आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

जब भी लगातार कंडेन्सेशन होता है, तब फॉग तैयार होता है। आप चाहें तो गरम पानी और बर्फ का इस्तेमाल करके जार में फॉग की जरा सी मात्रा तैयार कर सकते हैं, लेकिन बड़ी मात्रा के लिए, आपको एक लिक्विड ग्लिसरीन सलुशन का यूज करने की जरूरत पड़ेगी। उठने की बजाय नीचे गिरने वाले फॉग को बनाने के लिए ड्राई आइस यूज करें या फिर एक स्टैंडर्ड ग्लिसरीन बेस्ड फॉग जूस बनाने के लिए कूलिंग मेकेनिज़्म यूज करें।

विधि 1
विधि 1 का 4:

जार में फॉग बनाना (Making Fog in a Jar)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. पानी को तब तक गरम करें, जब तक कि ये काफी गरम नहीं हो जाता, लेकिन इसे उबलने न दें: अगर आपके नल का पानी काफी गरम है, तो आप सीधे नल के पानी को ही यूज कर सकेंगे। आप पानी को स्टोव पर भी गरम कर सकते हैं या फिर एक ग्लास कंटेनर में पानी भरके और उसे माइक्रोवेव में गरम कर सकते हैं। [१]
    • पानी को छूने के लायक गरम होना चाहिए, लेकिन इसे उबलता हुआ नहीं होना चाहिए। पानी के टेम्परेचर को 120 और 180 डिग्री फारेनहाइट (49 और 82 डिग्री सेल्सियस) के बीच में रखने का लक्ष्य करें।
    • आप चाहें तो किचन थर्मामीटर से टेम्परेचर को चेक कर सकते हैं। अगर आपके पास में थर्मामीटर नहीं है, तो आप अपनी उंगली को पानी के ऊपर रखकर और फिर देख सकते हैं कि ये कितना गरम महसूस होता है। पानी को छूएँ नहीं , क्योंकि ये आपको जला सकता है।
  2. पहले जरा सा पानी डालते हुए शुरुआत करें और उसे जार के बेस में घुमाएँ। फिर, जार को पूरा भरें और उसे एक पूरे मिनट के लिए अंदर ही रहने दें। जार की लिड को खुला रहने दें। [२]
    • केवल जरा से पानी के साथ में शुरुआत करने के पीछे की वजह ये है कि इससे ग्लास गरम पानी की वजह से चटकने से बच जाता है। सुनिश्चित करें कि आप एक केन क्वालिटी के जार, जैसे कि मेसन जार या बॉल जार का इस्तेमाल ही कर रहे हैं। इन जार को बहुत गरम पानी के लिए इस्तेमाल करने के लिए बनाया जाता है।
    • इंतज़ार करते समय एक मिनट के लिए एक टाइमर सेट करें। ये समय, अगर आपके पास में एक मेटल स्ट्रेनर नहीं है, तो उसकी तलाश करने का अच्छा टाइम होगा।
  3. जार के अंदर केवल 1 इंच या 2.5 cm पानी ही रहने दें। यहाँ पर जार के बॉटम में बहुत ज्यादा गरम पानी भरने का है। [३]
    • अगर आपने बहुत ज्यादा पानी निकाल दिया है, तो आप बेस के जार में नल का पानी भर सकते हैं, क्योंकि जार पहले से ही गरम होगा।
    • अगर आपने पानी को उबलने के पॉइंट तक गरम कर लिया है, तो आप इसे थोड़ा सा ठंडा होने को छोड़ सकते हैं। हालांकि, पानी को बाहर निकालते समय आपको अपने हाथों को प्रोटेक्ट करने के लिए हॉट पैड का यूज करना होगा। हॉट जार से आपका हाथ जल सकता है।
  4. स्ट्रेनर को जार के ऊपर रखें, ताकि बास्केट जार के अंदर रखी रहे।
    • स्ट्रेनर को पानी के साथ संपर्क में न आने दें।
    • स्ट्रेनर को जार की गरम हवा के अंदर रखा रहना चाहिए, लेकिन गरम पानी में नहीं।
  5. तेजी से काम करते हुए स्ट्रेनर के अंदर कम से कम तीन से चार आइस क्यूब्स रखें। वैकल्पिक रूप से, आप जार ले लिड पर कुछ बर्फ के टुकड़े रख सकते हैं और उसे हॉट जार के ऊपर सेट कर सकते हैं। [४]
    • अगर आपका स्ट्रेनर काफी छोटा है, कि उसमें इतने सारे आइस क्यूब्स नहीं फिट हो सकते, तो आप इनकी जगह पर कुचले हुए बर्फ के टुकड़े यूज कर सकते हैं।
  6. जब बर्फ के अचानक जार की गरम हवा के संपर्क में आने से ठंडी हवा बनेगी, तब रैपिड कंडेन्सेशन होना चाहिए, जिसकी वजह से जार के अंदर फॉग बन जाएगी। अगर आपके पास में एक एरोजोल स्प्रे है, जैसे कि हेयरस्प्रे, तो जार के अंदर इसे तुरंत स्प्रे करने से फॉग लंबे समय तक बना रहेगा। [५]
    • कलरफुल फॉग के लिए, गरम पानी में कुछ बूंद फूड कलरिंग मिला लें।
    • जब जार ठंडा हो, तब फॉग भी गायब हो जाएगा।
विधि 2
विधि 2 का 4:

ग्लिसरीन से फॉग बनाना (Making Fog From Glycerin)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. प्योर ग्लिसरीन को डिस्टिल्ड वॉटर के साथ में मिक्स करें: यहाँ आपको 1 भाग पानी में 3 भाग ग्लिसरीन के यूज करना होगी। जैसे, आधा कप पानी में डेढ़ कप ग्लिसरीन यूज की जाएगी। इसे "फॉग जूस (fog juice)" की तरह जाना जाता है। [६]
    • लिक्विड ग्लिसरीन को आप किसी भी मेडिकल स्टोर से या ग्रोसरी स्टोर से और ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं।
    • ग्लिसरीन की सिंथेटिक वेराइटी की बजाय, प्योर ग्लिसरीन ही यूज करना का ख्याल रखें। प्योर ग्लिसरीन हवा से पानी को सोख सकती है, जिसकी वजह से ही इसे फॉग बनाने के लिए यूज किया जाता है। [७]
  2. सेंटेड फॉग आपकी पार्टी में या थ्योरिटिकल ईवेंट में एक और एडिशनल एलीमेंट एड कर सकता है। 1 लीटर फॉग जूस के लिए आधा चम्मच या लगभग 3 ग्राम सेंट यूज करें। इस ऑयल को खासतौर से "fragrance oils" की तरह लेबल किया रहना चाहिए। एशेन्शियल ऑयल यूज न करें। [८]
    • एक स्पूकी सर्कस थीम सेंट के लिए, एनीज़ ऑयल (anise oil या मोटी सौंफ के तेल) को और कॉटन कैंडी ऑयल (cotton candy oil) को एक बराबर मात्रा में मिलाएँ।
    • एक भाग कैम्पफायर ऑयल को दो भाग रेन ऑयल और चार भाग रिच पॉटिंग सॉइल ऑयल के साथ में मिलाकर एक भीनी खुशबू तैयार करें।
    • एक भाग डिल पिकल ऑयल को दो भाग सॉइल ऑयल और दो भाग अंबेर ऑयल (amber oil) के साथ मिलाकर एक क्रिप्ट थीम सेंट तैयार करें।
    • एक भाग टॉल ग्रास ऑयल को दो भाग सीडर ऑयल और दो भाग पम्प्किन ऑयल के साथ मिलाकर अपने फॉग को एक हॉन्टेड हेराइड का आइडिया दें।
  3. केन का उद्देश्य मेटल पाई प्लेट को केंडल की फ्लेम के ऊपर बनाए रखना है। ये छेद केन के अंदर हवा का प्रवाह होने में मदद करेंगे, जिससे की आग आराम से जलती रह सके। [९]
    • प्लास्टिक के केन कभी न यूज करें, क्योंकि जलने पर इनसे जहरीले केमिकल्स रिलीज हो सकते हैं।
    • एक कॉफी केन या फिर बड़ा सूप केन सबसे अच्छी तरह से काम करेगा।
  4. एक 2 लीटर की प्लास्टिक की बॉटल के ऊपर के भाग को काटें: अगर जरूरत पड़े तो किसी एडल्ट से कटिंग में मदद के लिए कहें। आपको आपके ग्लिसरीन फॉग को फनल करने के लिए बॉटल के फनल पार्ट की जरूरत पड़ेगी। बेस्ट रिजल्ट्स के लिए, तेज धार की कैंची या रेज़र ब्लेड का यूज करके प्लास्टिक सोडा बॉटल के ऊपर के 5 से 6 इंच या 13 से 15 cm हिस्से को काटें। [१०]
    • बॉटल के ऊपर के भाग को रखें और उसके बाकी के भाग को अलग करें।
    • तेज धार के ब्लेड का इस्तेमाल करते समय सावधान रहें। प्रोटेक्टिव ग्लव्स पहनना गलती से किसी भी तरह की चोट लगने से बचाए रखने में मदद कर सकता है।
  5. डक टेप या कोई भी स्ट्रॉंग हाउसहोल्ड टेप फनल को उसकी जगह पर बनाए रखेगा। एक छोटा पाई टिन, जैसे कि पॉट पाई में यूज किया है, इस काम के लिए काफी रहेगा। [११]
    • फॉग जूस फनल के अंदर के पाई टिन के मेटल के सामने रोककर फॉग बनाएगा।
    • चेक करके सुनिश्चित करें कि पाई टिन आपके केन पर सेंटर में है, ताकि फॉग जूस एड करने के बाद इसके गिरने की संभावना कम हो जाए।
  6. आइडियली, आपके पास में एक कई बातियों वाली मोमबत्ती होगी, जो पाई टिन के चारों तरफ एक बराबर एरिया तैयार कर देगा। अगर आपके पास में मल्टी-विक केंडल नहीं है (एक मोमबत्ती, जिसमें एक से ज्यादा बाती हैं), तो इसी इफेक्ट को पाने के लिए कई सारी टी लाइट केंडल्स यूज करें। [१२]
    • अगर आप टी लाइट केंडल यूज कर रहे हैं, तो सुनिश्चित करें कि मोमबत्तियाँ एक-दूसरे से करीब से जुड़ी हैं, ताकि हीट एक ही जनरल एरिया पर कोंसंट्रेट रह सके।
    • मोमबत्ती के ऊपर पाई प्लेट रखें।
    • सुनिश्चित करें कि पाई प्लेट की बॉटम फ्लेम के नजदीक है, लेकिन इतना भी नहीं कि उससे टच हो।
  7. हीटेड पाई प्लेट पर बॉटल के ऊपर के खुले भाग से तकरीबन 1 छोटा चम्मच (5 ml) से एक बड़ा चम्मच (15 ml) जूस तक एड करें। [१३]
    • बहुत थोड़ा सा जूस भी काफी लंबे समय तक चलेगा। एक साथ बहुत सारा फॉग जूस एड करने की अपनी इच्छा को रोकने की कोशिश करें।
    • जरूरत पड़ने पर आप और भी फॉग जूस एड कर सकते हैं।
  8. हीटेड सलुशन बहुत तेजी से फॉग में बदल जाएगा और बॉटल के ऊपर से फॉग बर्स्ट होकर निकलने लग जाएगा और कमरे में फैल जाएगा। [१४]
    • एक इंट्रेस्टिंग इफेक्ट के लिए, फॉग पर कलर्ड लाइट चमकाएँ। अगर आप एक कलरफुल फॉग तैयार करना चाहते हैं, तो फॉग के बॉटल के ऊपर से फैलते समय उस पर कलर्ड लाइट चमकाना ऐसा करने का एक अच्छा और आसान तरीका होता है।
    • फॉग से आने वाले क्लियर ड्रॉपलेट्स कलर्ड लाइट को रिफ्लेक्ट करेंगी।
विधि 3
विधि 3 का 4:

फॉग बनाने के लिए ड्राई आइस यूज करना (Using Dry Ice to Make Fog)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक बड़े मेटल या प्लास्टिक कंटेनर में गरम पानी भरें: फॉग को 15 मिनट के बर्स्ट तक मेंटेन करने के लिए 15 से 30 लीटर गरम पानी यूज करें। [१५]
    • टेम्परेचर को 120 और 180 डिग्री फारेनहाइट (49 और 82 डिग्री सेल्सियस) पर मेंटेन रखने की कोशिश करें। इसके साथ, उबलता पानी भी आइडियल नहीं होता, क्योंकि ये ड्राई आइस में अपनी खुद की वेपर को एड कर देता है, जिसकी वजह से ये नीचे और बाहर फैलने की बजाय, ऊपर की तरफ फैलना शुरू हो जाएगा।
    • फॉग को लंबे टाइम के लिए बनाए रखने के लिए, एक हॉट प्लेट यूज करके अपने कंटेनर के पानी को गरम रखें।
  2. ड्राई आइस फ़्रोजन कार्बन डाइऑक्साइड होता है, जिसका फ्रीजिंग पॉइंट पानी से कम (-109.3°F या -78.5°C) होता है। एक चिमटे की मदद से ड्राई आइस को गरम पानी में डालें। आमतौर पर, 450 ml से इतना काफी फॉग बनेगा, जो करीब 2 से 3 मिनट के लिए बना रहेगा। [१६]
    • गरम पानी से ज्यादा फॉग बनेगा, लेकिन पानी जितना ज्यादा गरम होगा, आइस उतने ही जल्दी फॉग बनाएगा और उतनी ही ज्यादा जल्दी आपको और एड करने की जरूरत पड़ेगी।
    • ड्राई आइस को हमेशा इंसुलेटेड ग्लव्स और चिमटे से ही हैंडल करें।
  3. ड्राई आइस का काफी कम टेम्परेचर, गरम पानी के साथ में तुरंत रिएक्शन करेगा, जिसकी वजह से गाढ़ा बदल जैसा फॉग तैयार होगा। गरम पानी से उठने वाली भाप, पिघलते हुए बर्फ के साथ में फॉग का इफेक्ट तैयार करती है। [१७]
    • एक छोटे इलेक्ट्रिक फैन की मदद से फॉग की डाइरैक्शन को कंट्रोल करें।
    • क्योंकि फॉग नेचुरली हवा से ज्यादा हैवी होगा, इसलिए अगर आपने फैन की मदद से उसे उठाने की कोशिश न की हो, तो ज़्यादातर फॉग फर्श पर या ग्राउंड पर बैठ जाएगा।
  4. फॉग इफेक्ट को लगातार बनाए रखने के लिए हर 15 मिनट में आपको और ड्राई आइस एड करने की जरूरत पड़ेगी। पानी में एड किए गए ड्राई आइस के छोटे पीस, फॉग को बर्स्ट करने में बेहतर बड़े पीस के मुक़ाबले समय के साथ में ज्यादा बड़ी मात्रा में फॉग तैयार करेंगे। [१८]
    • पानी को ठंडा होने से रोकने के लिए एक हॉट प्लेट का यूज करें या फिर अपने किचन से नया गरम पानी एड करते जाएँ।
    • इस बात का ख्याल रखें कि ड्राई आइस और पानी के रिएक्शन से बुलबुले उठने की संभावना होगी। अगर आप घर के अंदर फॉग बना रहे हैं, तो इस बात का ध्यान रखें कि फॉग जहां पर भी जाएगा, वहाँ की जगह चिकनी हो जाएगी।
विधि 4
विधि 4 का 4:

फॉग मशीन से फॉग बनाना (Creating Fog with a Fog Machine)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. जरूरी चीजों को खरीदने के लिए एक हार्डवेयर स्टोर जाएँ: आपको अपनी खुद की फॉग मशीन बनाने के लिए कुछ बेसिक सप्लाई की जरूरत पड़ेगी। इन सप्लाई को ज़्यादातर हार्डवेयर स्टोर्स पर मिल जाना चाहिए और ये ज्यादा महंगी भी नहीं होती हैं। बशर्ते आप अगर आपकी फॉग मशीन को लंबे समय तक रखने का प्लान नहीं कर रहे हैं, तो इनमें से ज़्यादातर चीजों को दूसरे काम के लिए फिर से यूज किया जा सकता है। इसमें इस्तेमाल होने वाली जरूरी चीजों में, ये नाम शामिल हैं:
    • एक 2 फुट, 6-इंच राउंड शीट मेटल डकवर्क पाइप। इसे स्टोव पाइप (stove pipe) की तरह भी जाना जाता है और ये वो कंटेनर है, जिसके अंदर आप फॉग बनाएँगे।
    • 25-फुट लंबी 1/4 इंच कॉपर रेफ्रीजरेटर ट्यूबिंग
    • 50 फुट लंबी 3/8 इंच कॉपर रेफ्रीजरेटर ट्यूबिंग
    • 12 फुट लंबी 3/8 इंच क्लियर प्लास्टिक ट्यूबिंग
    • एक 2 फुट लंबी 1-1/2 इंच पाइप (एक फॉर्म की तरह यूज करके, फिर अलग करने के लिए)
    • एक 2 फुट लंबी 3-इंच प्लास्टिक पाइप (एक फॉर्म की तरह यूज होगा, फिर अलग कर दिया जाएगा)
    • 3/8" क्लियर प्लास्टिक ट्यूबिंग के लिए 4 पाइप क्लैंप
    • 1 छोटा सब्मर्सिबल पंप (80 gal/hour)
    • प्लास्टिक वायर टाई का एक पैकेज
    • एक आइस चेस्ट या बाल्टी
  2. एक कॉइल का डायमीटर आधा इंच (3.8 cm) और दूसरे कॉइल का डायमीटर 3 इंच (7.6 cm) होना चाहिए। सॉफ्ट कॉपर रेफ्रीजरेटर ट्यूबिंग को एक पीवीसी पाइप के चारों तरफ लपेटकर कॉइल बनाएँ। आप आपके हाथों से भी आराम से कॉपर ट्यूबिंग को लपेट पाएंगे, लेकिन अगर आपको उसे पकड़ने में मुश्किल हो रही है, तो आप पाइलर्स यूज करके भी ट्यूबिंग को पकड़ सकते हैं। [१९]
    • अंदर की कॉइल बनाने के लिए, एक 1.5 inches (3.8 cm) के डायमीटर के साथ में 2 फुट (0.61 m) या 61 cm लंबे पाइप पर 25 फुट या 7.6 m कॉपर ट्यूबिंग लेपेटें।
    • बाहर की कॉइल बनाने के लिए, 3 इंच (7.6 cm) के डायमीटर के साथ में 2 फुट (0.61 m) या 61 cm लंबे पाइप पर 50 फुट या 15.24 m कॉपर ट्यूबिंग लेपेटें।
    • कॉइल को बनाने के बाद, उनके ट्यूब्स से बाहर खिसका लें।
  3. छोटे कॉइल को सीधे बड़ी वाली कॉइल के अंदर स्लाइड करें और एक छोटे वायर टाई का यूज करके उसे अपनी जगह पर सिक्योर कर दें। ये फॉग को अंदर और कॉइल के चारों तरफ से जाने देता है, जिससे सबसे सही कूलिंग मिलती है। [२०]
    • अगर आपके लिए छोटे कॉइल को उसकी जगह पर बांधना मुश्किल जा रहा है, तो आप छोटे कॉइल को बड़े वाले के बॉटम में ही रखे रहने दे सकते हैं।
    • क्योंकि कॉइल को स्टोव पाइप के अंदर फिट होना होगा, इसलिए उन्हें तब तक स्ट्रेच करके बाहर करें, जब तक कि इसकी लंबाई पाइप की लंबाई के लगभग बराबर न हो जाए।
  4. बड़े कॉइल को स्टोवपाइप में स्लाइड करें, वायर टाई यूज करके दोनों कॉइल को उनकी जगह पर रोक दें। यहाँ पर मकसद दोनों कॉइल को जितना हो सके, उतना बड़े पाइप के अंदर सेंटर के करीब रखना है। [२१]
    • इस तरह से कॉइल को लटकाने से फॉग अंदर और कॉइल के आसपास पास हो सकेगी और पहले से भी बेहतर तरीके से ठंडी होगी।
    • मशीन टाई यूज किए बिना भी काम करेगी, लेकिन ये ज्यादा अच्छी तरह से काम नहीं करेगी।
  5. चिलर के एक एंड पर, सिरों को अंदर और बाहर के कॉइल पर प्लास्टिक ट्यूबिंग और पाइप क्लैंप के छोटे पीस की मदद से कनेक्ट करें। [२२]
    • आपको कॉइल के सिरों को चिलर के दूसरे साइड पर छोटे सब्मर्सिबल पंप से प्लास्टिक ट्यूबिंग और पाइप क्लैंप के बड़े पीस की मदद से कनेक्ट करना होगा।
    • ठंडा पानी पंप से आएगा और कॉइल से सर्कुलेट होगा।
  6. पंप को बर्फ के पानी से भरे एक आइस चेस्ट में डुबोएँ: पंप को पूरा डूबा रहना चाहिए और उसमें उसके साइड में एक छोटे कमर्शियल फॉग मशीन को रखने के लायक भी जगह रहना चाहिए। [२३]
    • इस मेकेनिज़्म के काम करने के लिए पानी का आइस कोल्ड होना जरूरी है, इसलिए ठंडा फॉग बनाना शुरू करने के पहले आपको, पानी में बर्फ डालने के बाद लगभग 30 मिनट तक उसके पिघलने का इंतज़ार करना होगा।
    • अपने फॉग मशीन को आइस चेस्ट के बाहरी सिरे में रखें। स्पाउट को बाहर की तरफ फेस किए रहना चाहिए।
  7. एक मिनट के बाद, ठंडे पानी को कॉपर ट्यूबिंग में सर्कल होना चाहिए। [२४]
    • कॉपर को छूकर टेम्परेचर को टेस्ट करें। आप कॉपर के साइड से ठंडे पानी को महसूस कर पाएंगे।
    • अपने फॉग मशीन को चालू करके फॉलो करें। फॉग मशीन में कमर्शियल फॉग जूस भरें और उसे स्विच ऑन करें। फॉग को बाहर रोल होकर आना चाहिए, लेकिन जैसे कि गरम फॉग में ये फ्लोट करता है, अभी इसे फर्श पर सिंक करना चाहिए, जिसका सारा क्रेडिट कूलिंग मेकेनिज़्म को जाता है।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

जार में फॉग

  • जार
  • मेटल स्ट्रेनर
  • गरम पानी
  • बर्फ
  • फूड कलरिंग (ऑप्शनल)

ग्लिसरीन से फॉग बनाना

  • कंटेनर या बाउल
  • ग्लिसरीन
  • डिस्टिल्ड वॉटर
  • फ्रेगरेंस ऑयल (ऑप्शनल)
  • मेटल केन, जिसमें छेद हों
  • मेटल पाई प्लेट
  • मोमबत्ती
  • प्लास्टिक 2 लीटर बॉटल
  • कैंची या रेज़र ब्लेड
  • डक टेप
  • लाइटर

ड्राई आइस फॉग

  • लार्ज मेटल या प्लास्टिक कंटेनर
  • गरम पानी
  • ड्राई आइस
  • चिमटे
  • इंसुलेटेड ग्लव्स
  • छोटा फैन (ऑप्शनल)
  • हॉट प्लेट (ऑप्शनल)

फॉग मशीन

  • एक 2 फुट, 6-इंच राउंड शीट मेटल डकवर्क पाइप
  • 25-फुट लंबी 1/4 इंच कॉपर रेफ्रीजरेटर ट्यूबिंग
  • 50 फुट लंबी 3/8 इंच कॉपर रेफ्रीजरेटर ट्यूबिंग
  • 12 फुट लंबी 3/8 इंच क्लियर प्लास्टिक ट्यूबिंग
  • एक 2 फुट लंबी 1-1/2 इंच पाइप (एक फॉर्म की तरह यूज करके, फिर अलग करने के लिए)
  • एक 2 फुट लंबी 3-इंच प्लास्टिक पाइप (एक फॉर्म की तरह यूज होगा, फिर अलग कर दिया जाएगा)
  • 3/8" क्लियर प्लास्टिक ट्यूबिंग के लिए 4 पाइप क्लैंप
  • 1 छोटा सब्मर्सिबल पंप (80 gal/hour)
  • प्लास्टिक वायर टाई का एक पैकेज
  • एक आइस चेस्ट या बाल्टी

सलाह

  • ड्राय आइस को असि चेस्ट में स्टोर करें।

चेतावनी

  • ड्राय आइस को फ्रिज के फ्रीजर में न स्टोर करें। ड्राय आइस का टेम्परेचर इतना ठंडा होता है कि ये आपके फ्रीजर के थर्मोस्टेट को तक बंद कर सकता है।
  • इस बात से अवगत रहें कि कुछ लोगों को फ्रेगरेंस ऑयल से एलर्जी भी हो सकती है।
  • ड्राय आइस को सावधानी से संभालें।
  • ड्राय आइस को एयरटाइट कंटेनर में न स्टोर करें, क्योंकि इसका प्रैशर कंटेनर को बर्स्ट कर सकता है।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,३२६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?