PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

गर्मी अक्सर फलों की मक्खियों का प्रकोप लेकर आती है । आप रसोई (kitchen) की टेबल पर ताज़ा फल इस आशा में रखते कि बच्चे इनका सेवन करेंगे, पर ऐसा करने से फल जल्दी खराब होने लगतें हैं, जैसे फफूंदी लगा आड़ू, काले चकक्ते वाले केले इत्यादि । अगर आप फलों के आसपास से आने वाली आवाज़ से परेशान हैं तो यह साफ है कि आपके घर में फलों के उपर मंडराने वाली मक्खियों की समस्या है । छोटी सी पिन के सिर के बराबर, परेशान करने वाली मक्खियों को कुछ दी गयी विधियों के द्वारा पकड़ा और मारा जा सकता है ।

विधि 1
विधि 1 का 3:

जाल बिछाएं

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. सड़े हुए फलो का प्रयोग:फल वाली मक्खियों की समस्या तब शुरू होती है जब आपको यह समझ में आता है कि आपने कुछ सड़े हुए फलों को रखा हुआ है । सबसे पहले उस विधि का प्रयोग करें जिससे मक्खी को इकट्ठा कर के पकड़ा जा सके । सड़ा हुआ फल एक कटोरे में रखें, और प्लास्टिक को खींच कर कटोरे को ऊपर से लगा दें। प्लास्टिक में छोटे छोटे छेद कर दें,और इस कटोरे को वहाँ रखें जहां मक्खियाँ इकट्ठा हुई है। मक्खियाँ वहाँ फलों कि महक से कटोरे के अंदर तो चली जाएंगी पर वापस नहीं निकल पाएँगी ।
  2. मदिरा का उपयोग:इंसान ही नहीं बल्कि फल की मक्खियाँ भी अल्कोहल की ओर आकर्षित होती हैं। यह एक बढ़िया बना बनाया मक्खीमार या जाल है। मक्खियों को पकड़ने के लिए एक बोतल खोल कर मदिरा फेंक दे बस थोड़ी सी रहने दें। इस बोतल को बाहर छोड़ दें जहां मक्खियाँ हैं, वे अंदर तो जाएंगी पर बोतल की बनावट के कारण बाहर नहीं निकल सकेंगी।।
  3. सेब के सिरके का प्रयोग:सेब का सिरका एक बेहतरीन घरेलू पदार्थ है, क्योंकि यह घर के लिए काफी उपयोगी है। प्रकोपके बाद इसमें मक्खियों को मारने की क्षमता है। सिरके को कप में रखें, कप के ऊपर प्लास्टिक या पेपर की कुप्पी रखें जिससे कप का सिरा ढक जाए। ऐसा प्रबंध करने से मक्खियाँ अंदर चली तो जाएंगी पर वापस लौट कर नहीं आ पाएँगी। और प्रभावशाली उपाय करने के लिए, इसमें थोड़ा साबुन मिला दें तो मक्खियों के लिए जहर तैयार हो जाएगा। [१]
  4. बर्तन के साबुन से मक्खीमार बनाएँ:चीनी के घोल में बर्तन का साबुन मिलाएँ तो मक्खियों के लिए जहर का काम करेगा। कोई भी सिरका लें और चीनी और बर्तन धोने का साबुन मिला दें – किसी भी मात्रा में। अच्छे से मिला लें। मक्खियाँ तुरंत मीठे और खट्टे स्वाद की तरफ खिचीं चली आएंगी और पीते ही मर जाएंगी।
  5. बीयर से मक्खीमार या जाल बनाएँ:ऐसा लगता है फल की मक्खियों को अल्कोहल बहुत पसंद है। एक बर्तन लें और करीब आधा बीयर से भर दें, बीयर किसी भी तरह का हो। ढक्कन में छेद कर दें करीब 3-5 छेद। ढक्कन लगा दें और जहां मक्खियों इकट्ठी होती हों वहाँ रख दें। मक्खियों को पकड़ते रहने के लिए बीयर को हर थोड़े दिनो पर बदलते रहें। [२]
  6. सोडा का प्रयोग:सोडा की बोतल लें (किसी भी तरह की, हालांकि कोला यहाँ बेहतर काम करता है) और उसके प्लास्टिक के ढक्कन में छेद करें। थोड़ा सा सोडा बोतल में रहने दें और बाकी फेंक दें। ढक्कन वापस लगाएँ और देखें की मक्खियाँ कैसे खिचती चली जातीं हैं बोतल की तरफ।
  7. यीस्ट का प्रयोग:यह आश्चर्यजनक है की यीस्ट के घोल का इस्तेमाल फल मक्खियों को पकड़ने और मारने के लिए किया जाता है। आधा ग्लास गरम पानी लें उसमें सक्रिय सूखी यीस्ट के साथ 1 छोटा चम्मच चीनी भी डालें। अच्छे से मिलाकर (झाग बनाने के लिए तैयार कर लें) और उसे प्लास्टिक से ढक दें। प्लास्टिक में छेद करें जिसके द्वारा मक्खियाँ अंदर जाएं पर छोटे छेद होने के कारण बाहर न आ पाएँ। [३]
  8. मक्खी पकड़ने की पट्टी को टाँगें:हालाँकि यह सबसे कम प्रसिद्ध है, परंतु मक्खी पकड़ने के लिए यह पट्टी सबसे ज़्यादा कारगर सिद्ध होती है। मक्खियां जैसे ही आकर्षित हो कर इस पट्टी पर बैठती हैं वे तुरंत पट्टी से चिपक जाती हैं। सबसे ज़्यादा असर के लिए इन पट्टियों को किचेन के सिंक की बजाय कम बाधित जगह पर लटकाएँ।
विधि 2
विधि 2 का 3:

मक्खियों को कैसे दूर रखें

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आकर्षक प्रजनन क्षेत्र को हटाएँ:साफ तौर पर माखियाँ फलों की तरफ आकर्षित होती हैं। हालांकि, वे सबसे गंदे स्थान और सड़े हुए फल की तरफ झुंड में पहुंच जाती हैं। खराब भोजन को तुरंत फेंकें, कूड़ेदान, नाली और आसपास की जगह को साफ रखें। इस तरह से आप अपने घर को प्रजनन का अड्डा बनने से रोक सकेंगे।
  2. मक्खी के अंडों को मारें:यदि मक्खियाँ ज़्यादा तादाद में दिखने लगें तो समझ लें की मक्खियों ने घर में कहीं अंडे दे दिए हैं। मक्खियाँ नम जगहों पर पनपती हैं, जैसे कि किचन और स्नानघर की नालियाँ और बेसिन की जगह। इन जगहों पर संभावित अंडों को मारने के लिए जीवाणु नाशक (bacterial digester) डालें। यदि ये आपके पास उपलब्ध नहीं हो तो साधारण ब्लीच का प्रयोग भी कर सकते हैं, हालांकि, ब्लीच तरल होने के कारण बह जाती है, अतःये अंडे से चिपक कर उन्हें मारने में उतनी कारगर नहीं होती है। [४]
  3. तुलसी का पौधा घर में लगाएँ:अजीब बात है कि मक्खियाँ तुलसी के पौधे को पसंद नहीं करती हैं। यदि आप तुलसी के पौधे को घर में उगाते हें तो इससे मक्खियों को बाहर रखने में मदद मिलेगी। तुलसी को एक छोटे गमले में उगाएँ और उस जगह पर रखें जहां मक्खियों का प्रकोप बहुत ज़्यादा हो। फल के कटोरे (bowl) के पास रखें, इससे मक्खियों के भविष्य में पास आने की संभावना कम हो जाएगी।
  4. देवदार की लकड़ी का प्रयोग करें:अद्भुत प्राकृतिक उपचार, मक्खियाँ देवदार की लकड़ी की महक से दूर भागती हैं। देवदार कि लकड़ी का कोई सजावटी सामान या आग जलाने की लकड़ी को यदि घर में रखेंगे तो मक्खियों के कम होने की संभावना है। मक्खियों को भगाने के लिए लकड़ी को अपने किचन और मक्खियों के प्रजनन के आस पास की जगह पर रखें।
  5. सुगंधी तेल को छिड़कें:मक्खियों और कीड़ों को भगाने के लिए घर में नित्य सुगंधी तेल का छिड़काव कर के खुशबू बढ़ाएँ। लेमन ग्रास एवं लैवेंडर की सुगंध मक्खियों और कीड़ों को नहीं भाती है और वे इससे दूर ही रहती हैं। इनमें से किसी एक तेल की 10 बूंद, 2 आउंस (ounce) गरम पानी में डाल कर घर के सभी कमरों में इसकी भाप फैला दें। [५]
विधि 3
विधि 3 का 3:

मक्खियों को जल्दी मारने की विधि

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ज़्यादातर लोगों कों इन मक्खियों को देखते ही, उन्हें मारने का मन होता है। दुर्भाग्यवश हमलोगों को, उनके अत्यंत सूक्ष्म होने के कारण उन्हें मारना असंभव हो जाता है। इस समस्या से निपटने के लिए, एक चिपचिपा मक्खीमार बनाएँ। स्टायरोफ़ोम प्लेट लें और उस पर तेल का लेप लगा लें। जैसे ही उसे ज़ोर से घूमा कर हवा में मारेंगे छोटी मक्खियाँ तेल के कारण प्लेट में चिपक कर अंत में मर जाएंगी ।
  2. अगर आपको ये छोटी मक्खियाँ परेशान कर रहीं हैं और उन्हें मारना चाह रहे हैं तो अपने ब्लो ड्रायर से उन्हें समाप्त कर सकतें हैं। ब्लो ड्रायर को चालू करें और हवा पंखे से दूर फेंके, ब्लो ड्रायर के पीछे से मक्खियाँ खींची चली जाएंगी और अंदर गरम तारों से जल जाएंगी। इससे मक्खियाँ जल्दी गायब हो जाएंगी।
  3. इन मक्खियों की अति सूक्ष्म श्वसन प्रणाली बहुत नाज़ुक होने के कारण उन्हें साफ हवा हमेशा चाहिए। धुएँ को सांस द्वारा लेते ही वे जल्दी मर जाती हैं। हालांकि आप अपने घर में आग जलाकर धुआं नहीं कर सकते, परन्तु अगरबत्ती जला कर उसके धुएँ और महक से उन्हें मार सकतें हैं। [६]
  4. 4
    वैक्यूम क्लीनर का प्रयोग: लचीले सिलिंडर (flexible cylinder) का प्रयोग करें (जितना ज़्यादा खिचाव उतना ही ज़्यादा प्रभावशाली समाधान होगा)। क्लीनर की नली की नोक चौड़ी होनी चाहिए।
    • मक्खीमार लगाएँ। जब मक्खियाँ इकट्ठा हो जाएँ उसे पास ले जाएँ ।
    • यदि मक्खियाँ काफी समय से बैठी हैं तो वे जल्दी उड़ती नहीं हैं। उनको वैक्युम क्लीनर से खींच कर बाहर फेंक दें।
    • सबसे ज़रूरी बात यह है की, उदाहरण के लिए अगर वैक्युम क्लीनर का झोला भरा हुआ है, तो खिचाव ज़्यादा तगड़ा नहीं होगा और प्रयास व्यर्थ हो जाएगा ।

सलाह

  • अंडों से बच्चे 8-10 दिन में निकलते हैं, अतः पहले खेप की मक्खियों के समाप्त होने के पश्चात भी, आप अपने मक्खी भगाने के तरीके का प्रयोग कुछ दिनो तक निरंतर करते रहें। इससे भविष्य के अंडे और मक्खियों का खात्मा हो सकेगा।

संबंधित लेखों

घर की सफाई करें
सफेद कपड़ों की सफेदी वापस पायें (Get White Clothes White Again)
काले कपड़ों के फीके पड़े रंग को दोबारा चमकाएँ (Brighten Faded Black Clothing)
कपड़ों से ग्रीस या तेल के दाग निकालें
लकड़ी के फर्नीचर से फफूंदी हटाएँ (Remove Mold from Wood Furniture)
बाथरूम के टाइल साफ करें (Clean Bathroom Tile)
स्टेनलेस स्टील पर पॉलिश करें (Polish Stainless Steel)
काले रंग के पेंट पर जमे लिंट को हटाएँ (Remove Lint from Black Pants)
तकिये धोएं (wash pillows)
व्हाइट बोर्ड को साफ करें (Kaise Whiteboard ko saaf kare)
किसी गद्दे को साफ़ करें
कपड़ों की दुर्गंध दूर करें (remove musty smell from clothes)
अपना कमरा साफ़ करें
कार पर लगे स्प्रे पेंट के दाग को निकालें (Get Spray Paint off a Car)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १२,११६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?