आर्टिकल डाउनलोड करें
आर्टिकल डाउनलोड करें
अगर आपको एक नेचुरल लुक पाने के लिए फाउंडेशन लगाने में मुश्किल हो रही है, तो चिंता न करें, ये एक कॉमन प्रॉब्लम है। आपको पहले अपनी त्वचा को साफ करके और एक मॉइस्चराइज़र लगाकर उसे मेकअप के लिए तैयार करना होगा। आप चाहें तो प्राइमर और कंसीलर या कलर-करेक्टर (color-corrector) भी लगा सकते हैं। जब फाउंडेशन लगाएँ, तब पहले थोड़ी सी मात्रा के साथ में शुरुआत करें और उसे अपने चेहरे के सेंटर से लगाना शुरू करके, बाहर की तरफ मिलाते जाएँ। परफेक्ट शेड चुनने की पुष्टि कर लें, सही तरह से लगाने का पूरा समय लें, फिर एक बिना कोई कमी वाला लुक पाने के लिए अपने फाउंडेशन को सेट कर लें।
चरण
-
अपना चेहरा धो लें: अपनी त्वचा को सही तरह से धोना उसमें जमी धूल और ऑइल को हटा देगा, साथ में पिछले मेकअप को भी निकाल देगा। आपकी स्किन के टाइप के लिए डिजाइन किए प्रॉडक्ट को ही चुनने का ध्यान रखें: [१] X रिसर्च सोर्स
- रेडनेस कम करने के लिए क्लींजिंग वॉटर का इस्तेमाल करें, जैसे कि ये एक बिना झाग वाला (suds-free) क्लींजर होता है, जिसमें एंटी-इन्फ़्लैमेट्री एजेंट्स होते हैं, जो आपकी त्वचा को राहत देंगे।
- क्लींजिंग बाम, जिसमें एमोलिएंट्स (emollients) या शांति देने वाली दवाएँ होती हैं, ये रूखी त्वचा को नमी देने के लिए बहुत अच्छे हैं।
- ऑइली स्किन के लिए एक क्लींजिंग मड (cleansing mud) चुनें, क्योंकि चारकोल और क्ले आपके पोर्स से एक्सट्रा ऑइल को निकाल देंगे।
- कोंबिनेशन स्किन के लिए, एक ऐसा क्लींजिंग जेल यूज करें, जो ऑइल भी निकालता हो और साथ में हल्का सा मॉइस्चराइज़र के जैसा भी हो।
- सेंसिटिव स्किन के लिए क्लींजिंग मिल्क चुनें, क्योंकि इसमें कम पानी रहता है और ज्यादा नरिशिंग इंग्रेडिएंट्स भी होते हैं।
-
अपनी स्किन को एक्सफोलिएट और टोन करें: पपड़ी वाली या असमान त्वचा फाउंडेशन के लिए एक अच्छा बेस नहीं बनती है। हफ्ते में 2-3 बार हाइड्रोक्सी वाले एक्स्फ़्लोएटिंग स्क्रब का यूज करें। इसके अलावा, अपने चेहरे को धोने के बाद स्मूद और एक-बराबर स्किन बनाए रखने के लिए हर रोज एक टोनर का इस्तेमाल करें।
-
मॉइस्चराइज़र लगाएँ: हर किसी को मेकअप लगाने से पहले उनकी त्वचा पर एक 15 या ज्यादा SPF वाला मॉइस्चराइज़र लगाना चाहिए। ये आपकी त्वचा को धूप की किरणों से होने वाले डैमेज से रोकने में मदद करता है, साथ में एक ग्लोइंग लुक भी देता है। अगर आपकी स्किन ड्राय है, तो एक क्रीमी मॉइस्चराइज़र चुनें। अगर आपकी त्वचा ऑइली है, तो एक जेल-बेस्ड मॉइस्चराइज़र चुनें। [२] X रिसर्च सोर्स
- अगर आप बिना SPF वाला मॉइस्चराइज़र चुन रही हैं, तो फिर मॉइस्चराइज़र लगाने के बाद 15 या ज्यादा SPF वाली सनस्क्रीन लगा लें।
-
प्राइमर लगाएँ: प्राइमर आपकी त्वचा की सतह को स्मूद कर सकता है और पोर्स का दिखना भी कम कर सकता है। ये चमक भी देता है और आपके मेकअप को आपकी त्वचा पर लंबे समय तक लगे रहने में मदद करता है, ताकि ये दिनभर के दौरान कभी भी हल्का न पड़े। आप क्रीम, जेल या पाउडर प्राइमर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस प्रॉडक्ट को अपनी उंगली से अपनी त्वचा पर लगा लें। [३] X रिसर्च सोर्स
-
अपनी त्वचा पर कलर-करेक्टर लगाएँ: कलर-करेक्टर को आपके फाउंडेशन से पहले लगाया जाना चाहिए। अपनी आँखों के नीचे के डार्क सर्कल्स को या अनईवन धब्बों को कवर करने के किए कलर-करेक्टर का इस्तेमाल करें। अलग-अलग कलर-करेक्टर, अलग-अलग मामलों के लिए सूट होते हैं: [४] X रिसर्च सोर्स
- पिंक गोरी त्वचा पर ब्लू-टोन को करेक्ट करता है।
- पीच मीडियम स्किन पर ब्लू या पर्पल शैडो को टार्गेट करता है।
- ऑरेंजी-पिंक डार्क स्किन के डार्क स्पॉट्स को कंसील करता है।
- यलो ऑलिव और टेन स्किन पर पर्पल या डार्क शैडो को न्यूट्रलाइज करता है।
- ग्रीन रेडनेस को कंसील करता है।
- लेवेंडर यलो टोन्स को छिपाता है।
-
थोड़ी मात्रा के साथ में शुरुआत करें: आपको हैवी, केक किए जैसा लुक नहीं चाहिए होगा, इसलिए अच्छा होगा अगर आप फाउंडेशन की जरा सी मात्रा के साथ में शुरू करें और फिर जरूरत पड़ने पर थोड़ा और लगा लें। अपने माथे के बीच में, अपनी आँखों के नीचे और आपकी नाक और ठुड्डी पर फाउंडेशन लगाएँ। [५] X रिसर्च सोर्स
-
फाउंडेशन को बाहर की तरफ फैलाएँ: अपने चेहरे के बीच से शुरू करें और फाउंडेशन को अपनी हेयरलाइन और गर्दन की तरफ फैलाएँ। आप आपकी उंगली, एक ब्रश या एक स्पंज की मदद से अपना मेकअप ब्लेन्ड कर सकते हैं। आप चाहे जिसे भी चुनें, बस आपको स्टिपलिंग टेक्निक का इस्तेमाल करना है, जिसका मतलब कि आपको उसे रगड़े या वाइप किए बिना आराम से थपथपाकर आपकी त्वचा पर लगाना है। [६] X रिसर्च सोर्स
- अगर आप केवल थोड़ा कवरेज ही चाहती हैं, तो अपनी उँगलियों का इस्तेमाल करें: सबसे पहले अपने हाथों को धोने की पुष्टि कर लें। [७] X रिसर्च सोर्स
- हल्के और एक-समान कवरेज के लिए ब्रश का इस्तेमाल करें। एक सिंथेटिक ब्रश सबसे अच्छा रहता है और आपको फाउंडेशन को छोटे-छोटे सर्कल में बफ करके या थपथपाकर अच्छी तरह से फैलाना है। [८] X रिसर्च सोर्स
- ज्यादा कवरेज के लिए स्पंज का इस्तेमाल करें। बैक्टीरिया को जमने से रोकने के लिए स्पंज को रेगुलरली साफ करते रहा करें। [९] X रिसर्च सोर्स
-
अपने फाउंडेशन को ब्लेन्ड करें: अपने चेहरे के ऊपर फाउंडेशन ब्लेन्ड करने के लिए अपनी पसंद के टूल का इस्तेमाल करें। आपका फाउंडेशन जहां से शुरू या जहां खत्म होता है, वहाँ पर कोई भी नजर आने वाली लाइन नहीं दिखना चाहिए; इसे आपके कानों, गर्दन और हेयरलाइन पर एक-समान रूप से ब्लेन्ड होना चाहिए। [१०] X रिसर्च सोर्स
-
धब्बों पर कंसीलर लगाएँ: कंसीलर को फाउंडेशन के बाद लगाया जाना चाहिए। कंसीलर की थोड़ी सी मात्रा से पिंपल्स या दूसरे निशानों को कवर कर दें। इसकी थोड़ी सी मात्रा निकालें और फिर अपनी साफ उँगलियों से इसे अपने धब्बों के ऊपर डॉट करके लगा दें। स्पंज या ब्रश की मदद से इसे कंसील किए एरिया पर हल्का सा थपथपाकर ब्लेन्ड कर दें। [११] X रिसर्च सोर्स
-
सेटिंग पाउडर (setting powder) लगाएँ: अपने पूरे चेहरे पर फाउंडेशन के ऊपर एक सेटिंग पाउडर लगाकर इसे फिनिश करें। ये एक पारदर्शी, मैट पाउडर होता है, जो आपके फाउंडेशन को फैलने से बचाए रखता है और साथ ही ऑइल के जमने से भी रोके रखता है। [१२] X रिसर्च सोर्स
-
आपकी स्किन के टाइप के अनुसार एक प्रॉडक्ट चुनें: फाउंडेशन लगाने से पहले आपके लिए ये जानना जरूरी है कि आपकी स्किन ड्राय, ऑइली, नॉर्मल या कोंबिनेशन है। इससे आपको समझ आएगा कि आपके लिए कौन सा फाउंडेशन बेहतर होने वाला है। ज़्यादातर फाउंडेशन खासतौर पर अलग-अलग तरह की स्किन टाइप के लिए डिजाइन किए गए होते हैं। [१३] X रिसर्च सोर्स
- एक हल्का फाउंडेशन, जैसे कि मूज (mousse) ऑइली स्किन के लिए अच्छा होता है। आप चाहें तो एक ऑइल-फ्री लिक्विड या पाउडर फाउंडेशन भी चुन सकते हैं। [१४] X रिसर्च सोर्स
- एक लिक्विड फाउंडेशन, साथ में मॉइस्चराइजिंग एलीमेंट के साथ ड्राय स्किन के लिए अच्छा होता है। आप चाहें तो एक हाइड्रेटिंग पाउडर या स्टिक फाउंडेशन भी चुन सकते हैं। [१५] X रिसर्च सोर्स
- अगर आपकी त्वचा कोंबिनेशन टाइप की है, तो पाउडर फाउंडेशन लगाएँ: ये ऑइल-एब्जोर्बिंग मेकअप को उस जगह पर ज्यादा अच्छी तरह से फैला देगा, जहां आप चाहती हैं और जहां आप नहीं चाहते वहाँ नहीं फैलने देगा। [१६] X रिसर्च सोर्स
-
एक सही फाउंडेशन कलर चुनें: जैसा कि इसके नाम से ही पता चलता है कि आपका फाउंडेशन आपके बाकी के मेकअप के लिए एक बेस की तरह काम करता है। ये एक खाली केनवस की तरह काम करे, इसकी पुष्टि करने के लिए, एक ऐसा फाउंडेशन चुनें, जो आपकी स्किन टोन के साथ मैच करे। आपकी जॉलाइन के ऊपर फाउंडेशन के कई शेड्स (आपके हाथ या गर्दन की बजाय) ट्राय करें और ब्लेन्ड किए बिना आपकी स्किन टोन से मैच होते कलर को चुनें। [१७] X रिसर्च सोर्स
- फाउंडेशन सूखने पर हल्का सा कलर बदलता है, इसलिए इसके सूखने से पहले उसके कलर के बदलने की पुष्टि करने के लिए फाउंडेशन को सोख जाने दें।
-
आपकी पसंद के कवरेज को चुनें: ज़्यादातर लोग किसी भी मीडियम कवरेज फाउंडेशन को चुन लेते हैं, लेकिन अगर आपकी कवरेज की कुछ दूसरी जरूरतें हैं, तो उन्हें भी अपने ध्यान में रखें। लोकल डिपार्टमेन्ट स्टोर के मेकअप काउंटर पर जाएँ और हर एक के वर्जन को ट्राय करके पता लगाएँ कि कौन सा आप पर ज्यादा कम्फ़र्टेबल फील होता है और आपकी स्किन के ऊपर असली जैसा लगता है। [१८] X रिसर्च सोर्स
- लूज पाउडर सबसे हल्का कवरेज मिलता है।
- प्रैस्ड पाउडर हल्का कवरेज देती है।
- टिंटेड मॉइस्चराइजर भी लाइट कवरेज देता है।
- एरोजोल फाउंडेशन मीडियम कवरेज देता है।
- लिक्विड फाउंडेशन फुल कवरेज देता है।
- क्रीम फाउंडेशन सबसे ज्यादा कवरेज देता है।
सलाह
- अगर आप एक अच्छे फाउंडेशन को खरीदने के लिए ज्यादा पैसे नहीं लगाना चाहती हैं, तो फिर महंगे वर्जन का एक सैंपल ले आएँ और फिर उसे अपने साथ मेडिकल या ब्यूटी स्टोर तक ले जाएँ। हाइ-एंड सैंपल बेस्ट होता है, क्योंकि आपको मेडिकल स्टोर पर इनके सस्ते वर्जन भी मिल जाते हैं।
- अगर आप स्पंज से फाउंडेशन लगा रहे हैं, तो पहले उसे गीला करना आपके लिए ज्यादा मददगार हो सकता है।
रेफरेन्स
- ↑ http://www.health.com/health/gallery/0,,20906642,00.html/view-all
- ↑ http://www.marieclaire.com/beauty/news/a14852/foundation-how-to-apply/
- ↑ http://www.huffingtonpost.com/2015/01/16/what-is-makeup-primer_n_6463190.html
- ↑ http://www.cosmopolitan.com/style-beauty/beauty/how-to/a62357/how-to-apply-foundation/
- ↑ http://www.clinique.com/thewink/9-tips-for-flawless-foundation-application
- ↑ http://www.clinique.com/thewink/9-tips-for-flawless-foundation-application
- ↑ http://www.glamour.com/story/beauty-tips-how-to-do-foundation-like-a-pro-2011-02
- ↑ http://www.marieclaire.com/beauty/news/a14852/foundation-how-to-apply/
- ↑ http://www.glamour.com/story/beauty-tips-how-to-do-foundation-like-a-pro-2011-02
- ↑ http://www.byrdie.com/makeup-application-guide
- ↑ http://www.refinery29.com/how-to-conceal-blemishes
- ↑ http://www.birchbox.com/magazine/article/learn-how-to-apply-foundation-for-perfect-skin
- ↑ http://www.paulaschoice.com/expert-advice/face/_/how-to-choose-the-best-foundation-makeup-for-your-skin
- ↑ http://www.oprah.com/style/how-to-choose-and-use-the-right-foundation#ixzz4jR5uCjJm
- ↑ http://www.oprah.com/style/how-to-choose-and-use-the-right-foundation#ixzz4jR5uCjJm
- ↑ http://www.oprah.com/style/how-to-choose-and-use-the-right-foundation#ixzz4jR5uCjJm
- ↑ http://www.glamour.com/story/beauty-tips-how-to-do-foundation-like-a-pro-2011-02
- ↑ http://www.oprah.com/style/Guide-to-Putting-on-Foundation-and-Coverup/9
- Videos provided by Jennifer Chiu