आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

घर में अगर एक फायरप्लेस (fireplace) हो तो बहुत आराम मिलता है। लेकिन उसकी वजह से एक खराबी ये होती है कि आसपास के ईंटों पर कालिख लग जाती है। जो भी चीज उस कालिख के संपर्क में आती है उसके ऊपर पक्के दाग लग जाते हैं। इसलिए साल में कम से कम एक बार जमी हुई कालिख को ज़रूर से साफ करना चाहिए। अगर आपको घरेलु उपाय पसंद हैं तो उसे साफ करने की खातिर वाइट विनेगर (white vinegar) या खाने वाला सोडा (baking soda) इस्तेमाल करें। नहीं तो आप TSP जैसे केमिकल क्लीनर से ईंटों को साफ कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 4:

सफाई करने के लिए फायरप्लेस को तैयार करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. सफाई आरंभ करने के पूर्व फायरप्लेस को कम से कम बारह घंटे के लिए ठंडा होने दें: जब ईंटें गर्म होते हैं तब उनको साफ नहीं करना चाहिए क्योंकि आपके हाथ जल सकते हैं। इसके अलावा हो सकता है कि सफाई करते समय केमिकल्स गर्म हो जाएँ। इससे बचने के लिए आग बुझने के बाद फायरप्लेस को रातभर या बारह घंटे के लिए ठंडा होने के लिए छोड़ दें। [१]
    • यदि आप अपने घर को गर्म रखने के लिए फायरप्लेस इस्तेमाल करते हैं तो उसे गर्मियों के मौसम में साफ करना ज्यादा अच्छा है।
  2. फायरप्लेस को रगड़कर साफ करने से पहले उसमें राख और जो भी कूड़ा हो उसे एक ब्रश से डस्टपैन में एकत्र करें और हटायें। जली हुई लकड़ी के टुकड़ों को उठाकर फेंकें। इसके बाद उसे साफ करना आसान हो जायेगा। [२]
    • अगर कोई ऐसी लकड़ी हो जो अभी जली नहीं है, तो उसे बाद में इस्तेमाल करने की खातिर अलग रखें।
  3. फर्श को सुरक्षित रखने के लिए कुछ पुराने कपड़े या तौलिये बिछाएं: सफाई करते समय फायरप्लेस के आसपास की फर्श पर केमिकल्स या पानी गिर सकता है। इसलिए फायरप्लेस के चारोंओर फर्श, दरी या हार्डवुड (hardwood) को पुराने कपड़े या तौलिये से ढकें ताकि वे खराब न हों। [३]

    सावधान: फर्श को अख़बारों से न ढकें क्योंकि अगर वे गीले होंगे तो उनकी इंक फर्श पर लग सकती है।

  4. ग्लव्स पहनकर काम करें ताकि आपके हाथ सुरक्षित रहें: फायरप्लेस को रगड़कर साफ करते समय आपके हाथ पर केमिकल लग सकते हैं। आपको किचन के ग्लव्स पहनने चाहिएं ताकि आपकी स्किन में जलन न हो और वह सुरक्षित रहे। अगर आप TSP क्लीनर इस्तेमाल करें तो गॉगल्स (safety goggles) भी पहनें। [४]
विधि 2
विधि 2 का 4:

खाने वाला सोडा (Baking Soda) इस्तेमाल करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. चार बड़े चम्मच (59 mL) गुनगुने पानी में चार बड़ा चम्मच (56 g) खाने वाला सोडा डालें। उनको मिलाएं और एक गाढ़ा पेस्ट बनायें। अगर वह मिक्सचर बहुत पतली हो तो आप उसमें थोड़ा और सोडा मिला सकते हैं। [५]
  2. अपने हाथ से खूब सारा सोडा का पेस्ट निकालें और फायरप्लेस में जो ईंटें हैं उनके ऊपर लगायें। आप ऊपर के हिस्से से शुरू करें और धीरे-धीरे नीचे के ईंटों तक आयें। इस तरह सारे ईंटों पर पेस्ट की एक परत लगायें। फायरप्लेस के अंदर के हिस्से में थोड़ा सा ज्यादा पेस्ट लगाना चाहिए क्योंकि वहां सबसे अधिक कालिख जमा होती है। ईंटों के बीच में जो छेद या खाली स्थान हों उन पर खास ध्यान दें। इसके अलावा फायरप्लेस में अगर और भी कोई खास गंदी जगह हो तो उसे ठीक से साफ करें। [६]
    • आप रबर के किचन ग्लव्स पहनकर पेस्ट लगाने का काम करें नहीं तो किसी रद्दी कपड़े से पेस्ट लगायें और फैलाएं।
  3. अगर आप पेस्ट को ईंटों पर लगाने के बाद दस मिनट के लिए छोड़ देंगे तो उसे कालिख को ढीला करने का समय मिलेगा। उतनी देर में सोडा ईंटों पर लगी हुई चिकनाई और गंदगी को हटाने का काम करेगा। लेकिन ध्यान रखें कि पेस्ट सूखा या सख्त न होने पाए नहीं तो वह ईंटों को हानि पहुंचा सकता है। [७]
    • यदि पेस्ट ज्यादा सूख जाये तो उसके ऊपर पानी स्प्रे करें ताकि वह फिर से थोड़ा नरम हो जाये।
  4. एक कड़े बालों वाला सफाई करने का ब्रश लें और उससे मिक्सचर को रगड़कर / साफ करें। बीच-बीच में ब्रश को पानी में डुबोकर उसमें लगे हुए सोडा के अवशेष को धोएं। / इस तरह खाने वाला सोडा जो हल्का सा अपघर्षक होता है और ब्रश दोनों मिलकर पक्की जमी हुई कालिख को साफ कर देंगे। [८]
    • ब्रश को ज्यादा जोर से न रगड़ें नहीं तो ईंटें खराब हो सकते हैं।
  5. ईंटों को गुनगुने पानी से पोंछें और फर्श पर से पुराने कपड़े हटायें: एक मुलायम स्पंज को गुनगुने पानी में डुबोएं और ईंटों को उससे पोंछें ताकि सारा सोडा निकल जाये। उसके बाद फायरप्लेस को अच्छी तरह से सूख जाने दें फिर इस्तेमाल करें। आपने आसपास की जगह को सुरक्षित रखने के लिए जो पुराने कपड़े या तौलिये बिछाए थे उनको हटायें। [९]
विधि 3
विधि 3 का 4:

सिरके से साफ करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक स्प्रे बॉटल में 1:1 के अनुपात में वाइट विनेगर (white vinegar) और पानी मिलाएं: 1 कप (240 mL) वाइट विनेगर और 1 कप (240 mL) गुनगुना पानी लें। दोनों को एक स्प्रे बॉटल में डालें और बॉटल को हिलाएं ताकि वे ठीक से मिक्स हो जाएँ। आपको इस काम के लिए एक ऐसी साफ बॉटल लेनी चाहिए जिसमें पहले कभी कोई तेज़ केमिकल न रखा गया हो। [१०]
    • आप किसी भी हार्डवेयर स्टोर या घर के काम का सामान बेचने वाली दुकान से खाली स्प्रे बॉटल खरीद सकते हैं।

    सावधान: अगर ईंटें बीस साल से ज्यादा पुराने होंगे तो सिरके का उनके ऊपर काफी तेज़ असर हो सकता है। [११] इसकी जगह आप कोई ऐसा क्लीनर इस्तेमाल करें जिसमें अम्लता न हो, जैसे कि खाने वाला सोडा।

  2. फायरप्लेस के अंदर व बाहर के हिस्से पर सिरके का घोल स्प्रे करें: फायरप्लेस के आसपास के हिस्से में पुराने कपड़े या तौलिये बिछाएं ताकि अगर कुछ गिरे तो फर्श गंदी न हो। फिर ऊपर के हिस्से में स्प्रे करना शुरू करें और धीरे-धीरे नीचे की तरफ आयें। इस तरह सारे ईंटों पर सिरके का घोल स्प्रे करें। जो जगह ज्यादा गंदी हो उसकी ओर खास ध्यान दें, जैसे कि फायरप्लेस का शुरू का हिस्सा। [१२]
    • अगर थोड़ा सा सिरके का घोल बच जाता है तो उसे काउंटर टॉप और बाथरूम को साफ करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।
  3. सिरके में हल्की सी अम्लता होती है। इसलिए वह इतनी देर में गंदगी और कालिख को नष्ट करेगा। आप सिरके के घोल को ईंटों पर कुछ देर के लिए लगा रहने दें पर उसे सूखने न दें। उसे दस मिनट से ज्यादा समय के लिए न छोड़ें नहीं तो ईंटें उसकी अम्लता की वजह से बर्बाद हो सकते हैं। [१३]
  4. ईंटों को ऊपर से नीचे तक एक सफाई करने वाले ब्रश से साफ करें: एक कड़े बालों वाले ब्रश को गुनगुने पानी में डुबोएं और ईंटों को उससे रगड़कर साफ करें। ईंटों के बीच के छेदों और दूसरी कोई भी जगह जहाँ बहुत ज्यादा कालिख जमा हो, को खासतौर से साफ करें। ईंटों को अच्छी तरह से साफ करें ताकि उनमें से बिल्कुल भी सिरके की महक न आये। [१४]
    • अगर आप सिरके को जल्दी से हटाना चाहें तो ईंटों पर खाने वाला सोडा छिडकें। लेकिन इससे ईंटों के ऊपर झाग बनेगी और इधर-उधर फैल जाएगी।
  5. ईंटों को गुनगुने पानी से साफ करें और आपने जो पुराने कपड़े बिछाए थे उन्हें हटायें: एक नरम स्पंज से सारे ईंटों के ऊपर जल्दी से गुनगुना पानी फैलाएं। आपने फायरप्लेस के आसपास की जगह को सुरक्षित रखने के लिए जो कपड़े या तौलिये बिछाए थे उनको उठायें। फायरप्लेस को ठीक से सूख जाने दें उसके बाद ही उसमें कुछ भी जलाएं। [१५]
विधि 4
विधि 4 का 4:

TSP से कालिख हटायें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने हाथों को सुरक्षित रखने के लिए ग्लव्स पहनें: अगर TSP (trisodium phosphate) आपकी स्किन पर लगेगा तो उसे नुकसान पहुंच सकता है। इसलिए जहाँ तक हो सके आप TSP को नंगे हाथों से न छुएं। रबर के किचन ग्लव्स पहनकर काम करें और अपने हाथों को सुरक्षित रखें। [१६]
    • ज्यादातर सभी घर के काम का सामान बेचने वाली दुकानों में रबर के ग्लव्स मिलते हैं।

    सावधान: TSP से आँखों को नुकसान पहुँच सकता है। आप गॉगल्स (safety goggles) पहनकर काम करें ताकि उसकी छींटें आँखों में न जाएँ।

  2. एक बाल्टी में ट्राईसोडियम फॉस्फेट (trisodium phosphate) और गुनगुना पानी मिलाएं: आप 8 बड़े चम्मच (112 g) TSP लें और 3,800 mL (1 gallon) गुनगुना पानी लें। दोनों को एक ऐसी बाल्टी में डालें जिसे आप बाद में खाने की चीजें रखने के लिए कभी इस्तेमाल नहीं करेंगे। मिक्सचर को हिलाएं और एक पानी जैसा, पतला पेस्ट बनायें। [१७]
    • लगभग सभी हार्डवेयर स्टोर्स में TSP बिकता है।
  3. फायरप्लेस के अंदर और बाहर के ईंटों पर एक ब्रश से पेस्ट मलें। आपको ऊपर के हिस्से से काम शुरू करके नीचे की ओर आना चाहिए। जहाँ पर ज्यादा कालिख जमा हो वहां थोड़ा ज्यादा पेस्ट इस्तेमाल करें। कालिख हटाने की खातिर ईंटों को ब्रश से रगड़ें। लेकिन बहुत कसके न रगड़ें नहीं तो ईंटें खराब हो जायेंगे। यदि फायरप्लेस पुरानी है तो आपको खासतौर से संभालकर काम करना चाहिए। [१८]
  4. ईंटों को गुनगुने पानी से साफ करने के लिए स्पंज इस्तेमाल करें: एक स्पंज की मदद से सारे ईंटों पर गुनगुना पानी फैलाएं। फिर स्पंज से पोंछकर ईंटों पर से TSP का अवशेष हटायें। जब आपका काम पूरा हो जाये तो ब्रश और बाल्टी को धोकर ठीक से साफ करें। [१९]
    • अगर इसके बाद भी ईंटों पर थोड़ी सी कालिख रह जाये तो उनके ऊपर और TSP पेस्ट लगायें और फिर से साफ करें।
    • काम खत्म करने के बाद, आपने फर्श को सुरक्षित रखने के लिए फायरप्लेस के आसपास जो पुराने कपड़े बिछाए थे उनको हटायें।

सलाह

  • अगर आप अपनी फायरप्लेस को ज्यादा लम्बे समय के लिए साफ रखना चाहते हैं तो उसमें केवल साफ और सूखी लकड़ी जलाएं।

चेतावनी

  • ईंटों पर से कालिख हटाने के लिए अपघर्षक केमिकल्स इस्तेमाल न करें। वे फायरप्लेस में ज्वलनशील अवशेष (flammable film) छोड़ सकते हैं जिनकी वजह से अगली बार जब आप अपनी फायरप्लेस को इस्तेमाल करेंगे तो खतरा उत्पन्न हो सकता है।
  • ये पक्का कर लें कि फायरप्लेस में जो राख है वह एकदम ठंडी हो गयी है उसके बाद ही सफाई का काम शुरू करें। आग बुझने के बाद भी राख के अंदर कई दिनों के लिए गरमाई बनी रह सकती है जिससे आप अनजाने में जल सकते हैं।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

खाने वाला सोडा (Baking Soda) इस्तेमाल करें

  • खाने वाला सोडा (Baking soda)
  • पुराने कपड़े या तौलिये (Drop cloth or towels)
  • ग्लव्स या रद्दी कपड़ा (Gloves or rag)
  • कड़े बालों वाला ब्रश (Abrasive brush)

सिरके से साफ करें

  • वाइट विनेगर (White vinegar)
  • स्प्रे बॉटल (Spray bottle)
  • कड़े बालों वाला ब्रश

TSP से कालिख हटायें

  • ट्राईसोडियम फॉस्फेट (Trisodium phosphate)
  • बाल्टी
  • ग्लव्स
  • गॉगल्स (Safety goggles) - वैकल्पिक
  • कड़े बालों वाला ब्रश
  • स्पंज
  1. https://www.apartmenttherapy.com/how-to-clean-a-brick-fireplace-with-all-natural-cleaners-apartment-therapy-tutorials-216668#:~:targetText=Mix%20equal%20parts%20vinegar%20and,minutes%20and%20spray%20once%20more .
  2. https://www.apartmenttherapy.com/how-to-clean-a-brick-fireplace-with-all-natural-cleaners-apartment-therapy-tutorials-216668#:~:targetText=Mix%20equal%20parts%20vinegar%20and,minutes%20and%20spray%20once%20more .
  3. https://www.apartmenttherapy.com/how-to-clean-a-brick-fireplace-with-all-natural-cleaners-apartment-therapy-tutorials-216668#:~:targetText=Mix%20equal%20parts%20vinegar%20and,minutes%20and%20spray%20once%20more .
  4. https://www.apartmenttherapy.com/how-to-clean-a-brick-fireplace-with-all-natural-cleaners-apartment-therapy-tutorials-216668#:~:targetText=Mix%20equal%20parts%20vinegar%20and,minutes%20and%20spray%20once%20more .
  5. https://www.apartmenttherapy.com/how-to-clean-a-brick-fireplace-with-all-natural-cleaners-apartment-therapy-tutorials-216668#:~:targetText=Mix%20equal%20parts%20vinegar%20and,minutes%20and%20spray%20once%20more .
  6. https://www.youtube.com/watch?v=zo2NFWUtFuQ&feature=youtu.be&t=415
  7. http://www.gobrick.com/docs/default-source/read-research-documents/technicalnotes/20-cleaning-brickwork.pdf
  8. http://www.gobrick.com/docs/default-source/read-research-documents/technicalnotes/20-cleaning-brickwork.pdf
  9. https://todayshomeowner.com/video/how-to-clean-soot-and-smoke-on-a-fireplace-surround/
  10. http://www.gobrick.com/docs/default-source/read-research-documents/technicalnotes/20-cleaning-brickwork.pdf

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,१४४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?