आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

हेयर थिनिंग शियर्स (Hair Thinning Shears) या बालों को पतला करने वाली कैंची का इस्तेमाल करके आप अपने बालों को टेक्सचर दे सकती हैं और बल्क या ज्यादा वॉल्यूम को कम कर सकते हैं। थिनिंग शियर्स एक प्रकार की कैंची होती है, जिसके एक साइड पर दांत या खांचेदार निशान वाली किनार होती है, जबकि दूसरी साइड पर एक स्मूद ब्लेड रहती है। अलग-अलग फेक्टर्स ये तय करते हैं कि आपको आपके बालों को टेक्सचराइज़ करने की जरूरत है या फिर उन्हें पतला करने की। आप आपके बालों को एक तराशा हुआ लुक देने के लिए बालों को पतला करने की कई अलग-अलग टेकनिक्स यूज कर सकते हैं। अच्छी बात ये है कि बालों को पतला करना एक बहुत आसान प्रोसेस है, जिसे काफी आसानी से और तेजी से सीखा जा सकता है।

विधि 1
विधि 1 का 3:

थिनिंग शियर्स की खरीदने के लायक सही पेयर का निर्धारण करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ब्लेंडिग (blending) और टेक्सचराइजिंग शियर्स (texturizing shears) की एक पेयर खरीदें: ये शियर्स काफी वर्स्टाइल होती हैं और ये बस कुछ ही कट्स में करीब 40 से 70% तक बालों को काट सकती हैं। इन्हें टेक्सचर का एक लेवल एड करने के लिए यूज किया जा सकता है या फिर बालों के अलग-अलग लेवल को नेचुरली ब्लेन्ड करने के लिए भी यूज किया जा सकता है। इस खास तरह की शियर में आमतौर पर 25 दांत होते हैं।
  2. अपनी कैंची के कलेक्शन में चंकिंग शियर्स (chunking shears) भी शामिल करें: अगर आपके बाल काफी मोटे हैं, तो ये आपके लिए अच्छे रहेंगे। हालांकि, इन्हें यूज करना मुश्किल हो सकता है और इनसे कट्स में छेद रह जाते हैं, इसलिए अगर आपके बाल काफी मोटे हैं, केवल तभी इन्हें इस्तेमाल करें। ये एक ही बार में बड़े भाग (करीब 40 से 80%) को काट सकते हें और ये एक स्टैंडर्ड शियर्स पेयर के मुक़ाबले ज्यादा अच्छी तरह से मोटे बालों को काट सकते हैं। ये कर्ली बालों में अच्छी तरह से काम कर सकते हैं, जिन्हें एक नॉर्मल कैंची से काटना शायद थोड़ा मुश्किल लग सकता है। इन शियर्स पर करीब 7 से 15 दांत होते हैं।
  3. ये शियर्स, बाकी की दोनों तरह की कैंची के मुक़ाबले कम बाल निकालती हैं। ये शियर्स उस समय बालों के लिए अच्छी हो सकती हैं, जब आपने पहले ही अपनी स्टैंडर्ड शियर्स से अपने बालों को हल्का-हल्का काट लिया हो। ये आपके बालों को सॉफ्ट दिखता हुआ बना सकती हैं। हालांकि, क्योंकि ये एक बार में बहुत कम बाल लेती हैं, इसलिए इन शियर्स को आपको ज्यादा बार चलाना पड़ेगा।
  4. एडजस्ट होने वाले स्क्रू वाली शियर्स की तलाश करें: अगर सभी नहीं, तो ज़्यादातर शियर्स स्टेनलेस स्टील की ही होती हैं। हालांकि, एडजस्ट करने लायक स्क्रू वाली शियर्स काफी अंतर ला सकती हैं। अगर आप देखते हैं कि शियर्स का टेंशन कम हो गया, तो उसके स्क्रू की मदद से आप इसे भी एडजस्ट कर सकते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 3:

बालों के भारी या मोटे सिरों को टेक्सचराइज़ करना (Texturizing Bulky Ends)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ध्यान रखें कि आपके बालों को अभी धोया गया है और उन्हें हल्के भी गीले रहना चाहिए। फिर, एक कंघी का यूज करें और उसे कुछ बार अपने बालों पर चलाएँ। जब आप कंघी कर लें, उसके बाद अपने हाथों को अपने बालों में चलाएँ। उलझे या बंधे बालों की तलाश करें। उन्हें थोड़ा हिलाएँ और लूज कर लें, फिर एक बार फिर से उस एरिया पर ब्रश या कंघी करें। [१]
  2. इस सेक्शन में आपके चेहरे के सामने के बालों को होना चाहिए। हर एक सेक्शन करीब आधा इंच मोटा होता है। स्ट्रेंड्स को बाहर, अपने शरीर से दूर खींचें और सिरों को अपने एक हाथ से अपनी उँगलियों के बीच में दबा लें। आपको आपके हाथ को अपने बालों के सिरों से करीब 2 से 3 इंच की दूरी पर रखना चाहिए। [२]
  3. थिनिंग शियर्स को पकड़ने के लिए अपने दूसरे हाथ का इस्तेमाल करें: शियर्स को अपने बालों के बाहरी सेक्शन पर ले जाएँ और बालों को बाहरी सिरे से डाइगोनली करीब एक इंच अंदर की तरफ काटें। अगर आप चाहें तो आप शियर्स को पलट सकती हैं और उसी जगह पर कटिंग कर सकते हैं, लेकिन ऐसा आपको अपोजिट डाइरैक्शन में फेस किए शियर्स के साथ करना होगा। [3] [4]
  4. इसे अभी आपके द्वारा थिनिंग प्रोसेस पूरे किए सेक्शन के ठीक पीछे वाला सेक्शन रहना चाहिए। बालों को बाहर की ओर खींचें और बालों के सेक्शन को अपनी उँगलियों के बीच में पकड़ें। थिनिंग शियर्स लें और सिरों से 1 इंच दूर से शुरू करते हुए बालों के सेक्शन की कटिंग करें। एक बार फिर से, अगर आप चाहें तो एडेड थिनिंग/ शेपिंग के लिए आप शियर्स को पटल सकती हैं और उसी स्पॉट पर फिर से कटिंग कर सकती हैं। [5]
  5. जब तक कि आप पूरे बालों की कटिंग नहीं कर लेती, तब तक ऐसा ही रिपीट करें: सुनिश्चित करें कि आपने अपने सभी सिरों की कटिंग कर ली है। इन सभी की कटाई करने की पुष्टि के लिए, आप कुछ हल्के, ओवर्लेप कट्स कर सकते हैं। आप आपके बालों के पतले किए पिछले सेक्शन से कुछ बालों को ले सकती हैं और उन्हें अपने उन सेक्शन में एड कर सकती हैं, जिन्हें आप अभी पतला करने वाली हैं। ऐसा करने से सभी बालों के एक ही लंबाई पर कटे जाने की पुष्टि हो जाएगी। अगर आपको लगता है कि कहीं पर ठीक से शेप नहीं आया है या फिर वो अभी भी भरे-भरे लग रहे हैं, तो वापस उस जगह पर जाएँ और फिर से वहाँ कटिंग करें, लेकिन ध्यान रखें कि एकदम से बहुत ज्यादा भी बाल न काटें।
    • ध्यान रखें कि जब आप नए सेक्शन की कटिंग करें, तब इस सेक्शन को भी एक-समान लंबाई पर काटने के लिए पिछले पतले किए सेक्शन से छोटे सेक्शन का इस्तेमाल करें।
  6. आप चाहें तो एक टॉवल ले सकते हैं या फिर अपने हाथों को भी सिरों पर फेर सकते हैं। आपको सुनिश्चित करना है कि आपके बाल लूज हैं और ट्रिम किए बालों को फर्श पर गिर जाने दें। ये अपने बालों को शैम्पू करने या पानी से धोने का और साथ ही कटे बालों की सफाई करने का सही समय रहेगा।
विधि 3
विधि 3 का 3:

अपने बालों को पतला करना (Thinning Your Hair Out)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आप अभी शावर से निकलकर आए हैं या फिर बारिश में बाहर थे, तो जरूरी है कि आप अपने बालों को पहले सुखा लें। टॉवल का यूज करें और उसे अपने बालों में चलाएँ। अगर आपके बाल काफी ज्यादा गीले हैं, तो आप ब्लो ड्रायर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि थिनिंग शियर्स को गीले बालों पर चलाना मुश्किल होता है, जिसकी वजह से इंसान का सिर काफी बेकार नजर आने लग सकता है।
  2. अगर आपके बाल काफी मोटे हैं, तो ब्रश का यूज करें या फिर पतले बालों पर कंघी करें। आपके बालों के ट्रीटमेंट और उनके टेक्सचर के आधार पर कम से कम 20 से 30 पास करें। ऐसा करने के बाद, बालों में कोई भी गठान बगैरह का पता लगाने के लिए उन पर अपने हाथ को चलाएँ। अगर बाल अभी भी उलझे हैं, तो फिर कंघी/ब्रश को और कुछ बार चला लें। [6]
    • अगर आपके बाल कर्ली हैं, तो आप अपने बालों को स्ट्रेट करने का चुन सकते हैं। नहीं तो, थिनिंग शियर्स आपके बालों को एक बराबर रूप से नहीं काट पाएगी।
  3. हर एक सेक्शन को करीब 3 इंच या 76 mm चौड़ा रहना चाहिए। बस अपने बालों की लंबाई को पकड़ें और उसे अपने हाथ में पकड़े रहें। आप आपके बालों के बंडल पर या उनके चारों ओर हेयर क्लिप लगा सकती हैं, बशर्ते उन्हें सेक्शन में एक-साथ और अलग-अलग सेक्शन में रहना चाहिए। आपके बालों की मोटाई के आधार पर, आपको शायद और भी क्लिप लगाने की जरूरत पड़ेगी। [7] [8]
  4. सबसे पहली क्लिप आपके सिर के सामने वाले पार्ट से निकलना चाहिए। लूज हुए बालों के उस सेक्शन पर कंघी करें और उन्हें थोड़ा और स्ट्रेट कर लें। कंघी को आराम से अपने बालों के सिरों की ओर लेकर जाएँ, लेकिन पूरे में न चलाएँ। अपने बालों के सिरों पर कंघी को फंसाकर, उन्हें हवा में ऊपर पकड़ें।
  5. स्ट्रेंड के करीब आधे भाग पर, थिनिंग शियर्स से बालों के उस सेक्शन की कटिंग करें। कैंची के सिरे को सीलिंग की तरफ, ऊपर पॉइंट किए रहना चाहिए। फिर बालों को कंघी करें। अगर ये अभी भी भरे-भरे दिखते हैं, तो कैंची को पलटें और कैंची को नीचे की ओर पॉइंट करके उसकी टिप्स से फिर से उन्हीं पॉइंट्स की कटिंग करें। ऐसा करने से बालों के उस सेक्शन की थिनिंग कंप्लीट हो जाएगी। आप चाहें तो अब शियर्स को रिलीज कर सकते हैं और उन्हें टेबल पर करीब रख सकते हैं। [9] [10]
  6. अपने शियर किए सेक्शन पर फिर से जाएँ और उन पर कंघी करें। ये आपके कटे हुए बालों को निकाल देगा और उन्हें वहाँ बीच में आने से रोक देगा। अगर कहीं भी बाल अटके हुए समझ आएँ, तो उन्हें हल्का सा लूज करने के लिए उनमें अपनी उंगली चलाएं। नहीं तो, आप पूरा काम होने तक इंतज़ार कर सकती हैं और अपने बालों को शावर में साफ कर सकती हैं। [11]
  7. हर बार आप जब अपने बालों के एक सेक्शन को पूरा करें, उन्हें खोलकर अपने पहले पतले किए बाकी के बालों के साथ में नीचे रखें। याद रखें कि हर एक सेक्शन के लिए ऊपर और नीचे की ओर वाला कट करें। अच्छा होगा कि आप क्लॉकवाइज़ या काउंटर-क्लॉकवाइज़ फॉलो करें। ऐसा किसी भी रैनडम सेक्शन के लिए न करें, नहीं तो आपके बाल अननेचुरल से दिखेंगे। [12]
  8. आपके बालों की मोटाई के अनुसार, आपको शायद वापस अपनी थिनिंग शियर को उठाना पड़ेगा और अपने थोड़े और बालों को फिर से पतला करना पड़ेगा। इस बार, एक ही स्पॉट पर कटिंग न करें। इसकी बजाय, एक और एंगुलर कट करें और फिर अपने बालों में कंघी करके उन्हें चेक करें।

सलाह

  • कर्ली या मोटे बालों के लिए दांतों की एक लाइन वाली थिनिंग शियर का इस्तेमाल करें। ऐसा इसलिए क्योंकि, इस तरह की थिनिंग शियर काफी सारे बालों को निकालने में मददगार होती हैं।
  • जब आपको केवल थोड़े ही बालों को काटना हो, तब दांतों की एक लाइन की बजाय, ऐसी थिनिंग शियर खरीदें, जिसमें दांतों की दो लाइन हों। थिनिंग शियर के एक पेयर में जितने दांत रहेंगे, उनसे उतने ही कम बाल निकलेंगे।
  • बालों की जड़ों के करीब कभी मत काटें। हमेशा मिड-लेवल से या फिर सिरों के करीब से स्टार्ट करें।
  • 2 से 4 महीने के बाद वापस अपने बालों को पतला करें। एक्सट्रा बालों को रेगुलरली साफ करना जरूरी होता है, जिससे आपके बाल और स्केल्प हेल्दी बने रहते हैं। [13]

चेतावनी

  • अगर आप थिनिंग करना सीख ही रहे हैं, तो अच्छा होगा अगर आप पहले एक विग पर या फिर किसी करीबी फ्रेंड के साथ प्रैक्टिस करें। हो सकता है कि आप से कोई गलती हो जाए, और आप आपके हेयरकट को बर्बाद कर दें।
  • थिनिंग शियर का इस्तेमाल करते समय हमेशा बहुत सावधानी बरतें। ये भी ठीक नॉर्मल कैंची की ही तरह शार्प होती हैं।
  • अगर आप आपके बालों को पतला कर रही हैं, तो अपने किसी फ्रेंड या रिलेटिव से इसमें मदद की मांग करने में कोई बुराई नहीं। आईने में देख पाना बहुत मुश्किल होता है और आप शायद गलत एंगल से आपके बहुत ज्यादा बालों को काट बैठें।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,३३९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?