आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

सुबह जागते ही बालों का स्ट्रैट लुक मिल जाय तो इससे बेहतर और क्या होगा | इसके लिए विकिहाउ आपको सोने से पहले एक्सपेरिमेंट करने के लिए कुछ आसान ऑप्शन्स बता रहे हैं | अपने बालों को साटन या सिल्क के स्कार्फ में लपेटकर पूरी रात रखकर बाल स्ट्रैट करने का तरीका काफी पॉपुलर है | आप कुछ दूसरी तकनीकें भी आज़मा सकते हैं जैसे, सिल्क या साटन के पिलोकेस पर सोयें, प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें या अपने कमरे को ठंडा रखें |

विधि 1
विधि 1 का 2:

स्ट्रैट हेयर्स को लपेटकर रखें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. सिर पर लपेटने के लिए कई तरह के स्कार्फ मिलते हैं लेकिन इनमे से बालों को पूरी रात प्रीजर्व करने के लिए साटन या सिल्क स्कार्फ ही बेहतर होते हैं | ये मटेरियल बालों और पिलो के बीच घर्षण कम कर देते हैं इसलिए सुबह जागने पर बालों के फ्रिज़ी एंड्स नहीं मिलते | आप कोई भी बांधना-स्टाइल, टर्बन-स्टाइल अपना सकते हैं या गर्दन पर स्कार्फ लपेटकर भी इसे अपने सिर पर लपेट सकते है | [१]
    • बड़े लपेटने वाले कैप भी बाज़ार में मिलते हैं लेकिन इनमे बालों को मूव होने के लिए काफी जगह रह जाती है इसलिए इनका बेहतर इस्तेमाल बड़ी चोटियों और लॉक्स में होता है | किसी ऐसे स्कार्फ का इस्तेमाल करें जिसे आप सिर पर लपेटकर मजबूती से बाँध सकें |
  2. अपनी अँगुलियों से बालों पर ओवरनाईट प्रोटेक्टिंग सीरम लगाएं: अपने स्ट्रैट हेयर को प्रिजर्व रखने के लिए रात में सोने से पहले ऐसे ओवरनाईट सीरम का इस्तेमाल करें जिसमे अल्कोहल कम हो और केराटिन की मात्रा ज्यादा हो | थोडा सा सीरम अपनी फिंगरटिप्स पर लें और बालों में ऊपर से नीचे की ओर लगाते हुए इसे अपना काम करने दें |
  3. अपने बालों को खोलकर पीछे से मध्य में मांग निकालें: इस व्रैप तकनीक के लिए आपको अपने बालों के दो सेक्शन बनाने होंगे | अपने सिर में पिछले हिस्से में बीच से कंघे से बाल उठाकर मांग निकालें | सिर को थोडा नीचे झुकाएं और कंघा रखें या सिर के पीछे और बीच में एक मांग निकालें |
    • अगर साइड पार्ट सामने हो तो दोनो साइड एकसमान बाल लाने के लिए आप बीच का हिस्सा बना सकते हैं लेकिन यह वैकल्पिक है |
  4. बालों को ब्रश करते समय सबसे पहले पीछे के नये हिस्से से आगे के बाल ब्रश करके दूर करें | अब प्रत्येक साइड के पीछे के बालों को ब्रश करके सामने की ओर लायें जिससे आपको दोनों साइड एक बराबर साइज़ बालों के गुच्छे मिल जाएँ |
    • अगली स्टेप शुरू करने के लिए दूसरी तरफ के बालों में इन बालों को मिलने से बचाने के लिए एक साइड एक हेयरबैंड को ढीला बाँधने से काफी मदद मिल सकती है |
  5. सिर के पिछले हिस्से के चारों ओर प्रत्येक आधे बालों को टाइटली लपेटें: पिछले हिस्से में लगभग बीच में ऊपर की ओर सिर की बायीं साइड बाल इकट्ठे करें जैसे, आप पिगटेल बनाने वाले हों | सिर के ऊपर बालों के सेक्शन को टाइटली ले जाएँ जिससे बालों के सिरे आपके सिर के दाहिनी साइड पर आकर ठहर जाएँ और अगर आपके बाल नयी तरह से स्टाइल किये गये हैं तो इन्हें एक मुड़ी हुई बॉबी पिन से सिक्योर करें | बालों के दाहिने सेक्शन पर भी ऐसा ही करें, बायीं ओर सिर के पिछले हिस्से में चारो ओर कसकर बाल लपेटें |
    • अगर आपने बायीं साइड मांग निकाली हो तो बालों को दाहिनी और ले जाकर लपेटें | अगर बालों की दाहिनी ओर मांग निकाली हो तो बायीं ओर बाल लपेटें |
    • अगर आप बालों के हर सेक्शन को मांग निकालते समय इलास्टिक बैंड से सिक्योर करते जा रहे हों तो बालों को लपेटने से पहले सभी बैंड्स को ध्यान दे हटा लें |
    • अगर आपके बाल बहुत लम्बे हैं तो आपको इन्हें सिर के सामने और फिर से पीछे की ओर पिछले हिस्से में भी चारों ओर हर सेक्शन को लपेटना होगा |
  6. दोनों साइड के बालों को कसकर सिर के चारों ओर लपेटने के बाद सिरों को अपनी जगह पर बनाये रखने के लिए मुड़ी हुई बॉबी पिंस लगायें | मुड़ी हुई पिंस बालों में पड़ने वाले मुड़े हुए निशान को कम करने के लिए सिर में लगायी जाती हैं |
    • अगर आपके बाल बहुत लम्बे हैं और आपको इन्हें अपने सिर के सामने भी लपेटना पड़ा था तो आपको थोड़ी ज्यादा मुड़ी हुई पिंस की जरूरत होगी जिससे इन सभी को अपनी जगह पर सिक्योर किया जा सके |
  7. स्कार्फ को लपेटे गये बालों के चारों ओर लपेटें जिससे ये अपनी जगह पर बने रहें: एक स्कार्फ लें और इसे लपेटे गये बालों के चारों ओर कसकर लपेट दें | इसे सिर के पीछे के तरफ बांधें, साइड्स को ऊपर लायें और स्कार्फ के सामने एक गाँठ बांधें जिससे आपको गाँठ पर न सोना पड़े |
    • स्कार्फ आपकी पिंस को अपनी जगह पर बनाये रखेगा और सोते समय बाल हिलने से भी बचाएगा |
विधि 2
विधि 2 का 2:

पूरी रात स्ट्रैट हेयर मैनेज करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर बालों को स्कार्फ पर नहीं लपेट सकते हों तो आप सिल्क या साटन के बने पिलोकेस खरीदकर पूरी रत उस पर सो सकते हैं और इनके लाभ भी पा सकते हैं | ये पिलोकेस पूरी रात तकिये पर अपना सिर घुमाते समय होने वाले घर्षण को कम कर देते हैं | [२]
    • सिल्क या साटन के पिलोकेस उन डिपार्टमेंटल स्टोर से ख़रीदे जा सकते हैं, जहाँ बेडिंग आइटम्स बेचे जाते हैं |
    • अगर आप स्कार्फ का इस्तेमाल नहीं करते तो भी सिफारिश की जाती है कि अपने बालों को लपेटे जिससे सोते समय बाल कम से कम उलझें |
    एक्सपर्ट टिप

    Madeleine Johnson

    हेयर स्टायलिस्ट और हेयर एक्सटैन्शन्स स्पेशलिस्ट
    मेडिलीन जॉनसन, बेवरली हिल्स, कैलिफोर्निया स्थित एक हेयर स्टायलिस्ट और हेयर एक्सटैन्शन स्पेशलिस्ट हैं। वह, बेवरली हिल्स में Hair by Violet Salon से संबद्ध हैं। मेडिलीन को छह वर्ष से अधिक का, लाइसेंस्ड कॉस्मेटोलॉजिस्ट के रूप में, हेयरस्टायलिंग का अनुभव है। वह माइक्रोबीड एक्सटैन्शन और टेप-इन एक्सटैन्शन की विशेषज्ञ हैं। उन्होने सेलेब्रिटी एक्सटैन्शन आर्टिस्ट Violet Teriti (Chaviv Hair) से ट्रेनिंग पायी है और Santa Monica College से कोस्मेटोलॉजी लाइसेन्स प्राप्त किया है।
    Madeleine Johnson
    हेयर स्टायलिस्ट और हेयर एक्सटैन्शन्स स्पेशलिस्ट

    हमारे एक्सपर्ट्स सहमती देते हैं: सिल्क का पिलोकेस सोते समय बालों को टूटने से बचाता है । सिल्क का टेक्सचर काफी सॉफ्ट और स्लिपरी होता है जिसका मतलब है कि आपके हिलने-डुलने पर भी रगड़ या घर्षण नहीं बनाता । सिल्क के पिलोकेस पर सोने के फायदे हर टाइप और कलर के बालों को मिल सकते हैं ।

  2. सोने से पहले नेचुरली स्ट्रैट गीले बालों को ब्रश करें और सुखा लें: अगर आपके बाल ज्यादातर स्ट्रैट ही रहते हैं या हलके से लहरदार हैं तो सोने से पहले शैम्पू और कंडीशनर का इस्तेमाल करें | बालों को पैडल ब्रश से ब्रश करें या चौड़े दांतों वाले कंघे से उलझे बाल सुलझाएं | अब अपने बालों को या तो हवा में सुखाएं या फिर ब्रश और ब्लो ड्रायर के डाउनवर्ड स्ट्रोक्स के साथ सुखाएं | [३]
    • ध्यान रखें कि सोने से पहले बाल पूरी तरह से सूख जाएँ क्योंकि थोड़ी सी भी नमी के कारण बाल पूरी रात लहरदार या फ्रिज़ी बने रह सकते हैं |
    • “स्मूथनिंग” लेबल वाले शैम्पू और कंडीशनर का इस्तेमाल करें और इनमे सल्फेट की मात्रा नहीं होनी चाहिए क्योंकि इससे बाल ड्राई हो जाते हैं और फ्रिज़ी बन जाते हैं |
  3. घुंघुराले या फ्रिज़ी बालों के लिए ओवरनाईट स्ट्रैटनिंग ट्रीटमेंट लगायें: अगर आपके बाल नेचुरली घुन्घ्राए या फ्रिज़ी हैं तो सोने से पहले बालों पर स्मूथनिंग ऑइल, सीरम या क्रीम लगायें | ऐसे अच्छे प्रोडक्ट्स चुनें जिनमे आर्गन ऑइल, या कोकोनट ऑइल पाए जाते हों | प्रोडक्ट्स की थोड़ी मात्रा अपनी अँगुलियों पर लेकर पूरे बालों में जड़ों से सिरों तक मलते हुए लगायें | [४]
    • एक पतले दांतों वाले कंघे से पूरे बालों में कोंब करते हुए प्रोडक्ट को फैलाएं जिससे बालों की हर लट इससे कोटेड हो जाए |
  4. अपने नेचुरली स्ट्रैट या स्ट्रैट किये गये बालों को सिर पर ऊपर की ओर ब्रश करें | एक ढीली पोनीटेल बनाने के लिए एक इलास्टिक बैंड का इस्तेमाल करें जिससे पोनीटेल के सेण्टर में बालों को लपेटते हुए एक बन (जूडा) बन जाए | अब इस बन को किसी कपडे के बैंड से ढीले तरीके से बाँध दें | [५]
    • सुबह, बन या जूडा खोल लें और बाल स्ट्रैट होने तक ब्रश करें |
    • यह तकनीक दूसरी चीज़ों के साथ बहुत बेहतर काम करती हैं, जैसे सिल्क या साटन के पिलोकेस पर सोना या ओवरनाईट स्ट्रैटनिंग सीरम का इस्तेमाल करना |
  5. रात में पसीना ज्यादा आने से कर्ल्स बढ़ जाते हैं और बाल फ्रिज़ी हो जाते हैं | अपने थर्मोस्टेट या एयरकंडीशनर को सेट करें जिससे आपका बेडरूम इतना ठंडा रह सके जिसमे आप आसानी से खड़े हो सकते हैं या शाम को ठंडक होने पर खिड़कियाँ खुली छोड़ दें | [६]
  6. पतले, स्ट्रैट हेयर्स पर ड्राई शैम्पू लगायें और ऑइल का इस्तेमाल कम करें: अगर आपके बाल नेचुरली स्ट्रैट और पतले हैं तो उनके ऑयली होने की संभावना ज्यादा हो सकती है | हर दिन बाल धोने की बजाय, ऑइल कण्ट्रोल करने और बालों के वॉल्यूम को मेन्टेन करने के लिए ड्राई शैम्पू का इस्तेमाल करें | अपने बालों की रूट्स से लगभग 6 इंच (15 सेंटीमीटर) दूर से ड्राई शैम्पू स्प्रे करें और इसे अपनी अँगुलियों से रूट्स में मलने से पहले एक मिनट तक बालों में लगा रहने दें | [७]
    • अगर आप पाउडर वाले ड्राई शैम्पू का इस्तेमाल करते हैं तो अपने बालों की रूट्स पर इस पाउडर एक एक या दो शेक्स का इस्तेमाल करें और स्कैल्प पर मसाज करना शुरू करें | जरूरत पड़ने पर रूट्स की अलग-अलग जगहों पर और पाउडर डालें |
  7. अगर आपके बाल नेचुरली पतले और स्ट्रैट हैं तो वॉल्यूमाइजिंग टॉनिक से लाभ मिल सकता है | थोडा सा टॉनिक अपनी अँगुलियों पर लें और गीले बालों में ही इसे पूरे बालों में फैला लें | [८]
    • अतिरिक्त वॉल्यूम पाने के लिए टॉनिक लगाने के बाद बालों की टॉप-नॉट, ढीला जूडा या गुथी हुई चोटी बनायें |

चीज़ें जिनकी आवश्यकता होगी

  • सिल्क या साटन स्कार्फ
  • चौड़े दाँतों वाला कंघा और पैडल ब्रश
  • ओवरनाईट स्ट्रैटनिंग ऑइल, सीरम या क्रीम
  • सिल्क या साटन का पिलोकेस
  • इलास्टिक हेयरबैंड्स और कपडे के बैंड्स

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ९९५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?