आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

ये विकिहाउ गाइड आपको आपके विंडोज (Windows) कंप्यूटर के लिए बायोस (BIOS) सॉफ्टवेयर को अपडेट करना सिखाएगी। एक बात का ध्यान रखें कि बायोस को बहुत कभी ही अपडेट करने की जरूरत पड़ती है और इसे गलत तरीके से अपडेट करने की वजह से आपका कंप्यूटर पूरी तरह से निष्क्रिय (inoperable) हो सकता है। मैक (Mac) कम्प्यूटर्स बायोस यूज नहीं करते।

विधि 1
विधि 1 का 2:

बायोस अपडेट फ़ाइल डाउनलोड करना (Downloading the BIOS Update File)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. स्क्रीन के बॉटम-लेफ्ट कॉर्नर पर मौजूद विंडोज लोगो पर क्लिक करें।
  2. स्टार्ट विंडो में msinfo टाइप करें, फिर स्टार्ट विंडो के टॉप पर System Information को क्लिक करें।
  3. "System Model" हैडिंग के सामने, आप नंबर्स और लैटर्स की एक लिस्ट देखेंगे; ये आपके कंप्यूटर का मॉडल नेम होगा। जब आप बायोस अपडेट फ़ाइल के लिए सर्च करेंगे, तब आपको इस इन्फोर्मेशन की जरूरत पड़ेगी।
    • अगर आपके पास में एक सिस्टम-बिल्ट कंप्यूटर है, तो इस स्टेप को छोड़ दें।
  4. "BIOS Version/Date" हैडिंग के सामने, आप एक कंपनी नेम, आपके कंप्यूटर का मॉडल और एक पीरियड के बाद एक नंबर देखेंगे। पीरियड के बाद का नंबर आपका बायोस वर्जन होगा।
    • उदाहरण के लिए, मॉडल नंबर "Q553UB" और एक बायोस सेट वर्जन 202 वाले एक कंप्यूटर के लिए आप यहाँ पर "Q553UB.202" देखेंगे।
    • अगर आप एक कस्टम बिल्ट-इन कंप्यूटर का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपको कंप्यूटर के मॉडल नंबर का यूज करने की बजाय, आपके मदरबोर्ड के मॉडल की जरूरत पड़ेगी।
  5. आपके बायोस मैन्युफ़ेक्चरर की सपोर्ट साइट ओपन करें: जनरली, गूगल पर आपके कंप्यूटर के मैन्युफ़ेक्चरर का नेम, आपके कंप्यूटर के मॉडल का नेम आर "ड्राइवर्स" या "बायोस" टाइप करना और फिर प्रोपर लिंक को सिलेक्ट करना, इसे करने का सबसे आसान तरीका होता है। ये प्रोसेस आपके कंप्यूटर के मैन्युफ़ेक्चरर के हिसाब से अलग होगी, इसलिए आपको आपके लिए सही लिंक पाने के पहले, शायद कई दूसरी लिंक्स पर क्लिक करना पड़ेगा।
    • अगर आप एक कस्टम बिल्ट-इन कंप्यूटर का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपको कंप्यूटर के मदरबोर्ड के नेम, के साथ में "बायोस" और "अपडेट" की तलाश करना होगी और फिर मैन्युफ़ेक्चरर की वेबसाइट ओपन करना होगी।
  6. वेबसाइट के अनुसार, पहले आपको शायद "Updates", "Support" या "Downloads" सेक्शन ओपन करना होगा या फिर एक "BIOS" हैडिंग को क्लिक करना होगा। जैसे ही आपको बायोस फ़ाइल मिल जाए, फिर आप आगे बढ़ सकते हैं।
    • फिर से, इसमें कुछ बार आपको ट्राय करना और अपने लिए सही चुनना होगा।
    एक्सपर्ट टिप

    Mobile Kangaroo

    एप्पल ऑथोरायिज्ड सर्विस प्रोवाइडर
    मोबाइल कंगारू, माउंटेन व्यू, कैलिफ़ोर्निया स्थित एप्पल ऑथोरायिज्ड सर्विस प्रोवाइडर और कंप्यूटर और फ़ोन रिपेयर शॉप है। मोबाइल कंगारू पिछले 16 वर्षों से 20 से भी अधिक जगहों पर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसे कम्प्यूटर्स, फ़ोन और टेबलेट्स को रिपेयर कर रहे हैं।
    Mobile Kangaroo
    एप्पल ऑथोरायिज्ड सर्विस प्रोवाइडर

    क्या विंडोज में बायोस को अपडेट करना सेफ है? Joseph Alexander, एक कंप्यूटर रिपेयर टेक्निशियन एक्सप्लेन करते हैं: "आमतौर पर बायोस को तब तक अपडेट करना सेफ होता है, जब तक कि आप बायोस अपडेट का सोर्स डाइरैक्टली डिवाइस मैन्युफ़ेक्चरर से ले रहे हैं। उनके इन्सट्रक्शन्स को केयरफुली फॉलो करने का ख्याल रखें।"

  7. बस इतना ध्यान रखें कि अपडेट फ़ाइल आपके बायोस वर्जन से नई होना चाहिए: फ़ाइल के नेम में, आपको एक वर्जन नंबर नजर आना चाहिए। अगर ये वर्जन नंबर आपके बायोस वर्जन नंबर से हाइ है, आपका बायोस आउटडेटेड है और इसलिए अब आपको उसे अपडेट करने की जरूरत है।
    • अगर वेबसाइट पर वर्जन नंबर आपके बायोस वर्जन नंबर से मैच करता है, आपका बायोस अपडेटेड है और उसे अपडेट करने की कोई जरूरत नहीं है।
    • फिर चाहे आपका मौजूदा बायोस वर्जन एक होल नंबर (जैसे कि, 301) है और साइट पर लिस्टेड फ़ाइल एक हाइर डेसिमल (जैसे कि, 301.1) है, साइट की फ़ाइल का वर्जन, आपके द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली बायोस से हाइ है।
  8. ऐसा करने के लिए Download लिंक, बटन या आइकॉन को क्लिक करें। आपकी बायोस अपडेट डाउनलोड होने के बाद, आप आपके बायोस को अपडेट करने के साथ आगे बढ़ सकते हैं।
    • कुछ मामलों में, आपको फ़ाइल को डाउनलोड करने के लिए उसके नाम पर क्लिक करना होगा।
    • ज़्यादातर बायोस अपडेट फ़ाइल एक ZIP फोल्डर के अंदर डाउनलोड हो जाएंगी।
विधि 2
विधि 2 का 2:

अपने बायोस को अपडेट करना (Updating Your BIOS)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. सुनिश्चित कर लें कि आपका कंप्यूटर सोर्स एक भरोसेमंद पावर सोर्स पर प्लग किया है: क्योंकि अगर आपका कंप्यूटर अपडेट प्रोसेस के दौरान अपने आप बंद नहीं होगा, तो आप आपके बायोस को हमेशा के लिए खराब कर सकते हैं, इसलिए आपको एक भरोसेमंद पावर सोर्स का यूज करना होगा।
    • अगर आप एक लैपटॉप यूज कर रहे हैं, तो आपके कंप्यूटर की बैटरी को पूरा चार्ज रहना चाहिए, इसके साथ ही आपके लैपटॉप को प्लग इन भी करके रखना होगा।
  2. ज़्यादातर मामलों में, आपको बायोस अपडेट फ़ाइल को उसके फोल्डर के अंदर एक्सट्रेक्ट (या "unzip") करना होगा:
    • डाउनलोड हुई ZIP फ़ाइल को ओपन करने के लिए उस पर डबल-क्लिक करें।
    • विंडो में टॉप पर Extract टैब पर क्लिक करें।
    • Extract all क्लिक करें।
    • प्रॉम्प्ट होने पर Extract क्लिक करें।
    • एक्सट्रेक्ट की हुई फ़ाइल के ओपन होने का इंतज़ार करें।
  3. अगर एप्लिकेबल हो, तो बायोस फ़ाइल के README डॉक्यूमेंट को पढ़ें: अगर "README" या इसी तरह का कोई दूसरा टेक्स्ट डॉक्यूमेंट मौजूद है, तो उसे ओपन करने के लिए उस पर डबल-क्लिक करें और आगे बढ़ने से पहले पूरे डॉक्यूमेंट को अच्छी तरह से पढ़ लें।
    • अगर README फ़ाइल में दिए इन्सट्रक्शन, इस बाकी के आर्टिकल में दिए हुए इन्सट्रक्शन से अलग हैं, तो फिर आप इसकी बजाय आपके द्वारा README के इन्सट्रक्शन को फॉलो करने की पुष्टि कर लें।
  4. क्योंकि आपका बायोस आपके कंप्यूटर की फाइल्स को एक्सेस नहीं कर पाएगा, आपको बायोस अपडेट फ़ाइल को एक ब्लैंक फ्लैश ड्राइव पर रखना होगा।
  5. बायोस फ़ाइल पर एक बार क्लिक करें, उसे कॉपी करने के लिए Ctrl + C प्रैस करें, फिर आपकी फ्लैश ड्राइव को ओपन करें और उसे आपकी कॉपी की हुई फाइल्स पर पेस्ट करने के लिए Ctrl + V प्रैस करें।
    • आपको अपडेट प्रोसेस की ड्यूरेशन के दौरान फ्लैश ड्राइव को आपके कंप्यूटर पर लगाए रखने की जरूरत होगी।
  6. Start क्लिक करके, Power क्लिक करके और फिर Restart क्लिक करके, फिर फौरन आपके कंप्यूटर के मेनुफ़ेक्चरर के द्वारा बायोस स्टार्टअप के लिए असाइन की हुई की (key) को प्रैस करना शुरू करके, अपने कंप्यूटर को रिस्टार्ट होने के लिए प्रॉम्प्ट करें। अगर बायोस लॉंच नहीं होता, तो फिर आपको एक बार फिर से रिस्टार्ट करना होगा और फिर एक दूसरी की (key) प्रैस करके देखना होगी।
    • ज़्यादातर कम्प्यूटर्स के लिए, ये फंक्शन की (जैसे कि, F12 ) में से कोई एक की होती है, हालांकि कुछ कम्प्यूटर्स Del की या Esc की यूज करते हैं।
    • अगर आपको आपके कंप्यूटर को बायोस की पता नहीं है, तो फिर किसी एक सर्च इंजन में आपके कंप्यूटर के मेनुफ़ेक्चरर नेम, मॉडल नेम और "BIOS key" लिखकर इसके लिए सर्च करें।
  7. अगर आपको बायोस मेन स्क्रीन में एक "Backup" या "Save" ऑप्शन नजर आता है (या फिर आप स्क्रीन के टॉप पर Backup टैब देखते हैं), तो उसे सिलेक्ट कर लें और किसी भी ऑन-स्क्रीन इन्सट्रक्शन को फॉलो करें। ये इस बात की पुष्टि करेगा कि अगर आपकी बायोस अपडेट आपके कंप्यूटर के साथ में मैच नहीं होती हैं, तो आप आपकी बायोस सेटिंग्स को रिस्टोर कर सकते हैं।
    • जैसे ही आप बैकअप प्रोसेस स्टार्ट कर देते हैं, तो आपको शायद इसकी जगह पर बायोस को बैकअप करने के लिए प्रॉम्प्ट किया जा सकता है।
    • ऐसा नहीं है कि सभी बायोस पेज आपको उनकी सेटिंग्स को बैकअप करने देंगे।
  8. हर एक बायोस का बायोस अपडेट टूल को एक्सेस करने का अपना एक थोड़ा सा अलग तरीका हो सकता है, इसलिए इसे करने के लिए डाइरैक्ट इन्सट्रक्शन पाने के लिए आपको शायद आपके बायोस के मेनुफ़ेक्चरर सपोर्ट साइट से कंसल्ट करना होगा।
    • कई मामलों में, आप Boot टैब सिलेक्ट करेंगे, सुनिश्चित करेंगे कि फ्लैश ड्राइव नजर आ रही है, मेनू में बैकअप या "Flash" ऑप्शन को एनेबल करेंगे या और फिर Advanced टैब से Start Flash ऑप्शन को सिलेक्ट करेंगे। [१]
    • कभी-कभी, यूएसबी ड्राइव के लगे होने के दौरान बायोस की प्रैस करने से एक यूनिक मेनू सामने आएगा, जो आपको एक Update ऑप्शन सिलेक्ट करने और ऑन-स्क्रीन इन्सट्रक्शन फॉलो करने देगा। ये Dell कम्प्यूटर्स में कॉमन है। [२]
  9. इस प्रोसेस में कुछ मिनट से लेकर एक घंटे तक का समय लग सकता है, जो कि आपके कंप्यूटर और बायोस अपडेट की गहराई पर डिपेंड करेगा। जैसे ही बायोस अपडेट हो जाता है, आपका कंप्यूटर खुद से रिस्टार्ट हो जाना चाहिए, हालांकि आप से इस डीसीजन को कंफर्म करने के लिए प्रॉम्प्ट किया जाएगा।
    • बायोस के अपडेट होने के दौरान आपके कंप्यूटर को बंद मत करें। ऐसा करने की वजह से आपका बायोस करप्टेड हो सकता है, जिसका मतलब आपका कंप्यूटर स्टार्ट नहीं हो पाएगा, बायोस इन्स्टालेशन को पूरा नहीं कर सकेगा या और किसी भी तरह से शुरू ही नहीं हो सकेगा।

सलाह

  • बायोस को मॉडर्न कम्प्यूटर्स पर कॉमनली "UEFI" की तरह जाना जाता है।
  • बायोस अपडेट को शायद मौजूदा बग्स को फिक्स करने, नए हार्डवेयर और स्टैंडर्ड्स के लिए सपोर्ट एड करने या फिर फंक्शनेलिटी एड करने के लिए रिलीज किया जा सकता है। अगर ये उपलब्ध हैं, तो फिर आप जिस बायोस अपडेट के बारे में सोच रहे हैं, उसके लिए रिलीज नोट्स या दूसरे डॉक्यूमेंटेशन को पढ़ लें और देखें, अगर अपडेट से आपके पीसी को कोई फायदा मिल सके।
  • बायोस फेलर के मामले में, आप बायोस को रिपेयर कर सकेंगे।

चेतावनी

  • जब तक आपको अच्छी तरह से न मालूम हो कि आप क्या कर रहे हैं, तब तक बायोस को अपडेट करने से बचें। मेनुफ़ेक्चरर की डाइरैक्शन और प्रिकोशन को सही तरह से फॉलो नहीं कर पाने की वजह से आपका बायोस करप्ट हो सकता है।
  • बायोस अपडेट को मेनुफ़ेक्चरर की अपडेट के अलावा और कहीं से कभी डाउनलोड न करें, क्योंकि बायोस अपडेट को एक ट्रेफिक मैलवेयर की तरह भी यूज किया जा सकता है।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १०,६८३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?