आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

गर्म लावा पानी के साथ मिलकर और कडक होता है, तो प्यूमिक बनता है, जिसके परिणाम स्वरूप एक छिद्रयुक्त (porous) पदार्थ बनता है जो की मृत या शुष्क त्वचा को निकालने के लिए अच्छा होता है। यह स्टोन अपनी खुरदुरी सतह से त्वचा को मलकर बिना कोई खरोंच पहुचाएँ चिकना (smooth) बनाता है। अगले बार जब आपकी एढ़िया या कोहनी शुष्क हो और फटने लग जाए तो उन्हें प्यूमिक स्टोन से एक्सफोलिएट करें, तो वो फिर से मुलायम और स्वस्थ हो जाएगी।

विधि 1
विधि 1 का 3:

प्यूमिक स्टोन से एक्सफोलिएट (Exfoliate) करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. सामान्यतः शरीर के जिस भाग को ज़्यादातर प्यूमिक स्टोन से एक्सफोलिएट किया जाता है वो पैर हैं। एढ़ियों की त्वचा पर एक कठोर और सख्त त्वचा की परत जम जाती है जो की परतदार होती जाती है या फट जाती है। आपकी कोहनी भी वो जगह है जिसे की एक्सफोलिएट करने से आराम मिलता है। सख्त हुए शरीर के भाग को पाँच मिनिट के लिए गर्म पानी में डुबाकर रखें जिससे वो नरम हो जाएंगे। [१]
    • यदि आप अपने पैरों पर काम कर रहें हैं, तो एक बर्तन में गर्म पानी भरकर अपने पैरों को उसमे डुबाकर रखें।
    • शरीर के अन्य भागों को नहाते या शावर लेते समय प्यूमिक स्टोन से एक्सफोलिएट करना आसान होगा।
  2. यदि त्वचा नर्म और मुलायम हो तो उसे हटाने में आसानी होती है। डुबाकर रखने के कुछ समय बाद अपनी त्वचा को महसूस करें, अगर ये अभी भी सख्त लग रही है तो कुछ और मिनिट तक इंतजार करें (अगर जरूरत पड़े तो पानी को थोड़ा सा कुनकुना कर लें)। यदि यह नर्म हो गई है, तो आप इस पर प्यूमिक स्टोन का प्रयोग कर सकते हैं।
  3. स्टोन के गीले होने से इसे त्वचा पर चलाने में आसानी होगी। स्टोन को गर्म पानी में रखें या उस पानी में जहां आपने अपनी त्वचा को डुबाकर रखा है वहीं पर रखें ताकि वो पूरी तरह से गीला हो जाए।
  4. प्यूमिक स्टोन को गोल घुमाकर चलाते हुए मृत त्वचा को हटाए। यदि त्वचा अच्छी और मुलायम है, तो यह निकलना चालू हो जाएगी। जब तक मृत त्वचा निकल न जाए और उसके नीचे की नई और कोमल त्वचा न आ जाए आप इसे चलाते रहें।
    • इसे बहुत ज्यादा तेजी से दबाते हुए न चलाए। इसके लिए हल्का सा दबाने की जरूरत होती है बाकी का काम पत्थर की सतह कर लेगी।
    • यदि आप अपने पैरों पर काम कर रहें हैं, तो अपनी एढ़ियों, अंगूठे के बगल में और अन्य जगह जहां भी मृत या शुष्क त्वचा जम सकती है वहां ज्यादा ध्यान दें।
  5. धोकर मृत त्वचा को हटाए और देखें की इसे और करने की जरूरत है या नहीं, यदि आपको अभी भी थोड़ी सी मृत त्वचा दिखाई दे रही है, तो फिर से उस जगह पर प्यूमिक स्टोन चलाए। जब तक की आप परिणाम से संतुष्ट न हो जाए तब तक स्टोन का प्रयोग करते रहें।
    • जब प्यूमिक स्टोन को उपयोग करते हुए उसका एक तरफ थोड़ा घिस जाए, तो आप इसे घुमाकर दूसरी तरफ की सतह का प्रयोग करके त्वचा को एक्सफोलिएट करें।
    • प्यूमिक स्टोन को समय-समय पर धोते रहें, ताकि इसकी सतह साफ और प्रभावकारी बनी रहें।
  6. जब यह काम पूरा हो जाए, तो तौलिया लेकर अपने पैरों को पोछकर सुखा लें। और उस जगह को जल्दी से रूखा होने से बचाने के लिए उस पर तेल या क्रीम लगा लें। अब आपकी सख्त त्वचा मुलायम, कोमल और चमकती हुई दिखाई देगी।
    • प्यूमिक स्टोन का प्रयोग करने के बाद त्वचा पर कंडीशन करने के लिए नारियल का तेल, बादाम का तेल या बॉडी लोशन (body lotion) सभी अच्छे होते हैं।
    • अपनी त्वचा को अच्छा बनाए रखने के लिए जब तक जरूरत हो इसे दोहराते रहें।
विधि 2
विधि 2 का 3:

प्यूमिक स्टोन की देखरेख करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. जब आप स्टोन का उपयोग करते हैं तो मृत त्वचा उसके छिद्रों में घुस जाती है, तो आपको उपयोग के बाद स्टोन को साफ कर लेना चाहिए। स्क्रब ब्रश का प्रयोग करके इसे चलते हुए पानी में रखकर स्क्रब करें। स्टोन को अच्छे से साफ करने के लिए थोड़े से साबुन का उपयोग भी कर सकते हैं। इस तरह से आपका स्टोन साफ होकर फिर से उपयोग करने के लिए तैयार हो जाएगा।
  2. प्यूमिक स्टोन को किसी सूखी जगह पर रखें, ताकि जब आप उसे उपयोग न कर रहें तो तब वो गीला न हो। कई प्यूमिक स्टोन में लटकाने के लिए रस्सी भी लगी आती है जिसे की आप उसे सूखी जगह पर टांगकर रख सकते है। यदि आप स्टोन को गीला ही रहने देंगे, तो उसके छेदों में बैक्टीरिया भी पनप सकते है और फिर उसे उपयोग करना सुरक्षित नहीं होगा।
  3. आपको कभी-कभी स्टोन की अच्छे से सफाई करना चाहिए, ताकि उसमे बैक्टीरिया शरण न ले। एक छोटे बर्तन में पानी लेकर उसमे उबाल लाए, उसमे पत्थर को डाले और फिर उसे पाँच मिनिट के लिए उबाले। चिमटे का प्रयोग करके उसे पानी से निकाले और और रखने से पहले उसे पूरी तरह से सुखा लें।
    • यदि आप स्टोन का प्रयोग बार-बार करते हैं, तो इसे हर दो हफ्ते में उबाले जिससे ये साफ रहें।
    • यदि आपने स्टोन का प्रयोग गंदी सतह पर किया है, तो आप पानी में एक कप ब्लीच (bleach) डाल सकते हैं, जिससे सारे बैक्टीरिया पूरी तरह से मर जाए।
  4. प्यूमिक स्टोन एक नर्म स्टोन है जो कुछ समय तक उपयोग करने के बाद यह घिस जाता है। जब यह उपयोग करते हुए छोटा हो जाता है, या इसकी सतह घिसकर चिकनी हो जाती है, तो एक नया स्टोन खरीद लें। प्यूमिक स्टोन सस्ते होते है और किसी भी जनरल स्टोर में, जहां की सौंदर्य प्रसाधन का समान मिलता है वहां मिल जाते हैं।
विधि 3
विधि 3 का 3:

अन्य उपयोगों को जाने

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. प्राचीन समय में यूनानी लोग इसका प्रयोग शरीर से बाल हटाने के लिए करते थे और अभी कुछ लोग इसे इसी काम के लिए उपयोग करते हैं। प्यूमिक एक सौम्य और प्राकृतिक हेयर रिमूवर (hair remover) है। अपनी त्वचा को नहाते या शावर लेते समय पानी से भिगाए जब तक की ये नर्म और मुलायम न हो जाए। प्यूमिक स्टोन को गीला करें, फिर इसे अपनी त्वचा पर धीरे से गोल घुमाते हुए चलाए। 30 सेकंड में ही जिस जगह पर आप स्टोन चला रहें है वहां से बाल निकल जाएंगे।
    • प्यूमिक स्टोन का प्रभाव शेविंग (shaving) के जैसा ही होता है। इससे बाल बिना खिंचे और करीब से निकल जाएंगे। [२]
    • प्यूमिक स्टोन का प्रयोग करते समय दर्द नहीं होता है, यदि आपको दर्द हो रहा है, तो यह सुनिश्चित करें की आप ज्यादा ज़ोर से तो नहीं दबा रहें हैं।
  2. प्यूमिक स्टोन की नर्म और खुरदुरी सतह कपड़ों से दाग निकालने के लिए बढ़िया है और इससे कपड़ों पर रोये भी नहीं आएंगे। यदि आप किसी स्वेटर को साफ करने वाले है, तो इसे एक समतल जगह पर रखें। एक सूखे प्यूमिक स्टोन को दाग के ऊपर रगड़ते हुए गोल घुमाए। बहुत तेज दबाव देते हुए न रगड़े, नहीं तो आपके कपड़े खराब हो जाएंगे, दाग को हटाने के लिए हल्का सा दबाव देते हुए रगड़ना ही काफी है।
  3. इसे टॉइलेट सीट (toilet seat) को साफ करने के लिए उपयोग करें: प्यूमिक स्टोन का प्रयोग करके टॉइलेट के अंदर से कॉपर रिंग (copper rings) को हटा सकते हैं। शुरू करने से पहले सफाई करने वाले दस्ताने पहने। फिर प्यूमिक स्टोन से रिंग को स्क्रब करते हुए घिसे, जब तक रिंग मिट न जाए इसे दोहराते रहें। [३]
    • टॉइलेट में जिद्दी दागो को हटाने के लिए आप इसे टॉइलेट क्लीनर (toilet cleaner) के साथ उपयोग कर सकते हैं।
    • टॉइलेट की सफाई और शरीर की सफाई के लिए सुनिश्चित रूप से अलग-अलग स्टोन का प्रयोग करें। दोनों के लिए एक ही स्टोन का इस्तेमान न करें।

सलाह

  • अपने पैर को स्मूद करने और उन पर लोशन लगाने के बाद मोजे पहन लें ताकि नमी बनी रहें। ऐसा करने से आपके पैर और ज्यादा मुलायम हो जाएंगे।
  • फिर से खुरदुरी त्वचा वापस न आए इसके लिए महीने में कम से कम एक बार प्यूमिक स्टोन का प्रयोग करें, यदि आप बहुत ज्यादा चलते हैं तो इसका और भी ज्यादा बार प्रयोग करें या जूते पहने जिससे आपके पैर सुरक्षित रहेंगे।

चेतावनी

  • प्यूमिक स्टोन को अपनी त्वचा पर तेज न रगड़े, इससे त्वचा छिल सकती है और संक्रमण हो सकता है।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १७,१७७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?