आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

स्टिंक बग्ज या बदबूदार कीड़े बहुत परेशान करने वाले होते हैं, इन परजीवियों के 6 पैर, आगे सीधा एंटीना और शील्ड के समान शेप वाली बॉडी होती है | ये अपने पंखो को अक्सर अंदर दबाए रखते हैं, फिर भी ये गरम जगहों पर मँडराते हुये दिख ही जाते हैं | वैसे तो ये आपके घर को कोई खास नुकसान नहीं पहुंचाते हैं, पर आपके बगीचे आँगन और फार्म्स (farms) को नष्ट कर सकते हैं | आपके लिए अच्छी बात यह है कि यहाँ पर बहुत सी ऐसी मेथड हैं जिनके द्वारा आप इन बदबूदार कीड़ों को पकड़ कर खत्म कर सकते हैं | आप इन्हें प्रलोभन देने के लिए पानी और कीटाणुनाशक का यूज कर सकते हैं, लेकिन आपको बहुत सतर्क रहना होगा कुओंकी यदि ये मसल जाएँ या पिस जाएँ तो भयंकर गंदी बदबू छोड़ेंगे | इन कीड़ों की रोकथाम करने के पहले अपने घर को सुरक्षित करने के लिए सभी छेदों को सील (seal) कर दें और बाहर की जंगली घास को नष्ट कर दें, ताकि बदबूदार कीड़ों को न तो कहीं भी छिपने की जगह मिले और न घर के अंदर घुसने की |

विधि 1
विधि 1 का 4:

स्टिंक बग्ज को दूर भगाएँ

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. देखें कि आपके घर के आस-पास बदबूदार कीड़े कहाँ हैं: यदि आपको कहीं पर एक कीड़ा भी दिखे तो इसका मतलब है वहाँ बहुत कीड़े होंगे | इसलिए तपते हुये वेंट्स (vents), या घर की खिड़की और दीवालों के किनारे, जहां पर धूप आने की वजह से ज्यादा गर्मी रहती है, ऐसी जगहों पर स्टिंक बग्ज को खोजें | आप इन्हें ढूँढने के लिए आँखें गढ़ाकर देखना होगा क्योंकि ये अपने ब्राउन, ग्रे और ग्रीन रंग के कारण वातावरण में मिल जाते हैं | [१] यदि कीड़ों का संक्रमण आपके घर के बाहरी क्षेत्र में हो रहा है, तो नजरे गढ़ाकर चितकबरी पत्तियों के अंदर तरफ इन कीड़ों के अंडों को ढूंढें |
    • बदबूदार कीड़े टमाटर, सतालू, सेव, अंगूर, बेरीज़, मक्का, सोयाबीन, मिर्ची, रिजका (alfalfa) और गेंहू आदि चीजों को पसंद करते हैं इसलिए इन पौधों की अच्छे से जांच कर लें |
    • यदि आपने कोई कीड़े को मसला नहीं है और तब भी आपको धनिया के जैसे महक आए, तो हो सकता है कि आपके घर कीड़ों का संक्रमण फैल गया हो |
  2. स्टिंक बग्ज को वेक्क्युम द्वारा खींचें और फेंक दें: बैग या थैली युक्त वेक्क्युम का उपयोग कर के कीड़ों को उसमें खींच लें | स्टिंक बग्ज अक्सर दीवारों पर बैठते हैं या उनकी दरारों में छिपे रहते हैं, इसलिए एक छोटे वेक्क्युम अटेचमेंट द्वारा आप इन कीड़ों को पकड़ लें | अब वेक्क्युम का बैग निकालकर उसे नष्ट कर दें ताकि आपके घर में कीड़ों की बदबू न फैल पाये |
    • इसके अलावा आप वेक्क्युम अटेचमेंट के चारों ओर एक बड़ा मोजा लपेट कर बांध सकते हैं ताकि कीड़े बैग या वेक्क्युम के फिल्टर तक न पहुँच पाएँ | मोजे को रबर बैंड लगाकर सुरक्षित कर दें और उसे ट्यूब के अंदर घुसा दें | जब आप कीड़ों को सोखकर मोजे में भर लें तब उसे निकालकर उसके छोर में गांठ लगा दें और उसे तुरंत ही नष्ट कर दें |
    • बिना बैग वाला वेक्क्युम यूज करने से बचें, वरना इससे आपके वेक्क्युम में कई हफ्तों तक बदबू आती रहेगी | यह भी सुनिश्चित कर लें कि वेक्क्युम क्लीनर का बैग डिस्पोज़ेबल है | [2]
  3. गार्डन होज (garden hose) से पौधों पर स्प्रे करके स्टिंक बग्ज का खात्मा करें: आप जैसे ही अपने पौधों के ऊपर इन कीड़ों को देखें, होज के जेट (jet) को हाई प्रेशर पर सेट कर दें और पत्तियों के ऊपर उसकी बौछार कर के कीड़ों को अलग कर दें | कीड़ों को भगा देने के बाद पौधों को देखते रहें कि उन के ऊपर कीड़े पुनः तो नहीं आ रहे | [3]
    • पानी के प्रेशर से कीड़े मर ही जाएँ ये जरूरी नहीं है, पर आप इस तरीके का यूज कर के अपने पौधों को कीड़ों से सुरक्षित रख सकते हैं |
  4. साबुन के पानी में कीड़ों को उचकाकर डालें और खत्म करें: घोल को स्टिंक बग्ज के ऊपर डालने के पहले, एक बाल्टी में 4 कप (950 मिली) गरम पानी और ¾ कप (180 मिली) बर्तन का साबुन मिलाकर घोल तैयार करें | इस घोल को ऊपर चढ़ते हुये कीड़ों के नीचे रखें और हाथों में ग्लव्ज़ पहनकर कीड़ों को उचकाकर घोल में डालते जाएँ | कुछ घंटों के बाद पानी को छानकर कीड़ों को एक बैग में भरें और उसे तुरंत नष्ट कर दें | [4]
    • घोल में मिले साबुन के कारण कीड़ों का बाल्टी से बाहर निकलना मुश्किल हो जाएगा और वे पानी में डूबकर मर जाएंगे |
    • स्टिंक बग्ज को नष्ट करने की अन्य मेथड के मुक़ाबले इस मेथड में कीड़ों की बदबू नहीं आ पाती क्योंकि इस मेथड में कीड़े बहुत जल्दी मर जाते हैं |
  5. यदि घर के बाहर स्टिंक बग्ज हों तो उन्हें डिस्पोज़ेबल आइटम से कुचल दें: यदि आप देख रहे हैं कि आपके घर के बाहरी क्षेत्र या बगीचे को कोई कीड़ा बरबाद कर रहा है तो उसे कोई पत्रिका को रोल कर के या कोई अन्य सख्त डिस्पोज़ेबल वस्तु द्वारा चपत लगाकर मार दें | अब मारे कीड़े और उसके अवशेष को पेपर टॉवल में समेटकर उसे एक थैली में डालें और डिस्पोज़ेबल आइटम के साथ नष्ट कर दें | जिससे उसकी दुर्गंध अन्य कीड़े तक न पहुँच पाये |
    • स्टिंक बग्ज पर अपने पैर रखने से बचें, वरना इससे आप अपने घर के अंदर आएंगे और शूज से आने वाली कीड़ों की बदबू से वे आपके घर में दाखिल हो जाएंगे |
    • किसी भी कीमत पर स्टिंक बग्ज को घर के अंदर न कुचलें! ऐसा करने से आपको अंत में आप उनकी गंदी बदबू से और फ़ैली हुई गंदगी को साफ करने में परेशान होना पड़ेगा | [5]
विधि 2
विधि 2 का 4:

जाल (traps) बिछाएँ

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. साबुन के पानी में कीड़ों को आकर्षित करने के लिए डेस्क लैंप यूज करें: एक उथले बर्तन या ट्रे में साबुन का पानी भरें | लगभग 4 कप (950 मिली) गरम पानी में ¾ कप (180 मिली) बर्तन का साबुन मिलाएँ या एक छोटे कंटेनर का यूज करें तो उसके अनुसार सामग्री की मात्रा कम कर लें | अब इसे एक ट्रे में भरें और जहां पर स्टिंक बग्ज छिपे हैं वहाँ रख दें | ट्रेक के पास सफेद, नीली या काली लाइट वाला बल्ब का लेंप उसके ऊपर झुकाकर रख दें | लाइट को ऑन करें ताकि कीड़े रोशनी को देखकर आकर्षित हों |
    • कम से कम 12 घंटे रुकने के बाद आप देखेंगे कि कीड़े इक्कट्ठे होकर साबुन के पानी में डूबते जा रहे हैं | [6]
    • स्टिंक बग्ज इस प्रकार की लाइट्स से आकर्षित होते हैं | एक स्टेंडर्ड उदीप्त बल्ब इस तरह से काम नहीं करेगा |
  2. कीड़ों को एकत्र करने के लिए घर के बाहरी क्षेत्र में गीला टॉवल लटकाएँ: एक टॉवल को पानी में भिगाकर निचोड़ लें ताकि उसका अतिरिक्त पानी निकल जाए | अब इस गीले टॉवल को घर के बाहर अपने आँगन में किसी रेलिंग या खाली गमले, पेड़ की टहनी या किसी और सरफेस पर फैला दें | आप टॉवल को सीधा कर के फैलाएंगे तो इससे ज्यादा कीड़े पकड़ पाएंगे | अब इसे रात भर के लिए इसी स्थिति में रखा छोड़ दें | अगली सुबह आप देखेंगे कि स्टिंक बग्ज पानी पीने के लिए टॉवल पर एकत्र हो गए हैं | इन्हें खत्म करने के लिए टॉवल को समेटकर साबुन के पानी से भरी बाल्टी में डुबा दें | [7]
    • कुछ घंटो के बाद सावधानी से टॉवल को उठा लें, पर यह निश्चित कर लें कि सारे कीड़े मर चुके हैं | टॉवल को अच्छे से पानी में झड़ा कर कीड़ों को पानी में डाल दें | अब बाल्टी के पानी को छानकर कीड़ों को एक बैग में भर लें और उसे नष्ट कर दें |
    • यदि आपको कीड़े पकड़ने के बाद अपना टॉवल यूज करना है तो उसे अच्छी तरह से धो लें |
  3. जब कीड़े का मुंह डिब्बे की तरफ हो तब उसे उचकाकर खुले हुये डिब्बे में भर लें | डिब्बे को खुले साइड से कीड़े के ऊपर रखकर एक पेपर से उसे डिब्बे में डाल दें और डिब्बे को सीधा कर लें | उसके बाद उसे दक्कन लगाकर बंद कर दें | जब कीड़ा डिब्बे में बंद हो जाए तो आप उसे कचरे में जला दें या टॉइलेट में फेंक दें | [8]
    • डिब्बे में थोड़ा सा साबुन का पानी भर लेने से कीड़े जल्दी मर जाएंगे |
    • यदि आप उड़ते हुये कीड़े को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं तो ध्यान रखें कि वह उस समय बहुत सुस्त होता है | तब आप अपनी अंखे उस के ऊपर गढ़ाए रहें और जैसे ही वह जमीन पर आए उसे पकड़ लें |
  4. स्टिंक बग्ज को नष्ट करने एक इलेक्ट्रिक इन्सेक्ट ट्रेप का यूज करें: हार्डवेयर का सामान मिलने वाली शॉप से एक इलेक्ट्रिक इन्सेक्त ट्रेप खरीद लें और उस के साथ दिये निर्देशों को पढ़कर, कीड़ों की भरमार वाले स्थान पर उसे सेट करें | इसे रात में चालू कर के रख दें | ट्रेक की चमकदार रोशनी से कीड़े आकर्षित होकर उसकी ओर खिंच आएंगे और लाइट के झटके से तुरंत मर जाएंगे |
    • अगले दिन ट्रेप को साफ कर लें या वेक्क्युम कर के मारे हुये कीड़े हटा दें |
  5. स्टिंक बग्ज को पकड़ने के लिए अंदर आने वाले रस्तों में फ्लाई टेप (fly tape) लगाएँ: अपने घर के खिड़की, दरवाजे, दरारों, वेंट्स और सभी अंदर आने वाले रस्तों पर फ्लाई टेप चिपका दें | टेप में कीड़े चिपके है या नहीं, यह जानने के लिए उसे रोज चैक करते रहें | यदि टेप में एक कीड़ा भी चिपका पाएँ तो उसकी बदबू घर में न फैल पाये इसलिए टेप को निकालकर एक बैग में डालें और उसे नष्ट कर दें और उस स्थान पर दूसरा टेप चिपका दें |
    • यह भी ध्यान में रखे कि इससे कीड़ा तुरंत नहीं मरेगा और तब तक में वह अपनी बदबू को छोड़ सकता है |
    • हार्डवेयर स्टोर से आप फ्लाई टेप खरीद सकते हैं |
    • यदि आप चाहें तो घर पर भी एक चिपकाने वाला ट्रेप तैयार कर सकते हैं | उसके लिए पानी, चीनी और कॉर्न सिरप को बराबर मात्रा में मिलाकर उबाल लें | जब वह उबलकर ठंडा हो जाए तो उसे एक कार्डबोर्ड के टुकड़े पर फैलाकर यूज करें |
विधि 3
विधि 3 का 4:

नेचुरल कीटाणुनाशक का उपयोग करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. साबुन पानी और लेवेंडर ऑइल के घोल को कीड़ों पर स्प्रे करें: 4 कप (950 मिली) गरम पानी, ¾ कप (180 मिली) बर्तन धोने के साबुन में मिलाएँ | इसे एक स्प्रे बोतल में भर कर डाइरेक्ट कीड़ों पर छिड़कें या जब वे पौघों पर एकत्र हों तब छिड़कें | [9] या फिर आप गरम पानी, बर्तन धोने के साबुन और लेवेंडर ऑइल को बराबर मात्रा में मिलाकर भी स्टिंक बग्ज को नष्ट करें और फेंक दें |
    • साबुन से कीड़ों की त्वचा का बाहरी आवरण (exoskeleton) टूट जाता है और वे डिहाइड्रेट हो जाते हैं |
  2. स्टिंक बग्ज नए अंडे न दे पाये इसलिए नीम का तेल छिड़कें: 4 कप (950 मिली) गरम पानी में 2 चाय हे चम्मच (9.9 मिली) नीम का तेल मिलाकर एक स्प्रे बोतल में भर लें | इसे अच्छे से हिलाकर मिला लें और पत्तियों पर तथा अपने घर के खिड़की, दरवाजे, सभी एंट्री वाले रास्ते और घर की पूरी सीमारेखा पर स्प्रे कर दें | [10]
    • स्टिंक बग्ज की रोकथाम वाली इस मेथड को सप्ताह के हर दूसरे दिन दोहराएँ |
    • नीम का तेल कीड़ों के खाने में और उनके समागम करने में खलल डालने का काम करेगा | इस कारण वयस्क कीड़े भूखे रह जाएंगे और वे अंडे नहीं दे पाएंगे |
  3. कीड़े जहां से अंदर आने की कोशिश करें, वहाँ घर के एंट्री एरिया में डाइटोमेसियस मिट्टी (diatomaceous earth) छिड़कें: DE एक प्रकार की प्राकृतिक तलछटी पत्थर मिश्रित मिट्टी है जिसमें सिलिका (silica), एल्यूमिना (alumina) और आइरन ऑक्साइड मिला होता है जो कि एक नेचुरल पेस्टिसाइड के रूप में यूज किया जाता है | चाक के जैसे इस पाउडर को घर के अंदर और बाहर तरफ वाले एंट्री एरिया में और खिड़की, दरवाजे के बीच में, और जहां भी आपको स्टिंक बग्ज होने का अंदेशा लगे वहाँ इसे अच्छी तरह से फैला दें | [11] आपको जहां भी कीड़े दिखें उनके ऊपर यह DE पाउडर डाल दें | इसके अलावा घर के बाहरी तरफ भी जहां आपको कीड़े एकत्रित होते दिखे वहाँ इसे छिड़क दें |
    • DE कीड़े की बाहरी सुरक्षात्मक त्वचा की परत को तोड़ देती है, जिसे कारण कीड़े डिहाइड्रेट हो कर मर जाते हैं |
    • अपने नजदीकी हार्डवेयर स्टोर से एक बैग भर कर DE खरीद लाएँ |
विधि 4
विधि 4 का 4:

बचाव के उपाय करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. घर के दरवाजे, खिड़की और दीवारों के गैप को बंद करें: अपने घर की खिड़की के फ्रेम के कोनों, दरवाजे के फ्रेम के कोनों और लकड़ी के फर्नीचर की दरारों के बीच के गैप का निरीक्षण करें | यदि आपके घर में कहीं भी दरारें हो या बारिश के कारण दीवारें और छत भी कहीं-कहीं से उखड़ रही हो तो उस पर भी ध्यान दें | इन जगहों को सील करने के लिए कॉक (caulk) या फैलने वाली सील का यूज करें और सभी छिद्रों को खोजकर बंद कर दें |
    • स्टिंक बग्ज छोटे से छोटे छेद या दरारों में घुस जाते हैं, इसलिए आप जितने ज्यादा छेद ढूंढकर भर दें उतना अच्छा होगा |
    • यदि आपके घर में फायरप्लेस (fire place), सेल्व्ज या अन्य कोई अंदर आने के रास्ते हैं जो बहुत कम उपयोग में आते हों, तो उनका भी अच्छी तरह से मुआयना करें | जब आप फायरप्लेस और उसकी चिमनी का यूज नहीं कर रहे तब उसे भी सील कर दें | [12]
  2. एयर वेंट्स और खिड़की में सुरक्षात्मक स्क्रीन और को रिपेयर करवाएँ: यदि आपके घर की खिड़की और वेंट्स में कहीं कुछ टूटा-फूटा हो तो उनमें स्क्रीन लगवाएँ और सभी छिद्रों को भरवा लें | ड्रायर वेंट्स, एयर वेंट्स, चिमनी और अन्य बाहरी क्षेत्रों को ढकने के लिए मेश स्क्रीन (mesh screen) लगवाएँ | [13]
    • अपनी खिड़की के एयर कंडीशनिग वाले भाग को फ़ोम स्ट्रिप (foam strip) लगाकर टाइट सील कर दें |
  3. घास के नीचे दबी हुई सूखी मिट्टी में स्टिंक बग्ज छिपे रहते हैं | [14] चाहे आपके यहाँ छोटा-सा घास का गार्डन हो या घास बड़े एरिया में फ़ैली हो, इसकी अच्छी तरह से देखभाल करें | अपनी प्रॉपर्टी के आस-पास की सभी जंगली घास को उखाड़ कर फेंक दें | आप अपने लॉन की ग्रास को हेल्दी रखने और जंगली घास से सुरक्षित रखने के लिए प्रोफेशनल लॉन सर्विस की मदद लें | इससे आपके गार्डन की घर और मिट्टी सब स्वस्थ और उर्वरता से पूर्ण रहेगी |
    • यदि आप चाहें तो अपने बगीचे में या लॉन में फूलों और सब्जियों की कतारें उगाएँ | आप अपने गार्डन की देखरेख के लिए थोड़ा समय निकालें तो आप जल्द ही जंगली घास और स्टिंक बग्ज को पकड़ सकते हैं |
    • जंगली घास को हटाने के लिए उसके ऊपर घास काटने वाली मशीन को नहीं चलाएं; इससे स्टिंक बग्ज को छिपने के लिए अन्य स्थान मिल जाएंगे |

चेतावनी

  • आप जो भी मेथड का यूज करें पर स्टिंक बग्ज को घर के अंदर मसलें या कुचलें नहीं | इससे आपके घर में काफी दिनों तक दुर्गंध आती रहेगी |

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

स्टिंक बग्ज को दूर भगाएँ

  • वेक्क्युम क्लीनर
  • गरम पानी
  • सौम्य बर्तन धोने का साबुन
  • गार्डन होज
  • बाल्टी
  • गल्व्ज
  • पत्रिका

जाल बिछाएँ

  • उथला बर्तन या ट्रे
  • गरम पानी
  • सौम्य बर्तन धोने का साबुन
  • सफ़ेद, नीली या काली लाइट के बल्ब और लेंप
  • टॉवल
  • इलेक्ट्रिक ट्रेप
  • फ्लाई टेप

नेचुरल कीटाणुनाशक का यूज करें

  • सौम्य बर्तन धोने का साबुन
  • गरम पानी
  • लेवेंडर ऑइल
  • नीम का तेल
  • डायटोमेसियस मिट्टी

बचाव के उपाय करें

  • कॉक
  • मेश स्क्रीन
  • गार्डन में उपयोग की जाने वाली वस्तुएं

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,०२५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?