आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

प्लास्टिक के बहुत से आइटम्स ऐसे होते हैं जिनके बाहर के हार्ड केस (hard outer case) के ऊपर जो नरम प्लास्टिक की कोटिंग होती है वह समय के साथ खराब और चिपचिपी हो जाती है, जैसे कि टीवी के रिमोट और अन्य इलेक्ट्रॉनिक चीजें। प्लास्टिक के ऊपर आपके हाथों की चिकनाई लगने, कुछ गिरने, या किसी स्टिकर के गोंद के लगे रह जाने की वजह से भी वह चिपचिपा हो सकता है। आपका प्लास्टिक का आइटम चाहें किसी भी वजह से चिपचिपा हो गया हो आप उसे कुछ मामूली घरेलु चीजों से साफ करके देखें, जैसे कि बेकिंग सोडा, आइसोप्रोपिल अल्कोहल, पानी, और माइल्ड डिश डिटर्जेंट। इन सरल उपायों को इस्तेमाल करके आपकी प्लास्टिक की चीजें बहुत जल्दी नयी जैसी हो जाएँगी!

विधि 1
विधि 1 का 3:

बेकिंग सोडा (Baking Soda) का पेस्ट इस्तेमाल करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. बेकिंग सोडा और पानी को बराबर मात्रा में मिलाकर एक पेस्ट बनायें: एक छोटे कप, बाउल, या कंटेनर में थोड़ा बेकिंग पाउडर डालें। फिर उसमें पानी की उतनी ही मात्रा डालें। उसके बाद दोनों को एक चम्मच से हिलाएं और एक पेस्ट बनायें। [१]
    • आप जिस प्लास्टिक के आइटम को साफ करना चाहते हैं वह कितना बड़ा है इसके मुताबिक आपको बेकिंग सोडा और पानी की मात्रा तय करनी पड़ेगी। उदाहरण के तौर पर, अगर आपको टीवी के रिमोट जैसी कोई छोटी चीज साफ करनी है तो आप 1 बड़ा चम्मच (15 mL) पानी और 1 बड़ा चम्मच (20 g) बेकिंग सोडा इस्तेमाल करें।
    • आप इस विधि को किचन के प्लास्टिक के चिपचिपे बर्तन या प्लेट्स, टीवी के रिमोट, प्लास्टिक के कंटेनर, खिलौने, और कई तरह के ठोस प्लास्टिक के आइटम्स जिनका प्लास्टिक चिपचिपा हो गया हो उनको साफ करने के लिए यूज़ कर सकते हैं।

    चेतावनी - इस विधि को प्लास्टिक के कीबोर्ड की कीज़ (keys) को साफ करने के लिए यूज़ नहीं करना चाहिए क्योंकि पेस्ट आसानी से अंदर जाकर इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम को नुकसान पहुंचा सकता है।

  2. पेस्ट को चिपचिपे प्लास्टिक के आइटम पर अपनी उंगलियों से रब करें: अपनी उंगलियों की टिप से थोड़ा सा पेस्ट निकालें और आप जिस आइटम को साफ करना चाहते हैं उसके ऊपर उंगलियों को गोल-गोल घुमाकर पेस्ट रब करें। आप ज़रूरत के अनुसार थोड़ा और पेस्ट अप्लाई करें और चिपचिपे आइटम की पूरी सतह को पेस्ट से ढकें। [२]
    • आइटम पर पेस्ट रब करने के लिए आप मांजने वाले पैड जैसी कोई अपघर्षक चीज न यूज़ करें क्योंकि उससे प्लास्टिक पर खरोंच लग सकती है।
  3. एक साफ, नरम कपड़े को नल के नीचे रखकर गीला करें और फालतू पानी को निचोड़कर हटायें ताकि उसमें से पानी न टपके। उससे प्लास्टिक के आइटम पर जो पेस्ट लगा है उसे पोंछकर हटायें। कपड़े को पानी से धोएं और सतह को दोबारा पोंछें। इस प्रकार प्लास्टिक को बार-बार पोंछकर सारे पेस्ट को हटायें। [३]
    • अगर आप टीवी के रिमोट जैसी कोई चीज साफ कर रहे हैं जिसमे बैटरी यूज़ की जाती है तो आप उसे खोलकर बैटरी के कम्पार्टमेंट को भी पोंछें ताकि अगर पेस्ट अंदर चला गया हो तो वह हट जाये।
    • यदि आइटम पर कोई क्रैक या छेद हों जिनमें से पेस्ट को पोंछकर हटाना संभव न हो तो आप एक टूथपिक या कॉटन स्वॉब से वहां का पेस्ट हटायें।
  4. उस आइटम को एक ऐसी जगह पर रखें जहाँ पर काफी हवा आती हो। उसे यूज़ करने से पहले पूरी तरीके से सुखाएं। [४]
    • बैटरी के कम्पार्टमेंट को गीले कपड़े से पोंछने के बाद खुला रखें ताकि वह हवा में सूख जाये।
विधि 2
विधि 2 का 3:

प्लास्टिक को अल्कोहल (Alcohol) से पोंछकर साफ करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक पुराने कपड़े को चौकोर या ट्रायंगल के शेप में ऐसे फोल्ड करें ताकि वह आपके हाथ में फिट हो जाये: आप कोई भी साफ, नरम कपड़ा लें जिसे आपको सफाई करने के लिए यूज़ करने में कोई एतराज न हो। उसे एक या दो बार मोड़ें ताकि वह ठीक से आपके हाथ में फिट हो जाये और आप उससे आसानी से काम कर सकें। [५]
    • अगर आपके पास कपड़ा न हो तो आप पेपर टॉवल्स या नैपकिन्स यूज़ कर सकते हैं।
    • ये विधि स्टिकर्स या गोंद को हटाने के बाद जो चिपचिपा अवशेष रह जाता है उसे हटाने के लिए बहुत अच्छी है।
    • अगर आप एक पुरानी प्लास्टिक की नरम कोटिंग को साफ कर रहे हैं जो अब चिपचिपी हो गयी है तो अल्कोहल से पोंछने के बाद हो सकता है कि वह आइटम ज्यादा चमकीला और पहले से थोड़ा भिन्न दिखाई दे। लेकिन खराब कोटिंग तो हटाने के बाद वह चिपचिपा नहीं रहेगा।
  2. कपड़े के बीच में थोड़ा सा आइसोप्रोपिल अल्कोहल उंडेलें: कपड़े को अपने प्रधान हाथ में इस तरह पकड़ें कि उसका मुंह ऊपर की ओर हो। आप अल्कोहल की बॉटल को टेढ़ा करें और कपड़े के बीच के हिस्से पर थोड़ा सा अल्कोहल गिराएं। फिर जल्दी से बॉटल को सीधा करें ताकि बहुत ज्यादा अल्कोहल न गिरे और कपड़ा उससे तर न हो। [६]
    • अगर आप इस विधि को किसी ऐसे प्लास्टिक के आइटम को साफ करने के लिए यूज़ कर रहे हैं जिसमें छेद या संवेदनशील पार्ट्स होते हैं, जैसे कि एक कीबोर्ड, तो इस बात का ध्यान रखें कि कपड़ा ज्यादा गीला न हो और अल्कोहल क्रैक्स या छेदों में से अंदर न जाये। आप सावधानी से काम करें और केवल उन प्लास्टिक की सतहों को पोंछें जो संवेदनशील न हों, जैसे कि केवल कीबोर्ड की कीज (keys) के ऊपर के हिस्सों को पोंछें।
    • आप इसके लिए रबिंग अल्कोहल भी यूज़ कर सकते हैं क्योंकि उसमें आइसोप्रोपिल अल्कोहल होता है।
  3. प्लास्टिक की पूरी चिपचिपी सतह को अल्कोहल से पोंछें: प्लास्टिक के चिपचिपे आइटम को अपने अप्रधान हाथ में दृढ़तापूर्वक पकड़ें। प्लास्टिक को साफ करने के लिए अल्कोहल को उसकी पूरी सतह पर रब करें। आइटम की सब साइड्स में अल्कोहल अप्लाई करने के लिए अगर ज़रूरत हो तो आइटम को अपने हाथ में घुमाएँ। [७]
    • कपड़े को सतह पर दृढ़ता से आगे-पीछे मूव करके या गोल-गोल घुमाकर प्लास्टिक को रब करें। जो स्पॉट्स ज्यादा चिपचिपे हों उन पर खास ध्यान दें।
    • अल्कोहल बहुत जल्दी वाष्पित हो जाता है इसलिए आपको आइटम को साफ करने के बाद सुखाने की ज़रूरत नहीं होगी।

    चेतावनी - ध्यान रखें कि अल्कोहल से कुछ तरह के रंगीन प्लास्टिक्स का रंग बिगड़ सकता है। पूरी सतह पर अल्कोहल अप्लाई करने से पहले उसे आइटम की एक छोटी, छिपी हुई जगह पर अप्लाई करके चेक करें कि उससे रंग हटता है या नहीं।

विधि 3
विधि 3 का 3:

प्लास्टिक को साबुन और पानी से धोएं

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक छोटे कंटेनर में लिक्विड डिश डिटर्जेंट और पानी की सॉलूशन बनायें: एक छोटे ग्लास, बाउल, या कंटेनर में 1 बड़ा चम्मच (15 mL) माइल्ड लिक्विड डिश सोप निकालें। फिर उसमें गुनगुना पानी डालें। सॉलूशन को एक चम्मच से हिलाएं जबतक वह झागदार बन जाये। [८]
    • आप इस विधि को प्लास्टिक के खेलने वाले कार्ड्स, ID या क्रेडिट कार्ड्स जैसे प्लास्टिक के नाजुक आइटम्स के लिए यूज़ कर सकते हैं ताकि उनका रंग या कोटिंग खराब न हो।
  2. साफ, नरम कपड़े के एक कोने को इस सॉलूशन में डुबोएं: आप कपड़े के एक कोने को अपने प्रधान हाथ की पहली उंगली (index finger) की टिप पर लपेटें। अपनी उंगली को एकदम सीधा रखें और कपड़े के कोने को साबुन और पानी की सॉलूशन में डालकर जल्दी से निकालें ताकि वह बहुत ज्यादा गीला न हो। [९]
    • इस काम के लिए एक माइक्रोफाइबर क्लॉथ सबसे अच्छा है। आप चाहें तो एक पुरानी कॉटन की टी-शर्ट को कई टुकड़ों में काटें और एक टुकड़े को इसके लिए यूज़ करें।
  3. प्लास्टिक के आइटम को साफ करने के लिए उसे गीले कपड़े से रब करें: आप प्लास्टिक के चिपचिपे आइटम को अपने अप्रधान हाथ में पकड़ें। कपड़े के गीले हिस्से को आइटम की सतह पर आगे-पीछे मूव करके या गोल-गोल घुमाकर पूरे आइटम को पोंछें। ज़रूरत हो तो कपड़े को बीच-बीच में फिर से गीला करें। [१०]
    • जो जगहें ज्यादा चिपचिपी हों, जैसे जिस जगह पर कोई चिपचिपी ड्रिंक गिरी हो, उसे खासतौर से साफ करें जबतक सारा अवशेष हट जाये।

    टिप - प्लास्टिक के क्रेडिट कार्ड या ID कार्ड को साफ करते समय आप उसे काउंटर या टेबल जैसी कोई सख्त सतह पर रखें। उसे अपने अप्रधान हाथ से पकड़कर एक जगह पर रोके रहें और पोंछें।

  4. इसके बाद आप प्लास्टिक को एक साफ, सूखे कपड़े से पोंछकर पूरी तरीके से सुखाएं: एक दूसरा साफ नरम कपड़ा लें और उससे प्लास्टिक के आइटम को पोंछकर सारा पानी हटायें। क्रैक्स और छेदों में से पानी की बूंदों को हटाना न भूलें। [११]
    • अगर आपके पास फालतू सूखा कपड़ा न हो तो आप पेपर टॉवल या नैपकिन भी यूज़ कर सकते हैं। ध्यान रखें कि उन्हें यूज़ करने से आइटम पर थोड़ा फाहा या लिंट लगा रह सकता है।

चेतावनी

  • प्लास्टिक की चिपचिपी चीजों को डिशवॉशर या वॉशिंग मशीन में डालकर साफ करने की कोशिश न करें। उन्हें हमेशा हाथ से साफ करना चाहिए।
  • अल्कोहल से रंगीन प्लास्टिक का रंग बिगड़ सकता है इसलिए उसे इस्तेमाल करने से पहले प्लास्टिक के आइटम पर एक छोटी, छिपी हुई जगह पर अप्लाई करके चेक करें।
  • प्लास्टिक को साफ करने के बाद, उसे सुखाने के लिए एक हेयर ड्रायर या कोई गरमाई का स्रोत न इस्तेमाल करें। उसे एक साफ कपड़े से पोंछकर सुखाएं या हवा में सूखने दें।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

बेकिंग सोडा का पेस्ट इस्तेमाल करें

  • बेकिंग सोडा
  • पानी
  • छोटा कंटेनर
  • नरम कपड़ा

प्लास्टिक को अल्कोहल से पोंछकर साफ करें

  • आइसोप्रोपिल अल्कोहल (Isopropyl alcohol)
  • साफ पुराना कपड़ा

प्लास्टिक को साबुन और पानी से धोएं

  • छोटा कंटेनर
  • पानी
  • लिक्विड डिश डिटर्जेंट (Liquid dish detergent)
  • नरम कपड़े

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,४९७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?