।
- एक बात क्लियर कर दें, कि “टच” करने का मतलब सिर्फ इंटिमेट होने या सेक्सुयल कांटैक्ट करने से नहीं होता। कंधे के ऊपर एक हाँथ रखना, एक हाइ-फाइव देना, पीठ पर थपथपाना – इन सबसे एक-समान असर होता है। टच, लोगों को ऐसा जताकर, कि आपको अपने करीबी लोगों की प्रेजेंस को स्वीकार करते हैं, उनके बारे में परवाह करते हैं और उन्हें क्लोज महसूस कराकर फिजिकल बेरियर्स को तोड़ देता है।
- अपने करीबी लोगों को एक अच्छा, लंबा हग दें। दूसरे तरह के टच की तरह ही, हग करना भी प्यार दिखाने और एक कनेक्शन बनाने का ही अच्छा तरीका होता है। एक सॉलिड 7 सेकंड्स ही काफी रहेंगे। [६] X रिसर्च सोर्स साइंटिस्ट्स भी नहीं जानते, आखिर ऐसा क्यों होता है, लेकिन एक असली कनेक्शन बनाने के लिए, सात सेकंड ही एकदम सही टाइम होता है।
- ये कोई अफ़सोस या सांत्वना जताने वाला हग नहीं है। ये बिना किसी वजह का एक सुपर हग होता है। इसके पीछे किसी भी तरह का छिपा हुआ मकसद, अफसोस या फिर फॉर्मेलिटी नहीं होना चाहिए। ये बस इसलिए होना चाहिए, क्योंकि यहाँ आपका असली मकसद सिर्फ ये दिखाना है, कि आपको उनकी परवाह है।
- अगर आप दोनों ही इसके साथ में कम्फ़र्टेबल हैं, तो उसकी फोरआर्म को छूएँ, कंधों को पकड़ लें, उसकी महक लें या किस करना भी अपनी ओर से प्यार दिखाने का एक अच्छा तरीका होता है।
-
अपनी लाइफ में जगह बनाएँ: जब चीजों को शेयर किया जाए, फिर चाहे वो किसी खास के साथ हो या फिर बस अपने किसी अच्छे फ्रेंड के साथ, इससे रिश्ते और भी अच्छी तरह से बढ़ते हैं। आप अपनी लाइफ में क्या शेयर कर सकते हैं? ड्रेसर ड्रॉअर? जब वो आएँ, तब उन्हें एक ग्लास पानी? स्कूल सप्लाई? अपने प्यारे लोगों को अपनी ज़िंदगी का एक हिस्सा बना लें। ये उन्हें ऐसा बताता है, कि आप उनकी परवाह करते हैं। [७] X रिसर्च सोर्स
- अपने प्यारे लोगों को अपनी फैमिली या दूसरे फ्रेंड्स से मिलाना, उन्हें अपनी लाइफ में शामिल करने का एक हिस्सा होता है। हर एक इंसान अपनी लाइफ में एक बेशकीमती फ्रेंड, बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड या यहाँ तक कि सिब्लिंग (भाई/बहन) पाना चाहता है। उन्हें स्पेशल और जरूरी महसूस कराएँ – इतना जरूरी, जिसके बारे में आप अपने दूसरे फ्रेंड्स के सामने बात कर सकें।
- जैसा कि पहले भी कहा गया है, उनसे सलाह मांगें, कोम्प्लिमेंट करें और उन्हें थैंक यू कहें। ये सब आपके करीबी इंसान को इस बात का अहसास दिलाता है, कि आप उनके बारे में सोच रहे हैं।
-
किसी इनसाइड जोक या यादगार पल को सुदृढ़ करें: रिश्ते अक्सर उन छोटे-छोटे पलों के बारे में होते हैं, जिन्हें हम एक साथ बिताते हैं जिन्हें असल में कोई और नहीं समझता है। ये पल आपके लिए कितने ज्यादा मायने रखते हैं, इसके लिए उन्हें मजबूत कर लें। कैसे? क्रिएटिव बनें। उन सारे सॉन्ग्स को सीडी में डाल लें, जिन्हें आप हमेशा गुनगुनाते रहते हैं। आपके द्वारा द्वारा की हुई बीच ट्रिप पर ली हुई किसी फोटो को मग पर ले आएँ। अपने करीबी इंसान को ऐसा कुछ दें, जो उसे अपने अच्छे वक़्त की याद दिला सके। आपके द्वारा की हुई ये कोशिश उन्हें दिखाएगी, कि आप उन्हें कितना पसंद करते हैं।
- आपके द्वारा किए जाने वाले इस जेस्चर को बहुत भी ज्यादा बड़ा करने की जरूरत नहीं। इससे आपके फ्रेंड या पार्टनर को ऐसा दिखाएगा, कि आप उनकी तरफ ध्यान दे रहे हैं।
- क्या उन्होने कभी भी ऐसी चाह दिखाई है, कि काश उनके पास में किसी भी चीज़ का अपना खुद का स्टॉक होता? आप उनके लिए खरीद लाएँ। क्या उसने कभी भी किसी चीज़ के बारे में जोक किया है? तो आप उसे पूरा कर दें। अब ये पल उनके लिए दोगुना ज्यादा यादगार बन जाएगा।
-
इम्प्रेस करने के लिए तैयार हों: अगर आप एक रोमांटिक रिलेशनशिप में हैं, तो अपने पार्टनर के फेवरिट आउटफिट में तैयार हो जाएँ या ऐसा कुछ पहन लें, जो उसे पसंद हो। जब आप टाई पहनते हैं, तो क्या आपकी गर्लफ्रेंड उसे पसंद करती है? उसे किसी रात में सरप्राइज़ करें। क्या वो आपको एविएटर ग्लासेस और एक फेडोरा में पसंद करती है? आपको इसके बारे में कुछ भी कहने की कोई जरूरत नहीं है; बाकी सब-कुछ खुद से ही उसे सब-कुछ का अहसास दिला देगा।
- यही प्रिंसिपल सेंट्स, फूड्स और दूसरे आइटम्स के लिए भी अप्लाई होता है। क्या आपका पति, किसी खास तरह की आइसक्रीम पसंद करता है? घर जाते वक़्त खरीद कर ले जाएँ।
- क्या आपकी गर्लफ्रेंड सीक्रेटली पिज्जा को पसंद करती है? तो उसे कभी-कभी खाने दें। वो भी आप ही की तरह करेगी और आप दोनों खुश रहेंगे।
-
गिफ्ट्स दें: कुछ लोग जब गिफ्ट पाते हैं, तब वो सबसे ज्यादा प्यार महसूस करते हैं। ऐसे लोगों के लिए, गिफ्ट्स मिलना मतलब प्यार का एक इजहार होने जितना जरूरी होता है। ये सच में बहुत मायने रखता है। [८] X रिसर्च सोर्स ये हॉलिडेज, बर्थडेज या एनिवर्सरीज हो सकते हैं। यहाँ तक कि किसी खास मौके पर सरप्राइज़ देना भी बेहतर रहता है।
- ये गिफ्ट फ्लावर और चॉकलेट जैसा कुछ भी हो सकता है। या, फिर ये होममेड कार्ड जैसा भी कुछ हो सकता है।
- अक्सर सबसे यादगार गिफ्ट्स वही होते हैं, जिनके मिलने की कोई उम्मीद न हो। अगर आपने कभी भी अपने करीबी इंसान के मुँह से, उसकी पसंद की किसी बुक के बारे में बोलते हुए सुना है, लेकिन वो उसे ले नहीं सकता, तो अगर आप उसे खरीद देंगे, तो ये उसे हमेशा याद रह जाएगा।
- बड़े या छोटे गिफ्ट्स कह सकते हैं, कि “मैं तुम्हारे बारे में सोच रहा हूँ।” इसे पाने वाला इंसान, इसे प्यार और लगाव के एक्ट की तरह देखता है। हालांकि, सुनिश्चित करें, कि आपके जेस्चर और आपका बिहेवियर एक ही बात दर्शा रहा है। ऐसा सोचकर देखें, कि आपने अपनी माँ को फूलों का एक बहुत बड़ा बुके दिया, लेकिन फिर उसके बाद उन्हें कई महीनों तक कॉल ही नहीं किया। आपका इस तरह से उन्हें नजरअंदाज करना, आपके गिफ्ट की कीमत को कम कर देता है।
-
अच्छी चीज़ें करें: ऐसा सोचकर देखें, कि रातभर के लिए एयरपोर्ट पर फँसे रहना कैसा लगेगा। अब, कैसा होगा, अगर आपका कोई ऐसा फ्रेंड, जो एयरपोर्ट से सिर्फ दो घंटे की दूरी पर रहता है, वो आता है और आपको अपने साथ ले जाता है? कैसा होगा, अगर आपका करीबी इंसान, आफाइनेंशियल प्रॉब्लम में आपको बिना किसी इन्टरेस्ट (ब्याज) पर लोन दे दे? ये दोनों ही बेहद खूबसूरत कदम हैं, जो बदले में बिना कुछ मांगे, आपकी ओर से प्यार का इशारा दे देते हैं। कभी-कभी बिना कुछ चाहे कुछ दे देना, प्यार दिखाना होता है।
- अगली बार आप दोनों जब कभी भी लंच, डिनर या कॉफी के लिए बाहर जाएँ, तो आप टैब को कवर कर दें।
- उसके घर के गार्बेज को मूव या क्लीन करने जैसे किसी अनचाहे काम में उसकी मदद करें।
- कभी-कभी हमारी ओर से कुछ सेक्रिफ़ाइस करना, किसी की ओर असल में अपना प्यार दिखाने का सबसे अच्छा गिफ्ट होता है। इसी वजह से हम इन्हें “अच्छे काम” कहा करते हैं। अगर आपका ऐसा कोई फ्रेंड है, जिसे सुबह के 5 बजे, जब आप आमतौर पर नींद में हुआ करते हैं, तब एयरपोर्ट जाने के लिए किसी की जरूरत है, तो आप उसे ले जाएँ। इस तरह की कोशिशें ऐसा दिखाती हैं, कि आप खुद को होने वाली मुश्किलों से ज्यादा, अपने फ्रेंड की वैल्यू करते हैं।
-
एक-साथ कुछ वक़्त बिताने का प्लान करें: गिफ्ट पाने लोगों से अलग, कुछ लोग अपने फ़ैमिली, फ्रेंड्स और स्पाउज के साथ में क्वालिटी टाइम बिताकर बहुत खुश हुआ करते हैं। आपके लिए ये दिखाना जरूरी है, कि ये वक़्त सिर्फ साथ में बैठे रहने का नहीं, बल्कि असल में एक-साथ होने का है। अपने करीबी इंसान को पूरा अटेन्शन दें। [९] X रिसर्च सोर्स एक-साथ मिलकर करने के लिए कुछ प्लान करें, फिर चाहे ये एक डांस क्लास, आइस स्केटिंग या पेंटबॉल आउटिंग ही क्यों न हो। ये एक अच्छा बॉंडिंग एक्सपीरियंस होता है और ये बात, कि इसे आपने अरेंज किया है, इस पर और ज़ोर देगा।
- ये वक़्त एक-साथ मिलकर मूवी देखना भी हो सकता है। ये बाहर जाकर कॉफी पीना भी हो सकता है। ये बोर्ड गेम खेलना या फिर मिलकर किसी ट्रिप पर जाना भी हो सकता है।
- अपने करीबी इंसान के साथ मिलकर वक़्त बिताने की प्लानिंग करना, उन्हें दिखाता है, कि आप उन्हें अपनी लाइफ के एक अहम हिस्से के तौर पर अपनाना चाहते हैं। आप इन चीजों को अकेले भी कर सकते हैं, लेकिन इसकी जगह पर आपने उन्हें अपने साथ में शामिल होने के लिए चुना। वो आपके लिए मायने रखते हैं। और आपके करीबी लोग इसे जान ही जाएंगे।
-
कुकिंग करें: एक पुरानी कहावत है, कि “लोगों के दिल का रास्ता, उनके पेट से होकर गुजरता है।” काफी सारे लोग खाने के साथ प्यार दिखाते हैं – ऐसा सिर्फ पुरुष अकेले के लिए नहीं है। खाना और दूसरों के लिए खाना तैयार करना, एक गहरा रिश्ता बनाने का और अपना प्यार जताने का ही एक तरीका होता है। अपने बेस्ट फ्रेंड को खाने पर, ड्रिंक्स, मीठा और एपेटाइजर के लिए बुलाएँ। उसे पता चलेगा, कि आप उसकी कितनी परवाह करते हैं।
- अगर आप बेस्ट कुक नहीं हैं, तो भी इसमें कोई बहुत मुश्किल वाली बात नहीं। अपने उस प्यारे इंसान के लिए, उसकी फेवरिट एक्टिविटी या एक फेवरिट आइटम अरेंज करना भी एक दूसरा ऑप्शन हो सकता है। क्या आपके स्पाउज को हॉर्स पसंद हैं? तो एक हॉर्सबैक राइड प्लान करें। क्या उसे पौधे अच्छे लगते हैं? उसके लिए पौधे लगा लें। यहाँ पर जरूरी बात, उस तक सिर्फ ये बात पहुंचाना है, कि आप उससे प्यार करते हैं और आप उसके बारे में सोच रहे हैं।
-
एक बात याद रखें: लोग अलग-अलग तरीके से प्यार दिखाते और उसे पहचानते हैं: हो सकता है, कि आपको लगे कि आप हमेशा अपने पार्टनर या फ्रेंड को अपना प्यार दिखा रहे हैं, लेकिन अगर आप उनकी लेंग्वेज में नहीं बोलेंगे, तो वो आपके इस प्यार को शायद कभी नहीं समझ पाएंगे। उदाहरण के लिए, कुछ लोग फिजिकल टच के जरिए उनके प्यार को जताते हैं, वहीं कुछ लोग उनके जेस्चर या क्वालिटी टाइम के जरिए दिखाते हैं। आपको अपने करीबी इंसान की उम्मीदों को और उनकी जरूरतों को पूरा करने के लिए, अपनी अप्रोच में कुछ बदलाव करने पड़ सकते हैं। [१०] X रिसर्च सोर्स
- अपनी तरफ से कोशिश करने के लिए, बेहतर होगा अगर आप अलग-अलग तरीके से अपना प्यार जताएँ। जेस्चर, वर्ड्स, टच, गिफ्ट्स और क्वालिटी टाइम ट्राइ करके देखें। अगर आप अपने प्यारे इंसान को असल में प्यारभरा अहसास दिलाना चाहते हैं, तो उन्हें वर्बली (बोलकर) और फिजिकली दिखा दें। छोटी-छोटी और बड़ी-बड़ी, सभी तरह की चीज़ें करके देखें। कुछ शांति वाली चीज़ें करें और कुछ धमाकेदार करें। फिर आप इस बात को लेकर आश्वस्त हो सकते हैं, कि आपका प्यार दिख रहा है।
सलाह
- आपको आपके द्वारा प्यार दिखाने के अपने खुद के वर्जन के बारे में सोचना होगा, नहीं तो आप बार-बार एक ही जैसी चीज़ें करके, मौजूदा चीजों को कॉपी करने के जाल में फँस जाएंगे। आप इसे जितना ज्यादा अनुकूलित और व्यक्तिगत बनाते हैं, यह उतना ही वास्तविक और प्रभावी होता जाता है।
- बातों को सुनना, प्यार जताने के लिए एक बहुत जरूरी स्किल होती है। जब आप सुनें, तो आप जिसे प्यार करते हैं, उस इंसान के द्वारा आपको बताई हुई बातों को याद रख लें, जैसी कि उसकी पसंद, उसके सपने बगैरह। बाद में जाकर आप इस इन्फोर्मेशन को, उनके लिए कुछ स्पेशल करके, उन्हें सरप्राइज़ करने के लिए यूज कर सकते हैं। ये आइडिया जो है, वो आपकी और आप जिसे प्यार दिखाना चाहते हैं, उसकी पर्सनालिटी के हिसाब से बदला भी जा सकता है।
रेफरेन्स
- ↑ http://www.huffingtonpost.com/2014/07/25/genuine-compliments_n_5617439.html
- ↑ http://fiercemarriage.com/the-power-of-encouraging-your-spouse
- ↑ http://greatergood.berkeley.edu/article/item/should_women_thank_men_for_doing_the_dishes
- ↑ http://www.conversantlife.com/relationships/can-you-hear-me-steps-to-become-a-sympathetic-listener
- ↑ http://www.inc.com/jeff-haden/6-habits-of-remarkably-likeable-people.html
- ↑ http://www.womansday.com/sex-relationships/dating-marriage/how-to-show-a-man-you-love-him#slide-10
- ↑ http://thoughtcatalog.com/chelsea-fagan/2012/11/23-ways-to-show-someone-you-love-them/
- ↑ http://www.focusonthefamily.com/marriage/communication-and-conflict/learn-to-speak-your-spouses-love-language/understanding-the-five-love-languages
- ↑ http://www.5lovelanguages.com/2009/01/speaking-the-love-language-of-quality-time/