आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

फफूंदी या मोल्ड का छोटा सा धब्बा बढ़कर घिनावना बन सकता है। गंभीर स्थितियों में वह स्वास्थ्य के लिए हानिकर भी होता है। सौभाग्य से, इस घरलू समस्या से छुटकारा पाने के लिए ज्यादा महँगी चीजों की आवश्यकता नहीं है। आप फफूंदी का जल्दी व समय पर उपचार करें, और कुछ सरल उपायों द्वारा अपने बाथरूम को साफ और ताज़ा रखें।

विधि 1
विधि 1 का 5:

बेकिंग सोडा और ब्लीच

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. गर्म पानी, साबुन और बेकिंग सोडा से अधिकांश फफूंदी हटायें: बेकिंग सोडा एक सस्ता और हलका क्लीनिंग एजेंट है। उसमें से धूम भी नहीं निकलती है। आप नीचे दी गयी रेसिपी से अपने बाथरूम के लिए एक बेकिंग सोडा क्लीनर बनायें:
    • एक छोटा चम्मच लिक्विड सोप
    • एक प्याला बेकिंग सोडा
    • गंध तेल की कई बूँदें (साइट्रस, रोसमेरी, पेप्परमिंट, युकलिप्टस, आदि)
    • पेस्ट बनाने के लिए पर्याप्त पानी
  2. उसे एक स्प्रे करने की बोतल में भरें।
  3. धोएं और आवश्यकता के अनुसार दोहराएं जबतक पूरी फफूंदी निकल जाये।
  4. अगर सारी फफूंदी न निकले तो आप कलापट्टी / कौल्क (caulk) या ग्राउट (grout) को बदलें।
विधि 2
विधि 2 का 5:

सिरका

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक स्प्रे करने की बोतल में हलकी या माइल्ड वाइट विनेगर भरें: सिरके में हलकी ऐसिडिटी होती है। इसलिए उसे जहाँ स्प्रे करते हैं वहाँ फफूंदी नहीं रह सकती है। सिरके को बिना पतला करे स्प्रे करने की बोतल में भरें और उसे पूरी शक्ति या फुल स्ट्रेंग्थ से काम करने दें।
  2. फफूंदी लगी हुई सतहों पर सिरका स्प्रे करें और एक घंटा इंतज़ार करें: संभव हो तो इस समय बाथरूम को खुला रखें और अंदर हवा लगने दें।
  3. एक घंटे बाद उस जगह को गर्म पानी से पोंछें और एक तौलिये से सुखाएं: गीली सतहों पर फफूंदी को बढ़ने में सहायता मिलती है इसलिए उस जगह को पूरी तरह पोंछकर साफ करें। सिरके को पोंछने के बाद महक नहीं आनी चाहिए।
  4. रिपोर्ट्स के अनुसार पता चलता है कि सिरका फफूंदी की 82% स्पीशीज़ को नष्ट कर देता है। [१] इसलिए वह फफूंदी को बाथरूम में घर बनाने से रोकने के लिए अत्यंत प्रभावशाली है। वह नेचुरल है और उसमें से विषैली धूम (ब्लीच के समान) नहीं निकलती है।
    • जिस सतह पर फफूंदी लगने की संभावना हो उसके ऊपर थोड़ा सा सिरका स्प्रे करके छोड़ दें। अगर आप यह नियमित रूप से करेंगे तो वहाँ फफूंदी नहीं उत्पन्न हो पायेगी और आपको उसे निकालना नहीं पड़ेगा।
विधि 3
विधि 3 का 5:

बोरेक्स

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. बोरेक्स एक नेचुरल क्लीनर है और एक नेचुरल इंसेक्टिसाइड का भी काम करता है। वह सस्ता, आसानी से उपलब्ध, और काफी प्रभावशाली होता है। आपको वह पास के ग्रोसरी स्टोर में मिल जायेगा।
  2. सफाई करने से पहले फफूंदी के स्पोर्स को एक HEPA फिल्टर्ड वैक्यूम से वैक्यूम करें: इस प्रकार स्पोर्स को चारोंओर फैलाने और एक से दूसरी जगह अंतरित करने की कम संभावना होगी।
  3. एक ब्रश से फफूंदी लगी हुई सतह को बोरेक्स के घोल से साफ करें।
  4. सावधानी से काम करें ताकि सफाई करते समय क्लीनिंग सलूशन और / या फफूंदी के स्पोर्स दूसरी जगह न जाएँ: आप फफूंदी को रहने के लिए एक नयी अच्छी जगह नहीं देना चाहते हैं।
  5. अगर आप चाहते हैं कि उस जगह पर पुनः संदूषण न हो तो आप वहाँ पर थोड़ा सा सिरका स्प्रे कर सकते हैं।
विधि 4
विधि 4 का 5:

अमोनिया

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अमोनिया और ब्लीच को मिलाने से धूम उत्पन्न होती है जो बहुत खतरनाक हो सकती है। अर्थात अमोनिया पर आधारित क्लीनर्स (जैसे अनेक ग्लास क्लीनर्स) और ब्लीच को भी नहीं मिलाना चाहिए।
  2. अमोनिया "क्लियर" (clear) और "क्लाउडी" (cloudy) या "सड्सी" (sudsy) प्रकार का होता है।
  3. अमोनिया को स्प्रे करने की बोतल में भरें और फफूंदी लगी हुई सतह पर स्प्रे करें।
  4. उस जगह को एक ब्रश से अच्छी तरह साफ करें ताकि सारी फफूंदी और स्पोर्स निकल जाये: एक दो घंटे के लिए छोड़ दें। संभव हो तो वहाँ हवा लगने दें, अमोनिया की बहुत तेज़ और अरुचिकर गंध होती है।
विधि 5
विधि 5 का 5:

हाइड्रोजन पेरोक्साइड

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक डार्क स्प्रे करने की बोतल में 3% हाइड्रोजन पेरोक्साइड भरें: रोशनी से हाइड्रोजन पेरोक्साइड कम प्रभावशाली हो जाता है। इसलिए उसे प्रभावशाली बनाये रखने के लिए, जरुर से एक डार्क (काली या गहरे रंग की) स्प्रे करने की बोतल में रखें।
    • आप चाहें तो हाइड्रोजन पेरोक्साइड के घोल में थोड़ा सा सिरका डालकर घोल को ज्यादा प्रभावशाली बना सकते हैं।
  2. एक स्पॉट टेस्ट करके आप पता कर सकते हैं कि हाइड्रोजन पेरोक्साइड से सतह का रंग फीका तो नहीं हो जायेगा।
  3. उसे 10 से 20 मिनट रहने दें और पेरोक्साइड को फफूंदी को नष्ट करने का समय दें।
  4. संभव हो तो वहाँ हवा लगने दें, हाइड्रोजन पेरोक्साइड की बहुत तेज़ और अरुचिकर गंध होती है।

सलाह

  • अपने बाथरूम को नियमित रूप से सिरके से साफ करें ताकि दोबारा फफूंदी न लगे।
  • अगर आप बाथरूम का कौल्क या अन्य भाग बदल रहे हैं तो एक फफूंदी प्रतिरोधी उत्पाद इस्तेमाल करें ताकि भविष्य में फफूंदी न उत्पन्न हो।
  • अगर आपके बाथरूम में बारम्बार फफूंदी लगती है तो हो सकता है कि वहाँ पर्याप्त हवा नहीं लगती है या प्लम्बिंग की कोई खराबी है।
  • शावर कर्टेन को साफ करना न भूलें, उसमें फफूंदी और फफूंदी के स्पोर्स हो सकते हैं।
  • अपने बाथरूम को नहाने के बाद सुखाएं। एक पंखा चलायें, खिड़की खोलें या किसी अन्य तरह से हवा लगने दें।
  • ऊपर के चरणों में सरल, घरेलू सफाई के उत्पादों के बारे में बताया गया है। पर आप विशेष फफूंदी हटाने के क्लीनर्स खरीद सकते हैं। उनका उपयोग करने के लिए उनके साथ दिए गये निर्देशों का पालन करें। उनमें से कुछ काफी तेज़ हो सकते हैं और धूम उत्पन्न कर सकते हैं।
  • आप मिश्रण को एक स्पंज से लगाने की जगह एक स्प्रे करने की बोतल से स्प्रे कर सकते हैं।

चेतावनी

  • पुराने कपड़े (सफेद हों तो अच्छा है) पहनकर काम करें ताकि ब्लीच गिरने से कपड़े खराब न हों।
  • ये निर्देश सिर्फ बाथरूम की घरेलू सफाई के लिए हैं। अत्यधिक फफूंदी के उत्पीड़न की स्थितियों में (जैसे एक हरिकेन के बाद या कोई उपेक्षित घर), वह जगह बायो हैज़र्ड (bio hazard) हो सकती है। वहाँ पर निश्चित रूप से फंगस और उसके स्पोर्स को साफ करने के लिए व्यावसायिक व्यक्तियों की आवश्यकता हो सकती है।
  • ब्लीच की धूम को साँस के साथ अंदर लेने से बचने के लिए एक फेस मास्क पहनें।
  • ब्लीच का उपयोग करते समय सेफ्टी गॉगल्स और ग्लव्स पहनें।
  • किसी भी सफाई करने के रसायन या क्लीनिंग केमिकल को उसके लेबल पर दिए गये निर्देशों के अनुसार इस्तेमाल करें।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • गर्म पानी की बाल्टी
  • ब्लीच / बेकिंग सोडा / बोरेक्स / सिरका, आपकी सफाई की विधि के अनुसार
  • स्पंज और कपड़े

विकीहाउ के बारे में

आर्टिकल समरी (Summary) X

बाथरूम में लगी फफूंदी को हटाने के लिए, एक स्प्रे बॉटल में डिस्टिल्ड व्हाइट विनेगर डालें और इस लिक्विड को सीधे फफूंदी पर स्प्रे करें। फिर फफूंदी वाली सतह को ब्रश या स्पंज से घिसें और विनेगर को गर्म पानी से धोकर हटा दें। अधिक जिद्दी फफूंदी के लिए, 1 भाग ब्लीच को 10 भाग पानी में मिलाएं और घोल को एक स्प्रे बॉटल में डालें। फफूंदी पर घोल से स्प्रे करें और उस एरिया को ब्रश से घिसकर साफ़ करें। गर्म पानी से धोएँ और जरूरत के अनुसार दोहराएं! फफूंदी हटाने के लिए बोरेक्स का इस्तेमाल करने की सलाह के लिए पढ़ते जाएँ!

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,७९८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?