PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

प्रोफेशनल फ़ोटोग्राफ़ी किसी भी ऐसे व्यक्ति के लिए बहुत ही बढ़िया कैरियर ऑप्शन है जो अपने क्रिएटिव (creative) टेलेंट्स के इस्तेमाल के लिए पैसे पाना चाहता है। यह उन कुछ फ़ील्ड्स में से एक है जिनमें कॉलेज की डिग्री और उम्र नहीं, बल्कि आपकी पैनी नज़र, क्वालिटी प्रोडक्ट (quality product) और आत्म-अनुशासन महत्वपूर्ण होते हैं। फ़ोटोग्राफ़ी बहुत कंपीटीटिव (competitive) फील्ड है, इसलिए छोटी शुरुआत करने के लिए तैयार रहिए। उसके बाद अपने आर्ट को परफेक्ट बनाइये और अपने सबसे अच्छे कामों का पोर्टफ़ोलियो बनाइये।

विधि 1
विधि 1 का 3:

अपनी फ़ोटोग्राफ़ी पर फ़ोकस करना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. बेहतर फ़ोटोग्राफ़र बनने का कोई “सही तरीका” या “ग़लत तरीका” नहीं है। कुछ लोग फ़ोटोग्राफ़ी को फ़ोकस करके कुछ क्लास लेते हैं या कॉलेज से डिग्री लेते हैं। दूसरी कुछ ऐसे भी हैं, जिनको लगता है फ़ोटोग्राफ़र बनने के लिए कॉलेज से डिग्री लेना समय की बरबादी है। आपको लग सकता है, कि आप फ़ोटोग्राफ़ी के बारे में बुक्स पढ़ कर या एक्सपेरिमेंट्स कर खुद सीख सकते हैं, या आप दूसरे प्रोफेशनल्स से सीखना पसंद कर सकते हैं। आप चाहे जिसको भी चुनना पसंद करें, अगर आप उसके लिए मेहनत करेंगे, तब आप उसे पा सकते हैं।
  2. आपको कैसा इक्विपमेंट चाहिए होगा यह इस पर निर्भर करेगा कि आप किस प्रकार की फ़ोटोग्राफ़ी कर रहे हैं, [१] मगर शायद आपको एक या दो कैमरा बॉडी और विभिन्न परिस्थितियों के लिए, अनेक प्रकार के लेंस की आवश्यकता पड़ेगी। आपको क्वालिटी फ़ोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर की भी ज़रूरत पड़ेगी। [२]
    • अगर आप घर में स्टुडियो बनाना चाहेंगे, तब आपको लाइटिंग के लिए अतिरिक्त इक्विपमेंट की भी आवश्यकता पड़ेगी। यहाँ यह फिर से कह दें कि यह सब इस पर निर्भर करेगा कि आपका फ़ोटोग्राफ़िक स्पेशलाइज़ेशन (specialization) क्या है।
  3. उच्च क्वालिटी के फ़ोटो लेने के लिए उच्च गुणवत्ता वाले इक्विपमेंट्स का होना आवश्यक होता है, मगर आपको अपनी सारी बचत को वास्तव में कैरियर शुरू करने से पहले ही महंगे इक्विपमेंट्स खरीदने में नहीं लगा देनी चाहिए। आप अच्छी कंडीशन वाले सेकंड हैंड (second hand) इक्विपमेंट्स खरीद सकते हैं, नए मॉडेल निकलने के बाद पुराने मॉडेल के इक्विपमेंट्स खरीद सकते हैं, इक्विपमेंट्स किराए पर ले सकते हैं या जब तक आपको यकीन न हो जाये कि आपका व्यापार सफलता पूर्वक चलने लगेगा, तब तक आप उनको मांग कर भी काम चला सकते हैं। [३]
    • जब आपको सब सामान ख़रीदना हो, तब उसका हिसाब रखिए क्योंकि उस पर आपको टैक्स में छूट मिल सकती है।
    • अक्सर कैमरा बॉडी की तुलना में लेंस अधिक महत्वपूर्ण इनवेस्टमेंट (investment) होते हैं चूंकि उनका इस्तेमाल जब भी आप नया कैमरा खरीदते हैं तब हर बार हो सकता है और इनसे आम तौर पर इमेज क्वालिटी में काफ़ी सुधार आ जाता है।
  4. आपको अपने पहले पेड (paid) फ़ोटो सेशन बुक करने से पहले अपने कैमरे की हर सेटिंग, हर एरर (error) मेसेज, विशिष्टता से परिचित होना चाहिए। आपकी निपुणता इतनी होनी चाहिए कि आप आँखें बंद करके उसके लेंस बदल सकें। इक्विपमेंट के साथ फ़ंबल (fumble) करने से आप ग़ैरपेशेवर लगेंगे और आपके फ़ाइनल प्रोडक्ट की गुणवत्ता पर भी उसका असर पड़ सकता है।
    • अपने कैमरे के मैनुअल को पूरी तरह से पढ़ डालिए। मैनुअल से आपको अपने कैमरे के फ़ीचर्स और फ़ंक्शंस (functions) के बारे में ऐसे विस्तार से जानकारी मिल सकेगी जैसी कि आपको जेनेरिक (generic) फ़ोटोग्राफ़िक स्त्रोत से नहीं मिल सकती है। [४]
    • वास्तव में सिद्धहस्त बनने के लिए, घर पर खूब अभ्यास करिए। लाइट और छाया के साथ प्रयोग करिए, अपने कैमरे की अलग-अलग सेटिंग्स के साथ कोशिश करके देखिये, और आपके पास जो भी इक्विपमेंट हों उनसे चित्र लेने के सभी तरीके सीख डालिए। [५]
  5. कैमरा टेक्नोलॉजी और फ़ोटोग्राफ़ी सलाहों पर रिसर्च करिए: कैमरा सेटिंग्स, सलाहों और ट्रिक्स के बारे में सबसे अप-टु-डेट जानकारी के लिए किताबें पत्रिकाएँ और ऑनलाइन लेख, कुछ भी मत छोड़िए। ये आपको अपने कैमरा और उसके लेंसेज़ को इस्तेमाल करने के नए तरीके सीखने में और श्रेष्ठ फ़ोटो लेने में मदद करेंगे।
    • यह ध्यान रखिएगा कि आप कैमरे के अन्य सामानों, जैसे कि रिमोट फ्लैश या विभिन्न लेंसेज़ को इस्तेमाल करने के मामले में भी जानकार हों। इनमें बैकग्राउंड (background) होने से आपकी ली हुई फ़ोटोज़ में बहुत सुधार आ सकता है। [६]
  6. एडिट करने वाले सॉफ्टवेयर के इस्तेमाल को सीख लीजिये: सबसे अच्छी फ़ोटोज़ में भी थोड़ी बहुत एडिटिंग की ज़रूरत पड़ सकती है। आम तौर पर क्वालिटी एडिटिंग से आपकी फ़ोटोज़ “अच्छी” से “उत्तम” हो सकती हैं। [७] हालांकि। स्पेशल एफ़ेक्ट्स की अति करने से बचिएगा; आपके ग्राहकों को बहुत अधिक स्टाइलाइज्ड (stylized) या एडिटेड फ़ोटोज़ शायद पसंद नहीं आएंगी।
  7. किसी ऐसे से काम पाने के लिए जो आपका मित्र या संबंधी नहीं है, आपको उन्हें दिखाने के लिए एक पूरे पोर्टफ़ोलिओ की ज़रूरत पड़ेगी। अपने टेलेंट के रेंज (range) को हाईलाइट करने के लिए, अनेक शूट्स (shoots) के फ़ोटोग्राफ़्स का इस्तेमाल करिए। यह सुनिश्चित करिए कि आपके पोर्टफ़ोलियो में केवल पाँच या दस फ़ोटो न हों। लोग देखना चाहेंगे कि आपने क्या-क्या बढ़िया काम किया है। [८]
    • अगर आपको अपने पोर्टफ़ोलियो को मॉडेलिंग और पोज़ (pose) किए हुये फ़ोटोज़ से सम्पूर्ण करना है तब आपको शौकिया मॉडेल्स या स्थानीय एजेंसीज़ से संपर्क करना होगा। मुफ़्त मॉडेल करने के बदले में आप उनको मुफ़्त में फ़ोटो प्रिंट्स देने का प्रस्ताव कर सकते हैं।
  8. फ़ोटोग्राफ़ी के विभिन्न क्षेत्रों में कोशिश करके देखिये और उसके बाद तय करिए कि आपकी मनपसंद जगह क्या होगी। जैसे कि आप पोर्ट्रेट, विवाह समारोह, खेल-कूद, या लैंडस्केप फ़ोटोग्राफ़ी पर फोकस कर सकते हैं। अपनी पसंद का क्षेत्र छाँट लीजिये और उसका इस्तेमाल अपने लाभ के लिए अपने व्यापार में करिए। [९]
  9. संभव है कि आप लोगों के क्रिएटिव पोर्ट्रेट लेना पसंद करते हों, मगर शायद आपके क्लायंट्स केवल सुंदर दिखना चाहते हों। [१०] याद रखिए, ख़ासतौर से जब आप शुरू कर रहे हों, तब आपको कमाई करनी है। और इसके लिए सबसे बढ़िया तरीका है कि क्लायंट्स आपसे प्रिंट्स (या डिजिटल इमेज जिसके साथ प्रिंट करने का अधिकार हो) खरीदें। और प्रिंट ख़रीदने की संभावना तभी बढ़ेगी जब उन्हें देखी हुई चीज़ पसंद आयेगी!
विधि 2
विधि 2 का 3:

व्यापार बनाना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आप शौकिया फ़ोटोग्राफ़र हैं या अभी काम शुरू ही कर रहे हैं, तब यह जानने के लिए कि फ़ोटोग्राफ़ी का व्यापार कैसे चलाया जाता है आपको किसी पेशेवर फ़ोटोग्राफ़र के साथ इंटर्न या अप्रेंटिस बन जाना चाहिए। यह संभव है कि आप व्यापार करने के मामले में अपने मेंटोर (mentor) की हर बात से सहमत न हों, मगर इससे आपको फ़ोटोग्राफ़ी व्यापार चलाने के बारे में एक “नज़रिया” तो मिल ही जाएगा।
  2. फ़ोटोग्राफ़ी का अधिकांश व्यापार लोगों के भरोसे पर ही चलता है। आपको अपनी उन क्षमताओं के विकास के लिए काम करना चाहिए जिनसे आप फ़ोटो शूट के बारे में लोगों के विज़न और उद्देश्यों के संबंध में बातें कर सकें, नाराज़ और मायूस ग्राहकों को शांत कर सकें और ऐसा व्यापार विकसित कर सकें जिसमें लोग बार-बार आपके पास आयें। [११]
  3. अनेक दीर्घकालीन लक्ष्य बना लीजिये। उसके बाद ऐसे छोटे समय के लक्ष्य बनाइये जो आपको अपने दीर्घ कालीन लक्ष्यों को पाने के निकट ले जा सकें। छोटे समय के लक्ष्य ऐसे होने चाहिए जिनको मापा जा सके और उनको पूरा करने के लिए कोई समय सीमा या डेडलाइन होनी चाहिए। उदाहरण के लिए, छोटे समय का लक्ष्य हो सकता है कि अगले तीन महीनों में 5 नए क्लायंट बनाए जाएँ। इससे आप एक ऐसे बड़े लक्ष्य तक पहुँच सकते हैं, जैसे कि एक साल में ग्राहकों का एक समूह तैयार कर लेना।
    • अपने सभी लक्ष्यों को लिख डालना मत भूलिएगा। स्टडीज़ (Studies) से पता चला है कि जिन लक्ष्यों को आप लिख लेते हैं, आपके द्वारा उनको पूरा करने की संभावना भी अधिक होती है। [१२]
  4. यह बड़ी हद तक तो आपके क्लायंट्स की आवश्यकताओं पर निर्भर होगा, मगर आपको इसके लिए पहले से तैयार और ऑर्गनाइज्ड (organized) होना पड़ेगा। जब आप शिड्यूल बना रहे हों, तब यह ध्यान में रखने की कोशिश करिएगा कि शूट करने में कितना समय लगेगा, और आपको क्लायंट को प्रोडक्ट देने से पहले उन फ़ोटोज़ को एडिट करने के लिए कितना समय चाहिए होगा। यह समझ लीजिये कि कुछ ख़ास तरह की फ़ोटोग्राफ़ी के लिए कुछ ख़ास शिड्यूल्स की ज़रूरत हो सकती है। उदाहरण के लिए, अगर आप विवाह की शूटिंग कर रहे होंगे, तब आपको अनेक अवसरों पर शाम को और वीकेंड्स में शूट करना हो सकता है। [१३]
    • याद रखिएगा कि एक फ़ोटो शूट में ड्राइव करने का समय, फ़ोटोग्राफ़ी का समय, एडिट करने का समय, मीटिंग का समय वगैरह सब कुछ शामिल होता है। इसलिए वो समय हमेशा ही “1 घंटे के शूट” से अधिक ही होता है।
  5. वेबसाइट बनाइये, बिज़नेस कार्ड्स बनाइये, स्थानीय स्तर पर नेटवर्क करिए, और आप जिस किसी से भी मिलें उससे अपने व्यापार की बात करिए। सोशल मीडिया पर एक्टिव होने से भी आप अपनी ख्याति फैला सकते हैं। इन्स्टाग्राम, अपनी फ़ोटोज़ को प्रदर्शित करने का एक ऐसा बढ़िया जरिया है, जिसे बहुत लोग देखते हैं।
    • अपनी फ़ोटोज़ को सुरक्षित रखने के लिए एक वॉटरमार्क बना लीजिये ताकि आप उनको ऑनलाइन विज्ञापित कर सकें। अपने क्लायंट्स को अपनी वॉटरमार्क वाली फ़ोटोज़ को अपने सोशल मीडिया पर इस्तेमाल करने की अनुमति दे दीजिये, चूंकि वे तो एक तरीके से आपके लिए विज्ञापन ही कर रहे होंगे। यह सुनिश्चित करिए कि आपकी वेबसाइट के लिए आपका सर्च इंजन ऑप्टिमाइज़ेशन (एसईओ) उच्च हो ताकि आपका व्यापार सर्च इंजन क्वेरीज़ (queries) तक पहुँच सके।
  6. अगर कोई अवसर आपके काम के क्षेत्र से थोड़ा बहुत बाहर भी हो तो उसके लिए केवल इसलिए इंकार मत कर दीजिये कि वो आपके काम के लिए आदर्श परिस्थिति नहीं है। हो सकता है कि आपको पता लगे कि कोई चीज़ जो आपके कमफ़र्ट ज़ोन (comfort zone) से बाहर है, आप उसको पसंद कर रहे हैं। मगर, वहीं यह भी ध्यान रखिए कि कोई काम आप केवल इसलिए न करने में लग जाएँ कि वह व्यापार करने का अवसर है। [१४]
  7. नेटवर्क करने के हर अवसर का लाभ उठाइए। [१५] अगर आप किसी ख़ास स्पेशलाइज़ेशन (specialization) के लिए काम कर रहे हों, जैसे कि विवाह की फ़ोटोग्राफ़ी, तब शहर में उन सभी लोगों से नेटवर्क करिए जो किसी भी प्रकार से विवाह से सम्बद्ध होते हों। वेडिंग प्लानर्स, केक बेक करने वालों, केटरर्स, दूसरे फ़ोटोग्राफ़रों (ये आपके के प्रतियोगी हो सकते हैं और हो सकता है कि कुछ रेफ़ेरल भी मांगें), वेडिंग ड्रेस बेचने वाली दुकान के कर्मचारियों वगैरह से बात करिए और उन्हें अपना कार्ड दीजिये।
    • किसी आयोजन में भी (पेशेवर तौर पर) नेटवर्क करने को तैयार रहिए। जैसे कि, अगर आप किसी विवाह में शूट कर रहे हों तब, तब खाने की भी फ़ोटो लीजिये और उसे केटरर्स को दे दीजिये। वे उन फ़ोटोज़ का इस्तेमाल अपने विज्ञापन के लिए कर सकते हैं, और आपको ऐसे फ़ोटोग्राफ़र के तौर पर रिकमेंड (recommend) कर सकते हैं जिसने वे फ़ोटो खींचे हैं। [१६]
    • बस में सवारी करते हुये, स्टोर में लाइन में खड़े हुये, या कॉफी शॉप में किसी के साथ मेज़ पर बैठे हुये, कहीं पर भी आप अपने व्यापार का विज्ञापन कर सकते हैं। [१७]
  8. निवेदन करिए कि आपको रेफ़र करें और आपको फिर से काम का मौका दें: अगर कोई आपके फ़ोटो लेने के काम से खुश हो, तब उनसे कहिए कि अपने मित्रों को भी आपको रेफ़र करें। इसके अतिरिक्त यह भी प्रयास करिए कि आपको उनसे बार-बार काम मिले; अगर आपने उनके यहाँ बच्चे के छह महीने वाले पोर्ट्रेट लिए हों, तब 4 या 5 महीने बाद उनसे फिर संपर्क करिए और पूछिये कि क्या वे एक-वर्ष वाले पोर्ट्रेट के लिए सेशन करना चाहेंगे। लोगों की ज़बानी तारीफ़ से आपके व्यापार को बहुत बढ़ावा मिल सकता है। [१८]
विधि 3
विधि 3 का 3:

अपने व्यापार को मैनेज करना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप शायद कुछ ही हफ्तों के अंदर शौकिया फ़ोटोग्राफ़र से पेशेवर फ़ोटोग्राफ़र नहीं बन सकेंगे। [१९] ऐसा व्यापार बनाने और जमाने में काफी समय लगेगा जिसमें आप अपने जीवनयापन के लिए कमाई कर सकें। इसलिए, जब तक आप पेशेवर नहीं बन जाते, आप शायद अपना नियमित आय देने वाला काम करते रहना चाहेंगे।
    • इससे कुछ समय के लिए आपका जीवन कठिन हो सकता है, मगर आप देखेंगे कि फ़ोटोग्राफ़ी का अधिकतर काम वैसे भी काम के समय के अतिरिक्त समय में ही होता है। जैसे कि अनेक लोग, पारिवारिक फोटोग्राफिक सत्र छुट्टी के दिन ही रखते हैं, जबकि उनके बच्चों को स्कूल से छुट्टी होती है।
  2. अपने डॉक्युमेंट्स और फ़ाइल्स को ऑर्गनाइज़ करिए: आप पेशेवर फ़ोटोग्राफ़र की तरह काम शुरू करें, उसके पहले आपको अपने व्यापार के लिए लाइसेन्स लेना होगा और अपने आपको व्यापार के लिए तैयार करना होगा। व्यापार के लाइसेन्स के लिए आपके यहाँ क्या कार्यवाही करनी होती है, उसका पता कर लीजिये और कानूनी रूप से पेशेवर कहलाने के लिए आपको क्या डॉक्युमेंट्स चाहिए उनकी जानकारी भी हासिल कर लीजिये। [२०]
    • आपको जो ख़ास चीज़ें चाहिए होंगी उनके लिए किसी छोटे व्यापार वाले अटॉर्नी से बात कर लीजिये। जैसे कि, अगर आप केवल फ़ोटोग्राफ़ी करना चाहते हैं, तब यह सुनिश्चित कर लीजिये कि आपके पास अपने व्यापार को कवर (cover) करने के लिए बीमा है। इसमें आपके उपकरणों का बीमा, आपका और आपके कर्मचारियों का स्वास्थ्य बीमा भी शामिल हो सकता है। [२१]
    • आपको रिकॉर्ड्स रखने के मामले में बहुत सावधान रहना चाहिए। सभी कांट्रैक्ट, रसीदें, क्लायंट्स के ईमेल और इन्वाइस आदि रखने चाहिए। सभी कुछ इस प्रकार संभाल कर रखिए कि आप उनका अर्थ निकाल सकें (महीने, ग्राहकों के नाम, या लोकेशन के हिसाब से) और सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज़ों की इलेक्ट्रॉनिक का काग़जी दोनों ही प्रतियों को रखिए।
  3. अपने व्यापार के लिए बैंक में खाता खोलिए, लेजर बनाइये, और अपने बजट को बैलेंस करिए। हर सप्ताह आपको हफ्ते भर में हुये लेन देन के हिसाब किताब को ले कर अपने लेजर को अपडेट करना चाहिए। [२२]
    • यह ध्यान रखिए कि आपके पास कम से इतना धन बचत में होना चाहिए कि आप एक साल के खर्च चला सकें। इस प्रकार, अगर आपका व्यापार असफल होता है या उसमें कोई एमर्जेंसी आती है, तब आपके पास अगला काम मिलने तक गुज़ारा करने लिए पर्याप्त धन होगा।
    • व्यापार संबन्धित सभी खर्च की रसीदें अवश्य रखिए। आपके व्यापारिक खर्चों को आपके टेक्स में से घटाने के लिए आपका अकाउंटेंट उन रसीदों का इस्तेमाल कर सकेगा।
    • याद रखिए (इस पर निर्भर करता ही कि आपका व्यापार किस प्रकार सेटअप किया गया है) कि आपकी आय पर कर लगेगा; इसलिए अगले साल टैक्स देने के लिए अपने हर फ़ोटोशूट से होने वाली आय से कुछ राशि निकाल कर अलग रख लीजिएगा। [२३]
  4. आप किसी भी फ़ोटो शूट में जाने के लिए हामी भरें उसके पहले यह सुनिश्चित कर लीजिये कि वे व्यापारिक कांट्रैक्ट पर हस्ताक्षर अवश्य कर दें। इसमें वो सब कुछ शामिल होना चाहिए जिसके लिए वे भुगतान कर रहे हैं, और वो भी कि आप किन चीज़ों के लिए जिम्मेदार हैं और किन के लिए नहीं। जैसे कि, यह स्पष्ट कर दीजिये कि अगर किसी अज्ञात कारण से फ़ोटो स्थाई रूप से डिलीट हो जाएंगी, तब आपकी ज़िम्मेदारी होगी, या अगर कांट्रैक्ट पर हस्ताक्षर के बाद वैसा होगा तो वो आपकी समस्या नहीं है। [२४]
    • अगर आप सबसे सुरक्षित राह चुनना चाहते हैं तब अपना कांट्रैक्ट किसी अटॉर्नी से लिखवाइए। किसी फ़ोटोग्राफ़ी समूह में शामिल होने से आपको समूह के सदस्यों के लिए पहले से लिखे हुये कांट्रैक्ट के उपलब्ध होने की संभावना हो जाती है। [२५]
  5. प्रत्येक शूट के लिए लगने वाले समय, अपने समान की कीमत, अंतिम प्रोडक्ट के रूप में प्रिंट्स की कीमत या इमेजेज़ की सीडी की कीमत, और अपने अनुभव को ध्यान में रखिएगा। अपने फ़ोटोग्राफ़ी सत्रों को बहुत महंगा और बहुत सस्ता रखने से बचिएगा। अगर दाम बहुत अधिक होगा तब ग्राहक डर जायेंगे, जबकि बहुत सस्ती कीमत से लगेगा कि आप बहुत मायूस हैं या आप फ़ोटोग्राफ़र के तौर पर उतने आकर्षक नहीं हैं। [२६]
    • ज़रा पता लगाइये कि दूसरे फ़ोटोग्राफ़र अपने व्यापार में क्या चार्ज (charge) कर रहे हैं। फिर उनकी तुलना में अपनी क्षमताओं और अपनी स्किल्स (skills) को ध्यान में रख कर, अपने रेट तय करिए।

सलाह

  • सफल फ़ोटोग्राफ़र बनाने के लिए और क्राफ़्ट (craft) के लिए अपने जुनून को बनाए रखने के लिए अपने निजी प्रोजेक्ट्स पर लगातार काम करते रहिए। आप अपने लिए जो पसंद करते हैं उसे शूट करने के लिए समय निकालिए और विभिन्न डिजिटल फ़ोटोग्राफ़ी तकनीकों पर प्रयोग करने की कोशिश करते रहने से आपका जुनून बढ़ता ही जाएगा। उसी के साथ-साथ पेशेवर फ़ोटोग्राफ़र के रूप में आपका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा। यह हर उस हॉबी के लिए सही है जो व्यापार बन जाती है।
  • अपने कंप्यूटर के लिए बढ़िया फ़ोटो एडिट करने वाले प्रोग्राम्स में इन्वेस्ट (invest) करिए। हालांकि फ़ोटो लेने से पहले ही मैनुअल तरीके से अपने कैमरे पर ही अधिकांश "एडिटिंग" की जानी चाहिए, मगर अपनी फ़ोटोज़ में छोटे मोटे टच-अप और एडजस्टमेंट्स (adjustments) जल्दी से कर देने से आपकी फ़ोटो बेशकीमती हो जाती है।
  • यह याद रखिएगा कि यदि आपको दूसरों की फ़ोटो लेने के लिए भुगतान हो रहा है, तब फ़ोटोग्राफ़्स के लिए, क्लायंट की इच्छा का महत्व आपकी कलात्मक प्राथमिकताओं से अधिक होगा। कहावत भी है, "ग्राहक सदैव सही होता है।"
  • खाली समय में अपने फ़ोटो कैमरे का इस्तेमाल करने से और बस यूं ही पॉइंट एंड शूट से हिचकिचाइए मत। प्रतिदिन फ़ोटो लेना बहुत अच्छी बात है, मगर भारी कैमरे और व्यस्त शिड्यूल के कारण ऐसा हमेशा संभव नहीं भी हो सकता है।
  • अपना व्यापार सदैव धीरे-धीरे शुरू करिए, और यह आशा मत करिए कि वो चमत्कारी गति से बढ़ जाएगा।
  • JPEG की तुलना में RAW में शूट करने से (अगर आपका कैमरा उसको सपोर्ट करता हो) लाभ यह है कि आपको बाद में अपनी इमेजेज़ (images) को एक्सपोज़ करने के लिए बहुत अधिक जानकारी मिल जाती है।
  • फोटो लेने के बाद कुछ समय के लिए उनको छोड़ दीजिये और कुछ दिनों, हफ़्तों या शायद महीनों बाद उनको फिर से देखिये। इससे आपको अपने काम को देखने का एक ताज़ा दृष्टिकोण मिल जाएगा।

चेतावनी

  • अपने कैमरे से तब तक कोई फ़ोटो डिलीट मत करिए जब तक आप उसको अपने कंप्यूटर पर देख न लें। अक्सर, जब तक आप किसी फ़ोटो को पूरे साइज़ में नहीं देखते हैं, तब तक आप उसकी छोटी मोटी कमियों को बता नहीं सकते। कभी-कभी कुछ मामूली त्रुटियाँ Gimp या Photoshop जैसे प्रोग्राम्स से ठीक भी की जा सकती हैं, मगर इनपर बड़ी ग़लतियों (जैसे कि धुंधली तस्वीरें, क्लिप्ड हाईलाइट्स आदि) के लिए विश्वास मत करिएगा।
  1. http://improvephotography.com/1521/20-tips-for-starting-a-portrait-photography-business/
  2. http://photographyconcentrate.com/26-things-i-wish-id-known-before-starting-my-photography-business-part-1/
  3. http://www.forbes.com/sites/85broads/2014/04/08/why-you-should-be-writing-down-your-goals/
  4. http://improvephotography.com/1521/20-tips-for-starting-a-portrait-photography-business/
  5. http://improvephotography.com/1521/20-tips-for-starting-a-portrait-photography-business/
  6. http://petapixel.com/2013/06/25/how-i-transitioned-from-being-a-hobbyist-to-being-a-pro-photographer/
  7. http://improvephotography.com/1521/20-tips-for-starting-a-portrait-photography-business/
  8. http://digital-photography-school.com/how-to-know-you-are-ready-to-become-a-professional-photographer
  9. http://photographyconcentrate.com/26-things-i-wish-id-known-before-starting-my-photography-business-part-1/
  10. https://jaygoodrich.com/become-a-professional-photographer/
  11. http://digital-photography-school.com/how-to-legally-become-a-professional-photographer/
  12. http://digital-photography-school.com/how-to-legally-become-a-professional-photographer/
  13. http://digital-photography-school.com/how-to-know-you-are-ready-to-become-a-professional-photographer
  14. http://blog.photoshelter.com/2010/03/the-7-common-tax-mistakes-made-by-photographers/
  15. http://improvephotography.com/1521/20-tips-for-starting-a-portrait-photography-business/
  16. http://improvephotography.com/1521/20-tips-for-starting-a-portrait-photography-business/
  17. http://digital-photography-school.com/how-to-set-the-price-for-your-photography/

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,५८८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?