आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

ये लेख आपको अपने कंप्यूटर के कीबोर्ड पर फंक्शन कीज़ के Fn (फंक्शन) को टॉगल (toggle) करने की विधि सिखाएगा |

विधि 1
विधि 1 का 3:

विंडोज पर नम लॉक (Num Lock) की मदद से

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप उसे अपने कीबोर्ड के नम पैड के पास पाएंगे, या किसी और की के स्टैंडर्ड फंक्शन के तौर पर |
    • नम लॉक की को आपके नम पैड पर मौजूद नंबर कीज़ को लॉक करने के लिए प्रयोग किया जाता है, पर आप उससे अपनी Fn की को भी डिसएबल कर सकते हैं |
  2. इससे आप नम लॉक बटन का प्रयोग कर Fn को डिसएबल कर सकते हैं |
  3. को दबाते समय साथ में NumLock को भी दबाएँ: इससे तुरंत ही सारे फंक्शन कीज़ के फंक्शन डिसएबल हो जायेंगे |
    • कुछ कीबोर्ड्स में नम लॉक की Num ऐसी दिख सकती है |
विधि 2
विधि 2 का 3:

विंडोज़ में Fn Lock प्रयोग करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Fn लॉक की अक्सर एक लॉक आइकॉन जिस पर "Fn" बना हो जैसी दिखती है |
    • आप इसे एक सेकेंड्री फंक्शन की तरह अपनी स्टैंडर्ड फंक्शन कीज़ (F1-F12) में पा सकते हैं या किसी अन्य ख़ास की जैसे Esc पर पा सकते हैं |
  2. इससे आपको अपनी फंक्शन की को डिसएबल करने के लिए फंक्शन लॉक फ़ीचर का प्रयोग करने की अनुमति मिल जाती है |
  3. को Fn के साथ दबा कर रखें: इससे तुरंत ही आपकी फंक्शन कीज़ के फंक्शन टॉगल हो जायेंगे |
    • Fn लॉक की भी कैप्स लॉक की के जैसे काम करता है | आप जब चाहे इसे ऑन या ऑफ टॉगल कर सकते हैं |
विधि 3
विधि 3 का 3:

मैक की मदद से

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. स्क्रीन के अप्पर लेफ्ट कार्नर में मौजूद एप्पल आइकॉन को क्लिक कर एप्पल मेनू को खोलें |
  2. इससे आपके सिस्टम प्रेफरेन्सेस (System Preferences) नयी विंडो में खुल जायेंगे |
  3. ये विकल्प सिस्टम प्रेफरेन्सेस के सेकंड रो में कीबोर्ड आइकॉन जैसा दिखेगा | इससे आपकी टाइपिंग और इनपुट सेटिंग्स खुल जाएँगी |
  4. आप इसे कीबोर्ड पेज पर Text के बगल में पा सकते हैं |
    • कीबोर्ड मेनू स्वयं ही इस टैब पर खुल सकता है | ऐसी स्थिति में, आपको यहाँ टैब क्लिक करने की ज़रुरत नहीं होगी |
  5. जब ये विकल्प सेलेक्ट किया जाता है, आपके कीबोर्ड पर मौजूद Fn डिसएबल हो जाएगी लेकिन आपके F कीज़ के साथ लिखे उसके ख़ास फीचर्स सुचारु रहेंगे |
    • आपको ये विकल्प कीबोर्ड मेनू के ठीक नीचे मिलेगा |
    • आपके कीबोर्ड के ऊपर मौजूद F कीज़ अब सामान्य फंक्शन कीज़ (F1–F12) की तरह काम करेंगी | आप बिना Fn को दबाये इन फंक्शन कीज़ का प्रयोग कर सकते हैं |
    • अगर आप अपने कीबोर्ड के ऊपर लिखे किसी ख़ास फंक्शन का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो F की के साथ Fn को दबा कर रखें | अब ये आपकी Fn की का एकमात्र फंक्शन रहेगा |

संबंधित लेखों

वायरलेस कीबोर्ड को पीसी से कनेक्ट करें
कीबोर्ड के फँसे हुए बटन को ठीक करें
स्टिकी कीबोर्ड के बटन को ठीक करें (Fix Sticky Keyboard Keys)
एक माइक्रोफोन को कंप्यूटर से कनेक्ट करें
LCD मॉनिटर्स को रिपेयर करें
अपनी स्क्रीन का रिजोल्यूशन चेक करें (Check Your Screen Resolution)
ब्लूटूथ डोंगल यूज करें
स्क्रीन पर क्लिक करने के लिए माउस के बदले कीबोर्ड का इस्तेमाल करें (Use a Keyboard to Click Instead of a Mouse)
पॉवर सप्लाई इंस्टॉल करें (Install a power supply)
अपनी एसएसडी (SSD) की हेल्थ चेक करें
कम्प्यूटर को एक सीडी (CD) से बूट करें
एक पेनड्राइव को फॉर्मेट करें यदि विंडोज इसे नहीं कर पाती है
ग्राफिक्स कार्ड को अपडेट करें
इन्स्टालेशन डिस्क के बिना प्रिन्टर इन्स्टाल करें (Install a Printer Without the Installation Disk)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४,८९६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?