आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

MacOS और Windows 10 Pro के, Enterprise, और Education Editions के अपने खुद के एन्क्रिप्शन प्रोग्राम हैं, जिनका उपयोग आपकी हार्ड ड्राइव पर फाइल्स और फ़ोल्डर्स को एन्क्रिप्ट और पासवर्ड सुरक्षित करने के लिए किया जा सकता है। विंडोज 10 Home Edition किसी एन्क्रिप्शन सॉफ्टवेयर के साथ नहीं आता है, लेकिन आप अभी भी अपनी फाइल्स और फ़ोल्डर्स को पासवर्ड प्रोटेक्ट और एन्क्रिप्ट करने के लिए थर्ड पार्टी सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये विकिहाउ गाइड आपको अपनी फाइल्स और फ़ोल्डर्स को एन्क्रिप्ट करना सिखाएगी।

विधि 1
विधि 1 का 3:

विंडोज इस्तेमाल करना (Using Windows)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. फ़ाइल एक्सप्लोरर आइकॉन एक नीले क्लिप वाले फ़ोल्डर की तरह दिखता है। टास्कबार में फ़ाइल एक्सप्लोरर आइकॉन पर क्लिक करें या इसे खोलने के लिए Windows key + E दबाएँ। विंडोज प्रोफेशनल (Windows Pro), एंटरप्राइज (Enterprise) और एजुकेशन एडिशन (Education Editions) का अपना बिल्ट-इन फ़ाइल एन्क्रिप्शन प्रोग्राम होता है, जिसे बिटलॉकर (BitLocker) कहा जाता है। बिटलॉकर का उपयोग पूरी हार्ड ड्राइव या विशिष्ट फ़ोल्डर और फ़ाइल को एन्क्रिप्ट करने के लिए किया जा सकता है।
    • विंडोज होम एडिशन पर बिटलॉकर उपलब्ध नहीं है। यदि आप Windows: Home Edition का उपयोग कर रहे हैं, तो आपको अपनी फ़ाइल और फ़ोल्डर को एन्क्रिप्ट करने के लिए किसी थर्ड पार्टी सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करने की आवश्यकता होगी। [१]
  2. उस फोल्डर पर जाएं जिसे आप पासवर्ड प्रोटेक्ट करना चाहते हैं और उस पर राइट क्लिक करें: ये फोल्डर के दाएँ तरफ एक पॉप-अप मेनू को सामने ले आता है।
  3. क्लिक करें: ये पॉप-अप मेनू में सबसे नीचे होता है।
  4. क्लिक करें: ये Properties विंडो में सबसे नीचे "Attributes" के सामने होता है।
  5. "Encrypt contents to secure data" के सामने मौजूद चेकबॉक्स क्लिक करें: ये Advanced Attributes विंडो में सबसे नीचे "Compress or Encrypt Attributes" के सामने होता है।
    • यदि आप एक पासवर्ड प्रोटेक्ट फोल्डर को ओपन करना चाहते हैं, तो पिछले स्टेप्स को इस पॉइंट तक फॉलो करें और इस बॉक्स को अनचेक करें। फिर अपना पासवर्ड एंटर करें।
  6. बाद में Apply क्लिक करें: ये आपके फोल्डर की एन्क्रिप्शन प्रोसेस को शुरू कर देता है।
  7. "Apply changes to this folder, subfolders and files" सिलेक्ट करें और Ok क्लिक करें: ये "Confirm Attributes Changes" विंडो में दूसरा रेडियो विकल्प होता है।
  8. टास्कबार में एक स्क्वेर के आकार के स्पीच बॉक्स को क्लिक करके इस पॉप-अप मेसेज को आप नोटिफिकेशन विंडो में भी पा सकते हैं।
  9. यूएसबी पोर्ट में एक यूएसबी फ्लैश ड्राइव लगाएँ और Back up now (recommended) क्लिक करें: ये आपकी एन्क्रिप्शन की (encryption key) को फ्लैश ड्राइव पर बैकअप कर देगा। जब आप अपना पासवर्ड भूल जाएंगे, ये आपको तब अपनी फाइल्स पर एक्सेस खोने से बचा लेगा।
    • अगर आपके पास में एक फ्लैश ड्राइव नहीं है, तो आप अगली बार लॉगिन करते समय इसकी याद दिलाने के लिए Back up Later क्लिक कर सकते हैं या Never back up क्लिक कर सकते हैं: चेतावनी: अगर आप एन्क्रिप्शन की का बैकअप नहीं लेते हैं, तो पासवर्ड भूलने पर आप आपकी फाइल्स पर एक्सेस खो सकते हैं।
  10. सबसे पहले Certificate Export Wizard विंडो में सबसे नीचे Next क्लिक करें। फिर एक नया पासवर्ड बनाने के लिए एक बार फिर से Next क्लिक करें।
  11. ये Certificate Export Wizard विंडो में मौजूद एक डिफ़ाल्ट विकल्प है। फिर निचले दाएँ कोने में Next क्लिक करें।
  12. "Password" चेक करें और अपने पासवर्ड को फो बार एंटर करें: नया पासवर्ड बनाने के लिए, "Password" के सामने मौजूद चेकबॉक्स को चेक करें, फिर चेकबॉक्स के नीचे दो फील्ड में अपना मनचाहा पासवर्ड एंटर करें। सुनिश्चित करें कि आप दोनों बार एक ही जैसे पासवर्ड को एंटर करते हैं।
  13. क्लिक करें: ये Certificate Export विंडो के निचले दाएँ कोने में होता है।
  14. अपनी यूएसबी ड्राइव की लोकेशन तक नेविगेट करने के लिए फ़ाइल ब्राउज़र का इस्तेमाल करें। ये एक टेम्पररी "D:" या "E:" ड्राइव हो सकता है।
  15. सर्टिफिकेट के लिए एक नाम टाइप करें और Save क्लिक करें: ये सर्टिफिकेट को एक ".pfx" फ़ाइल की तरह सेव कर देता है।
  16. क्लिक करें और फिर Finish क्लिक करें: ये आपके फोल्डर की एन्क्रिप्शन और पासवर्ड प्रोटेक्ट करने की प्रोसेस को पूरा कर देता है। अब आप यूएसबी ड्राइव को निकाल सकते हैं और उसे एक सेफ जगह पर रख सकते हैं।
    • यदि आपको अपने फोल्डर को एक्सेस करने की जरूरत हैं, तो स्टेप्स 1 - 4 तक फॉलो करें। "Encrypt contents to secure data" लिखे बॉक्स को अनचेक करें। फिर फोल्डर को अनएन्क्रिप्ट करने के लिए अपना पासवर्ड एंटर करें।
विधि 2
विधि 2 का 3:

AxCrypt इस्तेमाल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Windows Home Edition विंडोज कंप्यूटर में इस्तेमाल होने वाले स्टैंडर्ड एन्क्रिप्शन सॉफ्टवेयर BitLocker के साथ में नहीं आता है। इसमें आपको एक थर्ड पार्टी एन्क्रिप्शन प्रोग्राम को डाउनलोड और इन्स्टाल करना होता है। AxCrypt आपके कंप्यूटर पर मौजूद फाइल्स और फ़ोल्डर्स को एन्क्रिप्ट और पासवर्ड प्रोटेक्ट करता है। फ्री वर्जन 128 Bit एन्क्रिप्शन इस्तेमाल करता है और प्रीमियम वर्जन AES-256 Bit एन्क्रिप्शन का उपयोग करता है। ये दोनों ही इंटरनेशनल वर्जन हैं। AxCrypt को डाउनलोड और इन्स्टाल करने के लिए इन स्टेप को अपनाएं:
    • वेब ब्राउज़र में https://www.axcrypt.net/ पर जाएँ।
    • Download लिखी हरी बटन पर क्लिक करें।
    • अपने वेब ब्राउज़र या Downloads फोल्डर में मौजूद फ़ाइल को खोलें और इन्स्टाल करें।
    • लाइसेन्स शर्तों और नियमों के साथ सहमति जताने के लिए चेकबॉक्स पर क्लिक करें।
    • Install क्लिक करें।
    • Launch क्लिक करें।
  2. .सुनिश्चित करें कि आप एक वैलिड ईमेल एड्रेस एंटर करते हैं। आपकी ईमेल एड्रेस पर एक वेरिफिकेशन कोड भेजा जाएगा।
  3. आपने जिस ईमेल एड्रेस को एंटर किया है, उसे खोलें और AxCrypt से आए मेल की तलाश करें। इसमें आपका वेरिफिकेशन कोड मौजूद होगा।
    • ये आपके जंक मेल या spam फोल्डर में भी हो सकता है।
  4. वेरिफिकेशन कोड पाने के बाद, उसे AxCrypt विंडो पर "Verification code" लिखे छोटे बॉक्स में एंटर करें।
  5. पक्का करें कि आप दोनों पासवर्ड फील्ड में एक ही पासवर्ड एंटर करते हैं। ये वो पासवर्ड है, जिसे आप आपके फोल्डर को एन्क्रिप्ट या डीक्रिप्ट करने के लिए यूज करेंगे।
    • आपको अपने पासवर्ड को कहीं लिख लेना चाहिए और उसे किसी सुरक्षित जगह पर रख लेना चाहिए। यदि आप अपने पासवर्ड को भूल जाते हैं, तो आप आपकी फाइल्स को एक्सेस नहीं कर पाएंगे।
    • जब आप AxCrypt पर लॉगिन कर लेते हैं, फिर आपको हर बार पासवर्ड एंटर करने के दौरान अपना पासवर्ड एंटर नहीं करना होगा। एक स्ट्रॉंग पासवर्ड इस्तेमाल करने से न घबराएँ।
  6. ये आपको AxCrypt पर लॉगिन कर देगा।
  7. या Not Now क्लिक करें: यदि आप Premium AxCrypt का एक फ्री ट्रायल चाहते हैं, तो Start Trial क्लिक करें। नहीं तो Not Now क्लिक करें।
  8. फ़ाइल एक्सप्लोरर आइकॉन एक नीले क्लिप वाले फ़ोल्डर की तरह दिखता है। टास्कबार में फ़ाइल एक्सप्लोरर आइकॉन पर क्लिक करें या इसे खोलने के लिए Windows key + E दबाएँ।
  9. उस फोल्डर पर जाएं जिसे आप पासवर्ड प्रोटेक्ट करना चाहते हैं और उस पर राइट क्लिक करें: ये फोल्डर के सामने एक पॉप-अप मेनू को सामने ले आता है।
  10. पर होवर करें और Encrypt क्लिक करें: AxCrypt के इन्स्टाल होने और आपके साइन इन करने के बाद, ये विकल्प फ़ाइल एक्सप्लोरर में आपके द्वारा किसी फ़ाइल या फोल्डर पर राइट क्लिक करने पर पॉप-अप मेनू में दिखाई देगा। ये एक सब-मेनू डिस्प्ले करेगा। सब मेनू में Encrypt क्लिक करें।
  11. ये फोल्डर को और सारी फाइल्स को एन्क्रिप्टेड ".axx" फाइल्स में कन्वर्ट कर देगा।
    • फाइल्स को फिर से एक्सेस करने के लिए, फ़ाइल एक्सप्लोरर में फोल्डर पर राइट क्लिक करें और AxCrypt पर होवर करें। Decrypt क्लिक करें। अपना पासवर्ड एंटर करें और Ok क्लिक करें।
विधि 3
विधि 3 का 3:

मैक इस्तेमाल करना (Using Mac)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. टाइप करें, फिर Return दबाएँ: ये Disk Utility एप को ओपन कर देगा।
  2. क्लिक करें: ये मेनू आइटम मैक की स्क्रीन के ऊपरी बाएँ तरफ होता है।
  3. चुनें, फिर Image from Folder क्लिक करें: ये एक फाइंडर विंडो खोल देगा।
    • कुछ पुराने मैक कंप्यूटर पर, इस ऑप्शन को शायद "Disk Image from Folder" की तरह लेबल किया गया होगा।
  4. उस फोल्डर को चुनें, जिसे आप पासवर्ड प्रोटेक्ट करना चाहते हैं और Open क्लिक करें: पॉप-अप विंडो में सबसे ऊपर आने वाले बॉक्स को क्लिक करें, अपने फोल्डर की लोकेशन (जैसे, Desktop ) क्लिक करें, अपने फोल्डर को क्लिक करें और Open क्लिक करें।
  5. ऐसा "Save As" फील्ड में करें।
  6. ये "Encryption" ड्रॉप-डाउन मेनू में होगा।
  7. क्लिक करें: ये विकल्प आपको बाद में आपके एन्क्रिप्टेड फोल्डर में फाइल्स एड करने और हटाने की अनुमति देगा।
  8. क्लिक करें: ये विंडो के निचले दाएँ कोने में मौजूद एक बटन है।
  9. "Password" फील्ड में उस पासवर्ड को एंटर करें, जिसे आप आपके फोल्डर के लिए सेट करना चाहते हैं और फिर कन्फ़र्म करने के लिए इसे फिर से "Verify" फील्ड में एंटर करें। फिर पासवर्ड को सेट करने के लिए "Choose" बटन क्लिक करें।
    • आगे बढ़ने के लिए आपके पासवर्ड को मैच करना चाहिए।
  10. क्लिक करें: ये विंडो में सबसे नीचे मौजूद एक नीली बटन है। ऐसा करने से असली फोल्डर की एक एन्क्रिप्टेड कॉपी तैयार हो जाएगी।
    • यदि आपने आपकी इमेज को ठीक अपने पहले के फोल्डर के जैसा नाम दिया है, तो जब फोल्डर को रिप्लेस करने के लिए पूछा जाए, तब Replace क्लिक करें।
  11. आपका पासवर्ड से प्रोटेक्ट फोल्डर तैयार हो जाएगा। आपका नया पासवर्ड से प्रोटेक्टेड फोल्डर एक ".dmg" फ़ाइल की तरह दिखाई देगा।
    • अगर आप चाहें तो पासवर्ड प्रोटेक्टेड फोल्डर बनाने के दौरान आपके द्वारा इस्तेमाल किए गए ओरिजिनल फोल्डर को डिलीट कर सकते हैं, आपकी फाइल्स आपके द्वारा अभी तैयार की गई ".dmg" में सेफ रहेंगी।
  12. नई तैयार हुई ".dmg" फ़ाइल पर डबल क्लिक करके पासवर्ड प्रोटेक्टेड फोल्डर को खोलें। ये आप से आपके पासवर्ड के लिए पूछेगा।
  13. आपके द्वारा सेट किए पासवर्ड को एंटर करें और OK क्लिक करें: आपका फोल्डर डेस्कटॉप पर एक माउंटेड वर्चुअल "ड्राइव" की तरह खुलेगा। अनलॉक होने के बाद, एक विंडो ओपन करें और अपनी फाइल्स को डिस्प्ले करें।
  14. जब आपका काम हो जाए, तब आप खुली हुई ड्राइव को इनमें से किसी एक तरीके से इजेक्ट करके, फोल्डर को फिर से लॉक कर सकते हैं:
    • ड्राइव के आइकॉन को क्लिक और ड्रैग करके ट्रेश आइकॉन तक ले जाएँ।
    • आइकॉन पर राइट क्लिक करें और Eject "[Your Folder Name]" सिलेक्ट करें।
    • बाएँ तरफ फाइंडर विंडो में अपने फोल्डर के नाम के सामने मौजूद इजेक्ट बटन पर क्लिक करें।

सलाह

  • आप जिस भी फोल्डर को पासवर्ड से प्रोटेक्ट करना चाहते हैं, आपको उनका एक अनप्रोटेक्टेड बैकअप तैयार कर लेना चाहिए। ऐसा आप एक एक्स्टर्नल हार्ड ड्राइव में या क्लाउड ड्राइव में कर सकते हैं।

चेतावनी

  • यदि आप आपके फोल्डर के पासवर्ड को भूल जाते हैं, तो आप उन फाइल्स पर एक्सेस को हमेशा के लिए खो देंगे।

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ५,०६६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?