PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

लोग जब पहली बार आपकी तरफ देखते हैं, तब आप चाहेंगे कि वे आपके चेहरे के उन फीचर्स (features) को देखें जो आपको सबसे ज्यादा पसन्द हैं, और आपको लगता है कि वह लोगों को सबसे ज्यादा आकर्षित करेंगे | यदि आपका माथा बड़ा है और आप इसे छुपाना चाहते हैं, तो यहाँ पर कई सारे तरीके हैं जिनकी मदद से आप अपने माथे से लोगों का ध्यान हटाकर दूसरी जगह खींच सकते हैं | इसके अलावा विभिन्न प्रकार की हेयरस्टाइल बनाकर, मेकअप के तरीके आजमाकर, और एसेसरीज (accessories) पहनकर आप इसे ढक सकते हैं, और यह काफी हद तक आपकी हीनभावना को कम करने में आपकी मदद करेगा |

विधि 1
विधि 1 का 3:

अपने बालों को स्टाइल करें

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप सैलून जाएँ और अपने बालों की बैंग्स कटवाएँ यह बड़े माथे को छुपाने का सबसे अच्छा तरीका है | बड़े माथे पर स्ट्रेट कट तिरछे और थोड़े लंबे साइड बैंग्स बहुत जँचते हैं, और बड़े आकर्षक भी दिखते हैं | हालाँकि यह स्टाइल सभी पर नहीं जँचती है, बैंग्स कई सारे प्रकार से काटे जाते हैं, आप अपने फेस के अनुरूप जो भी अच्छे लगें वही करवाएँ | पत्रिकाओं में देखकर अपने पसन्द की बैंग्स स्टाइल चुनें और अपनी स्टायलिस्ट से उसके बारे में सलाह लें, कि कौन-सी स्टाइल आपके फेस पर सबसे अच्छी लगेगी |
    • यदि आपका फेस गोलाकार है, तो कर्टन (curtain) बैंग्स करवाएँ या साइड बैंग्स करवाएँ | [१]
    एक्सपर्ट टिप

    Courtney Foster

    लाइसेंस्ड कॉस्मेटोलॉजिस्ट
    कर्टनी फ़ोस्टर, न्यूयॉर्क सिटी में स्थित, एक लाइसेंस्ड कॉस्मेटोलॉजिस्ट, सर्टिफ़ाइड हेयर लॉस प्रैक्टीशनर है, और कॉस्मेटोलॉजी एजुकेटर है। कूर्टनी, Courtney Foster Beauty, LLC को संचालित करती हैं और उनका काम The Wendy Williams Show, Good Morning America, The Today Show, The Late Show with David Letterman, और East/West Magazine में फ़ीचर हो चुका है। एम्पायर ब्यूटी स्कूल – मैनहटन में ट्रेनिंग पाने के उपरांत उन्होंने अपना कॉस्मेटोलॉजी लाइसेन्स, स्टेट ऑफ न्यूयॉर्क से प्राप्त किया।
    Courtney Foster
    लाइसेंस्ड कॉस्मेटोलॉजिस्ट

    हमारे एक्सपर्ट मानते हैं: आपके माथे को छोटा दिखाने का सबसे बढ़िया तरीका बैंग्स या फ्रिंज स्टाइल करवाना है । आप साइड में झूलते हुये बैंग्स करवा सकते हैं जो आपके पूरे माथे को ढक लेते हैं, और उसकी हल्की-सी झलक दिखती रहती है । या फिर आप अपने माथे को ढकने के लिए सिर के बीच में से वेव स्टाइल बैंग्स भी कटवा सकते हैं । बैंग्स बहुत-से अलग-अलग तरीकों से कटवाए जाते हैं; आप अपने स्टायलिस्ट से पूछकर जो भी आपके फेस पर जमे वह स्टाइल करवाएँ ।

  2. यदि आप अपने बालों का जूड़ा बनाना चाहती हैं, तो बालों में बीच की मांग निकालकर नीचे तरफ उनका ढीला जूड़ा बनाएँ | अब आगे के बालों से दो लटें निकालकर कर्लिंग आयरन (curling iron) से उन्हें कर्ल करें, जिससे आपके फेस को एक बढ़िया आकार मिलेगा | [२]
    • बालों को पीछे खींचकर नहीं बांधे | नीचे बंधा हुआ ढीला-सा जूड़ा आप पर आकर्षक लगेगा, लेकिन बालों को टाइट खींचकर पीछे बंधा हुआ जूड़ा या पोनीटेल आप पर बिल्कुल अच्छे नहीं लगेंगे | [३]
  3. अपने बालों में लेयर्स के द्वारा वॉल्यूम (volume) लाएँ: यदि किसी का माथा बड़ा होता है, तो उसका फेस लंबा दिखता है | जबकि स्ट्रेट, फ्लैट बाल आपके चेहरे को और लंबा दिखाते हैं, इसलिए बहुत सारी वेव्ज (waves), वॉल्यूम के साथ बनाएँ, जिससे आपके सिर का शेप भी चौड़ा दिखे और इससे आपका फेस भी चौड़ा दिखता है | [४]
    • अपने बालों में वॉल्यूम बनाने के लिए आप हेयर प्रोडक्ट का उपयोग करें, अपने बालों को कर्लिंग करें, या इन्हें हेयर ड्रायर से ब्लो ड्राइ करें और राउंड ब्रश करें |
  4. एक तरफ से नीचे साइड झुकी हुई तिरछी बॉब कट करवाएँ और फिर साइड की मांग निकालें | साइड की मांग निकालने से आपका माथा दो भागों में बंटा हुआ दिखेगा और इससे लोगों का ध्यान आपकी आँखों की तरफ खिंचता है, जबकि आपके चेहरे के सामने वाले एक साइड के लंबे बालों से लोंगों का ध्यान आपकी नैकलाइन (neckline) पर जाएगा | [५]
विधि 2
विधि 2 का 3:

अपने मेकअप में सुधार करें

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने फाउंडेशन (foundation) से एक शेड गहरा वाला ब्रोंजर (bronzer) लें और इसे अपनी हेयरलाइन से नीचे लगाएँ, जिससे आपका माथा छोटा दिखे | मेकअप स्पंज या ब्रश से ब्रोंजर को फाउंडेशन के साथ अच्छे से मिला लें, जिससे यह एकदम नेचुरल लगे | [६]
  2. आंखो में गहरा आईलाइनर्स और आईशैडो लगाने से वे बहुत प्रभावशाली दिखती हैं, और लोगों का ध्यान उनकी तरफ जाता है | आई मेकअप अच्छा करने से लोगों का ध्यान आपके फेस के दूसरे फीचर्स (जैसे कि बड़े माथे) से हटकर आपकी आँखों पर केन्द्रित होगा | [७]
    • रात के समय आँखों को प्रभावशाली बनाने के लिए, स्मोकी (smoky) आई मेकअप करें, इसमें ग्रे, नेवी, डार्क पर्पल, या ब्राउन आईशैडो अपनी ऊपरी पलकों की लाइन से लेकर पलकों की क्रीज तक लगाएँ | अब उस कलर का गहरा शेड एक फ्लफी ब्रश से क्रीज पर लगाएँ और इसे ब्रश से हल्के-हल्के पलकों पर फैलाएँ | अब भौहों के नीचे और पलकों के ऊपर वाली बोन्स (bones) को हाइलाइट करने के लिए नेचुरल आईशैडो लगाएँ | अपनी स्किन के कलर से एक से दो शेड हल्के कलर का हाइलाइटर लगाएँ | इसके बाद अपनी पसंद का डार्क आईलाइनर और मस्कारा लगाएँ | [८]
  3. इसके लिए ब्राइट कलर जैसे पीच या पिंक कलर वाले शेड चुनें, और अपनी चीकबोन्स (cheekbones) पर एक ब्लश लगाने वाले ब्रश से ब्लशर लगाएँ | ब्लश को फेस पर नीचे से ऊपर की तरफ लगाएँ और इसे अपनी कनपटी के नीचे भी लगाएँ जिससे आपका फेस उभरा हुआ दिखेगा और आपका माथा भी छोटा दिखेगा | [९]
विधि 3
विधि 3 का 3:

एसेसरीज पहनें

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. हैट पहनने से आपका थोड़ा भाग माथे का ढक जाएगा और साथी ही यह आपकी अपनी एक स्टाइल भी दर्शाएगा | [१०]
    • यदि आप अपने दोस्तों के साथ बीच (beach) पर गयी हैं, तो एक चौड़ी किनारे वाली हैट, या फ्लॉपी सन हैट (floppy sun hat) पहनने से आपका माथा भी ढकेगा और ये आपको सूर्य की UV (ultra-violets) किरणों से भी बचाएगी |
  2. भौहों को पूरा और शेप में दिखाने के लिए उन्हें गढ़ें: किसी भी अच्छे लुक को पाने के लिए घनी भौंहें होना बहुत जरूरी होता है | आप आईब्रो पेंसिल, पाउडर या लेप लगाकर अपनी भौहों को पूरा शेप दें, उन्हें आकर्षक बनाएँ | ध्यान रखें कि उन्हें नेचुरल दिखाने के लिए भौहों के नेचुरल बालों के ऊपर पेंसिल या ब्रश से छोटे-छोटे स्ट्रोक (stroke) दें, और भौहों के बाहरी किनारों पर ध्यान देते हुये पूरी लाइन बनाएँ |
    • भौहों को दिनभर के लिए स्थायी बनाए रखने के लिए एक पारदर्शी जैल (gel) लगाएँ, जिससे ये लंबे समय तक ऐसी ही बनी रहेंगी |
  3. आपके ऊपर जो अच्छी लगे वह ज्वेलरी पहनने से लोगों का ध्यान माथे से हटाने में मदद मिलेगी | अपने पहनावे को पूरा करने के लिए आप फैशन के अनुरूप एक मोटा-सा नैकलेस पहनें और चमकते हुये लटकन पहनें, जिससे लोग आपकी तारीफ करेंगे |

सलाह

  • अपनी चिन (chin) को थोड़ा-सा ऊपर उठा कर फोटो खिंचवाएँ |
  • गहरी साइड वाली मांग निकालने से आप हमेशा ही अपने माथे को छोटा दिखा सकते हैं |
  • आत्मविश्वासी बनें | याद रखें कि आप कौन हैं, न कि यह सोचें कि आप कैसे दिखते हैं | सभी के अंदर कुछ न कुछ कमियाँ रहती हैं | यदि आप अच्छे से रहेंगे और आत्मविश्वास से भरे रहेंगे, तो किसी का भी ध्यान आपके माथे की तरफ नहीं जाएगा |

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ६,०८६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?