PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

अपने वाहन पर नए फोग लाइट्स को इनस्टॉल करने से बहुत खराब मौसम की स्थिति में अपने दृश्यता में सुधार कर सकते हैं| अधिकांश किट (Kits) जिन्हे स्थापित (Install) करने के बारे में विस्तृत निर्देश (Detailed Instructions) के साथ आते हैं, और जिन्हे वायरिंग का बहुत काम या बिलकुल भी अनुभव ना हो उनके लिए डिज़ाइन किआ जाता है| फोग लाइट्स को इनस्टॉल करना कार के मॉडल्स के अनुसार अलग-अलग हो सकता है| शुरू करने के लिए निचे दिए गए सामान्य चरणों (General Steps) का पालन करे|

विधि 1
विधि 1 का 2:

आपकी फोग लाइट्स का चयन

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने स्थानीय कानूनों की जाँच करें। कुछ क्षेत्रों में रोशनी के प्रकार और रंगबिरंगी लाइट पर प्रतिबंध है। सुनिश्चित करे कि आपकी नई लाइट अपने स्थानीय नियमो का अनुपालन कर रहे हैं | सभी फोग लाइट्स को परिवहन विभाग द्वारा सड़क उपयोग कीमंजूरी नहीं है।
  2. अपने बल्ब का प्रकार चुनें। तीन मुख्य प्रकार के बल्ब्स (Bulbs) फोग लाइट्स के लिए उपलब्ध हैं। जो आपको सबसे अधिक उपयोगी लगता है उसे उठाइए|
    • एलईडी (Light Emitting Diodes) बहुत ब्राइट होती है जो कि लॉन्ग लाइफ (Long Life) होती है| ये बहुत काम एनर्जी (energy) का उपयोग करती है और कंपन (vibration) के रूप में होने का खतरा नहीं हैं। इसकी कीमत नकारात्मक हो सकती है क्योकि ये हेलोजन की तुलना में अधिक महंगा होता है|
    • HID (High Intensity Discharge) उज्ज्वल प्रकाश को उच्च मात्रा में उत्पादन करने के लिए क्सीनन गैस (xenon gas ) का उपयोग करते है। हिड्स इसलिए लोकप्रिय है क्योकि इसकी लाइट दिन की रौशनी से मिलती जुलती है|
    • हलोजन (Helogen) लाइट्स का सबसे पुराना प्रकार है, लेकिन यह सबसे अधिक व्यापक रूप से उपलब्ध है और सबसे सस्ती ले सकते है। यह सिंगल फिलामेंट (single filament bulb) बल्ब और हैलोजन गैस से बनाया जाता है। इसकी रोशनी आम तौर पर गर्म होती है जिसका जलने (burnouts) का खतरा होता है।
  3. लाइट्स की स्टाइल का चयन करे। यहाँ पर फोग लाइट्स के बहुत सारे प्रकार उपलब्ध है, पर इन्हे तीन श्रेणियों में विभाजित किया गया है| कौनसी स्टाइल आपके वहां पर फिट हो रही है इसका निर्धारण करे|
    • बम्पर लगाना (Bumper Mount)| बम्पर माउंट लाइट्स विशेष रूप से डिजाइन छेद और आम तौर पर गोल या आयताकार होती है। इस स्टाइल की तरह बहुत सारे फोग लाइट्स फैक्ट्री से आते है| अगर आप स्टॉक लाइट्स को बदलना चाहते है, तो यहाँ से स्टार्ट करिए|
    • ये लाइट्स सामने जंगला (grille) पर स्थापित या सीधे इसके पीछे लगा दे| यह स्टाइल आम तौर पर ट्रक और एसयूवी (SUV's) के साथ अधिक देखा जाता है|
    • रैक लगाना (Rack Mount)। गोल या आयताकार रोशनी। ये वाहन के ऊपर या एक सामने ब्रश गार्ड पर लगाए जाते है| यह स्टाइल भी ट्रक और एसयूवी (SUVs) के साथ और अधिक देखा जाता है|
विधि 2
विधि 2 का 2:

फोग लाइट्स (Fog Lights) को इनस्टॉल करना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. सुनिश्चित करें की आपनेअपने वाहन को पार्क किया हो और बंद भी। जितना संभव हो उसे एक ही सतह पर लाने की कोशिश करे। पार्किंग ब्रेक व्यस्त (engage) करके रखे|
  2. हुड (hood) खोलें। बम्पर फोग लाइट्स आमतौर पर हेडलाइट्स के नीचे होते है| अगर आपको पता लगाने में कठिनाई हो रही है तो अपने वाहन मैन्युअल (vehicle manual) की जाँच करें।
  3. हाउसिंग (housing) से फोग लाइट स्विच को डिस्कनेक्ट करे। इस वाहन की बिजली व्यवस्था (vehicle’s power system) से फोग लाइट को डिस्कनेक्ट करे। यह क्लिप से अलग होकर डिस्कनेक्ट हो जाना चाहिए|
  4. वॉशर (washer) को निकाले, और नट (nut) भी| यह आपको फोग लाइट हाउसिंग निकालने की आज्ञा प्रदान करेगा| सुनिश्चित करे कि जब तक installation पूरा नहीं हो जाता तब तक सरे पार्ट्स को पकड़कर रखे|
  5. हाउसिंग को निकाले| ध्यान रखे कि बम्पर पर स्क्रैच ना आ जाए| अगर आप जंगला (grille) या रूफ-माउंटेड लाइट्स (roof-mounted lights) को इनस्टॉल कर रहे है तो इसे दूर ले जाकर उठाए जिससे वाहन की चाट या बॉडी पर स्क्रैच आने से बचाया जा सकता है|
  6. नए फोग लाइट को लगाना| हाउसिंग पुरानी जगह के उलटे हाथ पर छूटी हुई जगह पर लगना चाहिए, अगर ऐसा नहीं होता, तो ऐसा हो सकता है कि आपने गलत हेडलाइट्स खरीदी हो|
    • सुनिचित करे कि बोल्ट के होल्स एक सीध में हो; अन्यथा आपको नया ड्रिल (drill) करना पढ़ सकता है|
  7. बोल्ट डालें। washer और नट (nut) को बोल्ट के ऊपर एक सीध में लगाए, अच्छी तरह से कस दे| जरूरत से ज्यादा नहीं कैसे नहीं तो यह फोग लाइट हाउसिंग या वाहन को नुकसान पंहुचा सकता है| हाउसिंग सुखद और स्थिर होना चाहिए।
  8. स्विच फिर से लगाए। क्लिप का उपयोग करके फोग लाइट के स्विच को फिर से लगाए। नई फोग लाइट अब ठीक से वाहन की बैटरी द्वारा संचालित किया जाना चाहिए।
  9. इग्निशन (ignition) चालू करे| अपनी नई लाइट्स का परीक्षण करें। सुनिश्चित करें की दृश्यता कोण (angle) के लिए अच्छा है और अन्य ड्राइवरों की आंखों में चमक भी नहीं आ रही हो।


सलाह

  • अगर आप बल्ब को बदल रहे है पर हाउसिंग को नहीं, तो सुनिश्चित करे कि एक ही प्रकार का बल्ब उसकी जगह पर लगाए|

चेतावनी

  • अपने हाथों से सीधे बल्ब कभी नहीं छूना|
  • यह सुनिश्चित करे कि नयी लाइट्स इनस्टॉल करने के पहले कार पूरी तरह बंद हो|

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • नट कसने का उपकरण और छड़ (Wrench or ratchet)
  • फोग लाइट किट (Fog light kit)

संबंधित लेखों

चेसिस तथा इंजन नंबर खोजें
मोटरसाइकल चलाएं (नौसिखिये)
चेक इंजन लाइट को रीसेट करें (Check Engine Light ko reset karne ka tarika)
कार चलाएं (Drive a Car)
कार के विंडशील्ड से फॉग (fog) हटाएँ
हेडलाइट क्लीनर से धुंधली पड़ चुकी हेडलाइट साफ़ करें
गियर रेशियो (ratio) पता करें
कार की ख़त्म हुई बैटरी को चार्ज करें (Car Ki Dead Battery Ko Kaise Charge Kare)
कार की फटी हुई सीट को रिपेयर करें (Repair a Tear in a Car Seat)
इंजन के कार्बोरेटर में मौजूद एयर फ्यूल मिक्स्चर स्क्रू को एडजस्ट करें (Adjust an Air Fuel Mixture Screw)
रेडिएटर (radiator) को फ्लश करें
साइकिल पर से जंग हटायें (Remove Rust from a Bike)
अपनी कार के एयर कंडीशन के नहीं काम करने की वजह पता करें
लीक (leak) करने वाले रेडिएटर को सील (seal) करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,४१२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?