आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

एडोबी फोटोशॉप (Adobe Photoshop), दुनिया का सबसे बड़ा इमेज (image) को बदलने वाला प्रोग्राम है, जिसे शौक़ीन और प्रोफेशनल दोनों ही तरह के लोग इस्तेमाल करते हैं। फोटो पर या किसी पिक्चर पर टेक्स्ट एड करना, इस प्रोग्राम का सबसे लोकप्रिय फीचर है, और साथ ही ये आपके कंप्यूटर पर मौजूद फ़ॉन्ट्स के अलावा भी फ़ॉन्ट्स की विविधता भी प्रदान करता है। फोटोशॉप पर फोटो एड करना काफी आसान है, क्योंकि इसके लिए इन्हें सिर्फ आपके कंप्यूटर की हार्ड ड्राइव पर कॉपी करना होता है -- बाकी का काम ये प्रोग्राम (program) संभाल लेता है।

विधि 1
विधि 1 का 2:

विंडोज (सभी ओएस) में फ़ॉन्ट्स एड करना (Adding Fonts on Windows (All OS))

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप इसके लिए, ऑनलाइन "free fonts" की खोज कर सकते हैं, फिर आप जिसे पाना चाहते हैं, उसे सीधे "download" पर क्लिक करके पा सकते हैं। यहाँ पर ऐसी सैंकड़ों साइट्स मौजूद हैं, जो आपके लिए मुफ्त में फ़ॉन्ट्स उपलब्ध कराती हैं और जहाँ तक आपकी सर्च में सामने आया हुआ पहला पेज ही सबसे ज्यादा सुरक्षित और विकल्पों से भरपूर होता है।
    • आप किसी कंप्यूटर स्टोर से फ़ॉन्ट्स की सीडी (CD) भी खरीद सकते हैं।
    • यदि आप सारे फ़ॉन्ट्स को एक फोल्डर में रखकर, आपके डेस्कटॉप पर रखेंगे, तो ऐसे में इन्हें पाना आपके लिए आसान हो जाएगा। हालाँकि, यदि आपको आपके द्वारा डाउनलोड किये हुए फॉन्ट की लोकेशन याद है, तो फिर कोई परेशानी की बात नहीं।
  2. ये कोई मायने नहीं रखता कि आप कौन सा वर्जन इस्तेमाल कर रहे हैं। यहाँ तक कि विंडोज एक्सपी (Windows XP), जिस पर अब सपोर्ट मौजूद नहीं है और इस पर अब किसी भी अपडेट को स्वीकार नहीं किया जाता, इस पर भी भी फ़ॉन्ट्स को इंस्टॉल किया जा सकता है। ये यदि एक .ZIP फाइल में हैं, तो इन पर राईट-क्लिक करें और एक्सट्रेक्ट को चुनें। फिर फिर एक्सटेंशन (फाइल के बाद में .) देखकर, फ़ॉन्ट्स की तलाश करें। फोटोशॉप फ़ॉन्ट्स, इन एक्सटेंशन के साथ में आते हैं:
    • .otf
    • .ttf
    • .pbf
    • .pfm [१]
  3. यदि वहाँ पर आपको विकल्प नजर आता है: तो सब कुछ इंस्टॉल है! आप यदि एक बार में एक-साथ एक से ज्यादा फॉन्ट भी चुनना चाहें, तो Ctr-Click या Shift-Click करके उसे चुने सकते हैं। [२]
  4. यदि यहाँ पर "Install" विकल्प मौजूद नहीं है, तो फॉन्ट को एड करने के लिए, कंट्रोल पैनल का इस्तेमाल करें: कुछ कंप्यूटर पर इस तरह से आसानी से इंस्टॉल करने का विकल्प नहीं होता, लेकिन फिर भी फॉन्ट को एड करना आसान होता है। स्टार्ट मेन्यू क्लिक करें, फिर कंट्रोल पैनल (Control Panel) क्लिक करें। फिर यहाँ पर:
    • "Appearance and Personalization" ( ध्यान रखें: इस स्टेप को विंडोज एक्सपी में छोड़ दें ) क्लिक करें।
    • "Fonts" क्लिक करें।
    • फ़ॉन्ट्स की लिस्ट पर राईट-क्लिक करें और फिर "Install New Font" ( ध्यान रखें: विंडोज एक्सपी में, ये "File" के अंतर्गत मौजूद होगा) चुनें।
    • आप जिस फॉन्ट को पाना चाहते हैं, उसे चुनें और फिर "OK" क्लिक करें। [३]
विधि 2
विधि 2 का 2:

मैक ओएस में फॉन्ट एड करना (Adding Fonts on Mac OS X)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ऑनलाइन "Free Photoshop Fonts Mac" के लिए सर्च करें। ऐसा करते ही आपके सामने सैंकड़ों विकल्प आ जाएँगे, जिनमें से सभी को आसानी से डाउनलोड और एड किया जा सकता है। इन्हें आसानी से पाने के लिए, आपके डेस्कटॉप के किसी एक नए फोल्डर जैसे कि, "Temporary Fonts" में सेव करें। [४]
  2. ज्यादातर एप्लीकेशन फॉन्ट को सपोर्ट करते हैं, इसका मतलब कि वो भी आपके मैक पर इस्तेमाल करने के लिए, फॉन्ट को तलाश रहे होंगे। यदि आप इन फ़ॉन्ट्स को, प्रोग्राम के ढूँढने से पहले इंस्टॉल करना चाहते हैं, तो फिर शुरुआत करने से पहले सब कुछ के बंद होने की पुष्टि कर लें। [५]
  3. फॉन्ट बुक (Font Book) को सामने लाने के लिए, असली फॉन्ट पर डबल-क्लिक करें: हो सकता है कि ये फॉन्ट एक ZIP फोल्डर में हो, जिसे आप डबल-क्लिक करके खोल सकते हैं। यहाँ से आपके फॉन्ट को फॉन्ट बुक में खोलने के लिए, इसे डबल-क्लिक करें। फ़ॉन्ट्स के अंत में ये एक्सटेंशन मौजूद होते हैं:
    • .ttf
    • .otf
  4. जब आपके सामने फॉन्ट बुक आए, तब "Install Font" पर क्लिक करें: अब आपकी ये नई .ttf या .otf फाइल, फॉन्ट बुक में खुल जाएगी। फॉन्ट को आपके मैक पर इंस्टॉल करने के लिए, यहाँ पर निचले-बाँये कोने में मौजूद "Install Font" क्लिक करें। अब फोटोशॉप इसकी खोज करेगा और आगे का काम संभाल लेगा। [६]
  5. वैकल्पिक रूप से, फाइंडर (Finder) से आपकी फॉन्ट लाइब्रेरी को पायें और फिर इस फॉन्ट को मैन्युअली पायें: फ़ॉन्ट्स को रखने के लिए, यहाँ पर दो जगह मौजूद हैं, जिन्हें पाना काफी आसान भी है। आप चाहें तो सर्च बार में सीधे इस स्ट्रिंग को भी लिख सकते हैं, बस यहाँ पर यूजरनेम (username) <username> की जगह पर आपका यूजरनेम लिखें। यदि आपको एडमिनिस्ट्रेटर अधिकार प्राप्त हैं, तो इन दोनों में से किसी एक लोकेशन को पायें। वैसे तो दोनों ही काम आएँगे। [७]
    • /Library/Fonts/
    • /Users/<username>/Library/Fonts/
  6. फ़ॉन्ट्स को एक्टिवेट करने के लिए, उन्हें क्लिक और ड्रैग करके फोल्डर में ले आएँ: अब जैसे ही ये आपके फोल्डर में का जाते हैं, फिर आप इन्हें कभी भी इस्तेमाल कर सकते हैं। अब फोटोशॉप में इस नए फॉन्ट को इस्तेमाल करने के लिए, एप्लीकेशन को फिर से खोलें।

सलाह

  • सारे फ़ॉन्ट्स, फोटोशॉप प्रोग्राम पर इस्तेमाल नहीं किये जा सकते। यदि आप फ़ॉन्ट्स के सही ढ़ंग से इस्तेमाल किये जाने की पुष्टि करना चाहते हैं, तो फिर True Type या Open Type फ़ॉन्ट्स की तलाश करें। हो सकता है कि आपके द्वारा पहले भी कुछ अन्य फ़ॉन्ट्स के आपके फोटोशॉप के वर्जन पर इस्तेमाल किये जाने की पुष्टि की गई हो।
  • अब फोटोशॉप एप्लीकेशन के लिए, कुछ पूर्बी भाषा (ईस्टर्न लैंग्वेज) के फॉन्ट भी उपलब्ध हैं, जो जापानी और चायनीज भाषा में उपलब्ध हैं। इन्हें ग्राफिक आर्ट की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • फ़ॉन्ट्स को इंस्टॉल करते वक्त फोटोशॉप को चालू नहीं रखना चाहिए। यदि ये इन्हें लोड करते वक्त खुला हुआ है, तो फिर इन नए फ़ॉन्ट्स को सामने लाने के लिए, आपको फोटोशॉप को बंद करके, फिर से खोलना होगा।

चेतावनी

  • जब आप सीडी (CD) से फॉन्ट का इस्तेमाल कर रहे हों, तब इन्हें एक्सट्रेक्ट करके, और फिर "Control Panel" में "Fonts" फोल्डर पर सेव कर दें, नहीं तो आप इन्हें फोटोशॉप पर इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • एडोबी फोटोशॉप प्रोग्राम (Adobe Photoshop program)
  • आपकी पसंद के फ़ॉन्ट्स

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
क्रोम पर एडल्ट कॉन्टेंट ब्लॉक करने के 4 आसान तरीके

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,५४७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?