आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

कई लोग फेसबुक का इस्तेमाल अपने दोस्तों से टच में रहने के लिए करते हैं, पर क्या आपको पता है की आप इससे पैसा भी कमा सकते हैं? फेसबुक पर से पैसे कमाने के कई तरीके हैं, जैसे लिंक टाइप एडवरटाइजिंग प्रोग्राम (Link Type Advertising program) का इस्तेमाल, या फैनपेज बनाना और पोस्ट्स को सेल कर देना | आप फेसबुक पर अपने प्रोडक्ट को एडवरटायिज़ करके बेच भी सकते हैं | अगर आप फेसबुक से पैसे कमाने में रूचि रखते हैं, तो इस लेख को पढ़ें |

विधि 1
विधि 1 का 4:

बेसिक (Basic)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. सोशल मीडिया से पैसे बनाने का सबसे सफल तरीका होता है अच्छा कंटेंट, और वो भी काफी सारा | फेसबुक पर, इसका मतलब है हर रोज़ आपको इंटरेस्टिंग लिंक्स, इमेजेज और अपडेट डालना होगा |
    • कोई एक श्रेणी ढूँढें और उससे जुड़ा बेहतरीन कंटेंट डालें | ये ऐसी श्रेणी होनी ज़रूरी नहीं है जिसे कोई भी नहीं लिख रहा है, पर फिर भी इतनी स्पेसिफिक होनी चाहिए की किसी भी देखने वाले को समझ में आ जाये | उदहारण, आप कैट लवर्स (Cat lovers), मदर्स या किसी एक राजनितिक गुट से सम्बंधित लोगों के लिए कंटेंट डाल रहे हैं | अगर आप अपने अकाउंट से प्रोडक्ट की मार्केटिंग करने वाले हैं तो उस प्रोडक्ट को अपने पोस्ट से जोड़ेना नहीं भूलें |
    • एक और फेसबुक अकाउंट खोलने की सोचें और उसे अपने पर्सनल अकाउंट से अलग रखें | इस अकाउंट को अपने पोस्ट के लिए इस्तेमाल करें, और लोगों को इसकी जानकारी देने के लिए अपने पर्सनल फेसबुक से इन पोस्ट को लिंक करें | आप जिन तरीकों का इस्तेमाल करते हैं, उस आधार से आपको शायद कई एक्स्ट्रा अकाउंट खोलने पड़ेंगे | नोट: फेसबुक एक ही ईमेल या फ़ोन नंबर से मल्टीप्ल अकाउंट खोलने की इजाज़त नहीं देता है | आपको नए फेसबुक अकाउंट को वेरीफाई करने के लिए फ़ोन पर टेक्स्ट के माध्यम से कोड भी भेजा जायेगा |
    • इसे कुछ वक़्त दें | समय के साथ अपने अकाउंट को औरों की रूचि बढ़ाने दें और इसके लिए ताज़े और उपयुक्त कंटेंट को हर रोज़ उस में ऐड करें |
  2. फेसबुक द्वारा नियमित पैसा कमाने के लिए लगातार मेहनत करना ज़रूरी है | किसी अन्य जॉब की तरह, शेडयूल सेट कर उस पर टिके रहना बहुत ज़रूरी है |
    • ओर्गानायिज़ करें | जो भी स्ट्रेटेजी का आप पालन करना चाहें, उसको सफल बनाने के लिए आपको हर दिन कई सारी चीज़ों को ध्यान में रखना होगा | उसको आर्डर प्लान करें और पहले से निश्चित करें की आप इन्हें कितनी बार करेंगे |
    • मार्किट का पूरा फायदा उठाएं | फेसबुक से पैसा कमाना अंकों का गणित है और कुछ नहीं | क्योंकि फेसबुक पर मार्केटिंग करने में समय के इलावा कुछ और खर्च नहीं होता है, आप जितना चाहें उतना मार्किट कर सकते हैं- उस पॉइंट तक भी जब किसी और तरीके से आपको बहुत महंगा पड़े- और उसके बाद परसेंटेज और स्टेटिस्टिक्स को आपके लगाये हर पैसे पर अपना जादू बिखेरने दें |
    • जोर शोर से लोगों को एड करें | अपने पेज को देखने वाले लोगों की संख्या बढ़ाने के लिए जितनी बार हो सके उतनी बार दोस्त एड करें | कुछ फ्रेंड रिक्वेस्ट नहीं एक्सेप्ट करेंगे, लेकिन कुछ एक्सेप्ट भी करेंगे |
विधि 2
विधि 2 का 4:

एफिलिएट एडवरटाइजिंग (Affiliate Advertising ) और अन्य लिंक टाइप एडवरटाइजिंग (link-type advertising) की मदद से पैसा कमाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. कोई एफिलिएट प्रोग्राम या लिंक टाइप एडवरटाइजिंग प्रोग्राम की तलाश करें: एफिलिएट प्रोग्राम आपको एक यूनिक ID और मार्केटिंग मटेरियल देती हैं, और आप जितना बिज़नेस लाते हैं उसके आधार पर वह आपको कमीशन भी देते हैं | इसलिए एक अच्छी एफिलिएट मार्केटिंग की वेबसाइट तलाशें और पैसा कमाने लगें |
    • अपने जिन वेबसाइट के नाम सुन रखे होंगे वह सब ऐसा प्रोग्राम देती हैं | क्योंकि साईट को आपके ऐसा करने देने के लिए कोई पैसा नहीं लगता, कोई भी कितनी भी वेबसाइट का एफिलिएट बन सकता है |
    • पहले जाने माने ब्रांडस से शुरू करें | अमेज़न एक कोम्पेटीटीव् एफिलिएट प्रोग्राम चलाता है जिसमें अगर आपने कुछ एडवर्रटायिज़ नहीं किया है और आपके पोस्ट से कोई व्यक्ति उनकी साईट से कुछ खरीद करता है तो उसका एक प्रतिशत हिस्सा आपको मिलेगा | Apple iTunes का भी एफिलिएट प्रोग्राम चलता है |
    • पहले छोटे प्रोग्राम में जुड़ें | हांलाकि इससे आप हर दिन बहुत सारा पैसा नहीं कमा पाएंगे, फिर भी आप और प्रोग्राम में शामिल हो कर और कई बिज़नस को एडवरटाइजिंग सर्विस दे कर धीरे धीरे अपनी एफिलिएट आय बढ़ा सकते हैं |
  2. एक बार अपने किसी एक कंपनी को एफिलिएट की तरह मार्किट करने का फैसला कर किया तो, कंपनी की साईट ढूंढ कर उस पर निर्धारित फॉर्म भरें | ये अक्सर मुफ्त होता है, और इसमें बस थोड़ी देर लगती है |
    • एफिलिएट बनने के लिए कभी पैसे नहीं दें |
  3. आप जितने भी एफिलिएट प्रोग्राम या प्रोग्राम्स के लिए साईग्न अप करें उनके लिए अलग फेसबुक अकाउंट बनाएं | इससे लोग कई सारे ऐड से युक्त एक पेज पर साईग्न करने के बजाय आसानी से अपनी पसंद की चीज़ों के मुताबिक आपके पेजस को फॉलो करने की सुविधा मिलती है |
    • जैसे पहले भी बताया है, आप अपने प्राइमरी अकाउंट की सहायता से समय समय पर बाकि अकाउंट से रीपोस्ट कर सकते हैं, जिससे आपकी ऑडियंस इन पेज के संपर्क में भी आ जाती है |
  4. उनके लिए हर रोज़ पोस्ट बनाएं, और अपने अकाउंट पर काफी ध्यान दें | किस्मत से, और कई सारे फोल्लोअर वाले एक सेंट्रल अकाउंट की मदद से आपके एफिलिएट अकाउंट को भी फोल्लोअर मिल जायेंगे | जब भी कोई आपके पोस्ट पर क्लिक कर आपके एफिलिएट्स से कुछ खरीदता है, तो आप पैसा कमाते हैं |
विधि 3
विधि 3 का 4:

ई बुक (E-book)से पैसा बनाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ई-बुक सिर्फ बुक फॉर्मेट पब्लिकेशन होती हैं जिन्हें, कागज़ पर प्रिंट करने के बजाय इलेक्ट्रानिकली डिस्ट्रीब्यूट किया जाता है | क्योंकि ई बुक पब्लिश करने में कुछ खर्च नहीं होता है, जिस किसी के भी पास आईडिया है वो इसे कर सकता है |
    • आराम से आगे बढ़ें | एक कागज़ और स्याही वाली किताब के विपरीत, आपकी ई बुक में कोई निर्धारित पेज संख्या नहीं होती है | दरअसल अधिकतर ई बुक्स जो पैसा कमाने के इरादे से लिखी जाती है वो पूरी बुक्स होने के बजाय ई पैम्फलेट जैसी होती हैं |
    • ऐसा सब्जेक्ट चुनें जिसमें लोगों की रूचि हो | फिक्शन के बजाय लोगों को अक्सर नॉन फिक्शन ज्यादा पसंद आती है | हैरत की बात है, वो ई बुक जो लोगों को ई बुक के माध्यम से पैसा कमाना सिखाती हैं वो काफी लोकप्रिय हैं, और ये इतनी तो बिक जाती है की इन्हें लिखने में आई तकलीफ वसूल हो जाए |
    • ऐसे क्षेत्र के बारे में लिखें जिसके बारे में आपको कुछ जानकारी हो | इससे आपकी बुक को मान्यता प्राप्त होगी | आपको अपनी साख दिखाने की ज़रुरत नहीं है, पर फिर भी आपको किसी ऐसे विषय पर लिखना चाहिए जिसमें आपकी समझ एक आम इन्सान से अधिक हो |
  2. अपनी ई बुक पब्लिश कराने के लिए कुछ मुफ्त तरीके होते हैं |
    • सबसे आसान तरीका है बुक को PDF फाइल की तरह सेव करके, पासवर्ड से लॉक करके सिर्फ उन लोगों को पासवर्ड बताना जिन्होनें बुक खरीदी हैं | एक बार पासवर्ड बाहर पता चल गया, जिसके पास भी पासवर्ड है वो बुक को खोल सकता है |
    • Createspace एक Amazon.com की सर्विस है जो आपको मुफ्त में Amazon.com वेबसाइट पर ई बुक मुफ्त में पब्लिश करने की सुविधा देती है | इससे PDF तरीके से ज्यादा सुरक्षा मिलती है, पर ये Amazon की वेबसाइट के इलावा कहीं और से डिस्ट्रीब्यूट नहीं हो सकता है | Createspace के पास कई और पेड सर्विस और विकल्प हैं | अपना फेसबुक पर मुनाफा बढ़ाने के लिए, इन्के इस्तेमाल से परहेज़ करें |
    • रीडर वर्क्स (ReaderWorks) एक ऐसा कार्यक्रम है जो वेब पर सबसे कॉमन ई बुक फॉर्मेट माइक्रोसॉफ्ट रीडर में बनी ई बुक्स को पब्लिश करता है | प्रोग्राम का सबसे सामान्य वर्ज़न कोई सुरक्षा नहीं देता है, पर ये मुफ्त और आसानी से याद रखने वाला है | रीडर वर्क्स का एक पेड वर्ज़न भी है जो डिजिटल राइट्स मैनेजमेंट (digital rights management) प्रोटेक्शन प्रदान करता जय | पेड वर्ज़न पर तभी जाएँ अगर आप उससे काफी सारी बुक्स बनाने वाले हैं |
  3. Createspace आपकी बुक को ऑटोमेटिकली पोस्ट कर देगा | अगर आपने अपने कंप्यूटर पर उसे पब्लिश किया है तो आप, उसे कई तरीकों में बेच सकते हैं:
    • Amazon आपको मुफ्त में Kindle बुक की तरह आपको अपनी ई बुक को अपलोड कर के बेचने की सहूलियत देता है | (Kindle Amazon की लोकप्रिय ई रीडर प्रोडक्ट लाइन का ब्रांड नेम है) |इस विकल्प को Direct Publishing , या KDP कहते हैं |
      • दूसरी तरफ, KDP तेज़ और फ्लेक्सिबल है | आप अपनी बुक करीब 5 मिनट में पब्लिश कर सकते हैं, और अपने लिए सेल रॉयल्टी 70% तक सेट कर सकते हैं (बाकि amazon 30% हिस्सा ले लेगा) |
      • दूसरी तरफ, KDP Kindle मार्केटप्लेस के बाहर आपकी बुक पब्लिश नहीं करता है | वो रीडर जो Kindle का इस्तेमाल नहीं करते वह आपकी बुक को ब्राउज कर खरीद नहीं पाएंगे |
    • eBay आपको एक सेट प्राइस पर अपने आइटम लिस्ट करने की सुविधा देता है | अपनी ई बुक की “कॉपी” को eBay पर बेचने के लिए डाल के, आप इस ऑक्शन साईट को बुक सेल्लिंग हब बना सकते हैं |
      • eBay का फायदा है उसकी आसानी | हर कोई जो उस साईट को एक्सेस कर सकता है वो इस बुक की एक कॉपी खरीद सकता है – इसके लिए किसी खास गैजेट या सॉफ्टवेयर की ज़रुरत नहीं है |
      • उसका नुकसान है उसकी कीमत | eBay हर चीज़ के लिए फीस तय कर देता है; अगर आपने अपने सामान के लिए एक फिक्स्ड कीमत डाल दी तो ये और बहुत ख़राब हो सकता है | इनमें से कुछ फीस प्रतिशत में होती है, बाकि कुछ फ्लैट होती है, और अगर आपने ध्यान नहीं दिया तो ये आपके मुनाफे का हिस्सा खा सकती हैं |
  4. अगर आप समझदार हैं और आपने एक ऐसी बुक लिखी है जो उस ऑडियंस के लिए है जिसे आपने अपने प्राइमरी अकाउंट से बिल्ड किया है, तो आपको आपकी सेल्स पिच के लिए एक तैयार ऑडियंस मिल जाएगी |
    • इसे दिन में कई बार एडवर्रटायिज़ कीजिये, कई बार सामने से और कई बार पोस्ट के अंत में | थोड़े क्रिएटिव बनें और अपने पाठकों को शामिल करने की कोशिश करें | उन्हें आपकी बुक पढ़ने के लिए उत्साहित करें |
    • अगर आपके कुछ और अकाउंट हैं (जैसे एफिलिएट अकाउंट), तो अपनी बुक को वहां भी, एडवर्रटायिज़ कर दें |
    • हमेशा रीडर को ऐसा लिंक दें जिसे क्लिक करके वह उस पेज पर पहुँच जाएँ जहाँ से वह बुक को खरीद सकते हैं |
विधि 4
विधि 4 का 4:

अपने फेसबुक पेज के माध्यम से पैसा बनाएं

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. तो आपका अभी तक फैन पेज नहीं है? तो आपको अभी एक बनाना होगा क्योंकि हम यहाँ पर फेसबुक फैन पेज से पैसा कमाने की बात कर रहे हैं | आपको जिस चीज़ में रूचि हो, जैसे फिशिंग, फनी पेज या ट्रेवलिंग पर फैन पेज बनाएं |
  2. अपने फैन पेज पर अच्छा कंटेंट लिखें और जितने यूज़र्स को एंगेज कर सकें करें | एक बार आपके पेज को अच्छा रेस्पोंस और लाइक मिलने लगे, आप अगले चरण पर बढ़ सकते हैं |
  3. अगर आप कर सकें तो अपने फैन पेज टॉपिक से जुड़ी हुई एक वेबसाइट का निर्माण करें |
    • आप मुफ्त वेबसाइट भी बना सकते हैं |
    • अपने वेबसाइट पर कंटेंट डालें और साईट पर विजिटर लाने के लिए फेसबुक पर पोस्ट करें |
    • पैसे कमाने के लिए एड डालें और ध्यान रखें की वेबसाइट किसी की नकल नहीं लगे |
    • ज्यादा विजिटर पाने के लिए आपको नियमित तौर पर अपने वेबसाइट पर भी महत्वपूर्ण कंटेंट डालना होगा |
  4. तो आपके पास एक बढ़ा फेसबुक फैन पेज हैं पर आपको नहीं पता की इससे कैसे पैसे कमाएं | वैसे फैन पेज पर पोस्ट सेल करना पैसा कमाने का सबसे सही तरीका है |
    • Shopsomething.com पर सायिग्न अप (Sign up) करें और देख लें की आपके पेज पर कम से कम 1000 लाइक हों |
    • अपने फैन पेज को ShopSomething पर ऐड करें और ये कन्फर्म करें की आप ही पेज के ओनर हैं |
    • अपने पेज पर हर पोस्ट की कीमत सेट करें | अब ये बहुत ज़रूरी है, ये ध्यान दें की आप प्राइस सही सेट करें क्योंकि अगर कीमत बहुत ज्यादा है कोई भी आपके पेज पर मोजूद पोस्ट से खरीदारी नहीं करेगा |

सलाह

  • सोशल मीडिया मार्केटिंग (social media marketing ) की काफी डिमांड है | अगर को सोशल मीडिया पर एक्सपर्ट है तो, वह आसानी से इससे पैसे कमा सकता है |
  • एक मेंटेनेंस लोग (maintenance log) रखें | ध्यान से पड़ें! कई एफिलिएट प्रोग्राम या अन्य लिंक टाइप मनी मेकिंग प्रोग्राम के डोर्मेंट अकाउंट को हटाने के लिए कुछ मिनिमम लॉग इन और ईमेल वेरिफिकेशन रिक्वेस्ट रेकुइरेमेंट होती हैं | अगर आप अपने अकाउंट को संभाल नहीं पाते हैं तो आप अपनी कमायी खो देंगे |
  • ई बुक्स इकलोती ऐसी चीज़ नहीं है जो आप अपने फैन को दे सकते हैं, ये सिर्फ सबसे उत्तम चीज़ों में से एक है | थोड़े क्रिएटिव बनें और सोचें की आप कम पैसा लगाकर ऐसा क्या बना सकते हैं जिसे अपने रीडर्स को एडवर्रटायिज़ किया जा सके |
  • मेहनत का कोई विकल्प नहीं है, अगर आप समय निकालकर रीडरशिप बढ़ाने का प्रयत्न करेंगे, तो बाकि सब चीज़ें अपने आप हो जाएँगी; दूसरी ओर अगर आप सिर्फ कुछ एफिलिएट पेज बना कर पैसा आने का इंतजार करेंगे, तो आप कभी सफल नहीं होंगे |
  • आपका उद्देश्य होना चाहिए सिर्फ अपने फॉलोअर्स/ रीडर की सेवा करना | जब तक आपके पास ऑडियंस होगी, आप पास एडवरटाइजर आते रहेंगे | सिर्फ पैसा कमाने पर ध्यान नहीं दें, अपने ऑडियंस को बढ़ाने की सोचें, और पैसा अपने आप आता रहेगा |

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ५,०२६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?