आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

ये विकिहाउ गाइड आपको ऐसे डैड पिक्सेल को ट्रबलशूट और फिक्स करना सिखाएगी, जो आपके Android की स्क्रीन पर प्रतिक्रिया नहीं दे रहा है। एक अटका हुआ या डैड पिक्सेल आपके एंड्रॉइड फोन की स्क्रीन पर एक छोटे से बिंदु की तरह दिख सकता है जो सही रंग प्रदर्शित नहीं करता है या केवल काला प्रदर्शित करता है। (Android Pe Dead Pixels Fix Karen, Phone Screen Par Dot Dikhna)

विधि 1
विधि 1 का 3:

पिक्सेल को ट्रबलशूट करना (Troubleshooting the Pixel)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यह देखने के लिए जांचें कि क्या डैड पिक्सेल केवल कुछ ऐप्स में दिखाई देता है: यदि ब्लैक डॉट केवल एक ऐप में दिखाई देता है, तो समस्या ऐप के साथ है न कि आपके फोन या टैबलेट में। ऐप को अपडेट करने या इसे पूरी तरह से हटाने का प्रयास करें।
  2. हो सकता है कि पिक्सेल को केवल एक बार फिर से स्टार्ट की आवश्यकता हो। अपने फोन या टैबलेट को रिस्टार्ट करने के लिए, पॉवर बटन को दबाकर रखें, फिर Restart के दिखाई देने पर इस पर टैप करें। यदि पिक्सेल अभी भी काला है, तो पिक्सेल फिक्सिंग ऐप का उपयोग करके इसे फिक्स करने का तरीका देखें।
विधि 2
विधि 2 का 3:

पिक्सेल फिक्सिंग ऐप का उपयोग करना (Using a Pixel Fixing App)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एप्स की लिस्ट दिखाई देगी।
  2. कौन सा डाउनलोड करना है, यह तय करने के लिए विवरण और रिव्यू पढ़ें।
  3. ये एप को आपके Android फोन पर इन्स्टाल कर देगा।
    • यदि ऐसा करने के लिए कहा जाए तो ऐप को चलने की अनुमति देना सुनिश्चित करें।
  4. इसके आइकॉन को आप ऐप ड्रॉअर में पाएंगे।
  5. एक ऐसी बटन की तलाश करें, जिस पर Check for Dead Pixels या Detect Dead Pixels जैसा कुछ लिखा हो। यदि ऐप को एक डैड पिक्सेल मिलता है, तो यह आपको इसकी जानकारी देगा और आपको इसे ठीक करने का विकल्प देगा।
  6. एक ऐसी बटन की तलाश करें, जिस पर Fix Dead Pixel या Fix Pixel जैसा कुछ लिखा हो। ऐप टूटे हुए पिक्सेल को ठीक करने का प्रयास करेगा। ऐप के आधार पर इस प्रक्रिया में कई मिनट से लेकर कई घंटे तक लग सकते हैं।
  7. एप का काम पूरा होने के बाद, यह सुनिश्चित करने के लिए कि समस्या ठीक हो गई है, डिटेक्शन फ़ंक्शन को फिर से चलाना सुनिश्चित करें। यदि समस्या बनी रहती है, तो इसे हल करने के लिए अगले भाग को देखें।
विधि 3
विधि 3 का 3:

दबाव डालना (Applying Pressure to Fix Dead Pixels)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. स्क्रीन के लिए बने स्टाइलस (stylus) या कलम का उपयोग करना सबसे अच्छा है, लेकिन यदि आपके पास ये नहीं है, तो आप पेन कैप या पेन की नोक भी आज़मा सकते हैं। कुछ ऐसा चुनें जिससे आप किसी एकल पिक्सेल के आसपास के पिक्सेल को बाधित किए बिना उस पर दबाव डाल सकें।
  2. यह स्क्रीन की सतह को खरोंचने से बचाने के लिए है।
  3. आपको फोन बंद करने की जरूरत नहीं है, बस स्क्रीन को डार्क कर दें। पिक्सेल जहां पर था, उस स्थान को याद रखना सुनिश्चित करें।
    • यदि आपके लिए यह याद रखना कठिन है कि पिक्सेल कहाँ है, तो उसे एक साफ किए जाने योग्य मार्कर से चिह्नित करें।
  4. लगभग 5 से 10 सेकंड के लिए उपकरण के साथ हल्का दबाव डालें: अच्छे उपाय के लिए ऐसा 2 से 3 बार करें।
  5. उम्मीद है कि इससे ब्लैक डॉट वाली समस्या हल हो चुकी होगी।
    • एक बार फिर पिक्सेल की जाँच करने के लिए पिक्सेल डिटेक्ट-एंड-फिक्स ऐप को फिर से चलाएँ। यदि पिक्सेल अभी भी डैड है, तो ऐप के रिपेयर भाग को फिर से चलाएँ।
    • यदि इन विधियों में से किसी से भी डैड पिक्सेल समस्या ठीक नहीं हुई है, तो रिपेयर के लिए फोन के निर्माता से संपर्क करें।

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
क्रोम पर एडल्ट कॉन्टेंट ब्लॉक करने के 4 आसान तरीके

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,८४८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?