आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

अगर आपका टॉयलेट ब्लॉक हो गया है और आपके पास प्लंजर नहीं है तो आप परेशान न हों! आपके घर में बहुत सी ऐसी चीजें हैं जिनको इस्तेमाल करके आप उसे खोल सकते हैं और फिर यूज़ करने लायक बना सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 4:

मॉप (Mop) इस्तेमाल करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to प्लंजर के बिना एक ब्लॉक्ड टॉयलेट को खोलें (Unblock a Toilet when You Have No Plunger)
    प्लास्टिक बैग को मॉप के अंतिम हिस्से के ऊपर खींचें। फिर उसे बांधें या एक रबर बैंड लगाकर उसे अपनी जगह पर ठहराएं। [१]
  2. Watermark wikiHow to प्लंजर के बिना एक ब्लॉक्ड टॉयलेट को खोलें (Unblock a Toilet when You Have No Plunger)
    आप उसे टॉयलेट के अंदर रखें और जोर से ऊपर-नीचे करें, जैसे एक प्लंजर के साथ करा जाता है। [२]
  3. Watermark wikiHow to प्लंजर के बिना एक ब्लॉक्ड टॉयलेट को खोलें (Unblock a Toilet when You Have No Plunger)
    आप मॉप से प्लंज करते जाएँ जब तक टॉयलेट में से बाधा हट जाये: संभव है कि काम बनने से पहले आपको मॉप के साथ कुछ मिनटों तक प्लंज करना पड़े। जब टॉयलेट खुल जाये तो मॉप के एंड पर जो प्लास्टिक बैग बंधा है उसे निकालें और फेंकें। [३]
विधि 2
विधि 2 का 4:

कोट हैंगर (Coat Hanger) से बाधा हटायें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to प्लंजर के बिना एक ब्लॉक्ड टॉयलेट को खोलें (Unblock a Toilet when You Have No Plunger)
    एक मेटल के कोट हैंगर को मोड़कर एक कर्व (curve) बनायें: अगर आपके पास एक मेटल का हैंगर हो जिस पर प्लास्टिक की कोटिंग लगी है तो उसे इस्तेमाल करें। उससे टॉयलेट में खरोंच लगने की कम संभावना होगी। यदि आपके पास ऐसा हैंगर न हो तो आप तार वाले हैंगर को लें और उसके ऊपर टेप लपेटें। [४]
  2. Watermark wikiHow to प्लंजर के बिना एक ब्लॉक्ड टॉयलेट को खोलें (Unblock a Toilet when You Have No Plunger)
    आप तार को टॉयलेट की कैनाल (canal) में धक्का दें और रास्ता साफ करने की कोशिश करें: तार के हैंगर से ज्यादा जोर से धक्का न दें ताकि टॉयलेट पर खरोंच न लगे। [५]
  3. Watermark wikiHow to प्लंजर के बिना एक ब्लॉक्ड टॉयलेट को खोलें (Unblock a Toilet when You Have No Plunger)
    आप तार को टॉयलेट की कैनाल के अंदर धक्का देते रहें जब तक बाधा हट जाये: उसे खुलने में कुछ समय लग सकता है। जब वह खुल जाये तो आप हैंगर को फेंक दें या उसे खूब अच्छे से साफ करें। [६]
विधि 3
विधि 3 का 4:

टॉयलेट ब्रश (Toilet Brush) इस्तेमाल करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to प्लंजर के बिना एक ब्लॉक्ड टॉयलेट को खोलें (Unblock a Toilet when You Have No Plunger)
    टॉयलेट ब्रश के एंड को एक प्लास्टिक के बैग से ढकें: बैग को ब्रश के एंड पर लपेटें। फिर उसे बांधें या एक रबर बैंड लगाकर उसे जगह पर ठहराएं। [७]
  2. Watermark wikiHow to प्लंजर के बिना एक ब्लॉक्ड टॉयलेट को खोलें (Unblock a Toilet when You Have No Plunger)
    आप उसे टॉयलेट के अंदर रखें और जोर से ऊपर-नीचे करें, जैसे एक प्लंजर के साथ करा जाता है। [८]
  3. Watermark wikiHow to प्लंजर के बिना एक ब्लॉक्ड टॉयलेट को खोलें (Unblock a Toilet when You Have No Plunger)
    आप प्लंज करते जाएँ जब तक टॉयलेट में से बाधा हट जाये: संभव है कि काम बनने में कुछ मिनट लगें और आपको कई बार प्लंज करना पड़े। जब टॉयलेट खुल जाये तो टॉयलेट ब्रश के एंड पर जो प्लास्टिक बैग बंधा है उसे निकालें और फेंकें। [९]
विधि 4
विधि 4 का 4:

बेकिंग सोडा और सिरका (Baking Soda and Vinegar) इस्तेमाल करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक बड़े कंटेनर में बेकिंग सोडा और सिरके को 1:1 के अनुपात में मिलाएं: आप इस काम के लिए सामान्य बेकिंग सोडा व सिरका इस्तेमाल कर सकते हैं। जब आप उन दोनों चीजों को मिलायेंगे तो मिक्सचर फिज्ज़ (fizz) करने लगेगी। [१०]
  2. Watermark wikiHow to प्लंजर के बिना एक ब्लॉक्ड टॉयलेट को खोलें (Unblock a Toilet when You Have No Plunger)
    बेकिंग सोडा और सिरके को ब्लॉक्ड टॉयलेट में डालें: टॉयलेट को जो चीजें ब्लॉक कर रही हैं वे फिज्ज़ करने वाली मिक्सचर से विघटित हो जाएँगी।
  3. मिक्सचर को टॉयलेट में 5 से 10 मिनट के लिए यूँ ही रहने दें, फिर फ्लश करें: उम्मीद है कि 5 से 10 मिनट बाद आपका टॉयलेट सामान्य तरीके से फ्लश करेगा। इसके बाद भी यदि वह न खुले तो आप थोड़ा और बेकिंग सोडा व सिरका डालें। उसे थोड़े ज्यादा समय के लिए टॉयलेट में पड़ा रहने दें। [११]

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • मॉप (Mop)
  • प्लास्टिक बैग
  • रबर ग्लव्स
  • बेकिंग सोडा
  • सिरका

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,१३० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?