आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

फिन रोट (Fin rot) एक कॉमन बैक्टीरियल डिसीज है, जो बेट्टा फिश (Betta fish) से लेकर गोल्डफिश तक, सभी तरह की फिश को प्रभावित कर सकती है। ये अक्सर गंदे टैंक, सही देखभाल न होने या फिर ऐसी फिश के साथ संपर्क में आने की वजह से होती है, जिसे पहले से इसका इन्फेक्शन रहा हो। आप देखेंगे कि जिस फिश को इन्फेक्शन हुआ है, उसके फिन्स या पंख इस तरह से कटे और फटे से नजर आएंगे, जैसे कि वो सड़ रहे हैं। फिन रोट की वजह से शायद आपकी फिश का कलर उड़ा हुआ सा भी दिख सकता है और वो सुस्त भी हो सकती है। [१] अगर फिन रोट का इलाज ठीक तरह से न किया जाए, तो इसकी वजह से आपकी फिश के फिन पर परमानेंट डैमेज हो सकता है और ये आपकी फिश के लिए जानलेवा भी हो सकता है। फिन रोट एक बहुत संक्रामक डिसीज है और जितना हो सके उतनी जल्दी इसका इलाज शुरू कर देना चाहिए, ताकि ये आपके टैंक में मौजूद दूसरी फिश को प्रभावित न कर सके।

विधि 1
विधि 1 का 3:

अपने फिश टैंक की सफाई करना (Cleaning Your Fish's Tank)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. सबसे पहले प्रभावित हुई फिश को टैंक से बाहर निकालकर और उसे साफ, फ्रेश बिना क्लोरीन वाले पानी से भरे एक दूसरे टैंक में अलग से रख दें। [२] [३]
    • इसके साथ आपको टैंक में मौजूद दूसरी फिश को भी निकालकर, उन्हें साफ, फ्रेश बिना क्लोरीन वाले पानी से भरे एक दूसरे कंटेनर में रखना होगा। क्योंकि नेट (net) या जाली शेयर करने की वजह से भी ये बीमारी फैल सकती है, इसलिए बाकी की फिश को निकालने के लिए एक दूसरे नेट का इस्तेमाल करें। इन्फेक्शन वाली फिश को भी बाकी की फिश वाले कंटेनर में मत रखें, क्योंकि इसकी वजह से उन तक भी ये फिन रोट बीमारी फैल सकती है।
  2. टैंक को और टैंक के अंदर मौजूद चीजों को अच्छे से धो लें: इसके बाद आपको टैंक के पूरे पानी को सिंक में निकालना होगा। साथ में टैंक के अंदर मौजूद सारी एक्सेसरिज, ग्रेवल्स बगैरह को भी बाहर निकाल लें। [४] [५]
    • टैंक को गरम पानी से अच्छे से धो लें। टैंक को धोने के लिए साबुन का इस्तेमाल न करें। टैंक की पूरी सफाई होने की पुष्टि करने के लिए टैंक के अंदर की दबी हुई किनारों को पेपर टॉवल की मदद से साफ कर लें।
    • टैंक की एक्सेसरिज को पूरे 5 से 10 मिनट के लिए गरम पानी में सोखने दें। अगर आपके टैंक में लाइव प्लांट्स भी हैं, तो उन्हें गुनगुने पानी में सोखें। इसके बाद आप टैंक के पानी को निकाल सकते हैं और उसे हवा में सूखने के लिए छोड़ सकते हैं।
    • ग्रेवल्स को गरम पानी से धो लें और उन पर मौजूद गंदगी या मिट्टी बगैरह को साफ करने के लिए, उन्हें एक छोटे वैक्यूम क्लीनर के साथ साफ करें।
  3. जैसे ही आप आपके टैंक को अच्छी तरह से धो लें और उसे हवा में सूख जाने दें, फिर आप ग्रेवल को और टैंक की एक्सेसरिज को वापस टैंक में रख सकते हैं। अगर आपका टैंक अनसाइकिल्ड (uncycled) है, तो एक डिक्लोरीनेटेड या कंडीशन वॉटर का यूज करके पूरे पानी को बदल लें। बस इतना ध्यान रखें कि पानी का टेम्परेचर 80-82 डिग्री F (26-27 डिग्री C) होना चाहिए। [६]
    • अगर आपका टैंक साइकल्ड (cycled) है, मतलब कि टैंक की पानी में डूबी रहने वाली सर्फ़ेस पर फायदेमंद बैक्टीरिया की जमी हुई एक कॉलोनी है (जो कि खासतौर पर आपके टैंक में रह रही फिश के जरिए और नाइट्रोजन के निकलने की वजह से जमा होती है), तो आप एक 50% वॉटर चेंज कर सकते हैं; ऐसे में थोड़ा-थोड़ा करके पानी बदलने की सलाह दी जाती है। [७]
    • अगर आपके टैंक में वॉटर फिल्टर है, तो आपको एक बाल्टी फ्रेश टैंक वॉटर लेकर आना होगा और फिर फिल्टर को पानी से से धोना होगा। जैसे ही फिल्टर के ऊपर से गंदगी या धूल बगैरह साफ हो जाए, फिर आप उसे वापस टैंक में लगा सकते हैं। फिल्टर को साफ करने के लिए साफ पानी का इस्तेमाल मत करें, क्योंकि इसकी वजह से फिल्टर गंदा या संक्रमित हो सकता है।
  4. इसके पहले कि आप फिश को फिर से पानी में डालें, आपको एक pH टेस्ट किट का इस्तेमाल करके पानी की क्वालिटी को चेक कर लेना चाहिए। pH को लगभग 7 से 8 रहना चाहिए और अमोनिया, ज़ीरो नाइट्राइट्स (zero nitrites) और नाइट्रेट्स (nitrates) को 40 ppm से ज्यादा नहीं होना चाहिए। [८]
    • जैसे ही आप चेक कर लें कि पानी आपकी फिश के लिए ठीक है, फिर आप धीरे-धीरे अपनी फिश को वापस टैंक में डाल सकते हैं, जिसमें वो फिश भी शामिल है, जिसे फिन रोट हुआ है। इसके बाद आप फिन रोट को रोकने के लिए टैंक में कोई एक एंटीबायोटिक्स या एंटी-फंगल मेडिसिन भी डाल सकते हैं। टैंक के साफ पानी और मेडिसिन का कोंबिनेशन फिन रोट से छुटकारा पाने में आपकी फिश की मदद करेगा।
विधि 2
विधि 2 का 3:

मेडिकेशन और हर्बल ट्रीटमेंट्स यूज करें (Applying Medication and Herbal Treatments)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एंटी-बैक्टीरियल फिन रोट ट्रीटमेंट इस्तेमाल करें: अगर आपकी फिश का फिन रोट टैंक की सफाई करने और ट्रीट करने के कुछ दिन के बाद तक नहीं जा रहा है, तो आप एक एंटी-बैक्टीरियल फिन रोट ट्रीटमेंट यूज करके देख सकते हैं। इस दवाई को आप आपके लोकल पैट स्टोर पर पा सकते हैं। एक ऐसी फिन रोट मेडिकेशन की तलाश करें, जिसे आपकी फिश के टाइप के लिए तैयार किया गया हो, जैसे कि बेट्टा फिश या गोल्डफिश के लिए तैयार की हुई दवाएं। लेबल पर दिए इस्तेमाल करने के डाइरैक्शन को फॉलो करें। [९] [१०]
    • इन दवाओं में अक्सर फंगल इन्फेक्शन को खत्म करने के लिए इरिथ्रोमाइसिन (erythromycin), मिनोसाइक्लिन (minocycline), ट्राईमेथोप्रिम (trimethoprim) और सल्फाडिमिडीन (sulfadimidine) के जैसे एंटीबायोटिक्स मौजूद होते हैं। बस इतना ध्यान रखें कि फिन रोट ट्रीटमेंट में कोई भो ओर्गेनिक डाइ नहीं राणा चाहिए, क्योंकि ये कुछ तरह की फिश के लिए टॉक्सिक या जहरीली भी हो सकती हैं।
    • फिन रोट ट्रीटमेंट के कुछ पॉपुलर टाइप में जंगल फंगस एलिमिनेटर (Jungle Fungus Eliminator) और टेट्रासाइक्लीन (Tetracycline) के नाम शामिल हैं। आप चाहें तो मैरासिन (Maracyn), Maracyn II, वॉटरलाइफ- मायक्सज़िन (Waterlife- Myxazin) और मेलाफ़िक्स (MelaFix) भी यूज कर सकते हैं। [११]
  2. टी ट्री ऑइल और नमक इस्तेमाल करना कमर्शियल मेडिकेशन का एक विकल्प होता है। हालांकि, टी ट्री ऑइल को एक भरोसेमंद ट्रीटमेंट नहीं माना जाता है और इसे क्योर की बजाय एक प्रिवेंटिव मेजर की तरह यूज किया जाना चाहिए। आपको शायद टी ट्री ऑइल को एंटी-बैक्टीरियल मेडिकेशन या एंटीबायोटिक्स के साथ में यूज करना होगा। [१२]
    • आप चाहें तो पानी को साफ और स्टेराइल रखने के लिए टैंक के पानी में एक या दो बूंद टी ट्री ऑइल भी मिला सकते हैं। अगले दिन और एड करने से पहले बस इतना पता कर लें कि कहीं आपकी फिश टी ट्री ऑइल के लिए नेगेटिवली रिएक्ट नहीं करती हैं।
    • टॉनिक साल्ट (tonic salt) या सोडियम क्लोराइड को भी फिन रोट से बचाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। करीब 4 लीटर टैंक के पानी में 30 ml नमक मिलाएँ। टॉनिक साल्ट को केवल साल्ट सहन करने वाली फ्रेशवॉटर फिश के लिए ही इस्तेमाल करें।
  3. जब आप दवाई को टैंक में डालें, तब एयरस्टोन (airstone) या एयर पंप का यूज करें: जब आप किसी बीमार डिश का इलाज दवाई से करते हैं, तो आपको आपकी फिश को ज्यादा साँस पहुंचाने के लिए उसे एक्सट्रा ऑक्सीज़न सप्लाई करना चाहिए। दवाइयाँ टैंक के पानी से ऑक्सीज़न को खींच लेती हैं, इसलिए आपको आपकी फिश को हेल्दी रखने के लिए टैंक में थोड़ी एक्सट्रा ऑक्सीज़न देने की जरूरत पड़ेगी। पानी में ज्यादा ऑक्सीज़न डालने के लिए एक एयर पंप या एयरस्टोन या फिर आपके टैंक में एक्वेरियम हाउसिंग सेट कर दें। [१३]
    • अगर आपकी फिश बेट्टा फिश है, तो एयर पंप को धीमा सेट करें, ताकि करंट या प्रवाह बहुत ज्यादा हाइ न हो, क्योंकि तेज प्रवाह बेट्टा फिश के लिए स्ट्रेसफुल हो सकता है।
    • आपको किसी भी दवाई को केवल उसके लेबल पर दिए टाइम तक ही यूज करना चाहिए। दवाइयाँ भी फिश के लिए स्ट्रेसफुल हो सकती हैं और इन्हें केवल जरूरत के आधार पर ही इस्तेमाल करना चाहिए।
विधि 3
विधि 3 का 3:

फिन रोट को होने से रोकना (Preventing Fin Rot)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. टैंक के पानी को साफ रखें और पानी को हफ्ते में एक बार चेंज करें: एक साफ टैंक ये सुनिश्चित कर देगा कि आपको फिश फिन रोट से सही तरह से रिकवर हो जाएगी और ये आगे भी फिन रोट को होने से रोकेगा। टैंक को रेगुलरली साफ करने की आदत बना लें। [१४]
    • अगर आपके पास में 4 लीटर वाला टैंक है, तो आपको हर तीन दिन में उसके पानी को बदलना चाहिए। एक 10 लीटर वाले टैंक के पानी को हर 4 से 5 दिन में बदला जाना चाहिए और एक 20 लीटर के टैंक के पानी को 7 दिन में बदला जाना चाहिए। [१५]
    • अगर आपका टैंक अनसाइकल्ड टाइप का है, तो आपको हर बार सफाई करते समय पूरे 100% पानी को बदलने की जरूरत होगी। साथ में टैंक की एक्सेसरिज और ग्रेवल्स बगैरह को भी धोएँ।
    • टैंक को हेल्दी रखने के लिए हर बार टैंक की सफाई करने के बाद पानी में एक्वेरियम साल्ट डालें और टैंक के pH को मॉनिटर करते रहें, ताकि ये आपकी फिश के लिए कम्फ़र्टेबल रहे।
  2. सुनिश्चित करें कि टैंक में ज्यादा भीड़ नहीं (overcrowded) है: भले ही आपके मन में अपने टैंक में खूब सारी फिश एड करने का ख्याल आता हो, लेकिन जरूरत से ज्यादा भीड़ करने की वजह से उनका स्ट्रेस लेवल बहुत बढ़ जाता है और साथ ही आपकी फिश के बीमार पड़ने का रिस्क भी बहुत ज्यादा हो जाता है। सुनिश्चित करें कि आपकी फिश एक-दूसरे के साथ में कंपेटिबल हैं और साथ ही उनके पास में स्विमिंग करने के लिए और हेल्दी तरीके से इंटरेक्ट करने के लिए काफी ज्यादा जगह है। [१६]
    • अगर आप किसी एक फिश को दूसरी फिश को काटते या परेशान करते देखें, तो ये इस बात का संकेत है कि आपका टैंक ओवरक्राउडेड है। आपको कुछ फिश को टैंक से निकालना होगा या फिर जो फिश सबसे ज्यादा अग्रेसिव लग रही है, उसे बाकी की फिश अलग रखना होगा।
    • कुछ खास तरह की फिश को फिन कुतरने वाली (fin nippers) प्रजाति की तरह पहचाना जाता है, जिनमें टाइगर बार्ब्स (tiger barbs), सर्पी टेट्रा (serpae tetras) और ब्लैक विडो टेट्रा (black widow tetras) के नाम शामिल हैं। एंजलफिश (Angelfish) और कैट फिश (catfish) भी पफरफिश (pufferfish) और टार्गेटफिश (targetfish) की तरह फिन कुतरने वाली हो सकती हैं। अगर आपके टैंक में ये फिश हैं, तो उनके ऊपर नजर रखें और अगर ये किसी कमजोर फिश, जैसे कि गपी (guppie) को परेशान करते दिखें, तो इन्हें उससे अलग कर दें। [१७]
  3. अपनी फिश को हाइ क्वालिटी फूड और स्टिक के जरिए एक नियमित समय पर बदल-बदलकर अच्छी डाइट देने की कोशिश करें। जरूरत से ज्यादा खिलना और कम खिलाने की वजह से आपकी फिश का इम्यून सिस्टम कमजोर हो जाता है और आपकी फिश के बीमार पड़ने का रिस्क ज्यादा बढ़ जाता है। [१८]
    • अपनी फिश को जरूरत से ज्यादा फूड देने की वजह से क्योंकि बचा हुआ फूड पानी में तैरता रहता है और टैंक में बैक्टीरिया का कोन्संट्रेशन बढ़ा देता है, इसलिए इसकी वजह से टैंक में बैक्टीरिया जन्म ले सकते हैं।

संबंधित लेखों

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,१८५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?