आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

बायो ऑइल ऑइल-बेस्ड स्किनकेयर प्रोडक्ट का एक ब्रांड है जिसकी पॉपुलैरिटी सन् 2000 की शुरुआत से ही आसमान छूने लगी थी | हालाँकि इसकी मार्केटिंग शुरुआत में स्ट्रेच मार्क्स और स्कार्स कम करने के लिए की गयी थी लेकिन बायो ऑइल का इस्तेमाल करने वाले प्रशंसकों ने बालों को मजबूती देने से लेकर मेकअप हटाने जैसे कई कामों में इसके विस्तृत उपयोगों से बेहतरीन रिजल्ट मिलने का दावा किया है | इनमे से अधिकांश दावे साइंटिफिक रूप से साबित नहीं हुए हैं लेकिन फिर भी बायो ऑइल काफी सस्ता है और आमतौर पर अधिकतर लोगों के रोजमर्रा के कामों में इस्तेमाल के लिए सुरक्षित है इसलिए इसके इस्तेमाल में कोई हर्ज़ नहीं है!

विधि 1
विधि 1 का 2:

स्कार कम करने और स्मूथ स्किन पाने के लिए बायोऑइल का इस्तेमाल करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. स्ट्रेच मार्क्स और हाल ही बने स्कार्स को दूर करने के लिए बायो ऑइल का इस्तेमाल करें: बायो ऑइल के इंग्रेडीएंट्स स्किन की इलास्टिसिटी को इम्प्रूव करने के लिए बनाये गये हैं इसलिए यह प्रोडक्ट उन स्ट्रेच मार्क्स और स्कार्स पर बेहतरीन काम करता है जो अभी बनने की प्रोसेस में हैं | लेकिन, कई उपयोगकर्ताओं ने दावा किया है कि इससे पुराने स्ट्रेच मार्क्स और स्कार्स में भी थोडा इम्प्रूवमेंट देखा जाता है | [१]
    • कुछ लोग, विशेषरूप से प्रेग्नेंट महिलाओं में स्ट्रेच मार्क्स बनने से पहले ही उन्हें रोकने के लिए बायो ऑइल का प्रोटेक्टिव रूप से इस्तेमाल किया जाता है | [२] लेकिन यह साबित करना असंभव है कि इस प्रोडक्ट से ठीक हुए मार्क्स फिर कभी भी नहीं दिखेंगे |
  2. प्रभावित हिस्से पर इस ऑइल की थोड़ी सी मात्रा लेकर सर्कुलर मोशन में मलें: स्किन के छोटे से हिस्से के लिए, अपनी फिंगरटिप्स पर 2 से 3 बूँद ऑइल लें और और बड़े हिस्सों के लिए, अपनी हथेली पर आधा डजन या कुछ बूँदें लें | अब इस प्रोडक्ट्स से प्रभावित हिस्सों पर पर्याप्त दबाव के साथ धीरे-धीरे सर्कुलर मोशन में पूरा ऑइल अब्सोर्ब होने और छूने पर कोई चिकनाई न रहने तक मसाज करें |
    • बायो ऑइल का मुख्य इन्ग्रेडिएन्ट मिनरल ऑइल है और इसमें भी इसी के समान ऑइली कंसिस्टेंसी होती है | इसका मतलब है कि इसकी कुछ बूँदें ही एक बड़ा हिस्सा कवर कर सकती हैं और इसे पूरी तरह से अब्सोर्ब कराने में पर्याप्त मात्रा में सर्कुलर मसाज करनी पड़ती है |
  3. कम से कम तीन महीने तक दिन में दो बार इसका इस्तेमाल करें: बायो ऑइल को स्किन के धब्बों को ठीक करने के लिए तुरंत असर दिखाने वाले प्रोडक्ट या किसी चमत्कार करने वाले प्रोडक्ट के रूप मार्केटिंग नहीं की जाती | बल्कि, कोई भी रिजल्ट की आशा करने से पहले आपको तीन महीने तक या इससे ज्यादा दिन में दो बार तक इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है |
    • उदाहरण के लिए, सुबह नहाने के बाद इसे लगायें और फिर सोने से पहले लगायें |
  4. इसे ड्राई स्किन, एजिंग के चिन्ह दिखने पर, असमान स्किन टोन होने पर या पुराने स्कार्स पर आजमायें: बायोऑइल बनाने वालों ने शुरुआत में इसे नए स्ट्रेच मार्क्स और स्कार्स पर इस्तेमाल करने के लिए मार्केटिंग की थी लेकिन कुछ अन्य चीज़ों में भी इसके बेहतरीन रिजल्ट्स को देखते हुए वे इनके लिए भी इसे प्रोमोट करने लगे हैं | इसमें पुराने स्कार्स या स्ट्रेच मार्क्स (इस चेतावनी के साथ कि इसके रिजल्ट थोड़े कम असरदार हो सकते हैं), ड्राई स्किन को माँइशराइज करने और बढती हुई उम्र के कारण डैमेज स्किन को सॉफ्ट और स्मूथ करने के लिए इसके इस्तेमाल शामिल हैं | [३]
    • हर केस में, इसी तरह से इस प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें; इसे प्रभावित हिस्से पर कम से कम तीन महीने तक दिन में दो बार लगायें |
    • बेसिकली, बायो ऑइल के निर्माता प्रोडक्ट के “ऑफिसियल” दावों को कुछ स्पेसिफिक एरियाज तक ही सीमित रखते हैं और ब्यूटी केयर के रूप में मिलने वाले इसके फायदों को यूजर्स टेस्टीमोनियल में छोड़ देते हैं |
  5. सेंसिटिव स्किन की उत्तेजना या मुहांसों पर नज़र रखें: कुछ उपयोगकर्ता दावा करते हैं कि इससे मुहांसे कम होते हैं लेकिन ऑइल-बेस्ड प्रोडक्ट होने के कारण बायो ऑइल पोर्स को अवरुद्ध कर सकता है और मुहांसे बढाने में सहयोगी हो सकता है | चूँकि इसमें कई एसेंशियल ऑयल्स और बॉटनिकल एक्सट्रेक्ट पाए जाते हैं इसलिए कुछ सेंसिटिव स्किन वाले लोगों को स्किन की उत्तेजना या परेशानी भी हो सकती है |
    • अगर आप इस प्रोडक्ट का इस्तेमाल बंद कर देते हैं तो मुहांसे, उत्तेजना या स्किन की दूसरी परेशनियाँ कुछ दिनों में ही सबसाइड हो जाएँगी | अगर किसी कारण से ऐसा न हो तो डर्मेटोलॉजिस्ट से सलाह लें |
विधि 2
विधि 2 का 2:

अन्य प्रभावशाली फायदों के लिए बायो ऑइल आजमायें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. कुछ बायो ऑइल उपयोगकर्ताओं ने अपने स्टैण्डर्ड माँइश्चराइजर को इस प्रोडक्ट से रिप्लेस कर दिया है और इसके अनगिनत फायदों का लाभ उठाया है, जिसमे विशेषरूप से कोहनी और एड़ियों की क्रैक स्किन की स्मूथनिंग शामिल है | कम से कम एक महीने (या बेहतर रिजल्ट के लिए तीन महीने तक) आने माँइश्चराइजर की जगह पर दिन में एक या दो बार लगायें |
    • चूँकि यह ऑइल-बेस्ड है इसलिए पूरी स्किन कवर करने के लिए बायो-ऑइल की कुछ बूँदें ही काफी होती हैं | इसे ज्यादा न लगायें | इसे साधारण माँइश्चराइजर की तुलना में ज्यादा समय तक मलना पड़ता है |
  2. सनबर्न, प्लकिंग या शेविंग के बाद स्किन की सूथिंग के लिए इसका इस्तेमाल करें: कुछ उपयोगकर्ता दावा करते हैं कि थोड़े से बायो ऑइल को धीरे-धीरे मलने से सनबर्न में राहत मिल सकती है और पीलिंग से बचा जा सकता है | जबकि अन्य लोग कहते हैं कि प्लकिंग (थ्रेडिंग) के बाद आईब्रो के आसपास इसकी एक या दो बूँद से मसाज करने से दर्द और रेडनेस कम हो जाती है | कुछ लोग तो यहाँ तक कहते हैं कि शावे करने के बाद अपने पैरों पर लगाने पर बायो ऑइल एक बहुत अच्छी बाम की तरह काम करता है | [४]
    • बल्कि, कुछ बायो ऑइल प्रशंसक तो इसे पैरों की शेविंग करने से पहले शेविंग जेल की जगह पर इस्तेमाल करते हैं |
    • बायो ऑइल के मेकर्स इस तरह के दावों का खंडन करते हैं और कोई विश्वसनीय रिसर्च भी इनका समर्थन नहीं करती | बायो ऑइल के अधिकतर “ऑफ लेबल” इस्तेमाल के पीछे का सच यही है कि इस प्रोडक्ट के प्रशंसक इसकी काफी सराहना करते हैं |
  3. इसे थोडा सा अपने शैम्पू में मिलाएं जिससे स्कैल्प की खुजली और पपड़ी कम हो सके: नार्मल मात्रा में शैम्पू आने हाथ में लेकर उसमे एक या दो बूँद बायो ऑइल मिलाएं | इसे अपने बालों और स्कैल्प पर मसाज करें और फिर धोकर साफ़ कर लें | [५]
    • चूँकि बायो ऑइल स्किन की इलास्टिसिटी को इम्प्रूव करता है इसलिए संभव है कि शैम्पू के साथ इसका इस्तेमाल करने से स्कैल्प की खुश्की, खुजली और पपड़ी झड़ना कम हो सके |
    • लेकिन लम्बे समय तक (लगभग तीन महीने या उससे ज्यादा समय तक) बायो ऑइल का लगातार इस्तेमाल किये बिना किसी भी रिजल्ट की आशा करना बेकार होगा |
  4. अपने बालों के रूखे सिरों को हाइड्रेट करने के लिए कुछ बूँद ऑइल फिंगर पर लेकर उनसे कोंब करें: कुछ बायो ऑइल प्रशंसकों का मानना है कि इससे बाल भी सॉफ्ट होते हैं और रूखे बालों में भी सुधार आता है | अपनी हथेली पर इसे दो से तीन बूँद लेकर दोनों हाथों पर अच्छी तरह से मलें और अँगुलियों और हाथों से पूरे बालों में लगायें | [६]
    • दिन में कम से कम एक बार ऐसा करें, विशेषरूप से शावर लेने के बाद | इसके रिजल्ट दिखने में कुछ सप्ताह से लेकर तीन महीने का समय लग सकता है |
  5. नाखून की क्यूटीकल को सॉफ्ट बनाये रखने के लिए उन पर एक बूँद बायो ऑइल की मसाज करें: रोज़ थोडा सा बायो ऑइल क्यूटीकल्स पर लगाते रहने से ड्राई, क्रैक और स्प्लिट नहीं होती | हर फिंगर पर एक छोटी बूँद ऑइल का इस्तेमाल करें और इसे धीरे-धीरे मलें लेकिन अपनी एक हाथ की अंगुली से दूसरे हाथ पर अच्छी तरह से मलें |
    • अगर आप इसे रोज़ नहाने या शावर लेने के बाद लगाते हैं तो बेहतर रिजल्ट्स मिल सकते हैं |
  6. आँखों के नीचे के काले घेरे (डार्क सर्कल्स) कम करने के लिए इसे आँखों के नीचे लगायें: बायो ऑइल असमान स्किन टोन कम करने के रूप में बेचा जाता है इसलिए यह संभव है कि इससे आँखों के नीचे के काले घेरे भी कम होने लगें | दिन में दो बार इसकी एक या दो बूँद लेकर आँखों के नीचें मलें |
    • बायो ऑइल को तुरंत असर करने वाली दवा के रूप में इस्तेमाल न करें | कोई भी नोटिस होने योग्य रिजल्ट आने में तीन महीने का समय लग सकता है |
  7. लिपस्टिक को लम्बे समय तक टिकाये रखने के लिए थोडा सा बायो ऑइल अपने लिप्स पर मलें: अपने लिप्स पर एक बूँद बायो ऑइल मलने से नमी को लिप्स में सील करने में मदद मिलेगी | इससे लिपस्टिक लम्बे समय तक लगी रहेंगी और जल्दी क्रैक नहीं होगी और पपड़ी बनकर झड़ेगी नहीं |
    • बायो ऑइल बुनियादी रूप से नेचुरल इंग्रेडीएंट्स से मिलकर बना होता है लेकिन फिर भी इसकी ज्यादा मात्रा को मुंह के अंदर जाने न दें | अपने लिप्स को कवर करने के लिए इसकी दो या तीन बूँद काफी होती हैं |
  8. ज्यादा नेचुरल लुक पाने के लिए अपने फाउंडेशन में थोडा सा बायो ऑइल मिलाएं: अगर आप अपने फाउंडेशन से ज्यादा शीर फिनिशिंग पाना चाहते हैं तो इसे अपने हाथ के पिछले हिस्से पर थोडा सा लगायें और फिर इसमें एक बूँद बायो ऑइल मिलाएं | इन्हें फिंगर से मिलाएं और फिर इसे अपने चेहरे पर लगायें | [७]
    • यह ऐसे उदाहरणों में से एक है जिसमे बायो ऑइल के इस्तेमाल से तुरंत रिजल्ट मिलेंगे |
  9. बायो ऑइल के कुछ प्रशंसकों के अनुसार यह एक बहुत अच्छा मेकअप रिमूवर साबित होता है | अपनी हथेली में 3 से 4 बूँद बायो ऑइल लें और दोनों हथेलियों से मलते हुए अपने चेहरे पर मसाज करें | अब, चेहरे को गर्म पानी से धोकर साफ़ कर लें और एक साफ टॉवेल से थपथपाकर सुखा लें |
    • अगर आप काफी मात्रा में मेकअप लगाते हैं तो इसे हटाने के लिए ट्रेडिशनल मेकअप रिमूवर से शुरुआत करना चाहते हैं तो इसके लिए बायो ऑइल का इस्तेमाल करें |

सलाह

  • अगर आप मेडिकल प्रोफेशनल हैं और बायो ऑइल के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो कंपनी हर साल कई बड़ी कांफ्रेंसेस में इनफार्मेशनल बूथ्स का सेट अप करती है, आप वहां से जानकारी ले सकते हैं |

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ९,८५४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?