PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकिहाउ गाइड आपको फेसबुक का इस्तेमाल करके एक ब्लॉगर (blogger) बनना सिखाएगी। हालांकि ज़्यादातर लोगों के पोस्ट बहुत शॉर्ट या काफी छोटे होते हैं, फ़ेसबुक नोट्स (Facebook Notes) ऐप आपको फ़ोटो, एम्बेडेड वीडियो, हेडर और बहुत सी चीजों के साथ लंबे समय तक स्टाइलिश पोस्ट तैयार करने देता है। अगर आप अपने फ्रेंड सर्कल से भी आगे के लोगों तक पहुँचना चाहते हैं, तो आप एक फेसबुक पेज बना सकते हैं और उसका यूज करके अपने लेखन और आइडिया को बहुत सारे लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 2:

फेसबुक नोट्स का यूज करना (Using Facebook Notes)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने वेब ब्राउज़र में https://www.facebook.com/notes पर जाएँ: फेसबुक नोट्स आपको अपने लेखन, फोटो और विचारों को एक लंबे फॉर्मेट में दोस्तों के साथ शेयर करने की परमिशन देता है। नोट्स एडिटर में बुलेटिंग, नंबर लिस्ट और स्टाइल टेक्स्ट और एम्बेडिंग मीडिया जैसे फोर्मेटिंग टूल भी शामिल हैं।
    • यदि आप फेसबुक पर साइन इन नहीं हैं, तो साइन इन करने के लिए ऑन-स्क्रीन इन्सट्रक्शन को फॉलो करें।
    • आप टॉप पर More मेनू पर क्लिक करके और Notes को सिलैक्ट करके अपने प्रोफाइल से फेसबुक नोट्स का यूज कर सकते हैं।
  2. यह पेज के टॉप-राइट कॉर्नर का पास होता है। यह आपके नए पोस्ट के लिए एक बड़ा टाइपिंग एरिया बनाता है।
    • यदि आप अपनी प्रोफ़ाइल के द्वारा Notes पेज को एक्सैस करते हैं, तो इसके बजाय आपको +Add Note दिखाई देगा।
  3. कवर फ़ोटो जोड़ने के लिए Drag or click to add a photo पर क्लिक करें: यह ऑप्शनल है, लेकिन वास्तव में आपकी पोस्ट को अलग दिखने में मदद कर सकता है।
  4. यह पेज के टॉप पर कवर इमेज के नीचे है। इस प्रकार आपकी ब्लॉग पोस्ट आपकी नोट्स सूची में दिखाई देगी।
  5. अपने ब्लॉग के कंटैंट को बड़े टाइपिंग एरिया में लिखें या पेस्ट करें: आप यहां अपनी एंट्री टाइप कर सकते हैं, लेकिन आप इसे वर्ड प्रोसेसिंग (word processing) या टेक्स्ट एडिटिंग ऐप जैसे पेज, माइक्रोसॉफ्ट वर्ड (Microsoft word) या नोटपैड (Notepad) में लिखना चाहते हैं और फिर इसे बॉक्स में पेस्ट कर सकते हैं। यह आप पर डिपेंड करता है।
    • एडिशन ऑप्शन देखने के लिए टाइपिंग एरिया के बाएँ तरफ स्थित छोटे पैराग्राफ आइकॉन पर क्लिक करें। आप इस मेनू पर हैडिंग, लिस्ट और HTML टैग एड कर पाएंगे।
    • मीडिया को पोस्ट में एड करने के लिए, टाइपिंग एरिया के आगे + पर क्लिक करें और Photo या Embed (एक वीडियो लिंक में पेस्ट करने के लिए) को सिलैक्ट करें।
    • बॉटम-राइट कॉर्नर पर स्थित Save पर क्लिक करें क्योंकि जब आप काम करते हैं, तो आप अभी तक जो काम कर चुके होते है, उसे नहीं खोते हैं।।
  6. ब्लॉग के बॉटम-राइट कॉर्नर के पास प्राइवेसी मेनू पर क्लिक करें, यह सिलैक्ट करने के लिए कि कौन इस ब्लॉग को (जैसे, Friends , Only Me , आदि) देख सकता है।
  7. जब आप शेयर करने के लिए तैयार हों, तो नीले Publish बटन पर क्लिक करें: यह नोट के बॉटम-राइट कॉर्नर पर होता है। पोस्ट अब उन लोगों के लिए दिखाई देगी, जिन्हें आपने प्राइवेसी मेनू पर चुना था, और पोस्ट का लिंक आपके प्रोफाइल पर एक रेग्युलर स्टेटस अपडेट की तरह दिखाई देगा।
    • अपने स्वयं के नोट्स देखने के लिए, https://www.facebook.com/notes पर जाएँ और पेज के टॉप-राइट कॉर्नर के पास My Notes पर क्लिक करें।
विधि 2
विधि 2 का 2:

फेसबुक पेज का यूज करना (Using Facebook Pages)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. पेज फेसबुक का स्पेशल एरिया हैं, जो आर्टिस्ट, म्यूजिशियन, पब्लिक फिगर्स, ऑर्गनाइज़ेशन, बिज़नेस और दूसरी प्रोजेक्ट्स को फ़ैन और कस्टमर्स के साथ कनैक्ट होने देते हैं। [१] अपने फेसबुक ब्लॉग के लिए एक पेज तैयार करना, अपने ब्लॉग पोस्ट्स को अपने स्टैंडर्ड अकाउंट से अलग रखने का एक अच्छा तरीका होता है। इसके साथ ही यहाँ पर आप कुछ ऐसे आंकड़ों को भी देख सकते हैं, जिन्हें आप आपकी रेगुलर प्रोफ़ाइल से नहीं देख पाते। Facebook.com पर पेज बनाने के लिए:
    • अपनी प्रोफ़ाइल के टॉप-राइट कॉर्नर के पास Create पर क्लिक करें और Page को सिलैक्ट करें।
    • "Community or Public Figure" के अंतर्गत Get Started पर क्लिक करें।
    • अपने ब्लॉग का नाम "Page Name" फील्ड में टाइप करें।
    • कैटेगरी के रूप में Personal Blog को सिलैक्ट करें।
    • अपना पेज बनाने के लिए Continue पर क्लिक करें।
    • अपना पहला पेज बनाने के बारे में और भी ज्यादा जानकारी पाने के लिए इस गाइड को देखें।
  2. एक बार आपका पेज बन जाने के बाद, आप पेज के टॉप-राइट कॉर्नर के पास नीचे की ओर एक छोटे एरो या तीर पर क्लिक करके और उसका नाम क्लिक करके फेसबुक पर एक्सैस कर सकते हैं।
  3. यह वह इमेज है, जो आपके फेसबुक ब्लॉग पर सबसे ऊपर दिखाई देगी।
  4. प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर प्रोफ़ाइल इमेज एड करने के लिए + पर क्लिक करें: यह आपकी एक तस्वीर हो सकती है, एक स्पेशल इमेज जिसे आपने अपने ब्लॉग के लिए बनाया है, या कुछ और जो आप चाहते हैं।
  5. पर क्लिक करें: यह आपके पेज के टॉप-राइट कॉर्नर के पास होता है। यह वह जगह है, जहाँ आपको अपने सभी पेज ऑप्शन मिलेंगे।
  6. जैसा कि आप देखेंगे, आपके पेज को कस्टमाइज़ करने के सैकड़ों तरीके हैं। आपके द्वारा सिलैक्ट किए गए ऑप्शन आपके ऊपर हैं। जब से आप एक ब्लॉग बना रहे हैं, आपको स्टार्ट करने के लिए यहाँ कुछ टिप्स दिए गए हैं:
    • अभी आपका पेज पब्लिक है: यदि आप अभी तक अपना ब्लॉग लॉन्च नहीं करना चाहते हैं, तो "Page Visibility" के साइड में Edit पर क्लिक करें और इसे Page Unpublished पर सेट करें। एक बार जब आप इसे दुनिया के साथ शेयर करने के लिए तैयार हो जाते हैं, तो इसे दोबारा पब्लिश करना न भूलें!
    • विज़िटर पोस्ट को डिसेबल करें, ताकि आपके पास केवल एक वही हों, जो ब्लॉग पर पोस्ट कर सकें। ऐसा करने के लिए, Visitor Posts के साइड में Edit पर क्लिक करें, Disable posts by other people on the page को सिलैक्ट करें, और फिर Save changes पर क्लिक करें।
    • ब्लॉग पर लोग आपसे कैसे कांटैक्ट कर सकते हैं, यह सिलैक्ट करने के लिए बाएँ पैनल पर Messaging टैब पर क्लिक करें।
    • एक सब्जेक्ट को सिलैक्ट करने और टैब को कस्टमाइज़ करने के लिए बाएँ पैनल पर Templates and Tabs पर क्लिक करें।
    • ऐसा करने के बाद टॉप-लेफ्ट कॉर्नर पर मौजूद Page पर क्लिक करके वापस पेज पर लौट आएँ।
  7. यह आपके पेज के टॉप के पास, लेकिन कवर इमेज के नीचे होता है।
  8. चूँकि बॉक्स छोटा होता है, इसलिए आप किसी वर्ड प्रोसेसिंग या टेक्स्ट एडिटिंग ऐप जैसे पेज, माइक्रोसॉफ्ट वर्ड, या नोटपैड में एक्चुअल पोस्ट बनाना चाहते हैं और फिर इसे बॉक्स में पेस्ट कर सकते हैं। कुछ दूसरे ऑप्शन, आपके पास होंगे:
    • मीडिया को एड करने के लिए MacButton|Photo/Video पर क्लिक करें, जिसमें फ़ोटो एल्बम, स्लाइडशो, केरेसेल (carousels) और बहुत कुछ शामिल होता है।
    • अपने रीडर्स को अपने मूड और/या आप क्या कर रहे हैं, को बताने के लिए Feeling/Activity क्लिक करें।
    • किसी भी पॉइंट पर Preview पर क्लिक करके देखें कि आपका लाइव पोस्ट कैसा दिखेगा।
    • यदि आप एक स्पेसिफिक समय पर लाइव जाने के लिए इस पोस्ट को शेड्यूल करना चाहते हैं, तो Share Now मेनू पर क्लिक करें, Schedule को सिलैक्ट करें, और फिर अपना सिलैक्शन करें।
  9. आपकी एंट्री पोस्ट होने के बाद, यह आपके पेज पर दिखाई देगी।
  10. अपने ब्लॉग को दूसरों के साथ शेयर करने के लिए Share पर क्लिक करें: यह बटन, जो आपके पेज के टॉप पर दिखाई देता है, आपको अपने पेज के लिंक को दूसरों के साथ शेयर करने के लिए कई ऑप्शन देता है, जिसमें Share on Your Timeline और Share in a Private Message शामिल है।
  11. बटन कवर इमेज के नीचे पेज के टॉप के पास होता है। अब आप अपना खुद का पेज लाइक कर चुके हैं! अपने दोस्तों को भी ऐसा करने के लिए याद दिलाना सुनिश्चित करें।
  12. अपने ब्लॉग के आँकड़ों को मोनिटर करने के लिए Insights टैब पर क्लिक करें: इस पेज से आपको यह पता चलता है कि आपके कितने रीडर हैं, आपकी कौन सी पोस्ट सबसे अधिक पॉपुलर है, और लोग आपके कंटैंट के साथ कितने ज्यादा बिजी हैं।

संबंधित लेखों

पॉर्न देखना छोड़ें
यूजरनेम बनाएँ
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को रिएक्टिवेट करें (Reactivate Instagram Account)
मूवी डाउनलोड करें
व्हाट्सएप के फोटो को अपने फोन के फोटो गैलरी में सेव करें (Save Photos from WhatsApp to Your Android Gallery)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Instagram Par Kaise Kisi Ko Impress Karen)
किसी का इमेल पता खोजें
पता करें कि क्या कोई स्नैपचैट पर ऑनलाइन है
एंड्रॉयड पर पॉर्न ब्लॉक करें (Block Porn on Android)
इन्स्टाग्राम पर किसी को फॉलो करें (Follow Someone on Instagram)
किसी को ईमेल भेजें
यूट्यूब से ऑडियो डाउनलोड करें (Download Audio from YouTube)
गूगल क्रोम में किसी वेबसाइट को ब्लॉक करें (Block a Website in Google Chrome)
गूगल अकाउंट बनाएं (google account, kaise kare, banaye)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,६२८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?