आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

प्लास्टर या स्ट्को (stucco) की दीवारों पर किसी भी सजावटी चीज को टांगना बहुत मुश्किल होता है। वे आसानी से क्रैक हो जाती हैं या उनके छोटे-छोटे टुकड़े गिरने लगते हैं। ये खासतौर से तब होता है जब उन्हें पॉवर ड्रिल का दबाव सहना पड़ता है। लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि आप अपनी प्लास्टर की दीवार को सजा नहीं सकते हैं। सही मटेरियल्स यूज़ करके आप उसके ऊपर एक फ्रेम, घडी, या किसी अन्य सजावटी चीज को ड्रिल यूज़ करे बिना टांग सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

डबल-साइडेड टेप यूज़ करें (Using Double-Sided Tape)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. हल्के फ्रेम्स और चीजों को टांगने के लिए आउटडोर माउंटिंग टेप (outdoor mounting tape) यूज़ करें: आप अच्छी क्वालिटी का दो-तरफ़ा या डबल-साइडेड माउंटिंग टेप यूज़ करके हल्के पिक्चर फ्रेम्स और सजावटी चीजों को प्लास्टर की दीवार पर टांग सकते हैं। बाज़ार में कई तरह के डबल-साइडेड टेप मिलते हैं। आप एक ऐसा टेप चुनें जो घर के बाहर या आउटडोर यूज़ के लिए बना हो क्योंकि उसका गोंद सबसे स्ट्रौंग होता है। वह तेज़ हवा, भारी बारिश और खराब मौसम के संपर्क में आने के बाद भी प्लास्टर पर चिपका रहता है। [१]
    • स्कॉच (Scotch) और गौरिला ग्लू (Gorilla Glue) ब्रैंड्स के डबल-साइडेड टेप बहुत पोपुलर हैं। आपको लोकल हार्डवेयर स्टोर में माउंटिंग टेप मिल सकता है।
    • आप डबल-साइडेड टेप को ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं।
  2. जहाँ पर चीज को टांगना है उस जगह को रबिंग अल्कोहल से साफ करें: टेप को एक साफ जगह पर लगाना चाहिए क्योंकि अगर प्लास्टर पर धूल या गंदगी होगी तो टेप ठीक से नहीं चिपकेगा। आप जिस जगह पर किसी चीज को टांगने की सोच रहे हैं उसे रबिंग अल्कोहल से साफ करें और पूरी तरीके से सूख जाने दें। [२]
    • एक पुराने कपड़े, स्पंज, या ब्रश से उस जगह को अच्छी तरह से रब करके साफ करें।
    • टेप लगाने से पहले पक्का करें कि वह जगह पूरी तरीके से सूख गयी है।
  3. टेप की स्ट्रिप्स काटें और आप जिस चीज को टांगना चाहते हैं उसके ऊपर लगायें: पहले टेप की एक साइड को, आप जिस चीज को टांगना चाहते हैं उसके ऊपर चिपकाएं। टेप के एक साइड के कवर को हटायें और उसे अपनी चीज पर इस तरह चिपकाएं कि टांगने के बाद वह बाहर दिखाई न दे। डबल-साइडेड टेप काफी स्ट्रौंग होता है और 2.3 kg (5 lb) या कभी-कभी उससे ज्यादा वजन को संभाल सकता है। आपको इतना टेप यूज़ करना चाहिए जो चीज के वजन को बराबर से बांटने और दीवार पर रोके रहने के लिए पर्याप्त हो। [३]
    • अगर आप एक फ्रेम को टांगना चाहते हैं तो उसके सब कोनों पर टेप की स्ट्रिप्स लगायें।
    • आप जिस चीज को टांगने जा रहे हैं, अगर वह समतल न हो तो उसके जो हिस्से प्लास्टर के संपर्क में रहेंगे उनके ऊपर टेप लगायें। ध्यान रखें कि आप पर्याप्त टेप लगायें ताकि उसे ठीक से सहारा मिले।
    • कई रंग के डबल-साइडेड टेप मिलते हैं। इसलिए आप उनको आसानी से छिपा भी सकते हैं।
  4. टेप की दूसरी साइड के कवर को हटायें और चीज को दीवार पर टांगें: आप जिस फ्रेम या सजावटी चीज को टांगना चाहते हैं उसके ऊपर पर्याप्त टेप लगाने के बाद टेप की दूसरी साइड के कवर को हटा सकते हैं। ऐसा करने से प्लास्टर पर जो गोंद चिपकेगा वह सामने आ जायेगा। आप धीरे से कवर को खींचकर हटायें और चीज को प्लास्टर पर चिपकाएं। कवर को हटाने के बाद टेप का गोंद सूखने लगेगा और उसकी चिपकने की क्षमता कम होने लगेगी इसलिए आपको कवर को तभी हटाना चाहिए जब आप चीज को प्लास्टर पर टांगने के लिए पूरी तरीके से तैयार हों। [४]
  5. चीज को 10 सेकंड के लिए दीवार पर पकड़े रहें ताकि वह ठीक से चिपक जाये: प्लास्टर की सरफेस समतल नहीं होती है और टेप को उसके ऊपर चिपकाना मुश्किल हो सकता है। आपको चीज को 10 सेकंड के लिए प्लास्टर पर कसके दबाकर खड़ा रहना चाहिए ताकि टेप उसकी सरफेस पर ठीक से फिक्स हो जाये। फिर धीरे से चीज पर से दबाव को हटायें। [५]
    • आप चीज के ऊपर अपना थोड़ा वजन डालकर उसके ऊपर दबाव डाल सकते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 3:

चिपकने वाले हुक्स यूज़ करें (Using Adhesive Hooks)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आउटडोर यूज़ के लिए बनाये गए मजबूत चिपकने वाले हुक्स यूज़ करें: प्लास्टर पर टांगने के लिए कई प्रकार की चिपकने वाली स्ट्रिप्स मिलती हैं जिनमें हुक्स लगे होते हैं। आप उनके पैकेज पर जो जानकारी दी गयी है उसे चेक करके देखें कि हुक्स कितने वजन को संभाल सकते हैं। उनमें से एक (या उससे ज्यादा) को चुनें जो आप जिस चीज को टांगना चाहते हैं उसके वजन को संभालने लायक हो। [६]
    • चिपकने वाले हुक्स घड़ियों, फ्रेम्स, और अन्य चीजों के लिए अच्छे होते जिनको हुक के साथ जोड़ा जा सकता है। बड़ी या भारी चीजों के लिए आप कई हुक्स यूज़ कर सकते हैं। अगर आप एक पेंटिंग या फ्रेम को टांगने वाले तार या हैंगिंग वायर से टांगने की सोच रहे हैं तो एक ऐसा हुक चुनें जिस पर वायर फिट हो जाये।
    • अगर आप घर के बाहर के प्लास्टर पर कुछ टांगना चाहते हैं तो ऐसी स्ट्रिप्स खरीदें जो आउटडोर यूज़ के लिए बनी हों और तेज़ हवा, भारी बारिश व खराब मौसम के संपर्क में आने के बाद भी काम कर सकें।
    • इन चिपकने वाले हुक्स को बाथरूम या किचन जैसी जगह पर न यूज़ करें जहाँ बहुत नमी या गरमाई हो। उनके कारण गोंद कमजोर हो जायेगा और हुक के गिरने की संभावना होगी।
    • इस बात को ध्यान में रखें कि चिपकने वाले हुक्स को दीवार पर से हटाने पर दीवार का थोड़ा सा पेंट छिल सकता है।
  2. जहाँ पर चीज को टांगना है उस जगह को रबिंग अल्कोहल से साफ करें: आप जिस सरफेस पर गोंद को लगाने जा रहे हैं उसे रेडी करना ज़रूरी है। अगर उस जगह पर धूल या गंदगी होगी तो गोंद को प्लास्टर पर चिपकने में मुश्किल होगी। इसलिए उसे रबिंग अल्कोहल से अच्छी तरीके से साफ करें और ठीक से सूखने दें। [7]
  3. अगर आप भूल से हुक्स को गलत जगह पर लगा देंगे तो उनको निकालकर दोबारा लगाने में परेशानी होगी। इसलिए पहली बार में ही उनको सही जगह पर लगाना ज्यादा अच्छा है। इसके अलावा, हो सकता है कि प्लास्टर पर टांगने के लिए आपको एक पेंटिंग के पीछे के वायर या कई हुक्स को यूज़ करने की ज़रूरत हो। इस वजह से हुक्स को सही जगह पर फिट करना ज़रूरी है। आपको जिन जगहों पर हुक्स को लगाना है उनको पेंसिल से मार्क करें। [8]
    • अगर आप कई हुक्स यूज़ कर रहे हैं तो नापकर पक्का करें कि वे बराबर हैं।
    • आप एक रूलर, मेजरिंग टेप, या लेवलर (leveler) की मदद से चेक कर सकते हैं कि सब हुक्स एक दूसरे की सीध में हैं। उस टूल को प्लास्टर पर रखें और चेक करें कि आपने जो मार्क्स बनाये हैं वे एक सीधी और बराबर लाइन में हैं।
  4. गोंद के कवर को हटायें और हुक्स को प्लास्टर पर चिपकाएं: आपने जिन जगहों पर मार्क्स बनायें हैं वहां पर हुक्स लगायें। हुक्स के पैकेज पर दिए गए इंस्ट्रक्शन्स को ज़रूर से चेक करें क्योंकि उनको प्लास्टर पर चिपकाने के लिए कुछ खास निर्देश हो सकते हैं। अक्सर चिपकने वाली स्ट्रिप्स को निकालना मुश्किल होता है इसलिए उनको पहली बार में ही सही जगह पर लगाना अच्छा है।
    • गोंद वाले हिस्से को ज़रूर से दीवार पर दृढ़तापूर्वक दबाएं ताकि वह ठीक से चिपक जाये।
    • हुक को दीवार पर ज्यादा कसके चिपकाने के लिए आप उसे प्लास्टर पर लगाने से पहले उसके गोंद पर थोड़ा सा हॉट ग्लू डाल सकते हैं। [9]
  5. चिपकने वाले हुक्स काफी स्ट्रौंग होंगे और आपकी चीज को संभाल सकेंगे लेकिन आपको अपनी चीज को हुक्स पर धीरे से फिट करना चाहिए ताकि वे प्लास्टर पर से गिर न जाएँ। अगर आप एक फ्रेम को वायर से टांग रहे हैं तो टांगने वाले वायर को धीरे से नीचे की ओर ले जाएँ और हुक या हुक्स पर लगायें ताकि फ्रेम मजबूती से अपनी जगह पर बैठ जाये। [10]
विधि 3
विधि 3 का 3:

वायर हैंगर्स यूज़ करें (Using Wire Hangers)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. भारी फ्रेम्स को टांगने के लिए वायर हैंगर्स यूज़ करें: बाज़ार में कई ब्रैंड्स के लाइटवेट वायर हैंगर्स (lightweight wire hangers) मिलते हैं जिनको प्लास्टर पर ड्रिल के बिना फिक्स किया जा सकता है। आप एक ऐसा वायर हैंगर चुनें जो प्लास्टर की दीवारों में छेद करके अंदर जा सकता है। ये हैंगर्स घुमावदार स्टील के तार होते हैं जो कभी-कभी 45 kg (100 lb) से भी ज्यादा वजन को संभाल सकते हैं। उनको आसानी से हटाया भी जा सकता है और उनको निकालने के बाद दीवार में केवल एक छोटा सा छेद रह जाता है। [11]
    • हर्कुलस हुक (Hercules Hook) और मंकी हुक (Monkey Hook) वायर हैंगर्स के दो ब्रैंड्स हैं जो प्लास्टर में छेद कर सकते हैं।
  2. आप हुक को जहाँ लगाना चाहते हैं उस जगह पर पेंसिल से एक मार्क बनायें: अगर आप एक ऐसे फ्रेम को टांगने की सोच रहे हैं जिसमें टांगने वाला तार लगा है, तो जिस जगह पर हुक लगाना है उसे ज़रूर से मार्क करें। प्लास्टर में एक जगह पर छेद बनाने के बाद हुक को निकालना और दूसरी जगह पर लगाना अच्छा नहीं होगा। बड़े फ्रेम्स को टांगते समय उनके टांगने वाले तार को सहारा देने के लिए आपको कई हुक्स लगाने की ज़रूरत हो सकती है। हुक्स लगाने के लिए आप ज़रूर से नापकर मार्क्स बनायें ताकि वे एक सीधी लाइन में हों और फ्रेम तिरछा न लगे। [12]
    • एक रूलर या मेजरिंग टेप की मदद से पक्का करें कि हुक्स एक दूसरे की सीध में हैं।
  3. प्लास्टर में छेद करने के लिए आपको थोड़ा प्रयास करना पड़ सकता है। लेकिन आप इस बात का ध्यान रखें कि वायर हैंगर मुड़े या टूटे नहीं। वायर को प्लास्टर के अंदर जाने में मदद करने के लिए आप अपनी कलाई को गोल-गोल घुमा सकते हैं। प्लास्टर में से छेद करने के बाद वायर आसानी से अंदर मूव करेगा। [13]
    • आप हैंगर को धीरे-धीरे अंदर धक्का दें ताकि प्लास्टर को नुकसान न पहुंचे। अगर आप उसे अचानक जोर से अंदर धक्का देंगे तो प्लास्टर क्रैक हो सकता है।
  4. हैंगर को दीवार के अंदर धक्का दें और घुमाएं ताकि हुक की सही साइड ऊपर हो जाये: हैंगर के सीधे एंड को अंदर डालने के बाद वायर आसानी से दीवार में स्लाइड हो जायेगा। आप हैंगर को घुमाएं ताकि हुक का सीधा एंड दीवार के अंदर के हिस्से में दबा रहे। [14] उसे हैंगर के हुक तक अंदर स्लाइड हो जाना चाहिए।
    • हुक को अपनी जगह पर ठीक से बैठ जाना चाहिए और आपकी चीज को मजबूती से सहारा देने लायक होना चाहिए।
    • पक्का करें कि वह प्लास्टर में दृढ़ता और स्थिरता से फिट हो गया है और डगमगा नहीं रहा है।
  5. ऐसे हुक काफी स्ट्रौंग होता है और उसे संभाल सकता है लेकिन अगर आप उसे एक ओर धक्का दे देंगे तो वह किसी भी चीज को सहारा नहीं दे सकेगा। आप उस चीज को या टांगने वाले वायर को धीरे से नीचे हुक पर ले जाएँ और ठीक से प्लास्टर पर बैठाएं। [15] आप चीज को अंत तक पकड़े रहें और अचानक छोड़कर हुक पर न गिरने दें नहीं तो हुक अपनी जगह से खिसक जायेगा।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,२८६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?