आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

पूरे बालों को कलर किये बिना बालों के कुछ हिस्सों की स्ट्रीक्स पर नए कलर का इस्तेमाल करके बालों को एक बेहतरीन लुक दिया जा सकता है | अगर आप अपने बालों पर डाई करने के बारे में कॉंफिडेंट हैं तो अपने नजदीकी ब्यूटी स्टोर पर जाएँ और सभी जरुरी सामान खरीद लें | आमतौर पर आपको बालों में पर्याप्त रूप से लाइट करने के लिए ब्लीच के साथ कलर की जरूरत भी होगी | जब आप अपना पसंदीदा कलर चुन लें और सभी जरुरी सामान खरीद लें तो डाई करने की प्रोसेस की शुरुआत कर दें |

विधि 1
विधि 1 का 3:

प्लानिंग करें और सामान खरीदें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. सबसे पहले, स्ट्रीक्स के लिए एक कलर चुनें | अगर आप पहली बार हेयर स्ट्रीक्स पर कलर करने वाले हैं तो आमतौर पर अपने बालों से थोड़े से लाइट या डार्क कलर चुनना बेहतर होता है | लेकिन, आपकी पसंद का कलर आपकी चॉइस पर निर्भर करता है | आप चाहें तो ब्लोंड स्ट्रीक पा सकते हैं या फिर पिंक या पर्पल स्ट्रीक्स | अगर आप नहीं जानते कि आपके बालों पर कौन सा कलर बेहतर दिखेगा तो अपने पसंदीदा कलर से बालों के एक छोटे से हिस्से पर स्ट्रीक बनाकर देखें | अगर आपको पसंद आये तो इसी से कलर करें | [१]
    • कुछ लोग साइड के बालों में लगाने के लिए पिंक या पर्पल कलर चुनते हैं | इससे आपकी स्टाइल में चार चाँद जाते हैं |
    • बदमाश लुक के लिए, सिर के क्राउन एरिया से आगे जाने वाली खूब सारी लटों की टिप्स पर कलर करें | इसके लिए ब्लू, ग्रीन या प्लैटिनम ब्लॉन्ड कलर चुनें |
    • अगर आप ब्लॉन्ड कलर चुनते हैं या अपने बालों के रंग से दो शेड हलके चुनते हैं तो आपको हेयर डाई की जरूरत नहीं पड़ेगी | आपको ब्लीचिंग का इस्तेमाल नहीं करना होगा |
  2. तय करें कि आप अपने बालों में कितनी स्ट्रीक्स पाना चाहते हैं | हलके इफ़ेक्ट के लिए कुछ स्ट्रीक्स काफी होती हैं लेकिन ड्रामेटिक इफ़ेक्ट पाने के लिए पूरे सर के बालों में स्ट्रीक्स करवाने से काम बनेगा | डाई करने की प्रोसेस शुरू करने से पहले जरुरी है कि आप अपनी पसंद के अनुसार आउटकम पाने की योजना बना लें | [२]
    • अगर आप खुद अपने बालों को डाई करने के बारे में डर रहे हैं तो बेहतर होगा कि शुरुआत केवल कुछ स्ट्रीक्स के साथ ही की जाए |
  3. ख़रीदा जाने वाला सामान आंशिक रूप से आपके बालों के नेचुरल कलर के आधार पर लिया जायेगा | अगर आपके बाल लाइट कलर के हैं और आप डार्क कलर की स्ट्रीक्स चाहते हैं तो बालों को पहले ब्लीच करने की जरूरत नहीं पड़ेगी | अगर आपके बाल डार्क कलर के हैं और आप लाइट या अननेचुरल कलर चाहते हैं तो आपको निश्चित रूप से पहले ब्लीच करनी पड़ेगी जिससे स्ट्रीक्स को कलर ब्राइट और सुंदर दिखाई दे सके | आप ये सभी सामान गोदरेज या लोरेअल जैसे किसी ब्यूटी स्टोर से खरीद सकते हैं | आपको जिन सामान की जरूरत होगी, वे हैं: [३]
    • ब्लीच पाउडर, जो पैकेट्स या ट्यूब के रूप में मिलता है | अगर आप कुछ ही स्ट्रीक्स चाहते हैं तो इसकी बहुत ज्यादा जरूरत नहीं पड़ेगी |
    • क्रीम डेवलपर, जिसके कारण ब्लीच काम कर पाती है | अगर आपके बाल पहले से ही ब्लॉन्ड या लाइट ब्राउन हैं तो 20 या 30 वॉल्यूम डेवलपर का इस्तेमाल करें | 40 वॉल्यूम से ज्यादा का इस्तेमाल न करें अन्यथा बाल डैमेज हो जायेंगे |
    • रेड गोल्ड करेक्टर को ब्लीच पाउडर में मिलाने से इसकी इफेक्टिवनेस बढ़ जाती है जिससे आपको दो बार ब्लीच नहीं करना पड़ता | अगर आपके बाल डार्क कलर के हैं तो आपको इसकी जरूरत पड़ेगी |
    • "पर्पल शैम्पू," जो एक स्पेशल शैम्पू है और इसे ब्लीच या लाइट किये गये बालों से येलो टोन को कम करने के लिए बनाया जाता है |
    • एक टिंट ब्रश, एक बाउल, रबर ग्लव्स और एल्युमीनियम फॉयल |
विधि 2
विधि 2 का 3:

बाल ब्लीच करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ब्लीचिंग और डाई से बाल सच में रूखे और बेजान हो जाते हैं इसलिए अपने बालों को एक सही शुरुआत देनी होगी | हेयर स्ट्रीक्स करने वाले दिन बालों में शैम्पू न करें या हेयरस्प्रे और दूसरे हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल न करें | बालों के नेचुरल ऑइल के द्वारा बालों को आपके द्वारा इस्तेमाल किये जा रहे केमिकल से प्रोटेक्शन दें | जब आप स्ट्रीक्स के लिए तैयार हों तो पूरी तरह से सूखे हुए बालों से शुरुआत करें | [४]
    • ब्लीच के पैकेट पर विशेषरूप से लिखा हो सकता है कि इसकी शुरुआत साफ़ बालों पर ही करें | इस्तेमाल से पहले इंस्ट्रक्शन चेक कर लें |
  2. स्ट्रीक किये जाने वाले बालों को खींचकर सेक्शन बनायें: इस प्रोसेस को शुरू करने से पहले आपको ब्लीच और कलर किये जाने वालों बालों को दूसरे बालों से अलग करना होगा | इसके लिए आप हाईलाइटिंग कैप का इस्तेमाल कर सकते हैं या हेयर क्लिप्स और एल्युमीनियम फॉयल का इस्तेमाल कर सकते हैं | [५]
    • ब्यूटी स्टोर्स पर बालों को हाईलाइट करने के लिए इस्तेमाल किये जाने वाले कैप्स मिल जाते हैं | इस कैप को आप अपने सिर पर रखें और इसके छोटे-छोटे छेद में से बालों को खींचकर बाहर निकालने के लिए एक हुक का इस्तेमाल करें | अगर आप सभी बालों में स्ट्रीक्स बनाना चाहते हैं तो इसका इस्तेमाल करें |
    • अगर आप कुछ बड़ी, बलोद स्ट्रीक्स बनाना चाहते हैं तो हेयर क्लिप्स और एल्युमीनियम फॉयल एक बेहतर तकनीक साबित हो सकती हैं | जिन बालों पर स्ट्रीक नहीं बनाना चाहते, उन्हें पीछे खींचकर बाँध लें और सर से दूर करके क्लिप लगा लें | अब एल्युमीनियम फॉयल की एक लम्बी पट्टी लें और इसे स्ट्रीक इए जाने वाले बालों के एक सेक्शन के नीचे रखें | इसे बालों की रूट्स पर थोडा दबा दें जिससे यह अपनी जगह पर बनी रहे |
  3. एक बाउल में ब्लीच, डेवलपर और रेड गोल्ड करेक्टर डालें | ब्लीच पाउडर और डेवलपर के साथ आये इंस्ट्रक्शन को पढ़ें जिससे पता चल सके कि इन्हें आपस में कितनी मात्रा में मिलाना है | इस्तेमाल की जाने वाली मात्रा खरीदी गयी बोतल के साइज़ और इस्तेमाल किये जाने वाले प्रोडक्ट के ब्रांड पर निर्भर करती है | [६]
    • अगर आप बालों के कुछ ही सेक्शन को स्ट्रीक देना चाहते हैं तो आप प्रोडक्ट की आधी मात्रा का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि आपको अपने पूरे सिर के बालों में ब्लीच नहीं करना है |
    • अच्छी तरह से मिलाया गया मिक्सचर नीला-सफेद (ब्लुइश-वाइट) दिखेगा |
  4. बालों के सेक्शन की टिप से रूट तक ब्लीच लगाने के लिए एक टिंट ब्रश का इस्तेमाल करें | बालों को कवर और सैचुरेट करने के लिए पर्याप्त मात्रा में ही ब्लीच लें | बाल पूरी तरह से कवर होने तक लगातार ब्लीच लगाते जाएँ | [७]
    • ब्लीच लगाते समय ग्लव्स पहनना जरूरत होता है | ब्लीच में मौजूद केमिकल काफी स्ट्रोंग होते हैं और ये आपके हाथों पर धब्बे छोड़ सकते हैं और स्किन को जला सकते हैं | आँखों के आसपास ब्लीच का इस्तेमाल न करें |
    • अगर आप हाईलाइटिंग कैप मेथड का इस्तेमाल कर रहे हैं तो ब्लीच सेट होते समय अपने सर को एक प्लास्टिक रैप (wrap) के बड़े टुकड़े से कवर कर लें |
    • अगर आप एलुमिनियम फॉयल मेथड का इस्तेमाल कर रहे हैं तो बालों को कवर करने और उन्हें सूखने से बचाने के लिए बालों के सेक्शन के ऊपर फॉयल को फोल्ड कर लें |
  5. थोड़ी सी ब्लीच को पोंछने के लिए एक टॉवल का इस्तेमाल करें | अगर आपके हेयर ब्लॉन्ड हैं तो ब्लीचिंग प्रोसेस पूरी हो गयी है | अगर बाल अभी भी डार्क दिखाई दे रहे हों तो पोंछे गये एरिया पर थोड़ी और ब्लीच लगायें, प्लास्टिक रैप या एल्युमीनियम फॉयल को बदल दें और इसे थोडा और समय दें | इसे सूखने तक हर 10 से 15 मिनट में चेक करते रहें |
    • ब्लीच को बालों में 45 मिनट से ज्यादा न लगा रहने दें, भले ही बाल डार्क दिखाई दे रही हों | अगर आप ज्यादा देर तक ब्लीच लगाये रखेंगे तो बाल डैमेज हो सकते हैं |
    • आपको एक दिन इंतज़ार करना होगा और मनचाहा इफ़ेक्ट पाने के लिए फिर से ब्लीच करना होगा (यह बहुत ज्यादा डार्क ब्राउन या काले बालों वाले लोगों के लिए बहुत कॉमन है) |
  6. बालों की लटों से सावधानीपूर्वक ब्लीच को धोकर साफ़ करें | बांकी बालों को अलग रखें जिससे उन पर ब्लीच न लगे | साफ़ पानी निकलने तक धोते रहें | [८]
  7. पर्पल शैम्पू बालों को इफेक्टिवली टोन कर देता है और बालों से पीला कलर हटा देता है | बालों से ब्लीच धोने के बाद जल्दी से जल्दी पर्पल शैम्पू से बाल धो लें | इसे बालों में अभी पांच मिनट तक लगाएं रखें | इसके बाद, अच्छी तरह से धोकर बालों को एक सूखी टॉवल से थपथपाकर सुखाएं | [९]
    • किसी भी ब्यूटी स्टोर पर पर्पल शैम्पू की कई ब्रांड्स मिल सकती हैं |
विधि 3
विधि 3 का 3:

कलर लगायें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ब्लीच की जाने वाली लटों या स्ट्रेंड्स के आधार पर बालों को रि-सेक्शन करें या मांग निकालें | हेयर डाई को प्रोडक्ट पर दिए गये तरीके के अनुसार ही तैयार करें | कई बार एक बाउल में डाई को डेवलपर के साथ मिक्स करना होता है | या फिर आप बाउल में डायरेक्टली हेयर डाई को दबाकर निकाल सकते हैं | [१०]
    • अगर आप बालों के दूसरे हिस्सों पर डाई लगने के बारे में चिंतित हैं तो आप स्ट्रीकिंग कैप का इस्तेमाल कर सकते हैं और उसमे बने हुए छेद में से बालों को बाहर खींच सकते हैं |
  2. रूट से लेकर टिप तक हेयर डाई से बालों की ब्लीच की गयी लटों को पूरी तरह से कवर कर दें | जब स्ट्रैंड्स पर पूरी डाई लगायी जा चुकी हो तब आपको कोई भी ब्लीच्ड हेयर कलर नहीं दिखाई देने चाहिए | सारी ब्लीच्ड हेयर स्ट्रैंड कलर में कवर होने तक इस प्रोसेस को रिपीट करते रहें | ध्यान रहे कि कलर सेट होने के पहले कोई भी लट बांकी न रह पाए | [११]
    • अगर आप बालों के सेक्शन को अलग करने के लिए एल्युमीनियम फॉयल मेथड का इस्तेमाल कर रहे हैं तो ब्लीच करते समय इस्तेमाल की गयी फॉयल को हटाकर उसकी जगह पर डाई करते समय नयी फॉयल का इस्तेमाल करें |
    • डाई के बॉक्स पर इसे लगाने के लिए दिए गये स्पेसिफिक डायरेक्शन फॉलो करें |
  3. बालों में कलर के सूखने और उसे धोने के बीच लगने वाला समय इस्तेमाल किये जा रहे प्रोडक्ट पर निर्भर करता है | अधिकतर केसेस में, कलर को सेट होने के लिए आपको लगभग 30 मिनट तक डाई लगाए रखनी होगी | लेकिन आप 10 से 15 मिनट बाद प्रोग्रेस चेक करने के लिए बालों को देख सकते हैं |
  4. अगर आपने एलुमिनियम फॉयल इस्तेमाल की थीं, तो इन्हें हटा दें | अगर इन्हें इस्तेमाल नहीं किया था तो आप अपने बालों को धोना शुरू कर सकते हैं | पूरी डाई धुलने तक बालों को पानी के अंदर डुबायें रखें | जब साफ़ पानी आने लगे तो आप धोना बंद कर सकते हैं | [१२]
  5. डाई लगाने से बाल काफी ड्राई हो जाते हैं इसलिए डाई धोने के बाद बालों पर कंडीशनर लगाना न भूलें | इसके लिए कोई भी कलर-सेफ कंडीशनर काम करेगा लेकिन बेहतर होगा कि आप कलर-ट्रीटेड हेयर्स के लिए बनाये गये डीप कंडीशनर का इस्तेमाल करें | डीप कंडीशनर को पांच से दस मिनट तक लगायें रखें | बालों को सॉफ्ट रखने के लिए सप्ताह में एक बाद डीप कंडीशनर का इस्तेमाल जरुर करें | [१३]
  6. बाल सूखने के बाद स्ट्रीक्स बहुत आसानी से दिखाई देने लगेंगी | डाई किये गये बालों को फ्रेश रखने के लिए बनाये गये शैम्पू के इस्तेमाल से इन स्ट्रीक्स को और भी ज्यादा ब्राइट दिखाएँ | अगर आप लम्बे समय तक बालों की स्ट्रीक्स बनायें रखना चाहती हैं तो बालों के बढ़ने पर आपको समय-समय पर रूट्स पर ब्लीच और डाई करनी होगी | [१४]
    • अधिकतर ब्यूटी स्टोर्स और सुपरमार्केट में डाई किये गये बालों के लिए विशेषरूप से बनाये गये शैम्पू मिल जायेंगे | अगर आपको समझ न आ रहा हो कि किस तरह के शैम्पू खरीदें तो ब्यूटी स्टोर पर मौजूद कर्मचारी से सलाह लें |

सलाह

  • बेहतर परिणाम पाने के लिए ब्लीच और डाई बॉक्स में दिए गये इंस्ट्रक्शन फॉलो करें | ये इंस्ट्रक्शन आपको घर पर बालों में बेहतर तरीके से स्ट्रीक्स डालने के आईडिया देने के लिए होते हैं | बॉक्स पर दिए गये डायरेक्शन प्रोडक्ट्स की स्पेसिफिक स्ट्रेंग्थ को बढाने के तरीके के रूप में दिए जाते हैं |
  • पुराने कपडे पहनें और अपने कन्धों पर टॉवल डालें | बाथरूम में बैठें या ऐसी जगह पर बैठें जहाँ ब्लीच या डाई फर्नीचर को डैमेज न करे |
  • अगर आपके पैरेंट आपको हेयर डाई का इस्तेमाल करने की इज़ाजत नहीं देते तो आप बाज़ार में स्टोर या ऑनलाइन हेयर स्ट्रीक वाली क्लिप खरीदकर लगायें |

चेतावनी

  • आपकी स्किन पर डाई के कारण रिएक्शन हो सकते हैं | अगर ऐसा हो तो आप जिस कंपनी से डाई खरीदते हैं, उसे कॉल करें या जरूरत पड़े तो डॉक्टर से सलाह लें |
  • प्रोडक्ट बहुत ज्यादा न लगायें | डाई के बॉक्स पर दिए गये डायरेक्शन फॉलो करें जिससे आपको डाई की सही मात्रा चुनने में मदद मिल सके |

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ६,५५५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?