आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

फिर चाहे आप किसी फ्रेंच लेंग्वेज यूज करने वाले देश जाने का प्लान बना रहे हैं या फिर आप बस इस लेंग्वेज को सीखना चाहते हैं, किसी भी इंसान को ग्रीट (अभिवादन) करते आना, एक जरूरी बेसिक नॉलेज है। फ्रेंच में तो ये खासतौर से बहुत जरूरी होता है, क्योंकि फ्रेंच बोलने वाले लोग ग्रीटिंग्स को लेकर काफी ज्यादा फॉर्मल होते हैं। "bonjour" (बोंजोर या बॉन-शूर) कहना, फ्रेंच में "हेलो" बोलने का सबसे कॉमन तरीका है। हालांकि, बाकी की दूसरी लेंग्वेज की तरह ही फ्रेंच में भी लोगों को ग्रीट करने के कई अलग-अलग तरीके होते हैं, जो माहौल के ऊपर और उस इंसान के साथ में आपकी पहचान के ऊपर डिपेंड करते हैं। [१]

विधि 1
विधि 1 का 3:

किसी अनजाने इंसान को ग्रीट करना (Greeting Strangers)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. किसी भी माहौल में मिलने वाले लोगों को ग्रीट करने के लिए "bonjour" (बोंजोर या बॉन-शूर) बोलें: "Bonjour" कहना, लोगों को "हेलो" बोलने का एक स्टैंडर्ड तरीका है। जब किसी अजनबी इंसान को ग्रीट करते हैं, तब "हेलो" बोलने का यही एक तरीका होता है। क्योंकि फ्रेंच लोग ग्रीटिंग्स को लेकर बहुत फॉर्मल होते हैं, इसलिए एक इन्फॉर्मल या केजुअल ग्रीटिंग ऐसे किसी इंसान के लिए ठीक नहीं लगेगी, जिसे आप जानते ही नहीं, खासतौर से तब तो बिलकुल भी नहीं, जब वो इंसान उम्र में आप से बड़ा हो या फिर अथॉरिटी में हो। [२]
    • भले ही "bonjour" का मतलब आपका दिन अच्छा हो, रहता है, लेकिन इसे दिन के किसी भी समय में यूज किया जा सकता है। फ्रेंच में इंग्लिश की तरह "गुड मॉर्निंग" या "गुड आफ्टरनून" जैसा कुछ नहीं होता है।
    • आपको शायद पहले से ही मालूम होगा कि फ्रेंच में "au revoir" (ओ रुवोर) कहना, गुडबाय करने का एक तरीका होता है। हालांकि, उम्मीद है कि आपको ज़्यादातर "bonne journée" (बॉन जुर-ने) सुनने को मिलेगा, जिसका मतलब है "आपका दिन शुभ हो।" ये भी "bonjour" के साथ में काफी अच्छी तरह से मैच होता है (आपने इसमें बस एक और सिलेबल या शब्दांश जोड़ लिया है), इसलिए इसे याद करना आसान होता है।

    प्रोनाउंस करने के लिए सलाह: "bonjour" के आखिर में मौजूद "r" (र अक्षर) को शायद ही प्रोनाउंस किया जाता है। कुछ नेटिव या वहीं के रहने वाले लोगों के मुंह से तो आपको ये शब्द कभी सुनाई ही नहीं देगा। इसके बिना, ये शब्द अब आपको "bohn-zhoo" (बॉन-शू) जैसा सुनाई देगा।

  2. शाम ढलने के बाद, "bonsoir" बोलना, "bonjour" बोलने से थोड़ा ज्यादा सही लगेगा। इस ग्रीटिंग का मतलब "गुड ईवनिंग" होता है और इसे आमतौर पर फॉर्मल सेटिंग में यूज किया जाता है या फिर ऐसे किसी इंसान को ग्रीट करने के लिए यूज किया जाता है, जिसे आप जानते नहीं, हालांकि इसे फ्रेंड्स के बीच में भी यूज किया जा सकता है। [३]
    • ठीक "bonjour" की तरह ही, ऐसे कुछ और मिलते-जुलते फ्रेज या वाक्य और हैं, जिन्हें आप शाम को किसी से "गुडबाय" कहने के लिए यूज कर सकते हैं। "Bonne soirée" (बॉन स्वह-रे) का मतलब "आपकी शाम अच्छी गुजरे।"

    सलाह: "Bonsoir" एक फॉर्मल ईवनिंग ग्रीटिंग है। अगर आप किसी फ्रेंड या फैमिली से मिलने जा रहे हैं, फिर चाहे काफी देर रात भी क्यों न हो गई हो, तो भी आपको आमतौर पर "bonjour" का ही यूज करना चाहिए।

  3. ये ग्रीटिंग लगभग इंग्लिश ग्रीटिंग "हेलो" की तरह लगती है, लेकिन इसमें बस "h (ह)" नहीं है और इसे केवल फोन का जवाब देने के लिए ग्रीटिंग की तरह यूज किया जाता है। इसे फॉर्मल की तरह माना जा सकता है, इसमें आपको पता नहीं कि सामने से कौन बात कर रहा है, लेकिन आप इसे कभी भी किसी को सामने बात करते समय नहीं बोलेंगे। [४]
    • अगर आप ने ही किसी को कॉल किया है, जब कोई आपको "allô" में जवाब देता है, तब उसके जवाब में "bonjour" बोलें। आमतौर पर आप बाद में "allô" नहीं बोलेंगे।
  4. सीधे तौर पर इस शब्द का मतलब होता है, "मुझे आप से मिलकर बहुत खुशी हुई, " लेकिन ये किसी को अपने परिचय देने के बाद या फिर के आपको अपना परिचय देने के बाद यूज किए जाने वाली एक कॉमन ग्रीटिंग है। ये आमतौर पर एडल्ट्स और यंग लोगों के बीच में किसी पार्टी या दूसरे फेस्टिवल के मौके पर कॉमनली यूज किया जाता है। [५]
    • जब किसी महिला से बात करें, तब इस शब्द के आखिर में एक एक्सट्रा "e": "enchantée" शामिल होगा। हालांकि, इसका प्रोनाउंसिएशन वैसा ही होगा। आपको इस रूल को केवल लिखते समय याद रखना होगा।
    • बाकी की दूसरी ग्रीटिंग्स से विपरीत, "enchanté" को केवल एक बार ही – जब आपको किसी से इंट्रोड्यूस कराया जाता है, तभी यूज किया जाना चाहिए। [६]
विधि 2
विधि 2 का 3:

इन्फॉर्मल ग्रीटिंग्स यूज करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. फ्रेंड्स के साथ केजुअल सेटिंग में "salut" (सै-लू, seh-loo) बोलें: "Salut" एक केजुअल इन्फॉर्मल ग्रीटिंग है, जो इंग्लिश के "hey" या "hi" जैसी ही होती है। हालांकि, अगर आप जिसे ग्रीट कर रहे हैं, उसे पहले से नहीं जानते हैं, तो आपको इन ग्रीटिंग्स को कभी भी यूज नहीं करना चाहिए। किसी अजनबी को "salut" से ग्रीट करना ठीक नहीं माना जाता। [७]
    • "Salut" को तब भी यूज किया जाता है, जब आप किसी को बस थोड़ा-बहुत जानते हैं, फिर चाहे आपके बीच में फ्रेंडशिप न भी हो। उदाहरण के लिए, अगर आप कॉफी पीने के लिए डेली एक ही कैफ़े जाते हैं, तो बरिस्ता आपको पहले भी आए एक कस्टमर की तरह पहचानकर आपको "salut" कह सकता है।
    • आप फ्रेंच टीवी शो में या यूट्यूब में "salut" को काफी ज्यादा कहते हुए सुनेंगे, जहां पर इसे स्पीकर और उसके व्युअर्स के साथ में एक तरह का अपनापन जैसा कम्युनिकेट करने के लिए यूज किया जाता है।
    • जब एक बच्चे को ग्रीट करें, तब आप "salut, toi" (सै-लू ट्वो) कह सकते हैं। इसका मतलब, "hey you" है, लेकिन इसे फन, मजेदार तरीके से बोला गया है।

    सलाह: "Salut" को भी इटैलियन वर्ड "ciao" की तरह ही "hello" और "goodbye" दोनों के ही लिए यूज किया जा सकता है।

  2. फ्रेंड्स के साथ में क्यूट और मजेदार बनने के लिए "coucou" (कू-कू) यूज करें: "Coucou" फ्रेंच में किसी को ग्रीट करने की सबसे ज्यादा केजुअल और लाइट-हार्टेड तरीका होता है। ये बच्चों के बीच में काफी पॉपुलर है, लेकिन कई सारे यंग लोग भी, खासतौर से यंग महिलाएं इसे यूज करते हैं। [८]
    • एडल्ट्स भी मजे या मज़ाक के मूड में "coucou" को यूज कर सकते हैं। हालांकि, याद रखें कि ये एक बहुत ज्यादा इन्फॉर्मल ग्रीटिंग होती है और इसे कभी भी ऐसे किसी इंसान के साथ में यूज नहीं किया जाना चाहिए, जिनकी आप रिस्पेक्ट करते हैं, जैसे कि आपके टीचर, बॉस, फिर चाहे उनके साथ में आपका रिश्ता कितना भी फ्रेंडली ही क्यों न हो।
    • ठीक "salut, toi" की तरह ही, आप "coucou, toi" भी यूज कर सकते हैं।
  3. शुरुआत में "हेलो" बोले बिना सीधे "ça va" (साह वा) पर पहुँच जाएँ: इंग्लिश में, जब आप आपकी पहचान के किसी इंसान को ग्रीट करते हैं, तब उनसे पहले "hello" बोले बिना सीधे "what's up" या "how's it going" कहना बहुत कॉमन होता है। ठीक उसी तरह से फ्रेंच में भी "ça va?" बोला जाता है। "ça va" कहने के कुछ दूसरे तरीकों में, ये शामिल हैं: [९]
    • "Quoi de neuf?" (क्वा देन्यूफ): What's new?
    • "Ça roule?" (सै रूएल): How's it going?
    • "Comment ça va?" (को-मो सै वा): How are you?
    • "Quoi de beau?" (क्वा दे बोह): What's beautiful? [१०]

    सलाह: इंग्लिश की तरह ही, फ्रेंच में भी कोई कैसा फेल कर रहा है, उसके अनुसार "ça va" (मतलब "ठीक" या "सब ठीक चल रहा है") कहकर रिस्पोंड किया जाना कॉमन होता है।

  4. जब आपको कोई फ्रेंड नजर आएँ तो एक सरप्राइज़ की तरह "tiens" (ती-येहन) बोलें: आप जब किसी को देखकर उसके लिए सरप्राइज़ से "tiens" कहते हैं, तब इसका मतलब "तो तुम भी यहाँ हो!" होता है। ये भी इंग्लिश में "hey!" या "how about that!" कहने जैसा ही है। [११]
    • आप इसे कभी भी आपकी पहचान के फ्रेंड को देखने पर बोल सकते हैं। हालांकि, ये अपने किसी फ्रेंड को किसी जगह पर बिना उम्मीद के देखने पर या फिर लंबे समय के बाद देखने पर बोलना ज्यादा कॉमन होता है।
    • इस मामले में, "tiens" भी "voilà" (व्वा-ला) की तरह होता है, जिसे भी आपने कई बार सुना होगा।
विधि 3
विधि 3 का 3:

फ्रेंच तहजीब को ऑब्जर्ब करना (Observing French Etiquette)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. शॉप में मौजूद लोगों को ग्रीट करें, फिर चाहे आप वहाँ बस यूं ही घूम रहे हों: जब भी कभी आप किसी शॉप या मार्केट में निकलें, तब वहाँ काम करने वाले लोगों से "bonjour" कहना जरूरी होता है। फ्रेंच में किसी शॉप में एंटर करने पर वहाँ के एम्प्लोयी या मालिक को ग्रीट किए बिना जाना रूड माना जाता है। [१२]
    • अगर आप फ्रांस में किसी शॉप या कैफ़े में जाते हैं, तो वहाँ पर काम करने वाले लोग शायद आपको "bonjour" कहेंगे। पोलाइट या सभ्य बनने के लिए आप भी सीधे वापस "bonjour" बोल दें।
  2. कोई भी सवाल करने या कन्वर्जेशन शुरू करने से पहले "bonjour" कहें: इंग्लिश बोलने वाले ज़्यादातर कल्चर में, खासतौर से यूएस में, सीधे किसी के पास जाना और आपको जो भी चाहिए, उसकी मांग करना कॉमन होता है। हालांकि, फ्रेंच लोग इसे रूड मानते हैं। किसी भी इंसान से बात करना शुरू करने से पहले, उसे "bonjour" कहकर सम्मान दें। [१३]
    • ऐसा करना रेस्तरां में काम करने वाले सर्वर्स या वेटर्स के साथ भी जरूरी होता है। जब वेटर आपके पास ऑर्डर लेने आए, तब आप उसे आपके फूड और ड्रिंक का ऑर्डर की लिस्ट देने से पहले "bonjour" (बशर्ते आपने पहले ही उन्हें "bonjour" न कह दिया हो) कह सकते हैं।
  3. अगर आप किसी से दिन में एक बार से ज्यादा मिलते हैं, तब "rebonjour" (र्रे-बॉन-शूर) यूज करें: फ्रेंच में किसी को केवल एक बार ही "bonjour" बोला जाता है। अगर आप किसी इंसान को दोबारा "bonjour" बोलते हैं, तो वो ऐसा सोच सकते हैं कि आप शायद पिछले कन्वर्जेशन को भूल चुके हैं। अगर आप किसी को दो बार मिलते हैं, तो आप उसे अपने पिछले बार मिलने की बात की याद दिलाने के लिए "rebonjour" (जिसका सीधा मतलब "re-hello" या "hello again") कह सकते हैं। [१४]
    • यंग लोग इसे छोटा करके "re" (र्रे) बोलते हैं। ये छोटा किया वर्जन ज्यादा केजुअल होता है और इसे केवल उन्हीं के साथ यूज किया जाना चाहिए, जिनके साथ में आप फैमिलियर हैं।
  4. फ्रेंड्स को ग्रीट करते समय एयर किस (air kiss) एक्सचेंज करें: फ्रेंच में लोगों को ग्रीट करने का तरीका किसी इंसान के साथ आपके रिलेशनशिप के साथ और साथ ही आप जिस सेटिंग में लोगों को ग्रीट कर रहे हैं, उसके साथ बदलता है। हालांकि, जब क्लोज फ्रेंड्स से मिलते हैं, एयर किस करना ( faire la bise ) फ्रेंच लोगों में कॉमन होता है। [१५]
    • खास नियम किसी क्षेत्र और लोकल कस्टम्स के ऊपर डिपेंड करते हैं। भले ही ये किस आमतौर पर दाएँ गाल से शुरू होते हैं, फिर बाएँ पर पहुँच जाते हैं, कुछ एरिया में तीन या चार किस को कॉमन माना जाता है।
    • पुरुषों के मुक़ाबले महिला फ्रेंड्स के एक-दूसरे को इस तरह से ग्रीट करने की उम्मीद ज्यादा रहती है, हालांकि कुछ पुरुष भी faire la bise करते हैं।
    • अगर आप कस्टम को लेकर श्योर नहीं है, दूसरे इंसान को लीड करने दें और आप से जितना हो सके, उतना फॉलो करें।

    सलाह: भले ही कुछ कल्चर में गले लगना कॉमन है, फ्रेंच में गले लगने को किसी की प्राइवेसी में दखल देने जैसा माना जाता है। किसी को केवल तभी गले लगाएँ, जब आप उसके साथ रोमांटिक रिलेशनशिप में हों या फिर वो आपकी फैमिली का एक करीबी मेम्बर हो।

  5. अगर आप ऑफिस के काम के लिए मिल रहे हैं, तब किसी को ग्रीट करने के लिए हाथ मिलाना काफी कॉमन माना जाता है। हाथ मिलाना फॉर्मल सेटिंग में या किसी से पहली बार मिलने पर भी कॉमन होता है। [१६]
    • पुरुष आसपास के माहौल या सेटिंग के अनुसार faire la bise के मुक़ाबले ज़्यादातर हाथ मिलाया करते हैं।
    • कुछ इंडस्ट्री में, खासतौर से आर्ट्स में, यहाँ तक कि किसी से पहली बार मिलने पर भी एयर किस कॉमन ग्रीटिंग होते हैं।

चेतावनी

  • इस आर्टिकल की प्रोनाउंसिएशन गाइड अनुमानित है, जो आपको शब्द के सही प्रोनाउंसिएशन के लगभग करीब ले जाएगा। फ्रेंच वर्ड्स के अपने प्रोनाउंसिएशन को परफेक्ट करने के लिए, कुछ नेटिव स्पीकर्स को सुनें और वो जो कहते हैं, उसे सुनने की कोशिश करें।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १६,७६१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?