आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

अगर आप से प्लास्टिक पर पेंट लग गया है, तो घबराएँ नहीं! प्लास्टिक स्मूद और नॉन-पोरस होती है, इसलिए पेंट के लिए उसके साथ में परमानेंट बॉन्ड बनाना मुश्किल होता है। आप जितना जल्दी पेंट को देखेंगे, आपके लिए उसे निकालना उतना ही आसान रहेगा, लेकिन आप चाहें तो उसके सूखने के बाद उसे स्क्रेप करके भी हटा सकते हैं। बहुत जिद्दी निशानों के लिए, आपको बस जरा से रबिंग अल्कोहल या एसीटोन मात्र की जरूरत पड़ेगी।

विधि 1
विधि 1 का 3:

ताजे पेंट को धोना (Washing off Fresh Paint)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ये ही वो समय है, जब पेंट को निकालना सबसे ज्यादा आसान होता है। जैसे ही पेंट सूखना शुरू कर दे, फिर इसे साफ करना बहुत मुश्किल हो जाएगा। ये तरीका उन चीजों पर सबसे अच्छी तरह से काम करेगा, जिन्हें आप गीला कर सकते हैं।
    • अगर आप एक इलेक्ट्रॉनिक को साफ करने की कोशिश कर रहे हैं, तो आपको ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत पड़ेगी। अगर हो सके, तो पहले इलेक्ट्रॉनिक को अनप्लग करें और फिर किसी भी बैटरी को निकाल दें।
  2. एक बाल्टी में गरम पानी भरें, फिर उसमें कुछ पंप डिश सोप की एड करें। सभी चीजों को मिलाने के लिए सलुशन को एक बार चलाएं। अगर आपको डिश सोप नहीं मिल पा रहा है, फिर कोई भी टाइप का लिक्विड सोप आपके काम आएगा। [१]
  3. सुनिश्चित करें कि वो आइटम पूरी तरह से डूब चुका है। अगर आपको जरूरत पड़े, तो आइटम को रोटेट करके उसकी दूसरी साइड को भी गीला कर लें। ठीक उसी तरह, जैसे आप बर्तन को धोया करते हैं, वैसे ही आइटम को गीले में ही अपनी उँगलियों से या फिर स्पंज से घिसें। [२]
    • आपको केवल उन्हीं पार्ट को सोखने की जरूरत होगी, जिन पर पेंट लगा है।
    • इलेक्ट्रॉनिक्स को या ऐसे आइटम्स को न सोखें, जो गीले होने पर खराब हो सकते हैं।
  4. पानी में स्पंज डुबोएँ, फिर बड़े आइटम्स को पोंछने के लिए उसे यूज करें: अगर ये कोई इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम है, तो आपको एक्सट्रा पानी को निचोड़कर निकालना होगा; नहीं तो, सोखे स्पंज से पेंट को पोंछकर साफ कर दें। क्योंकि आइटम लगातार पानी के संपर्क में नहीं होता, इसलिए आपको स्पंज से उस पर कुछ पास करने की जरूरत पड़ेगी।
    • स्पंज को पानी में डुबोएँ और हर एक पास के बाद में उसे स्क़्वीज करें।
  5. अगर ये छोटा आइटम है, तो आप उसे तब तक बहते पानी की धार में पकड़े रख सकते हैं, जब तक कि सारा पेंट और साबुन के अवशेष गायब नहीं हो जाते। बड़े आइटम्स के लिए, आप एक बाल्टी पानी उन पर डाल सकते हैं या फिर पाइप से धो सकते हैं। [३]
    • अगर आइटम को गीला नहीं किया जा सकता है, तो एक स्पंज या कपड़े को पानी से गीला करें, एक्सट्रा पानी को निचोड़कर निकालें, फिर उसे साबुन और पेंट के अवशेष को साफ करने के लिए यूज करें।
  6. आप या तो उसे बाहर एक अच्छे हवा वाले एरिया में हवा में सूखने के लिए सेट कर सकते हैं या फिर एक टॉवल से थपथपाकर भी उसे सुखा सकते हैं। अगर ये एक इलेक्ट्रॉनिक आइटम है, तो उसकी बैटरी को फिर से लगाने और उसे प्लग करने के पहले उसके पूरे सूखने का इंतज़ार करें।
    • इलेक्ट्रॉनिक आइटम के लिए पूरे 24 से 48 घंटे इंतज़ार करने का विचार करें, हो सकता है कि पानी उसके अंदर चला गया हो।
विधि 2
विधि 2 का 3:

सूखे पेंट को स्क्रेप करना (Scraping off Dried Paint)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ये तरीका उस टाइम सबसे अच्छी तरह से काम करेगा, अगर पेंट पूरा सूख गया हो, लेकिन ये ऐसे एक्रिलिक या लेटेक्स पेंट के लिए भी काम कर सकता है, जो पूरे सूखे नहीं और जिनमें एक रबर जैसा टेक्सचर हो।
  2. अगर मोटा आइटम है, तो पेंट किए एरिया को रबिंग अल्कोहल में सोखें: आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं है, लेकिन रबिंग अल्कोहल पेंट को ढीला कर सकता है और उसे निकालना आसान कर सकता है। बस आइटम के ऊपर थोड़ा रबिंग अल्कोहल डालें; पेंट वाले एरिया को कवर करने लायक भरपूर मात्रा का इस्तेमाल करें और उसे पोंछें नहीं। [४]
    • इलेक्ट्रॉनिक के साथ में सावधान रहें। वैकल्पिक रूप से, रबिंग अल्कोहल में एक पेपर टॉवल सोखें और उसे पेंट लगे एरिया पर कुछ मिनट के लिए रखें।
    • बेस्ट रिजल्ट्स के लिए, 91% या 99% रबिंग अल्कोहल का इस्तेमाल करें।
  3. एक स्क्रेपिंग टूल, जैसे कि उंगली के नाखून या पेंट स्क्रेपर का इस्तेमाल करें: पेंट स्क्रेपर फ्लेट सरफेस के लिए अच्छे होते हैं, क्योंकि इनमें एक अच्छी, स्ट्रेट किनार होती है। आपकी उंगली का नाखून भी घूमी हुई सरफेस, जैसे कि खिलौने और मॉडल्स के लिए बेहतर काम करेगा। हालांकि, आप अभी भी सिलिन्डर के शेप के आइटम्स के लिए एक पेंट स्क्रेपर का इस्तेमाल कर सकेंगे। [५]
    • अगर आप आपकी उंगली के नाखून को यूज नहीं रखना चाहते हैं, तो आप एक फ्लेटहैड स्क्रूड्राईवर का यूज करके देख सकते हैं।
    • पेंट स्क्रेपर्स और स्क्रूड्राइवर्स कुछ खास तरह की प्लास्टिक को स्क्रेच कर सकते हैं। अगर आप इसे लेकर चिंतित हैं, तो अपनी उंगली के नाखून का इस्तेमाल करें। इसमें ज्यादा टाइम लग जाएगा, लेकिन ये ज्यादा सेफ रहेगा।
  4. स्क्रेपिंग टूल को पेंट के सामने एक एंगल पर पकड़े रखें: अगर ये पेंट का एक छींटा है, तो आपको टूल को पेंट की किनार के सामने रखने की जरूरत नहीं है। अगर पूरी सरफेस पर पेंट है, तो आप फिर कहीं से भी स्टार्ट कर सकते हैं। ये हर एक स्क्रेपिंग टूल: पेंट स्क्रेपर, उंगली का नाखून और स्क्रूड्राईवर के लिए लागू होता है।
    • बिना पेंट किए एरिया पर पेंट स्क्रेपर/स्क्रूड्राईवर के लिए, किनार को पेंट से टच करें।
    • उंगली के नाखून के लिए, अपनी इंडेक्स फिंगर से एक हुक बनाएँ, फिर अपनी उंगली के नाखून को पेंट पर, किनार के करीब रखें।
  5. आप किस डाइरैक्शन में स्क्रेप करते हैं, ये आपके द्वारा यूज किए जाने वाले आइटम के ऊपर डिपेंड करेगा। पेंट स्क्रेपर्स और स्क्रूड्राइवर्स के लिए, आपको पेंट के ऊपर एल पुशिंग कार्ट की तरह पुश करने की जरूरत पड़ेगी। आपकी उंगली के नाखून के लिए, आपको आपकी उंगली के नाखून को पेंट के ऊपर, ठीक किसी को गुदगुदी लगाने की तरह खींचना होगा। [६]
    • जब तक कि ज़्यादातर पेंट को नहीं निकाल लेते, तब तक ऐसे ही करना जारी रखें। अगर कुछ अवशेष बचे भी रह जाएँ, तो परेशान न हों।
    • अगर आप सिलिन्डर शेप के आइटम को स्क्रेप कर रहे हैं, तो सिलिन्डर की लंबाई पर साथ में एक स्क्रेपिंग टूल चलाएं। इस तरह से, आप हमेशा स्ट्रेट किनार को टच करेंगे।
  6. अवशेष को पानी या ऑयल से धोएँ, फिर अगर जरूरत हो, तो एक बार फिर से स्क्रेप करें: वैकल्पिक रूप से, इसकी जगह पर जरा से सब्जी के तेल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। ये पेंट को लुब्रिकेट करने और हटाने में मदद करेगा, जो इसे निकालना आसान बना देगा। पेंट के साथ में जरा सा पानी या ऑयल डालें और स्क्रेप करते रहना जारी रखें। [७]
  7. अवशेषों को गीले कपड़े से पोंछें, फिर से सूख जाने दें: स्पंज या कपड़े को सादे पानी में सोखें, फिर एक्सट्रा पानी को निचोड़कर निकाल दें। अपने स्पंज या रैग से सरफेस को पोंछकर साफ करें, फिर उसे हवा में सूख जाने दें।
    • आप चाहें तो आइटम को कपड़े से थपथपाकर भी सुखा सकते हैं।
विधि 3
विधि 3 का 3:

जिद्दी पेंट के लिए सॉल्वेंट्स यूज करना (Using Solvents for Stubborn Paint)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अमोनिया एक्रिलिक और लेटेक्स पेंट पर सबसे अच्छी तरह से काम करेगा और मिनरल स्पिरिट्स ऑयल-बेस्ड पेंट पर सबसे अच्छी तरह से काम करेंगे। रबिंग अल्कोहल, एसीटोन और पेंट थिनर भी अच्छे ऑप्शन होते हैं। आप चाहें तो पाइन ऑयल के साथ में Pine-Sol के जैसे एक हाउसहोल्ड क्लीनर भी यूज कर सकते हैं। [8] अगर आप रबिंग अल्कोहल यूज कर रहे हैं, तो आपको इसका जो भी सबसे हाइ परसेंट मिल सके, जैसे कि 91% या 99% उसे पाने की कोशिश करें। अगर परसेंट इससे कम हुआ, तो रबिंग अल्कोहल का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। [9]
    • अगर आपकी स्किन सेंसटिव है, तो अच्छा रहेगा कि आप प्लास्टिक या विनाइल ग्लव्स पहन लें।
    • एसीटोन शायद कुछ तरह के प्लास्टिक, जैसे प्लेक्सीग्लास या विनाइल-बेस्ड प्लास्टिक डैमेज कर सकता है। हालांकि, ये फाइबरग्लास और पॉलियस्टर के लिए सेफ होता है। [10]
  2. ये करना जरूरी है, क्योंकि अलग-अलग टाइप के प्लास्टिक, अलग-अलग टाइप के सॉल्वेन्ट के साथ रिएक्ट करते हैं। एक सॉफ्ट पेंटब्रश, एक क्यू टिप प या टूथपिक पर आपके सॉल्वेन्ट की एक बूंद लें और उस एरिया को अपने आइटम के किसी छिपे हुए एरिया पर रखें। कुछ मिनट इंतज़ार करें, फिर सॉल्वेन्ट को धोकर साफ कर दें।
    • अगर प्लास्टिक को कुछ भी नहीं होता है, तो सॉल्वेन्ट शायद इस्तेमाल करने के लिए सेफ है। एक बात का ध्यान रखें कि कुछ सॉल्वेन्ट से आपके आइटम पर कोई उल्टा प्रभाव पड़ने के पहले कुछ घंटे का टाइम लग जाएगा।
    • अगर प्लास्टिक का कलर या टेक्सचर चेंज हो जाता है, तो सॉल्वेन्ट को यूज न करें। आपको शायद एरिया को आपके उंगली के नाखून से दबाने की जरूरत पड़ेगी; अगर आपको कोई दाग दिखता है, तो दूसरा सॉल्वेन्ट चुन लें।
  3. आपके सलुशन में भीगे एक कॉटन बॉल से छोटे एरिया को पोंछें: ये एसीटोन के साथ में सबसे अच्छी तरह से काम करता है, लेकिन आप शायद रबिंग अल्कोहल भी यूज कर सकते हैं। अपने कॉटन के बॉल को अपने सलुशन में सोखें, फिर जब तक कि पेंट निकल नहीं आता, तब तक पेंट वाले एरिया पर उससे रगड़ें।
    • गंदी हुई कॉटन बॉल को हटा दें और नई का इस्तेमाल करें।
    • एसीटोन तेजी से भाप बन के उड़ता है, इसलिए आपको कॉटन बॉल को अक्सर बार-बार सोखने की जरूरत पड़ेगी। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो फ़ज पेंट से चिपक जाएगा।
  4. जिद्दी निशानों के लिए स्टिफ-ब्रिसल ब्रश का इस्तेमाल करें: अगर कॉटन बॉल काम नहीं कर रही है, तो आपके रबिंग अल्कोहल या एसीटोन को पेंट वाले एरिया पर डालें, फिर एक स्टिफ-ब्रिसल ब्रश से स्क्रब करें। जब तक कि पेंट निकल नहीं जाता, तब तक आपके सॉल्वेन्ट को लगाना और स्क्रब करना जारी रखें। [11]
    • अगर आप एसीटोन यूज कर रहे हैं, तो नायलॉन ब्रश का इस्तेमाल न करें, नहीं तो नायलॉन मेल्ट हो जाएगा।
  5. पूरे पेंट वाले आइटम को आपके सलुशन में सोखें, फिर पेंट को स्क्रब करके हटाएँ: आपके आइटम को एक कंटेनर में रखें, फिर कंटेनर में आइटम को डुबोने के लिए भरपूर सलुशन भरें। आइटम को 15 से 60 मिनट के लिए सलुशन में ही रखें, फिर आइटम को बाहर निकाल लें। एक स्टिफ ब्रिसल ब्रश से या मेनीक्योर ब्रश से पेंट को स्क्रब करके हटाएँ। आइटम को बाद में साबुन और पानी से साफ करें, फिर हवा में सुखाएँ। [12]
    • ये तरीका पेंट थिनर और हाउसहोल्ड क्लीनर्स के लिए सबसे सही काम करता है। आप चाहें तो ज़्यादातर प्लास्टिक आइटम को 24 घंटे के लिए हाउसहोल्ड क्लीनर में सोखने रख सकते हैं। [13]
    • अगर आइटम पर अभी भी अवशेष बचा है, तो उसे सलुशन में डुबोएँ, फिर एक बार फिर से स्क्रब करें। किसी प्लेट पर सूखे खाने को स्क्रब करने के बारे में सोचें।

सलाह

  • अगर आप पेंट को नहीं निकाल सकते हैं, तो उसके ऊपर पेंट करने के बारे में सोचें।
  • सलुशन को प्लास्टिक पर एक छिपे हुए एरिया पर टेस्ट करें —इस पर पेंट लगा रहना जरूरी नहीं है।
  • 91% रबिंग अल्कोहल से हल्की किसी चीज का यूज न करें; ये ज्यादा स्ट्रॉंग नहीं होगा।
  • टिंटेड नेल पॉलिश रिमूवर्स यूज करने से बचें, क्योंकि ये आपके प्लास्टिक पर दाग लगा सकते हैं। एक बेसिक, एसीटोन-बेस्ड नेल पॉलिश रिमूवर का इस्तेमाल करें।

चेतावनी

  • अच्छे वेंटीलेशन की पुष्टि करें। इनमें से ज़्यादातर क्लीनर्स और केमिकल्स में ऐसी फ्यूस होती हैं, जिनसे सिरदर्द और सिर चकराने जैसी समस्या हो सकती है।
  • अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो प्लास्टिक या विनाइल ग्लव्स जरूर पहनें।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

ताजे पेंट को धोना

  • डिश सोप
  • पानी
  • आपके आइटम को फिट करने के लिए कंटेनर
  • स्पंज या रैग

सूखे पेंट को स्क्रेप करना

  • पेंट स्क्रेपर (ऑप्शनल)
  • रबिंग अल्कोहल (91 या 99%)
  • वेजटेबल ऑयल

जिद्दी पेंट के लिए सॉल्वेंट्स यूज करना

  • पेंट स्क्रेपर, रबिंग अल्कोहल या हाउसहोल्ड/विंडो क्लीनर
  • कंटेनर
  • स्टिफ-ब्रिसल टूथब्रश
  • डिश सोप

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४,६११ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?