आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

ये विकिहाउ गाइड आपको आपकी फ्लैश ड्राइव (flash drive) के डिफ़ाल्ट फ़ाइल फ़ारमैट को बदलना सिखाएगी। अपनी फ्लैश ड्राइव को फ़ारमैट करने में आमतौर पर ड्राइव पर मौजूद फाइल्स और फ़ोल्डर्स को हटा दिया जाएगा, इसलिए अपनी ड्राइव को फ़ारमैट करने से पहले अपनी फाइल्स का बैकअप तैयार करना न भूलें।

विधि 1
विधि 1 का 2:

विंडोज (Windows)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपनी यूएसबी फ्लैश ड्राइव को अपने कंप्यूटर से कनैक्ट करें: ऐसा करने के लिए, उसे अपने पीसी के यूएसबी पोर्ट्स से कनेक्ट करें, जो आपके कंप्यूटर की हाउसिंग में पतले, रेक्टेंगल या चौकोर स्लॉट्स की तरह दिखते हैं।
  2. ऐसा करने के लिए या तो स्क्रीन के बॉटम-लेफ्ट कॉर्नर में मौजूद विंडोज लोगो (Windows logo) पर क्लिक करें या फिर Win की (key) दबाएँ।
  3. स्टार्ट विंडो में सबसे ऊपर एक मॉनिटर के आकार का आइकॉन आ जाएगा।
    • विंडोज 7 पर, स्टार्ट विंडो के दाएँ तरफ मौजूद Computer को क्लिक करें।
  4. क्लिक करें: ये स्टार्ट विंडो में सबसे ऊपर मौजूद एक मॉनिटर के आकार का आइकॉन होता है। This PC एप खुल जाएगा।
    • विंडोज 7 के लिए इस स्टेप को छोड़ दें।
  5. ये पेज के बीच में मौजूद "Devices and drives" हैडिंग के नीचे होगा। इससे आपके सामने एक ड्रॉप-डाउन मेनू आएगा।
    • ट्रैकपैड वाले लैपटाप पर, राइट-क्लिक की जगह पर ट्रैकपैड को टैप करने के लिए दो उँगलियों का इस्तेमाल करें।
  6. क्लिक करें: ये ऑप्शन ड्रॉप-डाउन मेनू में बीच में ही कहीं पर होगा। ऐसा करने से फ़ारमैट (Format) विंडो ओपन हो जाती है।
  7. ये पेज में सबसे ऊपर ही कहीं पर "File System" हैडिंग के नीचे होगा। दिए हुए ऑप्शन के साथ में एक ड्रॉप-डाउन मेनू सामने आएगा:
    • NTFS - ये डिफ़ाल्ट विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम फ़ारमैट है। अगर आप आपकी ड्राइव को एक सेकंडरी विंडोज ड्राइव की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपको इसी ऑप्शन को चुनना होगा।
    • FAT32 - ये सबसे ज्यादा कंपेटिबल फ़ारमैट है। ये लगभग ज़्यादातर सभी कम्प्यूटर्स और गेमिंग कंसोल के ऊपर काम करता है।
    • exFAT - FAT32 की तरह ही, लेकिन इसे हार्ड ड्राइव के लिए (जैसे कि फ्लैश ड्राइव) और जल्दी इस्तेमाल के लिए बनाया गया है।
  8. आप आपकी ड्राइव को किस तरह से इस्तेमाल करने का प्लान कर रहे हैं, ये ऑप्शन उसके ऊपर डिपेंड करेगा। जैसे, अगर आप फ्लैश ड्राइव को गेमिंग कंसोल के लिए यूज करने के लिए फ़ारमैट कर रहे हैं, तो FAT32 चुनें, या फिर अगर आप एक विंडोज-ओन्ली बैकअप ड्राइव तैयार कर रहे हैं, तो NTFS चुनें।
    • अगर आपने पहले भी अपनी ड्राइव को फ़ारमैट किया है और आप इस बात को लेकर श्योर हैं कि ये ब्रेक नहीं हुई है, तो आप Quick Format बॉक्स को भी चेक कर सकते हैं।
  9. क्लिक करें, फिर OK क्लिक करें: ऐसा करने से विंडोज आपके लिए आपकी फ्लैश ड्राइव को फ़ारमैट करना शुरू कर देगा।
  10. आपकी फ्लैश ड्राइव सक्सेसफुली फ़ारमैट हो चुकी है।
विधि 2
विधि 2 का 2:

मैक (Mac)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपनी यूएसबी फ्लैश ड्राइव को अपने कंप्यूटर से कनैक्ट करें: ऐसा करने के लिए, उसे अपने पीसी के यूएसबी पोर्ट्स से कनेक्ट करें, जो आपके कंप्यूटर की हाउसिंग में पतले, रेक्टेंगल या चौकोर स्लॉट्स की तरह दिखते हैं।
    • कुछ मैक यूएसबी पोर्ट्स का इस्तेमाल नहीं करते हैं, इसलिए आपको एक एडाप्टर (adapter) खरीदने की जरूरत पड़ेगी।
  2. क्लिक करें: ये मेनू बार के टॉप-लेफ्ट साइड में मौजूद एक मेनू आइटम होता है।
    • अगर आपको Go नहीं दिखता है, तो फाइंडर आइकॉन (Finder icon) क्लिक करें, जो आपके मैक के डॉक पर एक नीले चेहरे की तरह दिखता है।
  3. क्लिक करें: ये ऑप्शन Go ड्रॉप-डाउन मेनू में होता है।
  4. पर डबल-क्लिक करें: इस ऑप्शन को आप Utilities पेज के बीच में देख सकते हैं।
  5. ये Disk Utility विंडो में बाएँ तरफ दूर मौजूद होगा।
  6. टैब पर क्लिक करें: ये ऑप्शन Disk Utility विंडो में सबसे ऊपर रहेगा।
  7. ये पेज के बीच में होगा। ऐसा करने से आपके सामने इन ऑप्शन के साथ ड्रॉप-डाउन मेनू आएगा:
    • Mac OS Extended (जरनेल्ड/Journaled)
    • Mac OS Extended (जरनेल्ड, एंक्रिप्टेड)
    • Mac OS Extended (केस-सेंसिटिव, जरनेल्ड)
    • Mac OS Extended (केस-सेंसिटिव, जरनेल्ड, एंक्रिप्टेड)
    • MS-DOS (FAT)
    • ExFAT
  8. मैक-ओन्ली फ्लैश ड्राइव (जैसे, एक बैकअप ड्राइव) के लिए आप आमतौर पर किसी एक मैक ओएस ऑप्शन का इस्तेमाल करेंगे, हालांकि ज्यादा कंपेटिबिलिटि के लिए आपको MS-DOS (FAT) या ExFat चुनना होगा।
  9. क्लिक करें, फिर प्रॉम्प्ट होने पर Erase क्लिक करें: ऐसा करने से फ़ारमैटिंग प्रोसेस शुरू हो जाएगी। जैसे ही फ़ारमैटिंग कंप्लीट हो जाती है, आपको आपके मैक के डेस्कटॉप पर आपकी फ्लैश ड्राइव के लिए एक आइकॉन दिखाई देगा।

सलाह

  • अगर आपकी फ्लैश ड्राइव में काफी ज्यादा इन्फोर्मेशन होगी, तो फ़ारमैटिंग प्रोसेस में थोड़ा समय लगेगा।

चेतावनी

  • आपको आपके कंप्यूटर की इंटरनल हार्ड ड्राइव को कभी भी री-फ़ारमैट नहीं करना चाहिए।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,१३९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?