आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

ऊन से बुने हुये या क्रोशिया से बनाए गए स्वेटर्स अपने आप ही खिंच कर बड़े हो जाते हैं, लेकिन चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि इसको वापिस सिकोड़कर लगभग सही साइज में लाना हमेशा संभव होता है! फिर चाहे आपको पूरे स्वेटर को सही साइज में लाना हो या फिर इसका एक हिस्सा ही ठीक करना हो, यहाँ दी गयी कई प्रकार की मेथड से आप यह सब कर सकते हैं | जब आपकी स्वेटर वापिस अपने सही साइज में आ जाती है, तो वह भविष्य में फिर से न सिकुड़े, उसके लिए यहाँ बहुत सारे तरीके दिये गए हैं, जिन्हें सीखकर आप स्वेटर को सही साइज में रख पाएंगे |

विधि 1
विधि 1 का 3:

पूरी स्वेटर को सिकोड़ना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. पता करें कि स्वेटर के कितने भाग को फिर से शेप में लाने की जरूरत है: स्वेटर को पूरा भिगाने की जरूरत होती है, यदि आप उसे पूरा सिकोड़ कर ठीक करना चाहते हैं | कभी-कभी यह जरूरी नहीं होता | अगर आपकी स्वेटर का सिर्फ कुछ भाग ही फैला हो, जैसे कि उसका गला या आस्तीन फैल गए हों | यदि ऐसा है तो आप स्वेटर को हाथ से ही ठीक कर के उसे अपने शेप में ला सकते हैं |
  2. स्वेटर को भिगाएँ और एक्स्ट्रा पानी को निकाल दें: एक टब में हल्का गरम पानी भरें | स्वेटर को उसमें अच्छे से डुबा दें | अब इसे पानी से बाहर निकाल लें | सिंक में उसका अतिरिक्त पानी निकाल दें | स्वेटर का पानी निकालते समय उसे मरोड़ें या निचोड़ें नहीं, इससे स्वेटर खराब हो सकती है | [१]
  3. स्वेटर को एक मोटी टॉवल पर रखें | अब आप जिस शेप में स्वेटर को लाना चाहते हैं, उस शेप में स्वेटर को अपने हाथों से धीरे-से ढालें | इसके बाद आपकी स्वेटर सूखने पर अपने सही शेप में आ जाएगी | [२]
  4. स्वेटर को आपने उसके आकार में लाने के लिए धोया है, इसलिए इसे सूखने के लिए लटकाएँ नहीं | लटकाने से स्वेटर के शोल्डर्स में गड्ढे बन जाएंगे | इसकी बजाय आप स्वेटर को टॉवल के साथ पिन लगाकर सूखने के लिए रख दें | इसे किसी सुरक्षित जगह पर रखें | बच्चों और पेट्स से दूर रखें, नहीं तो ये खराब हो जाएगी | [३]
  5. यदि आपको पूरी स्वेटर को शेप में लाना है, तो आपको और ज्यादा प्रयास करना पड़ेंगे | गुनगुने पानी में स्वेटर को पूरा डुबा दें | आपको अपनी स्वेटर को कितना गीला करना है और इसे कितना सिकोड़ना है, यह जान लें | यदि ज्यादा सिकोड़ना है तो उसे सुखाने से पहले पूरा पानी में डुबाना पड़ेगा, यदि स्वेटर को कम सिकोड़ना है तो उसे स्प्रे बोतल से हल्का पानी छिड़क कर नम करें | [४]
  6. यदि आपको पूरा स्वेटर सिकोड़ना है, तो इसे मशीन के ड्रायर से सुखाएँ | स्वेटर को गीला करने के बाद उसे ड्रायर में हाई हीट पर रखें | आपको स्वेटर को अच्छी तरह से अपने शेप में लाने के लिए ड्रायर को सबसे ज्यादा हीट पर सेट करना चाहिए |जब तक स्वेटर पूरी तरह से न सूख जाए ड्रायर को चलने दें | इससे आपका स्वेटर अपने पहले वाले साइज में आ जाएगा | [५]
विधि 2
विधि 2 का 3:

स्वेटर को सेक्शन में सिकोड़ना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यदि आपकी स्वेटर का एक भाग ही ठीक करना है, तो आप इसे सेक्शन में सिकोड़ कर ठीक करें, जैसे नैक या स्लीव्ज | इसके लिए पहले उसके कलर की जांच कर लें, या तो उसे गर्म पानी से धोकर या ब्लो ड्रायर करके देखें | एक मीडियम साइज के बर्तन में पानी गर्म करें, फिर उसे एक बाउल में डाल दें | [६]
  2. आप अपने स्वेटर की स्लीव्ज, कफ्ज, या नैक को पानी में डुबा दें | गर्म पानी की भाप से बचने के लिए हाथों में ग्लव्ज पहनें | आप इस काम को करने में जलना नहीं चाहेंगे | [७]
  3. अपनी उँगलियों से, हल्के-से दबाएँ और उस जगह को निचोड़ें, जिसे आप सिकोड़ना चाहते हैं | स्वेटर को अपने शेप और साइज में आने तक उसे दबाते रहें | [८]
    • यदि आप स्वेटर के कफ को ठीक कर रहे हैं, तो यह अच्छा तरीका है कि उसे अपने चेस्ट के लेबल तक लाएँ, और उसे रिमोल्ड करें | क्योंकि कफ बहुत छोटे होते हैं, और इन्हें पास लाकर देखने से आपको पता चलेगा कि आप क्या कर रहे हैं | [९] जब आप स्वेटर का बड़ा भाग रिमोल्ड करते हैं, जैसे उसका नैक, स्वेटर को फ्लैट सरफेस पर बिछाकर उसे ठीक करें |
    • यदि आपकी स्वेटर ज्यादा ही गीली है, तो उसे एक टॉवल के ऊपर रखकर रिमोल्ड (remold) करें, जिससे उसका पानी सूख जाए |
  4. जब आप स्वेटर को शेप में ले आते हैं, इसके बाद उसे हेयर ड्रायर से सुखाएँ | गर्म पानी और गर्म हवा के मिलने से स्वेटर को एक नया सॉलिड (solid) शेप मिलेगा, इससे वह सिकुड़कर अपने पहले वाले साइज में आ जाएगी | [१०]
    • इस मेथड में गर्म हवा की जरूरत होती है, इसलिए अपने हेयर ड्रायर में कूल सेटिंग कर के उसे यूज न करें | पहले हल्की हीट सेट करें | यदि स्वेटर जल्दी अच्छे से नहीं सूखता है तो हीट को हाई पर कर दें |
विधि 3
विधि 3 का 3:

स्ट्रेच होने से रोकें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपनी स्वेटर्स को लटकाने की बजाय उन्हें दराज में फोल्ड कर के रखना चाहिए | कहीं भी लटकाने से स्वेटर के कुछ हिस्से स्ट्रेच हो सकते हैं | इससे शोल्डर्स पर छोटे गड्ढे बन सकते हैं | इसलिए यदि संभव हो तो स्वेटर को फोल्ड कर के अच्छे से रखें | [११]
  2. यदि आपको स्वेटर को लटकाना ही पड़े तो सावधानी बरतें: यदि आपको स्वेटर को लटकाना जरूरी हो जाए, तो उसके लिए कुछ बचाव करें | ज्यादा सपोर्ट के लिए पैडेड हेंगर्स (padded hangers) का उपयोग करें | इससे स्वेटर स्ट्रेच नहीं हो पाएगी | आप हेंगर्स पर स्वेटर को फोल्ड कर के उसके नीचे वाले भाग पर टांग सकते हैं | बॉटम बार से ज्यादा सपोर्ट मिलता है और इससे स्वेटर स्ट्रेच होने से बच जाती है | [१२]
    • आप एक पेपर टॉवल की ट्यूब बना कर उसे हेंगर के बॉटम बार पर लगा दें | इससे आपके स्वेटर में क्रीज नहीं आएंगी | [१३]
  3. यदि संभव हो तो स्वेटर को हमेशा ही हाथों से धोना चाहिए | इसके लिए ठंडे पानी में थोड़ा-सा फेब्रिक सोफ्टनर (fabric softener) या डिटर्जेंट डालकर हाथ से धोएँ | इसके बाद इसे पानी से अच्छी तरह धो लें | पक्का कर लें कि उसमें से पूरा डिटर्जेंट निकल गया है | उसके बाद स्वेटर से अतिरिक्त पानी को बाहर निकालकर, उसे सुखाएँ | स्वेटर को मरोड़ें या निचोड़ें नहीं | स्वेटर को फोल्ड कर के उसे कपड़े सुखाने वाले स्टैंड में हैंगर के बॉटम बार में सूखने के लिए लटका दें | [१४]

सलाह

  • एक बार जब आपकी स्वेटर अपने साइज में वापिस आ जाती है, तो इसे हैंगर में लटकाने की बजाय एक टिश्यू पेपर में फोल्ड कर के अपनी अलमारी में अच्छी तरह से रख दें |

चेतावनी

  • सतर्क रहें क्योंकि कुछ कपड़े जैसे ऊन और कॉटन, दूसरे कपड़ों, जैसे कि एक्रिलिक (acrylic) से ज्यादा सिकुड़ते हैं |

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,८७९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?