आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

फ़रियों के प्रशंसकों की एंथ्रोफ़ॉर्मिक (anthropomorphic) पशुओं से प्रेम पर आधारित एक बड़ी, इंक्लूसिव (inclusive) कम्यूनिटी (community) है। ये पशु बातें करते है, दो पैरों पर चलते हैं और मनुष्यों जैसा व्यवहार करते हैं। [१] अगर आप फ़ैनशिप (fanship) को सेलिब्रेट (celebrate) करना चाहते हैं तथा ख़ुद को क्रिएटिवली (creatively) अभिव्यक्त करना चाहते हैं, तब साथ आइये! जब एक बार आप में फ़रसोना (fursona) विकसित हो जाएगा, तब कन्वेन्शन्स तथा स्थानीय मीट अप (meet up) समूहों के जरिये, ऑनलाइन और वास्तविक जीवन में दूसरे फ़रियों से इंटरएक्ट (interact) करना शुरू कर दीजिये। अपनी क्रिएटिव रुचियों में झांक कर देखिये और जानिए कि वे किस प्रकार फ़री कम्यूनिटी से सम्बद्ध होती हैं, चाहे उनका अर्थ फ़ैन कला क्रिएट करना हो या फ़रसूटिंग (fursuiting) करना। याद रखिए कि फ़री होने के लिए आपको महंगे फ़रसूट की ज़रूरत नहीं है। सबसे महत्वपूर्ण यह है कि अपनी फ़री फ़ैनशिप के ज़रिये मज़ा लिया जाये!

विधि 1
विधि 1 का 3:

फ़री कम्यूनिटी में शामिल होना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. फ़री बनने के लिए आपको कोई एंट्री टेस्ट नहीं पास करना है और न ही किसी और से अनुमति लेनी है। फ़री बनने का निर्णय पूरी तरह से आप पर ही है! चाहे पिछले कुछ समय से आपकी फ़री संबंधी चीजों में रुचि हो या आप कम्यूनिटी में बिलकुल नए हों, आप जब और जैसे भी चाहें उस प्रकार स्वयं को फ़री कहने के लिए पूरी तरह स्वतंत्र हैं।
    • अगर आप अपने ही फ़री संबंधी कैरेक्टर (character) क्रिएट (create) करना चाहते हों, समान विचारों वाले लोगों से मिलना चाहते हों, और/या फ़री कन्वेन्शन्स में जाना चाहते हों, आपको संभवतः फ़री कम्यूनिटी का भाग बनने में मज़ा आयेगा! मगर स्वयं को फ़री कहे बिना भी फ़री कम्यूनिटी में शामिल होने में कोई हर्ज नहीं है।
    • अगर आपको एंथ्रोफ़ॉर्मिक पशुओं में कोई विशेष रुचि तो नहीं है, मगर आप तब भी आप इस कम्यूनिटी में शामिल होना चाहते हैं, तो उसके सदस्य आपका हार्दिक स्वागत करेंगे।
    • केवल एंथ्रोफ़ॉर्मिक पशुओं को पसंद करने से व्यक्ति स्वतः फ़री नहीं बन जाते हैं; उन्हें ख़ुद के लिए चुनना पड़ता है।
  2. ऑनलाइन फ़री समूहों में तथा डिसकशन (discussion) बोर्ड्स में भाग लीजिये: चूंकि फ़री फ़ैनडम (fandom) वैश्विक है, अधिकांश फ़री गतिविधियां इंटरनेट पर होती है। मोबाइल ऐप Furry Amino या SoFurry और Fur Affinity जैसी वेबसाइट्स को ट्राई (try) करके देखिये। एक अकाउंट बनाइये और कमेन्ट करना, पोस्ट करना और दूसरे यूज़र्स से कनेक्ट (connect) होना शुरू कर दीजिये। या, Reddit पर फ़री कम्यूनिटी में छलांग लगा दीजिये - r/furry एक बहुत ही एक्टिव सबरेड्डीट (subreddit) है और वहाँ पर चर्चाओं में शामिल हो जाना बहुत ही आसान है। आप Tumblr तथा deviantART के ज़रिये से भी और फरीज़ को आसानी से ढूंढ सकते हैं।
    • इंस्टेंट (instant) मेसेज भेजने के लिए फ़री Discord सर्वर्स, स्काइप समूहों, तथा Telegram समूहों को खोजिए।
    • फ़ेसबुक, ट्विट्टर, इन्स्टाग्राम, यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स पर फ़री पेजेज़ और टैग्स के ज़रिये से ढूंढिए। आपको जल्दी ही वहाँ अपनी कम्यूनिटी मिल जाएगी!
  3. फ़री फ़ैन कला और अन्य क्रिएटिव चीज़ें बनाइये और उन्हें शेयर (share) करिए: अपने शौक या अपनी पसंद के प्रोजेक्ट के ज़रिये अपनी फ़री फ़ैनशिप या फ़रसोना को एक्सप्लोर (explore) करिए। अपने फ़री रूप में फ़ैन फ़िक्शन लिखने, संगीत रचना करने, वीडियो एनीमेशन (animation) बनाने, व्लोगिंग (vlogging) करने, फ़ैन कला को इल्लस्ट्रेट (illustrate) करने या परफ़ॉर्म (perform) करने का प्रयास करिए। फिर अपनी रचनाओं को Tumblr, deviantART, FurAffinity, और यूट्यूब जैसी साइट्स पर शेयर करिए।
    • फ़री फ़ैनडम में हर प्रकार की रुचि के लिए जगह है – क्रिएटिव अभिव्यक्ति के ज़रिये, कलाकार, संगीतज्ञ, लेखक, नर्तक, कॉमेडियन, अभिनेता और अनेक अन्य, एंथ्रोमोर्फिज़्म के लिए अपने प्रेम को प्रदर्शित करते हैं।
    • अपने काम को शेयर करने में हिचकिचाइए मत! आप किसी भी तरह जब अपनी फ़री पहचान को अपनी अन्य रुचियों से सम्बद्ध करेंगे, तब दूसरे फ़री आपका भरपूर स्वागत और समर्थन ही करेंगे।
    • अपने क्रिएटिव काम को इन-पर्सन (in-person) समारोहों में भी ले जाने के बारे में भी विचार करिए। अगर आपको संगीत पसंद है तब हो सकता है कि आप किसी फ़री कन्वेन्शन में डीजे (DJ) का काम कर सकें। [२]
  4. अपने क्रिएटिव काम को शेयर करने के लिए निवेदन, अदला बदली, या कमीशन्स (commissions) को स्वीकार करिए: इससे दूसरे फ़रीज़ को आपके बारे में और आपके काम के बारे में जानने में सहायता मिलती है। अगर दूसरे फ़रीज़ मुफ्त में आपकी कलाकृतियों को लेना चाहें तब उनके निवेदन स्वीकार करने को भी तैयार रहिए। अगर आप एक कलाकृति के बदले में दूसरी कला कृति लेने को तैयार हों, तब इस अदला बदली के लिए भी तैयार रहिए। अगर आप अपनी कृतियों को बेचना चाहते हैं, तब कमीशन के लिए तैयार रहिए। अपनी शर्तों, दाम और नीतियों को बताते हुये एक पेज सेट अप कर लीजिये, ताकि दूसरों को पता चल सके की वे क्या अपेक्षा कर सकते हैं। आप जिस तरह की कृति की रचना करना चाहते हैं उसके टाइप और स्टाइल के बारे में बताइये, तथा उसके बाद ऑनलाइन फ़री कम्यूनिटी में उसका प्रचार करिए।
    • हो सकता है कि दूसरे फ़री आपको कोई इमेज या विवरण भेजें जिसके अनुसार वे चाहें कि आप उनके फ़रसोना की रचना करें, या शायद वे आपको कहानी लिखने के लिए कोई आधार दे सकें।
    • जब एक बार आप अपने कौशल और ख्याति का विकास कर लेंगे, तब संभवतः आप फ़री कम्यूनिटी में अपनी रचनाएँ बेच कर आय भी कर सकते हैं।
    • अगर आप कमीशन स्वीकार कर लें तब आपको उसे पूरा करना ही होगा। भुगतान स्वीकार करके और प्रोजेक्ट पूरा नहीं करके, आप कानूनी समस्याओं में पड़ सकते हैं।
  5. अन्य फ़रियों से मिलने के लिए किसी फ़री कन्वेन्शन में जाइए: ऑनलाइन कनेक्ट होना बढ़िया बात है, मगर वास्तविक जीवन में अन्य फ़रियों से मिलना और ऐसे कुछ मीडिया क्रिएटर्स से मिलने जैसा कुछ नहीं है, जिनके आप प्रशंसक हैं। [३] अगर आप कर सकें, तब एंथ्रोकॉन (Anthrocon), पिट्सबर्ग, पीए में स्थित सबसे बड़े फ़री कन्वेन्शन में भाग लीजिये। [४] या ऑनलाइन देखिये कि क्या कोई स्थानीय फ़री कन्वेन्शन हो रहा है। जब आप वहाँ हों, तब आर्टवर्क, पूंछों, एक्सेसरीज़ (accessories), बैजेज़ (badges), फ़रसूट्स, तथा अन्य फ़र सामग्रियाँ देखिये। फ़रसूट परेड मत छोड़िएगा! चाहे आपके पास सूट नहीं भी हो, तब भी अनेक फ़रसूट्स को मार्च करते हुये देखना अपने आप में बहुत मज़ेदार हो सकता है।
    • बहुत से फ़रीज़, कन्वेन्शन्स में ही मिलना पसंद करते हैं क्योंकि वे सुरक्षित, सार्वजनिक जगहें होती हैं और आप स्वयं को तथा अपने फ़रसोना को पूरी तरह वहाँ पर अभिव्यक्त कर सकते हैं। अगर आप उसी ईवेंट (event) में शामिल हो रहे हैं जहां आपके दूसरे ऑनलाइन मित्र भी आ रहे हों, तब ईवेंट के दौरान उनसे मिलने के लिए कुछ समय निकाल लीजिये!
    • हालांकि एक से दूसरे कन्वेन्शन में अलग-अलग विशेष ईवेंट होते हैं, मगर आपको कोई बढ़िया कंसर्ट, फ़रसूट नृत्य प्रतियोगिता, या ऐसा डिस्कशन पैनल जिसमें आपके प्रिय एनिमेटर ने भाग लिया हो, मिल ही सकता है।
    • अगर आप यह जानने को उत्सुक हैं कि उनमें क्या होता है, तब ऑनलाइन फ़री कन्वेन्शन्स के वीडियो देखिये।
  6. दुनिया भर में अनेक कम्युनिटीज़ में उनके अपने फ़री समूह होते हैं। निकटवर्ती व्यक्तियों या समूहों की जानकारी पाने के लिए "Furries in [your area]" सर्च को रन करिए। अपने क्षेत्र में स्थित फ़रीज़ को ढूँढने के लिए फ़री अमीनो ऐप (Furry Amino app) में ग्लोब (Globe) फ़ीचर देखिये। [५] जब आपको स्थानीय फ़री मिल जाएँ, तब चैट शुरू करिए और मिलने जुलने का समय आदि तय कर लीजिये। जब आप मिलें, तब मज़ा करिए! रोल प्ले करने वाले खेल खेलिए, अपने फ़रसोना के हिसाब से ढोंग करिए, साथ मिल कर फ़ैन आर्ट बनाइये, और अगर आपके पास हो, तब फ़रसोना सूट पहन कर फ़ोटो लीजिये। [६]
    • जिन लोगों से आप ऑनलाइन मिलें हों, उनसे मिलते समय सावधान रहने की याद रखिएगा। हमेशा समझदारी से काम लीजिये, और किसी अकेली, निजी जगह में मिलने की जगह किसी सार्वजनिक स्थान पर मिलिये। यूं ही सावधानीवश, किसी विश्वसनीय दोस्त को बता दीजिएगा कि आप कब और कहाँ जा रहे हैं।
  7. नये मित्र बनाने के लिए दूसरे फ़रीज़ के साथ घुलिए मिलिये: फ़री कम्युनिटी में, गेमिंग कम्यूनिटी से ले कर साहित्य क्लब तक, अलग-अलग रुचियों वाले अनेक सबग्रुप होते हैं, इसलिए आपको अपनी रुचियों से मिलती जुलती रुचियों वाले अन्य फ़रीज़ को ढूँढने में दिक्कत नहीं होनी चाहिए। जब एक बार आप फ़री बन जाएँ, तब नए लोगों से मिलने जुलने पर फ़ोकस करिए, चाहे वह ऑनलाइन हो या व्यक्तिगत रूप से। दूसरे फ़रियों की पोस्ट्स पर कमेन्ट करना शुरू कर दीजिये, और अपनी पोस्ट्स पर दिये हुये कमेंट्स का जवाब देने लगिए। इसकी बाद धीरे-धीरे चैट करना शुरू कर दीजिये और उन्हें और अच्छी तरह जान लीजिये। जल्दी ही आप दीर्घजीवी मैत्री बनाना शुरू कर देंगे।
    • लोगों से इतना मिलना जुलना बहुत भयावह काम लग सकता है, विशेषकर तब जबकि आप शर्मीले और अंतर्मुखी हों। मगर याद रखिए कि अक्सर फ़रीज़ ऐसे लोग होते हैं जिनसे बातें करना सबसे सरल होता है और वे सबसे शिष्ट होते हैं।
    • आप कम्यूनिटी में जितने एक्टिव होंगे, उतने ही अधिक मित्र बना पाएंगे और आपको उतना ही मज़ा आयेगा।
  8. व्यवहार में दूसरे फ़रियों का स्वागत करिए तथा उनकी आलोचना करने से बचिए: फ़री कम्यूनिटी में आपको बहुत क्रिएटिविती (creativity) मिलेगी, इसलिए दूसरे लोगों के काम की आलोचना और समीक्षा करने के स्थान पर, आपका सामना जिससे भी हो उसको स्वीकार करिए और उसका समर्थन करते रहिए। पॉज़िटिव तथा इंक्लूसिव फ़री वातावरण बनाए रखने के लिए, दूसरे फ़रियों से दयालुता तथा सम्मान से बातें करिए। [७]
    • फ़री कम्यूनिटी ऐसी जगह है जहां सभी तरह के लोग वास्तव में फ़िट (fit) हो सकते हैं – विशेषकर वे जिन्हें अक्सर नहीं लगता है कि वे भी फ़िट हो सकते हैं।
  9. फ़रियों के बारे में अपनी नकारात्मक ग़लतफ़हमियों को भूल जाइए: फ़री कम्यूनिटी के बारे में अनेक मिथक और अफवाहें हैं जो मीडिया पर कही जाती हैं और जिन्हें आपको उघाड़ना है – अपने लिए और उनके लिए भी जो आपके जीवन में हैं। सबसे महत्वपूर्ण यह कि फ़री होने के लिए यह जरूरी नहीं है कि आपके पास फ़रसूट हो या आप उसको पहनें। आप चाहे जो भी पहनें, आप सहभागिता कर सकते हैं। इसके अलावा, केवल यह भी जान लीजिये कि फ़रियों की बहुत कम संख्या फ़ैनडम के इरोटिक (erotic) पक्ष पर फ़ोकस करती है; कम्यूनिटी में सहभागिता के लिए आपको ऐसा कुछ भी करने की आवश्यकता नहीं है।
    • जैसा कि अन्य ड्रेस-ओरिएंटेड (dress-oriented) फ़ैनडम्स में होता है, जैसे कि कॉसप्लेयर्स (cosplayers) और खेलों के फैंस, वैसे ही अधिकांश फ़रीज़ कॉस्ट्यूम पहन कर प्रदर्शन करके, और सामाजिक स्तर पर अन्य फैंस से कनेक्ट हो कर स्वयं को अभिव्यक्त करने में ही आनंद पाते हैं। [८]
    • अधिकांश फ़रीज़ वास्तव में यह नहीं मानते कि वे पशु हैं। कुछ शायद पशुवत गुण चाहते हों या उनकी खोज करके खुश होते हों, मगर अधिकांश फ़रीज़, एंथ्रोपोमोर्फिक पशुओं के साथ केवल अपनी फ़ैनशिप की अभिव्यक्ति कर रहे हैं।
    • हालांकि यह फ़री फ़ैनडम को परिभाषित नहीं करता है, मगर सावधान रहिएगा क्योंकि आपका सामना कुछ इरोटिक फ़ैन आर्ट या कामुक प्रवृत्ति की अन्य सामग्री से भी होगा। अगर आप उसमें असहज महसूस करते हों तब विभिन्न साइट्स तथा वेब ब्राउज़र्स पर अपनी सर्च सेटिंग्स को अपडेट करने का प्रयास करिए। केवल पीजी-रेट की हुई फ़री सामग्री पर ही टिके रहना पूरी तरह से स्वीकार्य है!
विधि 2
विधि 2 का 3:

फ़रसोना की रचना करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. वह पशु प्रजाति चुनिये जिसके आधार पर आप अपना फ़रसोना बनाना चाहते हैं: फ़रसोना वह कैरेक्टर या अवतार होते हैं, फ़रीज़ जिनका इस्तेमाल फ़री कम्यूनिटी के दूसरे सदस्यों से मिलते समय करते हैं। [९] अपनी फ़रसोना शारीरिक कैरेक्टरिस्टिक्स चुनते समय अनेक फ़रीज़ कुत्तों, बिल्लियों और ड्रैगन से शुरुआत करते हैं। मगर संभावनाएँ अनंत हैं; आप जो चाहें वह प्रजाति चुन सकते हैं, हाइब्रिड (hybrid) बना सकते हैं, या पूरी तरह से बनावटी जीव की रचना को विकसित कर सकते हैं। [१०]
    • जैसे कि, आप शुरुआत कर सकते हैं बड़े कान और फ़ेनेक फॉक्स (fennec fox) जैसे प्यारे चेहरे से, और उसके शरीर को चिड़िया जैसे पैर और पंख दे सकते हैं।
    • यह देखने के लिए कि प्रत्येक पशु की एनाटॉमी किस तरह काम करती है, आप पशुओं की फ़ोटो या चित्रों पर रिसर्च करिये। फिर उसमें मेल बैठाइए ताकि आपका फ़रसोना दो पैरों पर खड़ा हो सके।
    • अगर आप चाहें, तो एक से अधिक फ़रसोना भी बना सकते हैं।
  2. अपने फ़रसोना को यूनीक (unique) बनाने के लिए रंग और मारकिंग्स (markings) चुन लीजिये: जब बात फ़रसोना की वेषभूषा को डिज़ाइन करने की हो, तब कोई नियम कानून नहीं होते हैं। अगर आप चाहें तो प्रकृतिक रंगों और वास्तविक लगती हुई मारकिंग्स का इस्तेमाल करें, या अगर आपको पसंद हो तब चमकीले रंग और असामान्य पैटर्न्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। [११] अपने डिज़ाइन में स्पॉट्स, स्ट्राइप्स, चितकबरी मारकिंग्स, चेहरे की डिटेल्स, स्केल्स, पंख, तथा अन्य पैटर्न और टेक्सचर शामिल करने पर विचार करिएगा।
    • अगर आप अधिक वास्तविक प्रभाव चाहते हों तब मारकिंग्स और रंगों के पैटर्न की प्रेरणा के लिए पशुओं के फ़ोटोज़ का संदर्भ ले सकते हैं।
    • अगर आपको समझ में नहीं आ रहा हो कि शुरुआत कहाँ से करें तब ऑनलाइन दूसरे फ़री फ़रसोना देखिए। बस यह ध्यान रखिएगा कि आप किसी और के फ़रसोना की पूरी तरह नकल न कर रहे हों।
  3. जब आप फ़रसोना व्यक्तित्व बना रहे हों, तब मज़ा लीजिये। ज़रूरी नहीं कि वह आपके व्यक्तित्व की तरह हो, मगर वह आपके आदर्श व्यक्तित्व को दिखा सकती है या अगर आप चाहें तो आपके किसी खास पक्ष को। जैसे कि, अगर आप शर्मीले और अंतर्मुखी व्यक्ति हों तब आपका फ़रसोना शायद आपके उच्छृंखल और बहिर्गामी पक्ष का प्रदर्शन करे। फ़रसोना की पहचान के बारे में व्यक्तित्व के गुणों जैसे पसंदगी और नापसंदगी तथा अन्य मज़ेदार तथ्यों की एक सूची बना लीजिये। उन्हें एक यूनीक नाम भी दीजिये।
    • आपमें और आपके फ़रसोना में समानता होना पूरी तरह से आपकी व्यक्तिगत पसंद की बात है। अपने फ़रसोना का इस्तेमाल अपने आदर्श व्यक्तित्व को दिखाने या अपने अंतरंग मित्र को एक्सप्लोर करने की कोशिश के लिए करिए। समय-समय पर अपने फ़रसोना को तब तक संशोधित करते रहने से मत हिचकिचाइएगा जब तक कि वह बिलकुल ठीक न हो जाये।
    • अगर आपको लेखन पसंद हो, तब फ़रसोना के पीछे की कहानी लिखने का या उसके बारे में नरेटिव (narrative) बनाने का प्रयास करिए।
    • अपने फ़रसोना व्यक्तित्व को दूसरे फ़रियों से परिचित कराने को तैयार रहिए।
  4. अगर आप अपना आर्टवर्क बनाना चाहते हैं तब अपने फ़रसोना पर चित्र बनाइये: अगर आपको ग्राफ़िक डिज़ाइन या रचना करने में अच्छा लगता है, तब अपने सभी विचारों को एक पेज या स्क्रीन पर ट्रांसफ़र (transfer) कर दीजिये। अपने फ़रसोना की बाह्य संरचना और शारीरिक कैरेक्टरिस्टिक स्केच करने के लिए पेंसिल और रंग करने वाले उपकरणों या डिजिटल डिज़ाइन प्रोग्राम का इस्तेमाल करिए। उसके बाद कलरिंग, मारकिंग्स तथा अन्य विवरण शामिल करिए। उसे एक ऐसा अभिव्यक्त करने वाला चेहरा दीजिये जिससे उसके व्यक्तित्व के बारे में कुछ दिखाई पड़ता रहे।
    • जैसे कि, अगर आपका फ़रसोना प्रसन्न और पेप्पी (peppy) हो, तब उसे आंखें फाड़े हुये दिखाइए।
    • चाहे आप पूरे शरीर वाला फ़र सूट नहीं भी खरीदने वाले हों, जितने विवरणों की आप कल्पना कर सकें उन सभी को स्केच कर डालिए।
    • आप अपने चित्रण में भी फ़रसोना के नाम और गुणों को शामिल करने के लिए स्वतंत्र हैं।
    • अगर आप अपने फ़रसोना को व्यापक रूप से इस्तेमाल किए जाने वाली पशु प्रजातियों के आधार पर बनाने वाले हैं, तब शुरू करने के लिए deviantART या FurAffinity में "free [animal] base" या "free [animal] line art" पर टेम्पलेट्स पा सकते हैं।
    • अगर आपने मुफ़्त टेम्पलेट का इस्तेमाल किया है, तो जब आप उस इमेज को पोस्ट या शेयर करें, तब उस कलाकार को क्रेडिट (credit) देना मत भूलिएगा जिसने उसे बनाया हो।
    • चाहे आपको चित्रकारी पसंद नहीं भी आए और आप आर्टवर्क कमीशन करना ही क्यों न पसंद करें, प्रयास करके एक साधारण ख़ाका खींच लीजिये जिससे आप अपने विचार कलाकार को आसानी से समझा सकें।
  5. अगर आप चाहें तो अपने फ़रसोना पर चित्रण के लिए किसी कलाकार को कमीशन कर लीजिये: ऑनलाइन फ़री कम्युनिटीज़ में ऐसे कलाकारों की खोज करिए जो दूसरे फ़रियों के लिए आर्टवर्क और चित्रण करने के लिए तैयार हों। उन्हें संदेश भेजिये या उनकी साइट पर ऑर्डर दे दीजिये। अपने फ़रसोना के बारे में यथासंभव जानकारी शेयर करिए, और जब भी संभव हो तब संदर्भ स्केच और इमेज भी उपलब्ध कराइए। उन्हें बताइये कि उनके पिछले काम के बारे में आपको क्या पसंद है ताकि उन्हें पता चल सके कि आप किस प्रकार के स्टाइल की तलाश में हैं। कलाकारों को उनके काम के लिए भुगतान करने को भी तैयार रहिए।
    • इसके पहले कि वे आर्टवर्क की रचना करना शुरू करें यह सुनिश्चित कर लीजिये कि आप प्रोजेक्ट की सभी स्पेसिफ़िकेशन्स (specifications), जिनमें समय सीमा, रिवीजन की प्रक्रिया, फाइल का प्रकार, पोज़ (pose) तथा पृष्ठभूमि, इस्तेमाल के कंसीडरेशन (consideration) तथा शुल्क आदि के बारे में तय कर चुके हों।
    • चित्रण को मुफ़्त में मत मांगिए; कलाकार को अपने समय और परिश्रम का मुआवज़ा मिलना ही चाहिए।
  6. अपने फ़रसोना को अन्य फ़रियों तथा फ़री मर्क मेकर्स (merch makers) के साथ शेयर करिए: चाहे आप अपना फ़रसोना खुद बनाएँ या चित्रों के लिए किसी को कमीशन करें, फ़री वेबसाइट्स पर उस इमेज को अपनी प्रोफ़ाइल पिक्चर की तरह सेट कर लीजिये, ताकि दूसरे फ़रियों को समझ में आ सके कि आपकी फ़रसोना पहचान किस प्रकार की है। उसको टी-शर्ट, बैजेज़, और पिन्स पर बनवाने के बारे में सोचिए या उसका एक सॉफ्ट टॉय बनवा लीजिये। अगर आप फ़रसूट बनवाना चाहते हैं, तब यह ध्यान रखिएगा कि आपके फ़रसोना के कम से कम 3-व्यू संदर्भ शीट्स हों, जिन्हें चाहे आपने बनाया हो, किसी बेस पर रंगे हुये हों, या किसी संदर्भ शीट कलाकार द्वारा कमीशन किए हुये हों।
    • 3-व्यू संदर्भ शीट में आपके फुरसोना का सामने से, पीछे से, और साइड प्रोफ़ाइल व्यू होना चाहिए।
    • अगर आपको आर्टवर्क क्रिएट करना अच्छा लगता है, तब अपने फ़रसोना के विभिन्न उपयोगों को एक्सप्लोर करके मज़ा लीजिये। आप अपने फ़रसोना के दूसरे दोस्तों के फ़रसोना के साथ घूमने फिरने के चित्रों को शेयर कर सकते हैं या यह दिखाने को एक कॉमिक स्ट्रिप बना सकते हैं कि आपका फ़रसोना क्या-क्या कर देता है।
विधि 3
विधि 3 का 3:

फ़रसूट प्राप्त करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आप फ़रसूट ख़रीदना चाहते हैं तब आपको 1000 यूएस डॉलर बचाने पड़ेंगे: हालांकि फ़रसूटर्स अल्पमत में हैं उसके बावजूद फ़रसूट्स, फ़ैनडम का एक बड़ा हिस्सा होते हैं। [१२] इनको पहनने में बहुत मज़ा आता है और इनसे देखने वालों को और जो फ़री नहीं हैं, उनको भी बहुत मज़ा आता है। फ़रसूट्स में बहुत खर्च होता है और इन्हें विलासिता की सामग्री माना जाता है, इसलिए इसके लिए आपके 1000 यूएस डॉलर से ऊपर ही खर्च हो सकते है – या अगर आप पूरे शरीर का सूट खरीदने निकले हैं तब कम से कम 2000 यूएस डॉलर। अगर आप उसे खरीदने वाले हैं, तब पहले रिसर्च करिए कि आप उसे कैसे बनवाएंगे, और फिर एक बचत योजना बनाइये कि किस प्रकार आप उसकी कीमत चुकाने के लिए उतना धन एकत्र कर सकेंगे।
    • फ़रसूट्स पूरी तरह से वैकल्पिक हैं। फ़री होने के लिए आपको इनकी बिलकुल ज़रूरत नहीं है, और अगर आपके पास फ़रसूट नहीं भी है, तब भी फ़री कम्यूनिटी में आपको नीची नज़र से नहीं देखा जाएगा।
    • सबसे अच्छा तो यह होगा कि आप तब तक रुक जाएँ जब तक आप और आपका फ़रसोना दोनों ही बढ़ना और बदलना बंद न कर दें। आप नहीं चाहेंगे कि इतनी महंगी वेषभूषा छोटी हो जाये! इस बीच ज़रा बचत करते रहिएगा।
  2. पार्शियल (partial), प्लांटीग्रेड (plantigrade), या डिजिटीग्रेड (digitigrade) फ़रसूट्स में से एक को चुनिये: पार्शियल सूट तब चुनिये जबकि आप केवल सिर, हाथ, पैर और पूंछ ही चाहते हों। इन हिस्सों को कपड़ों के साथ ऐसे पहनिए जिससे कि लगे जैसे आपके फ़रसोना ने ही वह पोशाक पहनी हुई है। प्लांटीग्रेड फ़रसूट तब चुनिये जब आप ऐसा कुछ चाहते हों जो कि आपके पूरे शरीर को ढक सके और आपके फ़रसोना की सभी शारीरिक कैरेक्टरिस्टिक और मारकिंग्स को दिखा सके। डिजिटीग्रेड फ़रसूट तब चुनिये जबकि आप पूरे शरीर के फ़रसूट को एक कदम और आगे ले जाने चाहते हों। इन सूट्स में पशुओं की तरह पैर होते हैं और पैरों पर अतिरिक्त पैडिंग होती है ताकि वे पशुओं के पिछले पैर जैसे लग सकें। [१३]
    • अगर आपको जल्दी ही गर्मी लगने लगती है तब पूरे शरीर को ढकने वाले सूट की जगह पार्शियल सूट ही पहन कर देखिये।
    • जब ठीक से किया जाएगा तब प्लांटीग्रेड और डिजिटीग्रेड सूट वास्तव में कैरेक्टर को जीवंत बना देंगे, मगर पार्शियल सूट भी पहनने और दिखने में उतने ही मज़ेदार हो सकते हैं।
    • अपने लिए निवेश करने से पहले, किसी दूसरे फ़री के फ़रसूट को पहन कर देख लीजिये, बस यह ध्यान रखिएगा कि वह साफ़ हो।
  3. सैकड़ों फ़रसूट बनाने वालों में से एक को चुना जा सकता है, और प्रत्येक का अपना स्टाइल होता है। [१४] Tumblr पर मेकर्स डेटाबेस (Makers Database) में खोजिए और FursuitReview में उनके रिव्यू पढ़िये ताकि उन मेकर्स को छाँट सकें जिनके साथ आप काम करना चाहेंगे। यह सुनिश्चित कर लीजिये कि मेकर कमीशन के लिए खाली है, फिर उनको कमीशन करने के लिए उनकी वेबसाइट पर दिये गए निर्देशों का पालन करिए। प्रक्रिया भिन्न भिन्न हो सकती है, मगर आम तौर पर आपको उनकी वेबसाइट पर एक फ़ॉर्म में अन्य विवरणों के साथ अपनी फ़रसोना संदर्भ शीट देनी पड़ेगी।
    • फ़रसूट मेकर्स संभवतः साल में कुछ ही प्रोजेक्ट्स पर काम कर सकते हैं। इसलिए अगर कोई मेकर आपके काम को स्वीकार न कर सके तो हताश मत हो जायेगा। अगर आपकी पहली पसंद उपलब्ध न हो, तब कुछ अन्य मेकर्स से भी संपर्क करिए।
    • अगर आप चाहें तो अपने फ़रसूट के विभिन्न हिस्से एक से अधिक मेकर्स से भी बनवा सकते हैं।
    • फ़रसूट बनने में कुछ महीनों का समय लग सकता है, इसलिए यह मत सोचिएगा कि ऑर्डर देने के कुछ ही दिनों में आपको वह बन कर मिल जाएगा।
    • मेकर्स की कीमतों और सेवा की शर्तों को ध्यान से जान लीजिये। बहुत से मेकर्स 18 वर्ष से कम आयु के लोगों के लिए काम नहीं करते हैं, और अधिकांश को 30% भुगतान पहले ही चाहिए होता है।
  4. अपने फ़रसूट में परफ़ॉर्म करने का अभ्यास कर लीजिये: बढ़िया फ़रसूटर होने के लिए आपको अपने फ़रसोना को जीवंत बनाने में बहुत समय और परिश्रम लगाना होगा। यह याद रखिएगा कि जितनी देर आप फ़रसूट पहने रहेंगे, उतनी देर तक लगातार आपको परफ़ॉर्म करते रहना पड़ेगा। फ़रसूट में अभिनय करना सीखने के लिए वीडियो देखिये और पैनल्स में उपस्थित रहिए। [१५] पूरी कोशिश करिए कि आप उसी कैरेक्टर में रहें जो आपके फ़रसूट से मैच करता हो। क्या आपके फ़रसूट का एक्स्प्रेशन (expression) चिड़चिड़ा है? पैर फटकने से और मज़ाकिया तरीके से चिढ़े रहने से आपको अपनी भूमिका निभाने में मदद मिल सकती है। क्या आपके फ़रसूट में आंखे चौड़ी और प्यारी हैं? तब पपी या किटेन की तरह व्यवहार और अधिक प्यारे मूवमेंट्स करिए।
    • कोशिश करिए कि फ़रसूट में आप बस यूं ही खड़े न रहें। अपने प्रदर्शन को उत्तेजक और मनमोहक बनाइये।
    • बच्चों को प्यारे जानवर देखना हमेशा उत्तेजक लगता है, इसलिए हमेशा ऐसे रहिए कि बच्चे आपको मित्र समझें और और आप छोटों से हमेशा ही शिष्ट रहिए!
    • जब आप फ़रसूटिंग कर रहे हों, तब यह सुनिश्चित करिए कि आपके साथ हमेशा कोई न कोई हैंडलर रहे। उनसे कहिए कि वे उधमी बच्चों का ध्यान रखे, यह ध्यान रखे कि आप ओवरहीट (overheat) न हो जाएँ, और ज़रूरत के अनुसार दूसरे लोगों से कम्युनिकेट (communicate) करते रहें। वे ही आपकी आँखें और कान होंगे, चूंकि जब आप फ़रसूट में होंगे, तब आपके सेंसेज़ तो ढके हुये होंगे।

सलाह

  • हालांकि आपके पास फ़रसोना होने की ज़रूरत नहीं है, मगर इससे दूसरे फ़रियों को आपकी पहचान कम्यूनिटी के सदस्य के रूप में करने में मदद मिलती है। जैसे कि, अगर वे आपको “अपनों में से एक” समझेंगे तब उनकी आपसे ऑनलाइन चैट करने की संभावना बढ़ जाएगी। इसके साथ ही, अपने फ़रसोना के बारे में बातें करने से, बातें शुरू करने में बहुत आसानी हो सकती है!
  • हर फ़रसूटिंग सत्र के बाद, जितनी जल्दी हो सके उतनी जल्दी अपने सूट को धोइए, और कभी कभार अपने फ़रसूट की गहन धुलाई भी कर डालिए। धोने के निर्देशों के संबंध में ऑनलाइन ट्यूटोरियल देखिये और खास निर्देशों के लिए अपने फ़रसूट मेकर से भी पूछिये। [१६]
  • अगर आप किसी निजी जगह पर अपना फ़रसूट पहनना चाहते हैं, तब पहले कॉल करके अनुमति ले लीजिये।

चेतावनी

  • अपने क्षेत्र में मास्क (mask) संबंधी क़ानूनों की जानकारी प्राप्त कर लीजिये ताकि अपना फ़रसूट पहनने के कारण कहीं आप किसी मुसीबत में न पड़ जाएँ। अगर कोई अधिकारी, जैसे कि कोई पुलिस अधिकारी या सुरक्षा गार्ड आपको अपनी ओर आता हुआ दिखे, तब सदैव अपने फ़रसूट का सिर उतार दीजिये।
  • फ़रसूट्स बहुत गरम हो सकते हैं, इसलिए उन्हें सावधानी पूर्वक पहनिए। हाइड्रेटेड रहिए, ठंडा होने के लिए प्रत्येक 15 से 30 मिनट पर अपना सिर उतार लीजिये, अपने हैंडलर से कम्युनिकेट करिए, और अति मत करिए।
  • मीडिया के साथ इंटरएक्ट करते समय सावधान रहिए। कुछ पत्रकार फ़रियों को सेक्सुयल डेविएंट (sexual deviant) या अमानवीय साबित करने पर तुले होते हैं। मीडिया के साथ डील करने की सलाहों के लिए अंकल केग (Uncle Kage) के “Furries and the Media” पैनल को देखिये।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,८१२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?