आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

प्लास्टिक के ऊपर से परमानेंट मार्कर के निशान निकालना आसान होता है, लेकिन आपको फिर भी थोड़ी सावधानी बरतने की जरूरत होगी। कुछ प्रभावी क्लीनर्स, जैसे एसीटोन, प्लास्टिक की सर्फ़ेस को खराब कर सकते हैं, खासकर कि तब जब इन्हें बहुत ज्यादा देर के लिए प्लास्टिक के ऊपर छोड़ दिया जाए। हालांकि, एक बात का ध्यान रखें कि कुछ तरह के निशान शायद बहुत गहराई में, अंदर तक सेट हो गए होंगे और उन्हें पूरी तरह से निकाल पाना लगभग नामुमकिन जैसा ही होता है।

विधि 1
विधि 1 का 5:

ड्राय इरेज़र मार्कर से दाग हटाना (Removing Stains with Dry Erase Marker)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. कलर कोई सा भी चलेगा, हालांकि आपको एक डार्क कलर के मार्कर का इस्तेमाल करने के बारे में सोचना चाहिए। ये तरीका ड्राय इरेज़ बोर्ड्स के ऊपर काफी अच्छी तरह से काम करता है और ये स्मूद, प्लास्टिक के सर्फ़ेस के ऊपर इस्तेमाल करने के लिए भी अच्छा होता है। हालांकि, ये टेक्सचर्ड सर्फ़ेस के ऊपर प्रभावी ढंग से काम नहीं करेगा; बल्कि इसकी बजाय थोड़ा रबिंग अल्कोहल (rubbing alcohol) या बेकिंग सोडा और टूथपेस्ट इस्तेमाल करें।
  2. Watermark wikiHow to प्लास्टिक के ऊपर से परमानेंट मार्कर के निशानों को हटाएँ (Remove Permanent Marker from Plastics)
    एक ड्राय इरेज़र मार्कर से निशान के ऊपर ड्रॉ करें: ड्राय इरेज़र मार्कर में सॉल्वेन्ट्स रहते हैं, जो परमानेंट मार्कर को घोलने में मदद करते हैं।
  3. Watermark wikiHow to प्लास्टिक के ऊपर से परमानेंट मार्कर के निशानों को हटाएँ (Remove Permanent Marker from Plastics)
    कपड़े और ड्राय इरेज़र मार्कर से परमानेंट मार्कर के निशान निकल आना चाहिए। [१]
  4. Watermark wikiHow to प्लास्टिक के ऊपर से परमानेंट मार्कर के निशानों को हटाएँ (Remove Permanent Marker from Plastics)
    अगर आप ड्राय इरेज़र मार्कर को नहीं निकाल पा रहे हैं, तो कुछ ग्लास क्लीनर का इस्तेमाल करें: अगर किसी भी वजह से ड्राय इरेज़ मार्कर सूख जाता है और आप उसे पोंछ नहीं पा रहे हैं (और इसकी वजह से परमानेंट मार्कर को भी नहीं निकाल पा रहे हैं) उस एरिया पर एक ग्लास क्लीनर से स्प्रे करें और फिर एक पेपर टॉवल से पोंछकर उसे साफ कर लें। [२]
विधि 2
विधि 2 का 5:

मैजिक इरेज़र से निशान हटाना (Removing Stains with a Magic Eraser)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप इन्हें ज़्यादातर ग्रॉसरी स्टोर्स के क्लीनिंग डिपार्टमेन्ट से खरीद सकेंगे। ये सफेद होते हैं और ठीक एक ईंट के जैसे आकार के होते हैं। एक बात का ध्यान रखें कि आप ब्लीच जैसे किसी एडिटिव्स के बिना एक प्लेन मैजिक इरेज़र ही खरीद रहे हैं।
  2. Watermark wikiHow to प्लास्टिक के ऊपर से परमानेंट मार्कर के निशानों को हटाएँ (Remove Permanent Marker from Plastics)
    ये आपके लिए इनके साथ में काम करना आसान बना देगा; बहुत जरा सी मात्रा भी काफी आगे तक काम करेगी।
  3. Watermark wikiHow to प्लास्टिक के ऊपर से परमानेंट मार्कर के निशानों को हटाएँ (Remove Permanent Marker from Plastics)
    अगर निशान काफी जिद्दी है, तो फिर इसकी बजाय रबिंग अल्कोहल का इस्तेमाल करने के बारे में सोचें। [३]
  4. Watermark wikiHow to प्लास्टिक के ऊपर से परमानेंट मार्कर के निशानों को हटाएँ (Remove Permanent Marker from Plastics)
    एक सर्कुलर मूवमेंट का इस्तेमाल करके दाग के जाने तक उस पर रगड़ें: बहुत ज्यादा ज़ोर से न दबाएँ। कोई भी रिजल्ट दिखना शुरू होने से पहले आपको शायद इसे पाँच से दस मिनट तक चलाना पड़ेगा। [४]
विधि 3
विधि 3 का 5:

अल्कोहल से दाग निकालना (Removing Stains with Alcohol)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. थोड़ा रबिंग अल्कोहल, हैंड सैनिटाइजर या एसीटोन की तलाश करें: ये तीनों ही परमानेंट मार्कर में मौजूद केमिकल्स को घोलने में मदद करेंगे, जिससे उसके लिए घुलना आसान बन जाएगा। यहाँ पर इन तीनों से ही होने वाले फायदे और नुकसान दिए गए हैं:
    • रबिंग अल्कोहल इस्तेमाल करने के हिसाब से सबसे सेफ होता है, लेकिन ये शायद उतना भी असरदार नहीं होता और दाग को निकालने से पहले आपको शायद इसे कुछ बार इस्तेमाल करने की जरूरत भी पड़ सकती है। इसका परसेंट जितना ज्यादा रहेगा, ये उतना ही ज्यादा असरदार भी रहेगा। एक ऐसे रबिंग अल्कोहल की तलाश करने की कोशिश करें, जो 90% या इससे भी ज्यादा हो। [५]
    • हैंड सैनिटाइजर घुमाव वाली सर्फ़ेस के ऊपर ज्यादा अच्छी तरह से काम करता है, ऐसा इसलिए, क्योंकि ये इसके फॉर्म को बेहतर तरीके से बनाए रखता है और ज्यादा बहता भी नहीं है। ये भी रबिंग अल्कोहल की ही तरह प्रभावी रहेगा।
    • एसीटोन सबसे स्ट्रॉंग और सबसे ज्यादा प्रभावी होता है। ये पेंट को निकाल सकता है और कुछ खास तरह की सर्फ़ेस को पिघला सकता है, इसलिए इसे पेंट वाली सर्फ़ेस और सॉफ्ट प्लास्टिक्स के ऊपर इस्तेमाल करने की सलाह नहीं दी जाती है। सबसे पहले इसे एक छिपे हुए एरिया के ऊपर टेस्ट करके देखें। बस एक कॉटन बॉल को गीला करें और फिर इससे उस एरिया को पोंछने से पहले कुछ देर के लिए उसके ऊपर दबाए रखें। अगर प्लास्टिक का आकार बदला हुआ दिखे या उसका कलर खो उड़ जाता है, तो एसीटोन का इस्तेमाल न करें; इसकी बजाय रबिंग अल्कोहल या हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें।
  2. Watermark wikiHow to प्लास्टिक के ऊपर से परमानेंट मार्कर के निशानों को हटाएँ (Remove Permanent Marker from Plastics)
    कर्व वाली सर्फ़ेस और छोटे दागों के लिए, एक कॉटन बॉल को अल्कोहल में सोखें: अगर आप एक हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो दाग के ऊपर इसकी कुछ बूंदें डालें और इसे अपनी उँगलियों से फैलाएँ, ताकि पूरा दाग कवर हो जाए।
  3. Watermark wikiHow to प्लास्टिक के ऊपर से परमानेंट मार्कर के निशानों को हटाएँ (Remove Permanent Marker from Plastics)
    ये घुमाव वाली सर्फ़ेस के ऊपर, साथ ही कीबोर्ड्स और फोन के ऊपर भी काम करता है। अगर दाग बहुत जिद्दी है, तो एक फ्रेश कॉटन बॉल को अल्कोहल में सोखें और दाग को पोंछने से पहले उसे कुछ मिनट के लिए वहीं पर दबाए रखें। ऐसा एसीटोन के साथ में न करें; एसीटोन को अगर प्लास्टिक के साथ में बहुत देर के लिए छोड़ दिया जाए, तो ये प्लास्टिक को पिघला सकता है।
  4. Watermark wikiHow to प्लास्टिक के ऊपर से परमानेंट मार्कर के निशानों को हटाएँ (Remove Permanent Marker from Plastics)
    फ्लेट सर्फ़ेस और बड़े निशानों के लिए, दाग के ऊपर अल्कोहल डालें: इसे तब तक अपनी उंगली से फैलाएँ, जब तक कि ये पूरे दाग को ढँक नहीं लेता।
  5. Watermark wikiHow to प्लास्टिक के ऊपर से परमानेंट मार्कर के निशानों को हटाएँ (Remove Permanent Marker from Plastics)
    जिद्दी निशानों के लिए, अल्कोहल को कुछ देर के लिए लगा रहने दें। फिर से, एसीटोन को एक सेकंड से ज्यादा देर के लिए प्लास्टिक के ऊपर मत छोड़ें, नहीं तो आप प्लास्टिक के सर्फ़ेस को बर्बाद कर देंगे।
  6. Watermark wikiHow to प्लास्टिक के ऊपर से परमानेंट मार्कर के निशानों को हटाएँ (Remove Permanent Marker from Plastics)
    निशान के जाने तक अल्कोहल में भीगे कॉटन बॉल से सर्फ़ेस को पोंछते रहना जारी रखें: ज़्यादातर दाग शुरुआती ट्रीटमेंट के बाद गायब हो जाते हैं, लेकिन आपको अभी भी कुछ अवशेष नजर आ सकते हैं। एक बात का ध्यान रखें कि परमानेंट मार्कर जितनी ज्यादा समय से प्लास्टिक पर लगा होगा, उसे निकालना उतना ही ज्यादा मुश्किल होगा; कुछ मामलों में, ये प्लास्टिक में बहुत ज्यादा गहराई तक सोखा होगा। ऐसे मामले में, आपको अभी भी दाग की एक हल्की सी "झलक" दिखाई दे सकती है।
विधि 4
विधि 4 का 5:

बेकिंग सोडा और टूथपेस्ट से दाग को निकालना (Removing Stains with Baking Soda and Toothpaste)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपको एक भाग बेकिंग सोडा और एक भाग व्हाइट टूथपेस्ट की जरूरत पड़ेगी। [६] आप कितनी मात्रा का इस्तेमाल करेंगे, ये दाग के साइज के ऊपर डिपेंड करेगा। एक बात का ख्याल रखें कि टूथपेस्ट व्हाइट (या फिर पेल मिंट कलर का है) और जेल जैसा नहीं है; व्हाइट टूथपेस्ट जेल टूथपेस्ट के मुक़ाबले ज्यादा अब्रेसिव या घर्षण वाला होता है और इसलिए ये ज्यादा असरदार होता है। क्योंकि इस तरीके में अब्रेसिव मटेरियल का इस्तेमाल होता है, इसलिए इसे पेंट वाले सर्फ़ेस पर इस्तेमाल नहीं करने की सलाह दी जाती है, क्योंकि इसकी वजह से पेंट पर स्क्रेच आ जाते हैं। सबसे पहले एक बाहर के एरिया पर इसे चेक जरूर कर लें।
    • बहुत छोटे निशान के लिए, आप एक मटर के दाने के बराबर मात्रा के टूथपेस्ट और बेकिंग सोडा की जरूरत पड़ेगी। बड़े निशानों के लिए, आपको दोनों की ही एक छोटे से लेकर एक बड़े चम्मच के बराबर तक मात्रा की जरूरत पड़ेगी।
    • इसके साथ ही टूथपेस्ट और बेकिंग सोडा मिक्स करने के लिए भी आपको एक छोटे कटोरे, प्लेट या कप जैसी किसी चीज की जरूरत पड़ेगी।
  2. Watermark wikiHow to प्लास्टिक के ऊपर से परमानेंट मार्कर के निशानों को हटाएँ (Remove Permanent Marker from Plastics)
    एक गाढ़ा पेस्ट बनने तक बेकिंग सोडा और टूथपेस्ट को मिक्स करें: थोड़े बेकिंग सोडा और टूथपेस्ट का माप लें। ध्यान रखें कि आप इनकी एक-बराबर मात्रा का ही इस्तेमाल कर रहे हैं और एक फोर्क या चम्मच का इस्तेमाल करके इन्हें मिक्स करें। आप चाहें तो टूथपिक या पॉपसिकल स्टिक का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
  3. Watermark wikiHow to प्लास्टिक के ऊपर से परमानेंट मार्कर के निशानों को हटाएँ (Remove Permanent Marker from Plastics)
    पेस्ट को बहुत ज्यादा भी पतला करके मत फैलाएँ, लेकिन साथ ही इसे बहुत मोटा भी नहीं फैलाना है। अगर आप पेस्ट में से दाग को देख पा रहे हैं, तो फिर आपको थोड़े और का इस्तेमाल करने के बारे में सोचना चाहिए।
  4. Watermark wikiHow to प्लास्टिक के ऊपर से परमानेंट मार्कर के निशानों को हटाएँ (Remove Permanent Marker from Plastics)
    अगर सर्फ़ेस काफी टेक्सचर्ड है, तो फिर टूथब्रश का इस्तेमाल करने के बारे में सोचें; ब्रिसल्स आपको हर एक दरार और अंदर के हिस्सों पर पहुँचने में मदद करेगा। अगर सर्फ़ेस बहुत स्मूद है, तो फिर एक टॉवल या आपकी उँगलियों का इस्तेमाल करने के बारे में सोचें और बहुत ज्यादा भी ज़ोर से न घिसें, नहीं तो आप सर्फ़ेस को स्क्रेच कर देंगे।
  5. Watermark wikiHow to प्लास्टिक के ऊपर से परमानेंट मार्कर के निशानों को हटाएँ (Remove Permanent Marker from Plastics)
    बेकिंग सोडा और टूथपेस्ट से ज़्यादातर दाग निकल जाना चाहिए, हालांकि हो सकता है कि बचे रह गए अवशेष से छुटकारा पाने के लिए आपको शायद थोड़े रबिंग अल्कोहल का इस्तेमाल करने की जरूरत पड़ेगी।
विधि 5
विधि 5 का 5:

दूसरे प्रॉडक्ट्स की मदद से निशानों को निकालना (Removing Stains with Other Products)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to प्लास्टिक के ऊपर से परमानेंट मार्कर के निशानों को हटाएँ (Remove Permanent Marker from Plastics)
    ऑयल मार्कर के निशान को घोलने में मदद करेगा, जिससे उसे निकालना आसान हो जाएगा; साथ ही इसकी महक रबिंग अल्कोहल या एसीटोन से भी ज्यादा अच्छी होगी। टी ट्री ऑयल में एक कॉटन बॉल को भिगोएँ और दाग के निकलने तक इसे दाग के ऊपर रगड़ें। छोटे हिस्सों के लिए, इसकी जगह पर एक क्यू-टिप का इस्तेमाल करने के बारे में सोचें। इसे करने के बाद, एक पेपर टॉवल की मदद से उस हिस्से को पोंछकर साफ करें।
    • अगर जरा सा भी अवशेष बचा रह गया है, तो फिर थोड़े से रबिंग अल्कोहल में एक कॉटन बॉल भिगोएँ और उसे पोंछकर साफ करें।
  2. Watermark wikiHow to प्लास्टिक के ऊपर से परमानेंट मार्कर के निशानों को हटाएँ (Remove Permanent Marker from Plastics)
    एक अच्छी क्वालिटी के रबर इरेज़र का इस्तेमाल करने की पुष्टि करें। ये हल्के और स्मूद सर्फ़ेस के निशानों के ऊपर सबसे ज्यादा प्रभावी रहेगा। बस दाग के गायब होने तक उसे इरेज़र से रगड़ें। [७]
  3. Watermark wikiHow to प्लास्टिक के ऊपर से परमानेंट मार्कर के निशानों को हटाएँ (Remove Permanent Marker from Plastics)
    [८] सनस्क्रीन में ऑयल रहता है, जो परमानेंट मार्कर के दाग में मौजूद केमिकल्स को घोलने में मदद कर सकता है। हालांकि, एक बात का ख्याल रखें कि सनस्क्रीन में मौजूद ऑयल से भी कुछ तरह की सर्फ़ेस के ऊपर दाग लग सकते हैं, इसलिए आपको इसे किसी एक छिपे हुए एरिया पर पहले टेस्ट करके देख लेना चाहिए।
  4. Watermark wikiHow to प्लास्टिक के ऊपर से परमानेंट मार्कर के निशानों को हटाएँ (Remove Permanent Marker from Plastics)
    थोड़ा बेकिंग सोडा और विनेगर इस्तेमाल करने के बारे में सोचें: निशान के ऊपर थोड़ा बेकिंग सोडा फैलाएँ और फिर उसके ऊपर थोड़ा सा व्हाइट विनेगर भी फैलाएँ। फ़ोम वाले मिक्स्चर को कुछ मिनट के लिए निशान के ऊपर लगा रहने दें, फिर एक टॉवल का इस्तेमाल करके इसे पोंछकर साफ करें। [९]
  5. Watermark wikiHow to प्लास्टिक के ऊपर से परमानेंट मार्कर के निशानों को हटाएँ (Remove Permanent Marker from Plastics)
    थोड़ा हाइड्रोजन पैरॉक्साइड का इस्तेमाल करके देखें: बस इतना ध्यान रखें कि आप इसे मेडिकल स्टोर के फर्स्ट ऐड सेक्शन से एक डार्क कलर की बॉटल में आने वाले को ही खरीद रहे हैं। हाइड्रोजन पैरॉक्साइड में एक कॉटन बॉल को सोखें और इसे दाग के ऊपर पोंछें। बड़े निशानों के लिए, हाइड्रोजन पैरॉक्साइड को उनके ऊपर डालें और फिर पेपर टॉवल का इस्तेमाल करके इसे साफ करें। [१०]
  6. Watermark wikiHow to प्लास्टिक के ऊपर से परमानेंट मार्कर के निशानों को हटाएँ (Remove Permanent Marker from Plastics)
    स्प्रे में मिलने वाले केमिकल्स दाग को घोलने में मदद करेगा, जो उसे निकालना आसान बना देगा। प्रभावित हिस्से पर स्प्रे करें, फिर पेपर टॉवल की मदद से उसे पोंछकर साफ करें। एक बात का ध्यान रखें कि कुछ तरह के हेयरस्प्रे में केमिकल्स रहते हैं, जो कुछ तरह के प्लास्टिक को डैमेज कर सकते हैं। दाग के ऊपर लगाने से पहले इसे एक नजर नहीं आने वाले एरिया पर एक बार चेक कर लें।
  7. Watermark wikiHow to प्लास्टिक के ऊपर से परमानेंट मार्कर के निशानों को हटाएँ (Remove Permanent Marker from Plastics)
    कमर्शियल ऑयल-बेस्ड क्लीनिंग प्रॉडक्ट का इस्तेमाल करें: गू-गोन (Goo-Gone) और गूफ-ऑन (Goof-Off) के जैसे प्रॉडक्ट चिपचिपे अवशेषों और निशानों, साथ में परमानेंट मार्कर के निशानों को हटाने में अच्छे हो सकते हैं। [११] हालांकि, इस तरह के प्रॉडक्ट में मौजूद केमिकल्स भी कुछ तरह के, खासकर कि चमकदार सर्फ़ेस को खराब कर सकता है। मेनुफ़ेक्चरर के इन्सट्रक्शन को फॉलो करने का ध्यान रखें और प्रॉडक्ट को पहले एक छिपे हुए एरिया पर इस्तेमाल करके टेस्ट करके देखें। हो सकता है कि बाद में आपको ऑयली अवशेष भी दिखाई दे सकता है, जिसे आप रबिंग अल्कोहल में भीगी एक कॉटन बॉल से पोंछकर साफ कर सकते हैं।

सलाह

  • मार्कर कितना पुराना और कितना हैवी है, उसके अनुसार आप इस ट्रीटमेंट को कई बार इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • सेलफोन शीट्स पर लगे परमानेंट मार्कर को हटाने के लिए आपको एक पेंसिल रबर का भी इस्तेमाल करके देख लेना चाहिए, इससे सच में बहुत अच्छे प्रभाव मिलते हैं!

चेतावनी

  • सबसे पहले शीट के अंदर और बाहर के एरिया को टेस्ट करके देख लिया करें, खासतौर से तब, जब अगर आप एसीटोन, सनस्क्रीन और किसी भी ऑयल-बेस्ड प्रॉडक्ट का इस्तेमाल कर रहे हैं, तब ऐसा जरूर करें।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४,५३० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?