आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

बालों को स्ट्रेट करते समय अगर आप ध्यान देकर और पूरा टाइम देकर काम करती हैं, तो अपने बालों को स्ट्रेट करना ज्यादा मुश्किल काम नहीं होगा। एक जरा सी गलती से आपके बाल या त्वचा जल सकती है, या संभावित रूप से बाल एक ही जगह पर इकट्ठा होकर सिकुड़ भी सकते हैं। सावधानी के साथ तैयारी करके और अपने बालों को आयरन करने से पहले एक हीट प्रोटेक्शन प्रॉडक्ट से ट्रीट करके इस तरह की परेशानियों से बचें।

विधि 1
विधि 1 का 2:

अपने बालों को तैयार करना (Preparing Your Hair)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने बालों को धोएँ, फिर उन्हें हल्का सा नम होने तक ब्लो ड्राय करें या हवा में सूखने दें। [१] ब्लो ड्राय करने से आपके बाल पहले से ही थोड़े स्ट्रेट हो जाएंगे, जिससे आपका टाइम भी बच जाएगा। [२]
  2. Watermark wikiHow to फ्लेट आयरन से अपने बालों को स्ट्रेट करें (Straighten Your Hair With a Flat Iron)
    सारे बालों को सुलझाएँ। अगर आप अपने बालों को पहले से ब्रश या कंघी कर लेंगी, तो हीट प्रोटेक्टेंट उनमें ज्यादा समान रूप से फैलेगा। जब आप बालों को स्ट्रेट करना शुरू करें, तब उनमें निश्चित रूप से जरा सी भी उलझन नहीं बची रहना चाहिए, नहीं तो इस प्रोसेस से आपके बाल फंसे और गांठ वाले रह सकते हैं।
  3. Watermark wikiHow to फ्लेट आयरन से अपने बालों को स्ट्रेट करें (Straighten Your Hair With a Flat Iron)
    अपने पूरे सिर के बालों पर हल्का सा स्प्रे करें। हीट प्रोटेक्टेंट को एकै-समान रूप से बांटने के लिए तुरंत अपने बालों को कंघी करें। [3]
    • नम बाल हीट प्रोटेक्टेंट को ज्यादा प्रभावी ढंग से एब्जोर्ब करते हैं, लेकिन आप चाहें तो इसे अपने सूखे बालों में भी लगा सकते हैं।
    • आप चाहें तो इसकी जगह पर आर्गन ऑयल या दूसरे नेचुरल हीट प्रोटेक्टेंट यूज कर सकते हैं, लेकिन अपने बालों को और नुकसान होने से बचाने के लिए आयरन को लो टेम्परेचर पर सेट करें।
  4. Watermark wikiHow to फ्लेट आयरन से अपने बालों को स्ट्रेट करें (Straighten Your Hair With a Flat Iron)
    अपने बालों को ब्लो ड्राय करके या हवा में पूरा सुखाएँ। गीले बालों को कभी भी स्ट्रेट न करें, क्योंकि आयरन गीले बालों को जला या डैमेज कर सकता है।
  5. फ्लेट आयरन का प्लग लगाएँ और जब आप अगले स्टेप के लिए तैयार हो रही हों, उस दौरान उसे तीन से पाँच मिनट के लिए गरम होने दें। [4] आपके बालों के आधार पर टेम्परेचर सेटिंग चुनें:
    • पतले बालों के लिए, सबसे कम हीट सेटिंग यूज करें।
    • एवरेज मोटाई के बालों के लिए, मीडियम हीट (करीब 300–350ºF / 150–177ºC) यूज करें।
    • मोटे बालों के लिए, हाइ हीट (400–450ºF / 200–232ºC) यूज करें। सुरक्षा की दृष्टि से आपको पहले कम टेम्परेचर से शुरुआत करना चाहिए और फिर जब तक कि आप एक पास में अपने बालों को स्ट्रेट नहीं कर लेते, तब तक बढ़ते जाना चाहिए।
    • अगर आप हीट प्रोटेक्टेंट यूज नहीं कर रही हैं, तो केवल लो टेम्पेचर ही यूज करें। इस बात से अवगत रहें कि इसमें जलने का रिस्क सबसे ज्यादा रहता है।
  6. आपके बाल जितने ज्यादा मोटे होंगे, आपको उतने ज्यादा सेक्शन करने की जरूरत पड़ेगी। पतले बालों वाले लोग इस स्टेप को छोड़ सकते हैं और उनके बालों को दो से चार सेक्शन में डिवाइड कर सकते हैं, जबकि घने बालों वाले लोगों को कई सेक्शन की जरूरत पड़ेगी। सभी सेक्शन को क्लिप करके रास्ते में आने से अलग रखें, केवल सबसे नीचे की लेयर को खुला रखें। [5]
    • आप बालों के 1 से 2 इंच या 2.5–5 cm मोटे लॉक्स के ऊपर काम करेंगी। हर एक सेक्शन में बालों के कई लॉक्स शामिल होंगे, बशर्ते आपके लिए एक बार में एक लॉक को सेपरेट करना और पकड़ना आसान लगे।
    • अपने बालों के टॉप सेक्शन को उठाकर और एक हाफ पोनीटेल में क्लिप करके या बांध के सेक्शन करें। आपको बालों की लोअर लेयर पर पूरे एक्सेस की जरूरत पड़ेगी।
विधि 2
विधि 2 का 2:

आयरन यूज करना (Using the Iron)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. बालों के सबसे नीचे की लेयर से शुरुआत करके, बालों के लॉक को 1 से 2 इंच या 2.5–5 cm चौड़ा सेपरेट करें। इसे इतना छोटा होना चाहिए कि आप इस प फ्लेट आयरन को आसानी से फिट कर पाएँ और एक पास में ही इन्हें स्ट्रेट कर पाएँ।
  2. Watermark wikiHow to फ्लेट आयरन से अपने बालों को स्ट्रेट करें (Straighten Your Hair With a Flat Iron)
    फ्लेट आयरन को अपने स्केल्प से 1–3 इंच (2.5–7.5 cm) ऊपर रखें। दो हीटेड साइड्स के बीच में बालों को रखकर, उन्हें बंद करें। अपने स्केल्प के एकदम करीब से बालों को स्ट्रेट करने की वजह से जड़ें डैमेज हो सकती हैं या आपके स्केल्प झुलस सकते हैं। [6]
    • बहुत ज्यादा मजबूती से नहीं क्लैंप करने का ध्यान रखें, क्योंकि इसकी वजह से आपके बालों पर सबसे ऊपर धारी जैसी बन जाएगी। आयरन को लंबे समय के लिए एक ही जगह पर रखने की वजह से भी धारियाँ बनती हैं।
    • अगर आयरन के बाहर काफी सारे बाल निकल रहे हैं, तो आयरन को खोलें और इस बार बालों के थोड़े छोटे सेक्शन के साथ में फिर से ट्राई करें।
  3. Watermark wikiHow to फ्लेट आयरन से अपने बालों को स्ट्रेट करें (Straighten Your Hair With a Flat Iron)
    आयरन को धीरे से अपने बालों की लंबाई पर नीचे तक चलाएं। बालों पर पूरे समय एक ही बराबर प्रैशर बनाए रखें। आयरन को उसके रास्ते में ट्विस्ट न करें या वहाँ से हटाएँ नहीं, नहीं तो आपके बालों में कई जगह पर सिकुड़े बाल रह जाएंगे।
    • अपने बालों से और आयरन से भाप निकलते देखना नॉर्मल है। आपके बाल जल नहीं रहे हैं; ये केवल हीट प्रोटेक्टेंट है, जो थोड़ा सा इवेपोरेट हो रहा है।
    • अगर आपको कुछ ज्यादा ही भाप निकलती दीके या आपको जलने की बदबू आए, तो आयरन को तुरंत वहाँ से हटा लें।
    • अगर आपके बाल काफी कर्ली या फ्रिजी हैं, तो फिर बताए अनुसार धीरे से ड्रैग करने से पहले, टॉप पर कुछ शॉर्ट स्ट्रोक्स के साथ में शुरुआत करें।
  4. Watermark wikiHow to फ्लेट आयरन से अपने बालों को स्ट्रेट करें (Straighten Your Hair With a Flat Iron)
    अगर पहली कोशिश के बाद में बालों के लॉक स्ट्रेट नहीं होते, तो एक बार फिर से कोशिश करें। अगर ऐसा ही होते जा रहा है, तो छोटे बालों के लॉक्स यूज करें या फिर आयरन के टेम्परेचर को बढ़ा दें।
    • कम टेम्परेचर के कई पास से, बालों पर ज्यादा टेम्परेचर के सिंगल पास के मुक़ाबले कहीं ज्यादा डैमेज होता है।
  5. Watermark wikiHow to फ्लेट आयरन से अपने बालों को स्ट्रेट करें (Straighten Your Hair With a Flat Iron)
    जैसे ही आप एक सेक्शन को पूरा कर लें, फिर अगले सेक्शन के पिन को खोलें और रिपीट करें। बालों की सबसे नीचे की लेयर के साथ में शुरुआत करते हुए सतह तक आगे बढ़ें।
    • अपने सिर के पीछे के भाग पर एक्सट्रा अटेन्शन दें। अपनी नजरों से छिपे बालों के सेक्शन को मिस कर देना आसान है।
  6. Watermark wikiHow to फ्लेट आयरन से अपने बालों को स्ट्रेट करें (Straighten Your Hair With a Flat Iron)
    अगर आपके पास में बालों की बस कुछ ही बिखरे हुए स्ट्रेंड्स रह गई हैं, तो उन्हें इनमें से किसी एक तरीके से स्मूद करके देखें: [7]
    • हेयर ऑयल की एक बूंद, लगभग मटर के दाने के बराबर या इससे भी कम मात्रा को लगाएँ।
    • बिखरे हुए स्ट्रेंड्स पर थोड़ा सा हेयरस्प्रे स्प्रे करें और उन्हें कंघी करें। आप चाहें तो हवा और नमी से बचाने के लिए अपने पूरे बालों पर हेयरस्प्रे यूज कर सकती हैं। केन को अपने बालों से 12 से 14 इंच (30–38 cm) दूर रखें।

सलाह

  • फ्लेट आयरन की मदद से कर्ली और वेवी, दोनों ही तरह के बालों को स्ट्रेट किया जा सकता है।
  • अगर आपके बैंग्स हैं, तो उनमें और वॉल्यूम एड करने के लिए उन्हें अपोजिट डाइरैक्शन में स्ट्रेट करें। जैसे, अगर आप बाएँ तरफ बैंग्स रखती हैं, तो फ्लेट आयरन करते समय उन्हें दाएँ तरफ खींच लें और जब आपका काम हो जाए, तब उन्हें पीछे पलट दें।
  • अपना पूरा टाइम लें। एक स्लो, अच्छी तरह से किया काम, क्विक फिक्स के मुक़ाबले ज्यादा समय के लिए बना रहेगा, लेकिन इसके बेहतर प्रभाव भी मिलेंगे।

चेतावनी

  • स्ट्रेटनिंग सेशन के बीच में कम से कम दो दिनों का इंतज़ार करें। आपने चाहे कितने हीट प्रोटेक्टेंट या कंडीशनर का यूज क्यों न किया हो, इससे समय के साथ आपके बालों को नुकसान पहुंचेगा ही।
  • आयरन को चुनते समय और उसे अपने स्केल्प के करीब रखते समय सावधान रहें। इसकी वजह से काफी पेनफुल बर्न हो सकता है।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • हाइ-क्वालिटी फ्लेट आयरन
  • हीट प्रोटेक्टेंट
  • हेयर क्लिप्स, टाई या पिन
  • हेयरस्प्रे (ऑप्शनल)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,४०० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?