आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

अपने खुद के बालों को डाइ करने से, सैलून तक महंगी यात्रा किये बिना, आपको एक नया-नकोर रूप मिल सकता है। यह पहली बार डरावना लग सकता है, परंतु बालों को डाइ करना आसान है बशर्ते, आप एक बार जान जाएं कि क्या करना है।

भाग 1
भाग 1 का 3:

तैयार होना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ऐसा करने से आपके बालों के प्राकृतिक तेल विकसित हो जाते हैं जिसके कारण डाई, आपके बालों में आसानी से चढ़ जाती है। इससे डाई, आपके बालों में अधिक स्वाभाविक रूप से मिल जाएगा और लंबे समय तक बना रहेगा। [१]
    • यदि संभव हो, तो बाल डाइ करने के एक दिन पहले, उन्हें धोते समय कंडीशनर न लगायें। कंडीशनर आपके बालों से प्राकृतिक तेलों को बाहर निकाल देता है, जब कि डाई को आसानी से सेट करने के लिए उनकी जरूरत होती है।
    • यदि आपके बाल बेहद रूखे हैं, तो अपने बालों को डाइ करने के एक हफ्ते पहले से, हर रात, गर्म पानी में कम से कम पांच मिनट तक, कंडीशनर लगा कर धोएं। फिर, बाल रंगने वाले दिन के पहले वाली रात को बाल धोते समय कंडीशनर न लगाएं। यह आपके बालों को डाइ होने के बाद रूखा होने से बचाएगा।
  2. एक ऐसा रंग चुनें जिसे आप वास्तव में पसंद करती हैं: आप उन सैकड़ों रंगों से अभिभूत हो सकती हैं जिन्हें आप चुन सकती हैं। यदि आप अपने बालों को पहली बार डाइ कर रही हैं, तो बेहतर होगा कि आप अपने प्राकृतिक बालों के रंग से दो शेड गहरा या हल्का डाइ चुनें। [२]
    • यदि आप बाल डाइ करने के लिए नई हैं, तो आप पहले किसी टेम्पोरेरी या सेमी-पर्मानेंट डाई के साथ भी अपने बालों को डाइ करने का प्रयास कर सकती हैं। इस तरह के डाइज़ (dyes) में से किसी एक डाइ का उपयोग करके आप सुनिश्चित कर सकती हैं कि, कुछ गड़बड़ होने की स्थिति में, आप लंबे समय तक परेशान नहीं रहेंगी। ध्यान रखें कि, सेमी-पर्मानेंट डाइ आपको गीले बालों में लगाना होगा।
    • टेम्पोरेरी डाइज़, जैसे कि चाक (chalk) और मूस (mousse), आमतौर पर 1 से 2 शैंपू के बाद धुल कर निकल जाते हैं। सेमी-परमानेंट डाइज़, 20 से 26 शैंपू के बाद धुल कर निकल जाएंगे। पर्मानेंट डाइज़ स्थायी होते हैं। इनका रंग 6-8 सप्ताह के बाद हल्का तो हो सकता है, परंतु उसके लिए बालों के बढ़ने की जरूरत होगी। [३]
  3. Watermark wikiHow to बालों को डाइ करें
    अपने घर को और खुद को, डाई के दागों से सुरक्षित रखें: हालांकि, आप अपने बालों को तो डाइ करना चाहती हैं, परंतु आप अपनी कालीन और पसंदीदा शर्ट पर चेरी-लाल रंग के अजीब धब्बे नहीं लगने देना चाहेंगी। अपने आस-पास के सभी सतहों, जिस पर डाई गिरने का डर हो, को ढंक दें और समाचार पत्रों को फर्श पर बिछा दें। छलकने से निपटने के लिए, पास में पेपर टॉवल्स रखें। कोई ऐसी पुरानी शर्ट पहनें जिसे आप पसंद नहीं करती हैं और जिसे आप फेंकने के लिए तैयार हैं। आप जो भी शर्ट पहनेंगी, उस पर डाई का गिरना बहुत आसान है।
  4. Watermark wikiHow to बालों को डाइ करें
    अपने कंधों के चारों ओर एक तौलिया या रंगीन केप (color cape) लपेट लें: तौलिया या केप, डाइ करने के दौरान आपके बालों से चूने वाली डाइ को अपने पर रोक लेंगे। आप किसी भी सौंदर्य आपूर्ति स्टोर से एक रंगीन केप खरीद सकती हैं। यदि आप तौलिये का उपयोग करने का निर्णय लेती हैं, तो गाढे रंग के तौलिये का उपयोग करें ताकि उन पर लगे दाग दिखाई न दें। तौलिये को अपनी गर्दन के सामने किसी सेफ़्टी-पिन या क्लिप से बांधे।
  5. Watermark wikiHow to बालों को डाइ करें
    सुनिश्चित करें कि आपके बाल उलझे हुए नहीं है। इस कदम से न केवल डाई लगाने में आसानी होगी बल्कि, आपके बाल भी एक समान रूप से डाइ हो जाएंगे।
  6. Watermark wikiHow to बालों को डाइ करें
    अपने बालों को डाई लगाने से पहले अपने हेयर-लाइन, कान और गर्दन पर लेप लगाएँ: आप वैसलिन, लिप-बाम या किट में शामिल कंडीशनर का उपयोग कर सकती हैं (यदि किट के साथ मिला हो)। वैसे तो यह एक वैकल्पिक कदम है, परंतु इस कोटिंग से आपकी त्वचा पर लगने वाली डाई को धोकर निकालना आसान हो जाएगा। [४]
  7. Watermark wikiHow to बालों को डाइ करें
    आम तौर पर दस्ताने डाई किट के साथ ही आते हैं, परंतु यदि ऐसा नहीं हैं, तो आप सामान्य रबड़, विनाइल या लेटेक्स के दस्तानों का उपयोग कर सकती हैं। याद रखें कि बालों को रंगते समय दस्ताने पहनना आवश्यक है। यदि आप नहीं पहनती हैं, तो आप अपने हाथों में भी डाइ लगा बैठेंगी। [५]
  8. Watermark wikiHow to बालों को डाइ करें
    डाई को मिश्रित करने के लिए, दी गई बोतल या किसी कटोरे का प्रयोग करें: बॉक्स पर दिए गए निर्देशों का पालन करें। अधिकांश बॉक्स-किट्स में डाइ को मिलाने के लिए, बोतल भी रहती है। दी गई बोतल में डाई की सामग्री को मिलाने के लिए निर्देशों का पालन करें। फिर, जब तक सामग्री अच्छी तरह से मिल नहीं जाती तब तक मिश्रण को हिलाती रहें। यदि किट में कटोरा शामिल न हो, तो डाई को मिश्रित करने के लिए, आपको एक कटोरा भी खरीदना होगा।
    • यदि डाई के साथ कोई पेंट-ब्रश नहीं है, तो आप उसे अपने स्थानीय सौंदर्य आपूर्ति स्टोर से खरीद सकती हैं या डाई लगाने के लिए अपने दस्ताने के अंदर की उंगलियों का उपयोग कर सकती हैं।
  9. Watermark wikiHow to बालों को डाइ करें
    यह केवल कुछ ही डाइज़ पर लागू होता है – आपके डाई के बॉक्स में, डेवलपर के बारे में निर्देश दिए गए होंगे। डेवलपर, आमतौर पर किट में ही शामिल होता है। यदि ऐसा नहीं है, तो आप इसे अपने स्थानीय दवा की दुकान से खरीद सकती हैं।
    • यदि आपको स्वयं का डेवलपर खरीदने की ज़रूरत पड़े, तो एक 20% डेवलपर चुनें।
भाग 2
भाग 2 का 3:

अपने बालों को डाइ करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to बालों को डाइ करें
    अपने बालों को चार अलग-अलग भागों में बाटने के लिए कंघी का प्रयोग करें: सभी भागों को अलग-अलग बनाए रखने के लिए प्लास्टिक की बड़ी वाली सैलून-क्लिप (आपके स्थानीय दवा की दुकान में मिल जाएंगे) का प्रयोग करें। बालों को अलग-अलग भागों में बाटने से यह सुनिश्चित होगा कि, बालों का कोई भी पैच डाइ होने से छूटेगा नहीं। [६]
  2. Watermark wikiHow to बालों को डाइ करें
    डाई को अपने बालों के अलग-अलग भागों में अलग-अलग लगायें: डाइ करते समय बालों के प्रत्येक भाग को, आगे 1/4"-1/2" के छोटे-छोटे उपभागों में विभाजित करें (यह आपके डाई लगाने के कार्य को और भी आसान बना देगा)। बालों में डाई लगाने के लिए, ऐप्लिकेटर-बॉटल या ब्रश का प्रयोग करें। बालों में डाई अंदर तक लगाने के लिए दस्ताने के अंदर की उंगलियों का इस्तेमाल करें। [७] बालों में डाइ लगाना शुरू करें या नहीं, यह इस बात पर निर्भर करता है कि, आपने पहले कभी अपने बालों को डाइ किया है या नहीं।
    • यदि आपके बाल पहली बार डाइ किए जा रहे हों, तो बालों की जड़ों से लगभग 1 इंच ऊपर से डाई लगाना शुरू करें।
    • टच-अप के लिए, बालों की जड़ों से लगभग ½ इंच ऊपर से डाई लगाना शुरू करें।
    • डाई को अपने बालों में अच्छी तरह से लगायें ताकि, आप बालों के ऊपरी हिस्से को ही रंग कर न रह जाएँ।
    • बाल जितने अधिक घने होंगे, उतने ही छोटे-छोटे भागों में आपको अपने बालों को बांटना चाहिए ताकि डाई पूरी तरह से बालों में समा सके।
  3. बालों में डाई को जितने समय तक के लिए लगा हुआ छोड़ना है, उतनी देर तक के लिए एक टाइमर सेट करें: बॉक्स पर दिये गए निर्देशों का पालन करें। न्यूनतम निर्धारित समय से पहले डाई को न धोएँ या अधिकतम निर्धारित समय के बाद तक डाई को लगा हुआ न रहने दें। निर्देशों का पूरा पालन सुनिश्चित करें। यदि आपके काफी बाल भूरे रंग के हैं, तो डाई को अधिकतम समय तक के लिए लगाकर छोड़ना बेहतर होता है। एक गर्म ड्रायर के नीचे बैठने से भी मदद मिल सकती है। [८]
    • बालों में डाई लगाकर, रात भर के लिए कभी न छोड़ें। डाइ लगाकर रात भर के लिए छोड़ने से आपके बाल रूखे हो जाएंगे और इससे त्वचा में गंभीर खुजली भी हो सकती है।
भाग 3
भाग 3 का 3:

अपने बालों को धोना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to बालों को डाइ करें
    एक पेपर टॉवेल या गीले कपड़े से अपनी गर्दन और माथे पर लगी अतिरिक्त डाई को रगड़ कर साफ करें: अपने बालों में लगी डाई को छेड़ें मत। यदि आप चाहें, तो डाई को हर जगह फैलने से रोकने के लिए, अपने बालों पर शावर-कैप लगा सकती हैं।
    • एक बार जब आप शॉवर-कैप पहन लेती हैं, तो आप अपने सिर को तौलिया में लपेट सकती हैं ताकि, कैप आपके सिर की गर्मी को बरकरार रख सके। यह डाइ करने की प्रक्रिया को तेज करेगा।
  2. Watermark wikiHow to बालों को डाइ करें
    जब तक आपके बालों को धोने का समय हो न जाए, तब तक प्रतीक्षा करें: समय पूरा होने के बाद, या तो स्नान करें या अपने बालों को सिंक में धोएं। अपने बालों में से डाई को धोकर निकालने के लिए गुनगुने पानी का प्रयोग करें। बालों को तब तक धोती रहें, जब तक साफ पानी न निकलने लगे। [९]
    • यदि आपको शॉवर में रंगीन पानी बहता दिखे तो घबराये नहीं - यह पूरी तरह से सामान्य है और इसका यह कतई मतलब नहीं है कि आपने डाइ करने की प्रक्रिया में कोई गड़बड़ी की है। ध्यान रखें, यदि डाई टेम्पोरेरी है, तो वह हर बार धोते समय निकलेगी और तब तक निकलती रहेगी जब तक, वह पूरी तरह से निकल नहीं जाती।
  3. Watermark wikiHow to बालों को डाइ करें
    बालों को शैंपू करने से पहले, कम से कम एक घंटा प्रतीक्षा करें। धोने के लिए प्रतीक्षा करने से, डाई आपके बालों के शाफ्ट के अंदर तक पहुँच जाती है। बालों को शैंपू करने के बाद, डाई-किट के साथ मिले कंडीशनर का उपयोग करें। इसे अपने पूरे बालों में अच्छी तरह से रगड़ें। [१०]
    • लगभग हर किट के साथ कंडीशनर मिलता है, परंतु, यदि आपके किट में यह न हो, तो आप घर में जो कुछ भी उपलब्ध हो उसी का इस्तेमाल कर सकती हैं।
  4. Watermark wikiHow to बालों को डाइ करें
    आप या तो अपने बालों को ब्लोअर से सुखा सकती हैं या हवा में सुखा सकती हैं। बालों को सूखने के बाद, वही स्टाइल दें जो आप सामान्यतया देती हैं और अपने बालों के नए रंग को लोगों को दिखाएं! यदि आप परिणाम से खुश नहीं हैं, तो रंग में सुधार के लिए आप किसी हैयर स्टाइलिस्ट से मिलें। अपने बालों को दोबारा डाइ करने के लिए कम से कम दो सप्ताह का इंतजार करना भी एक अच्छा विचार है। [११]

सलाह

  • स्नान करते समय (और बालों को धोते समय), ठंडे पानी का इस्तेमाल करें! इससे डाइ लंबे समय तक बनी रहेगी जो आपके बालों के लिए अच्छा भी है।
  • डाइ किए गए बालों के लिए, विशेष रूप से डिज़ाइन की गई कलर-केयर-शैम्पू और कंडीशनर खरीदें। उनमें कम कठोर डिटर्जेंट होते हैं जो, आपके डाइ को लंबे समय तक बने रहने में मदद करेंगे।
  • अपने चेहरे के पास रंगो के टुकड़े रखे जिससे डाई के काम्प्लिमेंटरी टोन को निर्धारित किया जा सके।
  • गर्म पानी से बाल मत धोएं क्योंकि, यह रंग को तेजी से हल्का होने में सहायता करता है।
  • यदि आप किसी विशेष अवसर या छुट्टियों में कहीं घूमें जाने के लिए अपने बालों को तैयार करने के लिए पर्मानेंट डाई का उपयोग कर रही हैं और चाहती हैं कि आपके बाल प्राकृतिक और स्वस्थ दिखें, तो कम से कम एक सप्ताह पहले ही अपने बालों को डाइ करें। यह आपके बालों (और खोपड़ी) को डाई होने के बाद, कुछ बार धोने/कंडिशन-चक्र से गुजरने देगा। एक दिन पहले डाई किए गए बाल थोड़ा कृत्रिम दिखते हैं। एक हफ्ते पहले डाई किए गए बाल, डाइ किए गए कम लगते हैं।
  • जब आप अपने बालों पर पर्मानेंट डाइ लगाती हैं, तो डाई लगाने के बाद, अपने बालों को शैंपू तब तक न करें जब तक ऐसा करने के लिए निर्देश न हों! बालों को शैंपू करने से डाई का रंग तेजी से हल्का पड़ जाएगा। इसके अलावा, यदि आप वेगन (फल और सब्जियों से बने) हेयर-डाई का उपयोग करती हैं, तो जितने अधिक समय के लिए आप इसे लगा हुआ छोड़ती हैं, यह उतने ही ज्यादा समय तक टिका रहेगा।

चेतावनी

  • यदि डाई करने के दौरान आप किसी भी तरह के जलन या खुजली का अनुभव करती हैं, तो तुरंत ही डाई को अच्छी तरह से धोकर निकाल दें।
  • कुछ डाइज़ में पैराफेनाईलीनडायामीन (paraphenylenediamine) नामक एक केमिकल का उपयोग किया जाता है, जिससे कुछ लोगों को एलर्जी हो सकती है। यदि आपके द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले डाई में यह केमिकल है, तो अपने बालों में लगाने से पहले, त्वचा के एक छोटे से हिस्से पर इसका "पैच टेस्ट" करना उत्तम होता है। अपने त्वचा पर सीधे थोड़ी सी डाई लगाएं, आम तौर पर अपने कान के पीछे या अपनी बांह के फ़ोल्ड में, इसे लगभग 20 मिनट तक के लिए लगा रहने दें, फिर इसे धोएं और एलर्जिक रिएक्शन के लिए, कम से कम 24 घंटे तक प्रतीक्षा करें।
  • अपनी भौहों या पलकों को डाई करने का प्रयास कभी न करें। इससे आपकी आंखों को गंभीर रूप से चोट पहुंच सकती है और यहाँ तक कि आप अंधी भी हो सकती हैं। [१२]

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ६,५०० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?