आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

1 और 0 वाले बाइनरी स्ट्रिंग को पढ़ना चुनौतीपूर्ण हो सकता है। हालांकि, थोड़ा सा लॉजिक लगाकर हम बाइनरी स्ट्रिंग का मतलब पता कर सकते हैं। मनुष्यों ने आधार (Base)10 वाला नंबर सिस्टम अपनाया है क्योंकि हमारे पास 10 उंगलियाँ है। वहीं दूसरी तरफ कम्प्यूटर के पास केवल दो ही "उंगलियाँ " है (मजाक नहीं है) – ऑन (ON) और ऑफ (OFF) या एक (1) और शून्य (0)। इसलिए, आधार 2 वाला नंबर सिस्टम बनाया गया है। [१]

विधि 1
विधि 1 का 3:

घातांक के साथ बाइनरी नंबर पढ़ना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to बाइनरी नंबर पढ़ें (Read Binary)
    एक बाइनरी संख्या को चुनें जिसे आप पढ़ना चाहते हैं: यहाँ पर हम 101010 को उदाहरण के तौर पर ले रहे हैं:
  2. Watermark wikiHow to बाइनरी नंबर पढ़ें (Read Binary)
    हर एक बाइनरी अंक को उसके स्थानीय-मान (Place Number) के अनुसार 2 के घातांक में लेकर उसी के साथ गुणा करें: [२] याद रखें, बाइनरी संख्या हमेशा दांए से बांए तरफ पढ़ा जाता है। [३] सबसे दाहिनी तरफ के अंक का स्थानीय-मान (Place Number) हमेशा शून्य होता है।
  3. Watermark wikiHow to बाइनरी नंबर पढ़ें (Read Binary)
    दाहिनी तरफ से शुरू करते हुए अंकों को जोड़ते जाएं।
    • 0 × 2 0 = 0
    • 1 × 2 1 = 2
    • 0 × 2 2 = 0
    • 1 × 2 3 = 8
    • 0 × 2 4 = 0
    • 1 × 2 5 = 32
    • Total = 42
विधि 2
विधि 2 का 3:

घातांक के साथ अलग प्रारूप (Format) में बाइनरी नंबर पढ़ना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to बाइनरी नंबर पढ़ें (Read Binary)
    मान लें बाइनरी संख्या 101 हैं। यह पद्धति ऊपर बताई गई पद्धति का एक अलग प्रारूप (Format) है। यह फॉर्मेट समझना आपके लिए आसान हो सकता है।
    • 101= 1X2 का घातांक 0 + 0X2 का घातांक 1 + 1X2 का घातांक 2
    • 101= (1X1) + (0X2) + (1X4)
    • 101= 1 + 0 + 4
    • 101= 5
      • बाइनरी संख्या में 'शून्य' का कोई महत्त्व नहीं है, परंतु उसका स्थानीय-मान (Place Value) हमें लिखना होगा।
विधि 3
विधि 3 का 3:

स्लॉट वैल्यू लेकर बाइनरी नंबर पढ़ना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to बाइनरी नंबर पढ़ें (Read Binary)
    यहाँ हम 00101010 इसे उदाहरण के तौर पर लेंगे।
  2. Watermark wikiHow to बाइनरी नंबर पढ़ें (Read Binary)
    प्रत्येक स्लॉट की वैल्यू दुगुनी हो जाती है। दाहिने तरफ के पहिले अंक की वैल्यू 1, दूसरे अंक की वैल्यू 2 और फिर 4, इत्यादि। [४]
  3. Watermark wikiHow to बाइनरी नंबर पढ़ें (Read Binary)
    बाइनरी संख्या में हम शून्य (0) के लिए नियुक्त की गई स्लॉट वैल्यू लेते हैं, परंतु योग निकालते समय इस स्लॉट वैल्यू को जोड़ते नहीं है।
    • इसलिए, इस उदाहरण में, 2, 8, और 32 का योग निकालेंगे। हमें उत्तर मिलेगा 42। 2 + 8 + 32 = 42 मिलेगा।
      • यहाँ स्लॉट वैल्यू 1, 4, 16, 64 और 128 के लिए 'no' लेना है और स्लॉट वैल्यू 2, 8, 32 के लिए 'yes' लेना है। जिस स्लॉट वैल्यू का मतलब "Yes" हैं उन्हें जोड़ दे और जिस स्लॉट वैल्यू के लिए "no" हैं उसे स्किप कर दें। अगर अंक 1 के बाद बायी तरफ सारे शून्य हैं तो आपको आगे की स्लॉट वैल्यू गिनने की ज़रूरत नहीं है।
  4. Watermark wikiHow to बाइनरी नंबर पढ़ें (Read Binary)
    वैल्यू को अक्षर (Letters) या विराम चिन्ह (Punctuation Marks) में बदलें: इसके अलावा, आप बाइनरी संख्या को डेसिमल संख्या में और डेसिमल संख्या (दशमलब संख्या) को बाइनरी संख्या में बदल सकते हैं। .
    • विराम चिन्ह (punctuation marks) में, संख्या 42 = (*) ऐस्टरिस्क का चिन्ह होता है। चार्ट देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।

सलाह

  • बाइनरी नंबर की गिनती पूर्ण संख्या जैसे ही है। सबसे दाहिना अंक 1 से तब तक बढ़ते जाता हैं जब तक यह और नहीं बढ़ सकता (बाइनरी में 0 से 1) और फिर अगला अंक 1 से बढ़ता है और दाहिना अंक शून्य हो जाता है।
  • आजकल हम जिस भी संख्या का इस्तेमाल करते हैं उसमें स्थानीय-मान (Place Value) लेते हैं। मान लें, हम पूर्णांक का इस्तेमाल कर रहे हैं तो, सबसे दाहिने तरफ के अंक का स्थानीय-मान (Place Value) इकाई, उसके बायी और दहाई, फिर सैकड़ा, इत्यादि लिए जाते हैं। बाइनरी नंबर के लिए स्थानीय-मान (Place Value) एक, दो, चार, आठ, और इत्यादि लिए जाते हैं। [५]

संबंधित लेखों

फ़ीट को मीटर में बदलें (Convert Feet to Meters)
भाग करें (Division Kaise Kare)
मिलीलिटर को ग्राम में बदलें, Convert Milliliters (mL) to Grams (g)
गणित में भिन्न के सवालों को हल करें (Solve Fraction Questions in Math)
फ़ारेनहाइट,सेल्सियस,और केल्विन को आपस में बदलें
क्यूबिक मीटर (CBM) कैल्क्यूलेट करें
समलंब चतुर्भुज का क्षेत्रफल निकालें (Calculate the Area of a Trapezoid)
वृत्त के क्षेत्रफल की गणना करें (Kaise, Calculate, Area of a Circle)
माध्य,माध्यिका,और बहुलक प्राप्त करें
आयत का क्षेत्रफल ज्ञात करें
सेकंड को मिनट में बदलें (Convert Seconds to Minutes)
आयतन लीटर में निकालें (Calculate Volume in Litres)
ग्राम को किलोग्राम में बदलें
षट्कोण के क्षेत्रफल की गणना करें (Calculate the Area of a Hexagon)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १०,००५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?