आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

बॉब कट (bob cut) एक ऐसी सिम्पल हेयर स्टाइल (simple hairstyle) है, जिसे काटना और मॉडिफ़ाई करना आसान होता है। लेकिन अगर आपके बाल लंबे या कर्ली हैं, तो भी आप अपने बालों में बॉब कट करा सकती हैं। एक हेयरस्टाइल की तरह, बॉब कट को स्टाइल और मेंटेन करना आसान होता है। अगर आपको अपने बालों को घर में ही काटना अच्छा लगता है, तो आप अपने बालों को एक बेसिक बॉब में काट सकते हैं। आपको सभी जरूरी चीजों को इकट्ठा कर लेना चाहिए, ताकि आप अपने बॉब कट को सही तरीके से कट कर पाएँ और फिर अपने बॉब लुक को पाने के लिए बस कुछ थोड़े से सिम्पल स्टेप्स को फॉलो करें।

विधि 1
विधि 1 का 2:

सभी जरूरी चीजों को इकट्ठा करना (Gathering the Necessary Supplies)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. बालों के लिए एक अच्छी कटिंग शियर्स (good cutting shears) ले आएँ: अगर आपने आपके बालों को घर पर ही काटने का फैसला किया है, तो फिर आपको एक ऐसी कटिंग शियर्स की तलाश करना चाहिए, जो बालों के लिए बनी हो और जो हाइ क्वालिटी की हो। कटिंग शियर्स को आप ऑनलाइन या फिर एक ब्यूटी सप्लाई स्टोर से खरीद सकते हैं। अच्छी क्वालिटी की शियर्स का इस्तेमाल करना, आपके लिए अपने बालों को घर पर काटना आसान बना देगा।
    • आपको एक ऐसी कटिंग शियर्स की तलाश करना चाहिए, जिसमें एक स्टेनलेस स्टील की ब्लेड हो और एक ब्लेड हो, जो शार्प की हुई हो। किचन वाली कैंची, घर में इस्तेमाल होने वाली कैंची या फिर गार्डन वाली शियर्स का इस्तेमाल न करें, क्योंकि ये आपके बालों में खिंचाव डालकर उन्हें डैमेज कर सकती हैं।
  2. हेयर क्लिपर्स और हेयर रेजर को आप ऑनलाइन या फिर एक ब्यूटी सप्लाई स्टोर से खरीद सकते हैं। ऐसे हेयर क्लिपर्स लें, जो इलेक्ट्रिक हों और अच्छी क्वालिटी के हों, क्योंकि आप अपने बॉब कट के लिए इसी टूल का इस्तेमाल करने वाले हैं। [१]
    • क्योंकि हेयर रेज़र आपको कोई भी बड़ी कटिंग किए बिना, अपने बालों को शेप और ट्रिम करने में मदद करेगी, इसलिए एक हेयर रेज़र भी बॉब कटिंग के लिए उपयोगी होगी। बस इतना सुनिश्चित कर लें कि हेयर रेज़र शार्प या तेज धार की है, क्योंकि एक डल रेज़र आपके लिए उसे इस्तेमाल करना मुश्किल बना देगी।
    • इसके साथ ही आपको थिनिंग शियर्स की भी एक पेयर की जरूरत होगी, जो बालों के सिरों पर टेक्सचर क्रिएट करने के साथ ही बालों से वॉल्यूम या भराव को हटा देगी।
  3. आपको एक बालों की कंघी की और 3 हेयर टाई की जरूरत पड़ेगी। इन प्रॉडक्ट को आप ऑनलाइन या फिर किसी ब्यूटी सप्लाई स्टोर से या अपने लोकल मेडिकल स्टोर से भी खरीद सकते हैं। बालों वाली कंघी कटिंग करने के लिए आपको बालों के एक-समान सेक्शन को तैयार करने में मदद करेगी। हेयर टाई कटिंग के दौरान बालों के सेक्शन को अलग या साइड में रखने में मदद करेंगी।
विधि 2
विधि 2 का 2:

बॉब कट करना (Cutting the Bob)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर कोई और आपके बालों को काट रहा है, तो अपनी स्टाइल को कंफर्म कर लें: अगर आप आपके किसी फ्रेंड से अपने बालों में बॉब हेयर कट करा रहे हैं, तो आपको इस कट के लिए जरूरी स्टेप्स के बारे में पहले से ही उसके साथ में डिस्कस कर लेना चाहिए। इसके साथ ही, इसके पहले कि आपका फ्रेंड कटिंग करना शुरू करे, आपको अपने बालों में रखी जाने वाली लंबाई और स्टाइल के बारे में भी उसके साथ में बात कर लेना चाहिए।
    • कट के दौरान भी आपको आपके फ्रेंड से बात करते रहना चाहिए और कंफर्म करते रहना चाहिए कि आप जैसा चाहते हैं, वो उसी तरह से कट कर रहा है या नहीं। अगर स्टाइल बहुत ज्यादा लंबी है या फिर आपको कहीं भी कुछ चेंज करने की जरूरत है, तो ये भी अपने फ्रेंड को बताएं, ताकि आपको आखिर में आपकी पसंद का ही बॉब कट मिले।
  2. आपको अपने साफ और सूखे बालों पर काम करना शुरू करना चाहिए। बालों पर अपने नॉर्मल शैम्पू और कंडीशनर का इस्तेमाल करें। फिर, उन्हें हवा में सूखने दें या फिर ब्लो ड्राय करें। बालों को सूखा रखने से ये सुनिश्चित हो जाएगा कि आप अपने बालों को बहुत ज्यादा भी छोटा नहीं काट रहे हैं, क्योंकि गीले में बाल असल में बहुत लंबे दिखते हैं, जो सूखने पर थोड़े से छोटे हो जाते हैं। [2] [3]
    • अगर आपके बाल कर्ली हैं या फिर वेवी (लहर लिए हैं), तो अपने बालों को सुखाना खासतौर से जरूरी हो जाता है। कर्ली बाल गीले में काफी ज्यादा लंबे दिखते हैं। [4]
    • अपने गीले बालों को सुखाने के पहले, आपको एक हेयर कोम्ब का इस्तेमाल करके अपने बालों में नेचुरल पार्ट (मांग) तैयार करना होगा। अगर आप अपने बालों को बीच में से पार्ट करने की बजाय, एक साइड पर पार्ट करने का प्लान करते हैं, तो फिर आपके लिए नेचुरल पार्ट की तलाश करना काफी जरूरी हो जा ता है।
    • आप अपने बालों के नेचुरल पार्ट की तलाश करने के लिए, उनके सामने के सेक्शन पर इस तरह से एक कंघी फेरें, ताकि आपके बाल पीछे जाएँ। फिर, अपने हाथों से आराम से बालों को सामने की तरफ धकेलें। ऐसा करने पर आपके बालों को आपके नेचुरल पार्ट की ओर जाना चाहिए।
    • इसके अलावा, आप अपने बालों को हमेशा किस साइड पर पार्ट करते हैं, इसे देखकर भी आप अपने बालों के नेचुरल पार्ट का पता लगा सकते हैं। आप अपने बालों को काटते समय इसे अपने ध्यान में रख सकते हैं, ताकि आपके बाल आपकी इच्छा के अनुसार पार्ट हो सकें।
  3. कंघी का इस्तेमाल करके अपने बालों को 3 एक-बराबर भाग: 1 पीछे की ओर और अपने सिर के दोनों साइड पर एक-एक सेक्शन बनाएँ। हेयर टाई की मदद से इन तीनों सेक्शन को सिक्योर करें। [5] [6]
    • सुनिश्चित करें कि आपके पीछे वाला सेक्शन ठीक आपकी गर्दन के पीछे ही रहता है। आपको अपनी हेयर टाई को आराम से पीछे के बालों में ऊपर और नीचे स्लाइड करते आना चाहिए, इसलिए अपनी टाई को बहुत ज्यादा भी टाइट न बाँधें।
  4. अगर आप आपके बालों को खुद ही काट रही हैं, तो फिर आपको एक हैंड मिरर की मदद से अपनी पीछे वाली पोनीटेल को देखना होगा। आपके बॉब की चाही हुई लंबाई के आधार पर पीछे की पोनीटेल को अपनी गर्दन पर ऊपर या नीचे उठाएँ। अगर आप शॉर्ट बॉब चाहते हैं, तो पोनीटेल को थोड़ा सा ऊपर मूव करें। लंबे बॉब के लिए, पोनीटेल को और नीचे मूव कर दें। ज़्यादातर बॉब शॉर्ट ही होते हैं, इसलिए आप पीछे एक शॉर्ट कट को ही चुन सकते हैं। [7] [8]
    • पीछे की पोनीटेल के ठीक नीचे कटिंग के लिए कटिंग शियर्स का इस्तेमाल करें। एक-समान कट पाने की पुष्टि के लिए आपको पीछे की पोनीटेल पर बहुत आराम से पूरा कट करने की जरूरत होगी, खासकर कि तब, जब आपके बाल घने हों।
    • एक ज्यादा ब्लंट लुक के लिए, आप पीछे की पोनीटेल के नीचे के किसी भी अलग या बाहर निकले बाल को काटने के लिए हेयर क्लिपर्स का इस्तेमाल कर सकती हैं। अगर आप अपने खुद के बालों में हेयर क्लिपर्स का इस्तेमाल कर रही हैं, तो फिर असमान बालों को ट्रिम करते समय, क्लिपर्स को काफी स्थिर रखने का ध्यान रखें। पीछे की पोनीटेल में पूरे में एक-बराबर कट पाने की कोशिश करें, ताकि पीछे वाला सेक्शन एकदम स्ट्रेट और एक-समान नजर आए।
  5. पीछे वाली पोनीटेल को ट्रिम करने के बाद, उसे खोलें। फिर, साइड वाली पोनीटेल्स को खोलें। आपके पास में अब पीछे वाले सेक्शन में एक ब्लंट, ईवन कट रहेगा और साइड वाले सेक्शन थोड़े लंबे रहेंगे। फिर आप हेयर रेज़र लेंगी और साइड सेक्शन को तब तक शेप करेंगी, जब तक कि ये आपके द्वारा चाही हुई अपनी बॉब की लंबाई में नहीं पहुँच जाते। [9] [10]
    • अगर आप एक ए-लाइन लुक (A-line look) चाहती हैं, तो फिर आपको अपने साइड वाले सेक्शन को पीछे के सेक्शन से थोड़ा सा ज्यादा लंबा रखना होगा। बालों के एक छोटे सेक्शन को लें और हेयर रेज़र को बालों के बॉटम में एक एंगल, ऊपर की ओर वाले मोशन में चलाएं। ये बालों को ट्रिम और शेप करने में मदद करेगा, ताकि ये आपके बालों के पीछे का सेक्शन के साथ एक ईवन एंगल पर रहे।
    • एक स्ट्रेट बॉब लुक के लिए, अपने साइड सेक्शन को शेप और ट्रिम करने के लिए हेयर रेज़र का यूज करें, ताकि ये पीछे के सेक्शन के साथ एक लाइन में रहें। अपने बालों के बॉटम से एक हेयर रेजर को तब तक अपवर्ड मोशन में चलाएं, जब तक कि ये पीछे वाले सेक्शन की लंबाई तक ट्रिम नहीं हो जाते।
  6. अगर आप आपके बॉब में वॉल्यूम एड करना चाहती हैं, तो फिर आप उनमें लेयर्स एड करने का फैसला कर सकती हैं। अगर आपके बाल काफी पतले हैं, तब आपके लिए ये करना तब काफी अच्छा रहेगा, क्योंकि अपने बालों में लेयर्स ए करने से आपके बालों में थोड़ी ज्यादा वॉल्यूम एड हो जाएगी। अगर आपके बाल काफी घने हैं, तो आप उनमें लेयर्स एड करना अवॉइड कर सकती हैं, ताकि आपके बाल कुछ ज्यादा ही फूले-फूले या राउंड भी न दिखें।
    • लेयर्स एड करने के लिए, बालों की कंघी की मदद से अपने सिर के साइड में, अपने बालों के पीछे की तरफ कंघी करके एक सेक्शन बनाएँ। बालों के सेक्शन को पकड़े रहें, ताकि सिरे ऊपर की ओर फेस किए रहें और फिर कटिंग शियर्स का इस्तेमाल करके, ट्रिम करते समय कैंची को नीचे और अंदर की ओर पॉइंट करके सिरों को ट्रिम करें। बालों को एकदम स्ट्रेट न काटें, क्योंकि ऐसा करने से टेढ़े-मेढ़े सिरे बनेंगे।
    • कैंची को नीचे और अंदर की ओर पॉइंट किया रखकर, अपने बालों के साइड्स में और पीछे ठीक इसी तरह से कट करते रहना जारी रखें। ऐसा करने से आपके बालों में पूरे में लेयर्स तैयार होंगी, जिससे आपके बॉब को और भी ज्यादा भरा-भरा लुक मिलेगा।
  7. एक फिनिशिंग टच के लिए, आपको अपने बालों के सिरों को ब्लेन्ड करना चाहिए, ताकि आपका बॉब और भी ज्यादा ईवन और पॉलिश्ड नजर आए। सिरों को ब्लेन्ड करना बालों के ऐसे छूटे रह गए पीस को भी हटाने में मदद करेगा, जो काफी लंबे रह गए हैं। [11] [12]
    • बालों के बहुत छोटे पीस को उठाएँ और अपने बालों में नीचे की तरफ एक एंगल मोशन में, हेयर रेजर चलाएं। ऐसा करने से सिरों को दबाने में मदद मिलेगी और वो और भी ज्यादा बैलेंस दिखेंगे। ऐसा अपने पूरे सिर के बालों पर करें, ताकि सिरे अच्छी तरह से ब्लेन्ड हो जाएँ।
    • बालों को काटते समय, खासकर कि अगर आपके बाल स्ट्रेट हैं, तब एक स्प्रे बॉटल से स्प्रे करके बालों को गीला करते रहने से आपको काफी मदद मिलेगी। ऐसा करने से आपको आपके बॉब कट में एक क्लीन, और भी ज्यादा स्पष्ट लाइंस मिल जाएंगी। [13]
    • अगर आप एक ज्यादा सॉफ्ट, टेक्सचर्ड बॉब चाहती हैं, तो फिर बालों के निचले 1 in (2.5 cm) भाग में एक रेज़र की बजाय, थिनिंग शियर्स का यूज करें।

सलाह

  • अच्छा होगा अगर आप पहले किसी प्रोफेशनल से अपने बालों में स्टाइल करा लें और फिर घर में खुद ही उसे ट्रिम करते रहें। बेसिक बॉब कट में कई सारे अलग-अलग वेरिएशन हैं और एक प्रोफेशनल आपको आपके चेहरे के शेप और बालों के टाइप के ऊपर फिट आने वाली एक स्टाइल के बारे में अच्छी सलाह दे सकेगा।
  • एक बात का ध्यान रखें कि अगर आप आपके लुक को मेंटेन रखना चाहते हैं, तो ऐसे में लंबे बालों के मुक़ाबले शॉर्ट बॉब कट को आपको ज्यादा बार ट्रिम कराने की जरूरत पड़ेगी! आपको लगभग हर 4 से 6 हफ्ते के अंदर ट्रिम कराने की जरूरत पड़ेगी। [14]

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • कंघी
  • हेयरकटिंग सिजर्स
  • हेयर क्लिपर्स
  • एक हेयर रेज़र
  • हेयर टाई

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,२२२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?