आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

चाहे आप किसी वेडिंग में जाना चाहें, किसी गार्डन पार्टी में या फिर आप केवल बसंत या गर्मी के मौसम का आनंद लेना चाहें, फूलों का क्राउन या टियारा (Tiara) ताजे फूलों के साथ में सभी मौसम का आनंद लेने का एक बहुत अच्छा तरीका है। इसे बनाना बहुत आसान है, जो लगभग किसी भी अवसर के लिए आपको तैयार कर देगा। अपने पसंदीदा फूल खरीद लाएँ या तोड़ लें और एक ब्रेडेड क्राउन (braided crown) बनाएँ या एक खूबसूरत सबसे अनूठा फूलों का पीस बनाने के लिए उन्हें वायर पर जोड़ें। (How to Make a Flower Crown in Hindi, Hairband, Tiara, Headband Banaen)

विधि 1
विधि 1 का 3:

सिम्पल तार वाला क्राउन बनाएँ (Making a Wired Crown)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने सिर की परिधि को मापें और उसमें लगभग 5 सेमी या 2 इंच एक्सट्रा जोड़ें: यदि आप इस फूल के टियारा को हेयरस्टाइल पर ऊपर से इस्तेमाल करने का प्लान कर रहे हैं (जैसे शादी के लिए), तो पहले अपनी हेयरस्टाइल बना लें और फिर अपने बालों पर से माप करें। कुछ तरह की हेयरस्टाइल, जैसे कि फ्रेंच चोटी और ब्रेडेड क्राउन आपके सिर में भराव जोड़ सकती हैं। [१]
  2. Watermark wikiHow to फूलों का क्राउन या टियारा बनाएँ (Make a Flower Crown, Tiara Kaise Banaen)
    कुछ मोटे टाइप के फ्लोरल का इस्तेमाल करने का प्रयास करें, जैसे कि चारों तरफ से पेपर वाला एक। ये फ्लोरिस्ट के टेप को बेहतर तरीके से चिपकने में मदद करेगा। वायर को काटने के लिए कैंची का इस्तेमाल न करें, नहीं तो आप कैंची की धार खराब कर देंगे। इसकी बजाय वायर कटर का इस्तेमाल करें।
  3. Watermark wikiHow to फूलों का क्राउन या टियारा बनाएँ (Make a Flower Crown, Tiara Kaise Banaen)
    वायर से एक रिंग या छल्ला बनाएँ और सिरों को एक इंच या ढाई सेंटीमीटर पर ओवर्लेप करें: छल्ले को अपने शेप में बने रहना चाहिए। अगर ये बहुत पतला या लचीला है, तो 2-3 तारों को एक साथ मोड़ें और उनमें से एक रिंग फिर से बना लें। यह इसे और अधिक टिकाऊ बना देगा।
  4. Watermark wikiHow to फूलों का क्राउन या टियारा बनाएँ (Make a Flower Crown, Tiara Kaise Banaen)
    तार के सिरों को सुरक्षित करने के लिए ओवर्लेप होते हुए सिरों पर चारों तरफ फ्लोरिस्ट के टेप को लगाएँ: आप चाहें तो पूरी रिंग पर भी थोड़ा और टेप लपेट सकते हैं। यह आगे काम करने के लिए एक बेहतर आधार प्रदान करेगा। साथ ही ये आधार को एक समान रंग भी प्रदान करेगा।.
  5. Watermark wikiHow to फूलों का क्राउन या टियारा बनाएँ (Make a Flower Crown, Tiara Kaise Banaen)
    अपने फूलों को चुनें और तने को कली के नीचे करीब 1 से 2 इंच (ढाई से पाँच सेंटीमीटर) नीचे काटें: [२] असली या सूखे फूलों को काटने के लिए कैंची का इस्तेमाल करें और नकली फूलों को काटने के लिए वायर कटर यूज करें। सारे तनों को नीचे एक ही लंबाई पर काटने की कोशिश करें। ये क्राउन को सिरे पर और अधिक समान और सुव्यवस्थित बना देगा।
    • बड़े, मीडियम और छोटे फूलों का इस्तेमाल करने की कोशिश करें। ये आपके क्राउन को एक वेराइटी देगा।
  6. फूलों के आधार पर अभी बेस टेप न लगाएँ। पहले आपको अपनी डिजाइन को तैयार करना है। फूल जब खुले हुए टेबल पर रहते हैं, तब उन्हें अरेंज करना ज्यादा आसान होता है। अलग अलग साइज, शेप और कलर को बदलकर देखें। यहाँ पर कुछ और डिजाइन आइडिया दिए गए हैं:
    • सबसे बड़े फूल को क्राउन पर सबसे ऊपर सामने रखें। क्राउन के पीछे जाते हुए छोटे और फिर और भी छोटे फूल लगाते जाएँ।
    • सभी फूलों को एक ही दिशा में पॉइंट किया रखने की की कोशिश करें, फिर चाहे ये क्राउन का ऊपरी भाग हो या फिर निचला।
    • जरूरी नहीं कि आप फूलों को अगल-बगल में लगाएँ। आप उन्हें अपनी पसंद के अनुसार कसकर एक दूसरे के बहुत नजदीक या फिर कम से कम दूरी पर अरेंज कर सकते हैं।
    • तार के आधार की पूरी परिधि के चारों ओर फूल को अरेंज करने के बजाय, उन्हें केवल क्राउन में सामने या सबसे ऊपर रखा जा सकता है।
  7. Watermark wikiHow to फूलों का क्राउन या टियारा बनाएँ (Make a Flower Crown, Tiara Kaise Banaen)
    फूल को आप इस तरह से सामने से पकड़ें कि तना तार की सीध में हॉरिजॉन्टल, यानि आड़ा रखा रह जाए। फिर तने के और वायर के चारों ओर फ्लोरिस्ट के टेप को लपेटें। फूल के ठीक नीचे लपेटना शुरू करें और तने के अंत से 1.25 सेमी (आधे इंच) आगे तक बढ़ते रहना जारी रखें। टेप को काटें और फिर किनार को दबाकर उसे सील कर दें।
  8. Watermark wikiHow to फूलों का क्राउन या टियारा बनाएँ (Make a Flower Crown, Tiara Kaise Banaen)
    दूसरे फूल को पहले वाले फूल के ठीक पीछे रखें और उसे फ्लोरिस्ट के टेप (florist's tape) के साथ में सिक्योर कर दें: दूसरे फूल को इस तरह रखें कि उसकी कली पहले फूल को थोड़ा ओवरलैप करे। फूल जितने अधिक करीब होंगे, आपका क्राउन उतना ही भरा हुआ और हैवी बनेगा। फूल जितना अधिक दूर-दूर रहेंगे, आपका क्राउन उतना ही ज्यादा पतला और उतना ही नाजुक बनेगा।
  9. Watermark wikiHow to फूलों का क्राउन या टियारा बनाएँ (Make a Flower Crown, Tiara Kaise Banaen)
    गोल आधार पर तब तक काम करते रहें जब तक कि आप उन सभी फूलों तक नहीं पहुंच जाते जिन्हें आपने शुरुआत में सामने रखा था।
  10. टेप के कई लंबे टुकड़ों को आधा में मोड़ें और उन्हें उस जगह के ठीक पीछे जोड़ दें, जहां पर तार के सिरे एक दूसरे पर ओवर्लेप होते हैं। तार के ठीक ऊपर करीब 1 इंच या ढाई सेंटीमीटर की जगह छोड़ दें। रिबन के सिरों को वायर पर और लूप में से लपेटें। धीरे से रिबन को खींचें, ताकि वो टाइट सिक्योर हो जाए।
  11. अपने क्राउन को पहन के देखें और अगर जरूरत लगे, तो उसमें कोई भी बदलाव करें: यदि आपको उन जगहों पर कोई भी गैप या जगह दिखती है, जिसे आप ज्यादा भरा दिखाना चाहते हैं, तो बहुत आराम से फूलों को अलग करें, बीच में एक और फूल डालें और टेप से चिपकाकर सिक्योर कर दें।
विधि 2
विधि 2 का 3:

एक ब्रेडेड क्राउन बनाना (Making a Braided Crown)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपको कम से कम 3 इंच या 7.5 सेंटीमीटर लंबे तने की आवश्यकता होगी। आप चाहें तो केवल एक ही तरह के फूल का इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर कई अलग वेराइटी के फूल चुन सकते हैं।
    • वैसे तो डेज़ी और डेंडेलियन फूलों का इस्तेमाल करना सबसे अच्छा लगता है, लेकिन आप एलिसम (alyssum) या फॉरगेट-मी-नॉट्स (forget-me-nots) का भी उपयोग कर सकते हैं।
    • फूल वाले हर्ब्स, जैसे मिंट, थाइम, ओरेगानो, कैमोमाइल और लेवेंडर ठीक काम करते हैं। न केवल ये खूबसूरत दिखेंगे, बल्कि ये बहुत अच्छा भी महकेंगे।
  2. तने को काटें, ताकि वे सभी एक समान लंबाई के रहें और पत्तियों को काटकर हटा दें: इससे आपके लिए उन्हें गूथना आसान बन जाएगा और साथ ही क्राउन को अनावश्यक रूप से भारी होने से बचाया जा सकेगा।
  3. जब आप काम करेंगे, तब तक ये फूलों को ताजा रखने में मदद करेगा। ब्रेडेड फ्लॉवर क्राउन को बनाने में थोड़ा समय लगता है और तोड़कर रखे हुए फूल आपके द्वारा इस्तेमाल किए जाने से पहले ही मुरझा जाएंगे।
  4. Watermark wikiHow to फूलों का क्राउन या टियारा बनाएँ (Make a Flower Crown, Tiara Kaise Banaen)
    तीन फूल लें और उन्हें एक फ्लोरल वायर के एक पीस की मदद से एक साथ ढीला बांध दें: वायर के छोटे पीस को कुछ बार तने के चारों ओर कुछ बार लपेटें और अतिरिक्त वायर को काटकर हटा दें। जहां तक संभव हो, तो वायर को फूल के नजदीक तक काटने की कोशिश करें। आपको सभी फूलों को एक समान लेवल पर लाना है; यदि ये एक दूसरे से ज्यादा ऊंचाई पर रहेंगे, तो आपका क्राउन एक समान नहीं दिखाई देगा। आप जब फूलों को बुनेंगे, उस दौरान वायर फूलों को एक साथ रोके रखेगा।
    • यदि आपके पास में कोई भी फ्लोरल वायर नहीं है, तो ट्विस्ट टाई (twist ties) या धागे का इस्तेमाल करें।
  5. Watermark wikiHow to फूलों का क्राउन या टियारा बनाएँ (Make a Flower Crown, Tiara Kaise Banaen)
    बाएँ तने को लें और उसे इस तरह से ऊपर लाएँ, ताकि ये मिडिल और दाएँ वाले तने के बीच में आ जाए। दाएँ तने को लें और उसे ऐसे ऊपर लाएँ, ताकि ये बाएँ और बीच वाले तने के बीच में आ जाए। ऐसा तब तक करना जारी रखें, जब तक कि आपकी चोटी एक इंच या ढाई सेंटीमीटर लंबी नहीं हो जाती। [३]
  6. नए फूलों को अब चोटी में पहले से मौजूद फूलों के ठीक नीचे लगाया जाना चाहिए।
  7. Watermark wikiHow to फूलों का क्राउन या टियारा बनाएँ (Make a Flower Crown, Tiara Kaise Banaen)
    दोनों तनों को इस तरह से ऊपर लाएँ ताकि वो दाएँ और बीच वाले तने के बीच में रह जाएँ: इन्हें एक साथ रखें; ये अब एक तने के रूप में गिने जाएंगे।
  8. नए फूल को अब पहले से चोटी में बुने फूल के ठीक नीचे रखा हुआ रहना चाहिए।
  9. Watermark wikiHow to फूलों का क्राउन या टियारा बनाएँ (Make a Flower Crown, Tiara Kaise Banaen)
    दोनों तनों को ऊपर लाएँ ताकि ये बाएँ और मिडिल तने के बीच में रखे रह जाएँ: तनों को एक दूसरे से अलग नहीं जाने देना चाहिए। इन्हें एक साथ रखने की कोशिश करें और इन्हें एक मोटे तने की तरह मानकर चलें।
  10. Watermark wikiHow to फूलों का क्राउन या टियारा बनाएँ (Make a Flower Crown, Tiara Kaise Banaen)
    जब तक आप आपकी मनचाही लंबाई पर नहीं पहुँच जाते, तब तक आखिरी के कुछ स्टेप्स को दोहराना जारी रखें: आप जिन सेक्शन को बुन रहे हैं, वो फूल लगाने के साथ मोटे और बाद में और मोटे होते जाएंगे।
    • अलग अलग टाइप के फूल लगाने की कोशिश करें। ये आपके क्राउन में टेक्सचर, कलर और खूबसूरती जोड़ेंगे।
    • कुछ पत्तियाँ, बेल या घास भी इसके साथ में बुनी जा सकती हैं।
  11. आपको माला को थोड़ा बड़ा रखना है, क्योंकि आप दो सिरों को एक दूसरे पर ओवरलेप करेंगे। ये क्राउन को सिरे पर और सिक्योर कर देगा।
  12. Watermark wikiHow to फूलों का क्राउन या टियारा बनाएँ (Make a Flower Crown, Tiara Kaise Banaen)
    फूलों के आखिरी गुच्छे में कली के ठीक नीचे वायर लगाएँ। वायर को माला (garland) के सिरे पर चारों ओर कुछ बार लपेटें, फिर वायर कटर से अतिरिक्त भाग को काटकर अलग कर दें। ये आपके सभी फूलों को एक साथ बनाए रखेगा और माला को भी खुलने से रोके रखेगा।
  13. सिरों को तब तक ओवर्लेप करें, जब तक कि ये कम्फ़र्टेबली आपके सिर पर फिट न हो जाएँ। क्राउन को उतारते समय दोनों सिरों को एक साथ पकड़कर रखें।
  14. दोनों सिरों को एक साथ रोके रखने के लिए उन पर तार लपेटें: जब आपको फूल मिले, तब उसे कली के नीचे बुन दें। आपको केवल तनों को एक साथ बांधना है। एक बार क्राउन सुरक्षित हो जाने के बाद, अतिरिक्त तार काट लें। बुने हुए तनों में दोनों सिरों को सावधानी से अंदर दबा दें।
विधि 3
विधि 3 का 3:

फूलों का हैडबैंड या हेयरबैंड बनाना (Making a Flower Headband Crown, DIY Hairband, Headband Kaise Banaen)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक प्लास्टिक या धातु (मेटल) का हेडबैंड लें, जो आपको फिट आए: आप उस पर फूलों को चिपकाने वाले हैं।
  2. Watermark wikiHow to फूलों का क्राउन या टियारा बनाएँ (Make a Flower Crown, Tiara Kaise Banaen)
    ये हैडबैंड के असली कलर को छिपाने में मदद करेगा और ग्लू को भी चिपकने के लिए एक सतह प्रदान कर देगा। आप चाहें तो किसी भी रंग के रिबन का इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन हरा रंग फूलों के साथ में ज्यादा अच्छी तरह से मिक्स हो जाएगा। यदि आप हरा रिबन नहीं इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो फिर आपके द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले फूलों के रंग के साथ में रंग मेल करने की कोशिश करें। रिबन को अटेच करने के दो तरीके हैं:
    • ठीक आपके हैडबैंड के समान चौड़ाई के रिबन को चुनें। इसे इस तरह से काटें, ताकि ये आपके हैडबैंड से 2 इंच या 5 सेंटीमीटर लंबा रहे। रिबन को हैडबैंड के सबसे ऊपर सेंटर करें और उसे हॉट ग्लू से चिपका दें। हैडबैंड पर दोनों सिरों पर एक इंच या ढाई सेंटीमीटर तक रिबन का भाग लगा हुआ रहेगा। रिबन के दोनों सिरों को ग्लू से ढँक दें और उन्हें हैडबैंड में अंदर की तरफ फ़ोल्ड कर दें।
    • हैडबैंड के एक सिरे पर हॉट ग्लू की एक बूंद डालें। रिबन के एक लंबे पीस के सिरे को ग्लू पर दबाकर चिपकाएँ। रिबन को हैडबैंड के चारों तरफ एक कैंडी केन की तरह लपेटें। एक सिरे से शुरू करें और दूसरे सिरे की तरफ बढ़ जाएँ। रिबन को हल्का सा ओवरलेप करने की कोशिश करें। इस तरह से, आप हैडबैंड को पूरा कवर कर देंगे और उसमें आपको कोई भी पैच नहीं मिलेगा। [४] रिबन के सिरों को ग्लू की एक बूंद से मजबूती से सिक्योर कर दें।
  3. कुछ नकली फूल चुनें और उनकी कलियों को तोड़कर तने से अलग कर लें: यदि कलियाँ सीधे टूटती नहीं हैं, तो इन्हें काटने के लिए वायर कटर का इस्तेमाल करें। जहां तक संभव हो, फूल के नीचे सबसे नजदीक काटने की कोशिश करें।
  4. Watermark wikiHow to फूलों का क्राउन या टियारा बनाएँ (Make a Flower Crown, Tiara Kaise Banaen)
    यदि जरूरी हो, तो तने के निचले भाग को काटकर हटा दें: कभी-कभी, जब आप कलियों को तने से हटा देते हैं, आपको फूल के निचले भाग पर थोड़ा मोटा भाग मिल सकता है। ये फूलों को हैडबैंड के सामने सपाट रखे रहने से भी रोके रख सकता है। यदि आप फूल को सपाट रखना चाहते हैं, तो इस उठे भाग को काटकर हटा दें।
    • हालांकि, बहुत ज्यादा न काट दें। ये छोटा सा उभरा भाग फूलों को एक साथ रोके रखने में मदद करती है। यदि आप बहुत ज्यादा काट देते हैं, तो फूल शायद अलग होकर निकल जाएंगे।
  5. अपने पहले फूल के निचले भाग पर जरा सी हॉट ग्लू निकालें: सबसे पहले फूल के आधार पर, जहां पर फूल तने के साथ में जुड़े होते हैं, वहाँ पर ग्लू लगाएँ। फिर तने के निचले भाग पर ग्लू एक बड़ी बूंद लगाएँ।
  6. Watermark wikiHow to फूलों का क्राउन या टियारा बनाएँ (Make a Flower Crown, Tiara Kaise Banaen)
    इसे वहाँ पर तब तक के लिए पकड़कर रखें, जब तक कि ग्लू ठोस होना शुरू न हो जाए।
  7. Watermark wikiHow to फूलों का क्राउन या टियारा बनाएँ (Make a Flower Crown, Tiara Kaise Banaen)
    फूलों को पहले वाले फूल के जितना संभव हो उतना करीब रखने की कोशिश करें।
  8. Watermark wikiHow to फूलों का क्राउन या टियारा बनाएँ (Make a Flower Crown, Tiara Kaise Banaen)
    हैडबैंड पर सीधे ग्लू लगाएँ और फिर आराम से फूल और पत्तियों को ग्लू में दबाकर चिपका दें।
  9. हैडबैंड को पहनने से पहले किसी भी ग्लू के निकले हुए भाग को खींचकर हटा दें: कभी कभी हॉट ग्लू के बाद में पीछे ग्लू का एक धागे जैसा हिस्सा बचा हुआ रह जाता है। ये एक सबसे खूबसूरत हैडबैंड को भी बेकार भरा-भरा हुआ दिखा सकता है। सावधानी के साथ हैडबैंड पर से गुजरें और इस तरह के तारों को आराम से खींचकर हटा दें।

सलाह

  • इसमें थोड़ी हरियाली जैसे फर्न, पत्ते और घास एड करने का प्रयास करें। ये आपके क्राउन को एक्सट्रा टेक्सचर प्रदान करेगा।
  • डेजी और क्लोवर (clover) ब्रेडेड फ्लॉवर क्राउन बनाने के लिए सबसे अच्छी पसंद होते हैं। इनके तने पतले और फ्लेक्सिबल होते हैं, जो इनके साथ में काम करना आसान बना देता है।
  • ब्रेडेड क्राउन एक माला भी हो सकती है। बस तब तक बुनते रहें, जब तक कि आप आपकी मनचाही लंबाई तक नहीं पहुँच जाते और सिरों को तार के साथ में बांध दें। सिरों को एक साथ न बाँधें।
  • जब असली फूलों के साथ में काम करते हैं, तब उन्हें तब तक के लिए वास में या कटोरे में रखें, जब तक कि आप उन्हें बुनने या तार में डालने को तैयार न हो जाएँ। ये आपके काम करते समय फूलों को ताजा रखेगा।
  • ये लड़कियों के लिए एक खूबसूरत और किफ़ायती गिफ्ट है। किसी के लिए इतना समय देकर इस गिफ्ट को तैयार करना इसे पाने वाले के दिल को छू जाएगा।
  • गुलाब, आइरिस, लिली और गार्डनिया वेडिंग क्राउन के लिए अच्छे होते हैं।
  • वायर वाला या हैडबैंड क्राउन बनाने के लिए आप असली या नकली फूलों का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप चाहें तो सूखे फूल भी यूज कर सकते हैं।
  • यदि आप आपके इवैंट के एक दिन पहले क्राउन बना रहे हैं, तो फूलों को मुरझाने से रोके रखने के लिए इसे रातभर के लिए फ्रिज में स्टोर करें। [५]
  • यदि आप एक पूरा तार वाला क्राउन चाहते हैं, तो पहले 3 से 5 फूलों का एक छोटा बुके बना लें। तनों को अपनी जगह पर बनाए रखने के लिए फ्लोरिस्ट के टेप के पीस को तने के चारों ओर लपेटें, फिर फ्लोरिस्ट के टेप का इस्तेमाल करके उन्हें वायर के बेस पर अटेच करें। [६]
  • यदि आप ऐसे फूलों का इस्तेमाल कर रहे हैं, जो काफी भारी हैं, तो आपको उन्हें पहले तार से सपोर्ट देना होगा। पहले एक पतले तार के पीस को फूल के सेंटर में से डालते हुए शुरुआत करें। वायर पर सबसे ऊपर एक छोटा सा हुक बनाएँ। हुक को पंखुड़ियों के अंदर छिपाने के लिए तार को खींच लें। वायर और तने के चारों तरफ, दोनों को एक साथ में रखते हुए फ्लोरिस्ट के टेप के एक पीस को रोल करें। अतिरिक्त तार को काटकर हटा दें और टेप लगाएँ। [७]

चेतावनी

  • ताजे फूलों को एक बार ठीक से जरूर देख लें, क्योंकि उनमें शायद कीड़े और अन्य छोटे इन्सटेक्ट हो सकते हैं जो आपके बालों में पहुँच सकते हैं।
  • असली फूलों से बने क्राउन कुछ घंटों के बाद में मुरझा जाएंगे। फूलों को ताजा दिखता बनाए रखने के लिए फ्लोरल स्प्रे का इस्तेमाल करें। इस स्प्रे को आप नर्सरी में या आर्ट्स और क्राफ्ट स्टोर के फ्लोरल डिपार्टमेन्ट में पा सकते हैं।
  • असली फूलों को चुनते समय, सुनिश्चित करें कि इनसे बहुत अधीन पोलेन या ऑयल नहीं गिरते हैं, नहीं तो आपके बाल गंदे हो जाएंगे।
  • यदि आप या क्राउन पहनने वाले व्यक्ति को एलर्जी है, तो आप नकली फूलों का इस्तेमाल कर सकते हैं।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

वायर वाला क्राउन बनाने के लिए आवश्यक चीजें (Things You'll Need to Make a Wired Crown)

  • फ्लोरल वायर
  • हरा फ्लोरिस्ट का टेप
  • फूल (नकली या असली)
  • वायर कटर
  • रिबन

ब्रेडेड क्राउन बनाने के लिए आवश्यक चीजें (Things You'll Need to Make a Braided Crown)

  • पतले तने वाले फूल, जैसे डेजी या क्लोवर
  • कैंची
  • पतला फ्लोरल वायर, ट्विस्ट टाई या धागे
  • वायर कटर (अगर फ्लोरल वायर इस्तेमाल कर रहे हैं)
  • पानी से भरा वास या कटोरा (रिकमेंडेड)

फ्लॉवर हैडबैंड बनाने के लिए आवश्यक चीजें (Things You'll Need to Make a Flower Headband Crown)

  • नकली फूल
  • प्लास्टिक हैडबैंड
  • रिबन (वैकल्पिक)
  • हॉट ग्लू गन
  • हॉट ग्लू स्टिक्स
  • वायर कटर (वैकल्पिक)

रेफरेन्स

  1. Design Sponge, DIY Floral Crown
  2. She Knows, DIY Flower Crowns
  3. Creative Green Living, How to Make a Daisy Chain Flower Crown
  4. Martha Stewart Weddings, Flower Girl Headband How-To
  5. A Beautiful Mess, How to Make a Fresh Flower Crown
  6. Design Sponge, DIY Floral Crown
  7. Design Sponge, DIY Floral Crown

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,१३७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?