आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

हाइलाइट्स बालों को लंबाई के साथ साथ अधिक चमकदार और आकर्षित बनाते हैं | यह आपकी शख़्सियत को और अधिक प्रभावशाली बनाते हैं | इस इलाज को सैलून में करवाना काफ़ी मंहगा पड़ सकता है इसलिए अब आप इस लेख के माध्यम से हाइलाइटिंग किट का उपयोग कर घर पर ही बालों को हाइलाइट कर सकते हैं |

विधि 1
विधि 1 का 3:

सही तरीके को अपनाएँ

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. हाइलाइट्स के लिए, हमेशा बेस रंग से एक या दो शेड हल्के रंग को चुनें | बहुत हल्के रंग को चुनने से वह बहुत अप्राकृतिक लगता है | रंग के साथ साथ टोनर का भी उपयोग करें जिससे कि कठोर टोन्स प्राकृतिक लगेंगे |
    • आपको एक ऐसी डाइ ख़रीदनी चाहिए जो की कंडीशनिंग करे और साथ ही टपके भी नहीं |
    • यदि आपके बाल काले रंग के हैं, तो यह निश्चित करें की बॉक्स पर दिया हुआ रंग आपके बालों से मेल खाए |
  2. अपने कंधों के चारों ओर या किसी कचरे के बैग में एक छेद कर उसे सिर की तरफ से अपने कंधों पर पहन लें | अपने हाथों को ब्लीच से बचाने के लिए किट के साथ आए दस्ताने (gloves) पहनें |
    • अपनी हेर्लाइन को रंग से बचाने के लिए उस पर वैसलीन लगा दें ताकि अंत में आपको कानों और गर्दन के उपर से रंग निकालने में ज़्यादा वक्त ना लगे | यह भी सुनिश्चित करें की रंग आपके बालों की जड़ों में ना जाए |
  3. अधिकांश हाइलाइटिंग किट एक अप्लिकेटर टूल के साथ आते हैं जिसका उपयोग करना थोड़ा मुश्किल होता है | इसलिए आप इसे अपने सामान्य कंडीशनर के साथ प्रयोग कर सकते हैं |
    • यदि अप्लिकेटर टूल बड़ा हो तो, एक छोटे टूथब्रश का उपयोग करें | बड़े ब्रश के उपयोग से बालों पर रंग की मोटी रेखाएँ आ सकती हैं |
  4. बॉक्स पर दिए हुए निर्देशों को ध्यान से पढ़ कर उनका पालन करना चाहिए |
    • आपको अपने बालों पर किसी भी प्रकार की टोपी का उपयोग नही करना चाहिए | यदि आपके बाल लंबे और घने हैं तो, बालों के अन्य हिस्सों को रंग से बचाने के लिए, कॉटन बॉल्स/वाइप्स ओर पेपर टाउल को बालों के नीचे रख कर उपयोग करें |
  5. अपने पूरे सिर को रंगने से पहले, यह सुनिश्चित करने के लिए कि आप मिलने वाले रिजल्ट्स को पसंद करेंगे, अपने बालों में से एक स्ट्रैंड पर डाई को टेस्ट करें। बालों के नीचे के हिस्से पर एक स्ट्रैंड चुनें और सही रिजल्ट्स पाने के लिए जितना टाइम रेकमेंड किया गया है उतने टाइम के लिए डाई को अपने बालों में लगा रहने दें।
विधि 2
विधि 2 का 3:

बालों की रंगाई

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. बॉक्स किट के साथ आए निर्देशों को समझकर ही रंग को मिलाना चाहिए | यदि ब्लीच का रंग सफेद, नीला या बैंगनी हो तो घबराएँ नहीं |
    • ब्लीच को एक कटोरे में डालें जिससे कि उसमे ब्रश डालने में आसानी हो |
  2. बालों के क्लिप्स और रब्बर हेर टाइस का उपयोग कर बालों को विभाजित करें जिससे क़ि रंगे हुए बाल बिना रंगे बालों के साथ ना मिलें |
    • बालों को ब्लीच करने से पहले बालों की एक लट को ब्लीच करके देखें ताकि यह पता चल सके कि आपने सही रंग चुना है की नही |
  3. अपनी जड़ों से एक इंच के 1/4 भाग दूर से ब्लीच लगाएँ और जड़ों से लेकर छोर तक बहुत पतली रेखाएँ लगाएँ | रेखाएँ जितनी पतली होंगी रंग उतना ही प्राकृतिक लगेगा |
    • रूट से ब्लीच लगाने की शुरुआत ना करें |
  4. यह सुनिश्चित करें कि रंग बहुत ही हल्का ना हो और रंग को बालों में कुछ ही समय के लिए रखें | ज़्यादा देर तक रंग को रखने से कोई फ़ायदा नहीं होता है |
    • समय का ध्यान रखते हुए हाइलाइट्स को चेक करते रहें और यदि आप संतुष्ट नही हैं तो उन्हे दोबारा रंग सकते हैं |
    • यह याद रखें कि धूप के प्रभाव से और बार बार धोने से हाइलाइट्स हल्के रंग के हो सकते हैं |
  5. कई सारे किट्स के साथ टोनर भी आता है, जिसके प्रयोग से बाल बहुत मुलायम और चमकदार हो जाते हैं | टोनर को आप अलग से भी खरीद सकते हैं |
    • निर्देशों का पालन करते हुए इस प्रक्रिया को पूरा करना चाहिए |
  6. बालों को अच्छे से शॅमपू करने के बाद बॉक्स के साथ आए कंडीशनर का उपयोग करें | अच्छे से धोएँ, जिससे की डाइ सही से निकल जाए |
    • ब्लीच करने से बाल रूखे हो सकते हैं | इसको रोकने के लिए 2-3 मिनिट तक कंडीशनर को बालों में रहने दें ताकि नमी लौट सके |
  7. बालों को अच्छे से ड्रायर का उपयोग कर सुखाएं या खुली हवा में सूखने दें: बालों के अच्छे से सूख जाने के बाद उन्हें आईने के द्वारा प्राकृतिक प्रकाश का उपयोग कर परखें |
    • यदि आपको घर पर किया गया रंग अच्छा नहीं लगे तो, एक प्रोफेशनल के पास जाकर फिर से इसी प्रक्रिया को दोहराएँ |
विधि 3
विधि 3 का 3:

घरेलू तरीकों का उपयोग

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. नींबू के रस में प्राकृतिक ब्लीचिंग गुण होते हैं जो बालों को हाइलाइट करता हैं | इससे बालों को क्षति नहीं होती |
    • कई सारे नींबुओं का रस एक कटोरे में निकाल लें | फिर उसे जड़ों से छोर तक अपनी उंगलिओ से या पेंटब्रश से लगा के, 20-30 मिनट के लिए धूप में बैठें | इससे बाल हाइलाइट हो जाएँगे |
    • ये विधि हल्के रंग के बालों पर अच्छा काम करती है और काले बालों को नारंगी या तांबे जैसे रंग में बदल देती हैं |
  2. बालों को बैंगनी, लाल, गुलाबी, और हरे रंग मे बदलने के लिए आपकी रसोई से ही सामग्री मिल सकती है |
    • एक मध्यम आकार के बर्तन में पानी उबाल लें | इसमे 4-5 पैकेट शुगर फ्री कूल एड के डालें और तब तक मिलाएँ जब तक की पाउडर पूरी तरह से घुल नहीं जाता | इस मिश्रण को अपने बालों में उंगलिओ या पेंटब्रश से लगा कर, रेखाएँ बनाएँ |
    • धोने से पहले रंग को 10-15 मिनिट के लिए छोड़ दें |
  3. कैमोमाइल चाय को बनाने के लिए एक पोट में तैयार करें और ठंडा होने दें | फिर उसे अपने सामान्य कंडीशनर की तरह ही बाल धोने के लिए उपयोग करें और कुछ समय के लिए धूप में बैठें |
    • उपर दी गयी प्रक्रिया का प्रयोग करें परंतु बालों का रंग बदलने में थोड़ा समय लग सकता है |
  4. यदि आप कुछ ही समय के लिए, बालों को डाइ करना चाहते हैं तो चॉक का उपयोग करें | यह हल्के रंग के बलों पर अच्छे से काम करता है |
    • यदि आपके बहुत ही हल्के रंग के बाल हैं, तो ये एक या दो धुलाई तक ही रहेगा और कुछ समय बाद पूरी तरह निकल जाएगा |

सलाह

  • हमेशा सूखे बालों पर ही हाइलाइट्स का उपयोग करें | सर्वोत्तम परिणामों के लिए, इस इलाज के 1-2 दिन पहले बालों को अच्छे से धोले |
  • डाइ करने से पहले अपने बालों को अच्छे से डीप कंडीशन करें | इससे उन्हे कम से कम क्षति पहुँचेगी |
  • यदि आपने बालों को केमिकल्ली स्ट्रेट या अधिक प्रासेस कराया है तो, उनको घर पर हाइलाइट ना करें |

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • हाइलाइटिंग किट
  • पेंटब्रश (किट में शामिल नहीं हो तो)
  • ग्लव्स ( किट में शामिल नहीं हो तो)
  • छोटी कटोरी
  • तौलिया
  • वैसलीन (वैकल्पिक)
  • नींबू, कूल एड, कैमोमाइल चाय, या चॉक (DIY तरीकों के लिए )

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २९,९३३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?