PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

आप जब एक एलीगेण्ट हेयरस्टाइल की तलाश में हों, तब बालों में क्लासिक फ्रेंच रोल या फ्रेंच ट्विस्ट (French Twist) बनाकर देखें। ये एक शानदार लुक है, जो शादियों और प्रोम नाइट के लिए ठीक रहता है, लेकिन अगर आप चाहें तो इसे हर दिन यूज करने के लिए इसका एक और ढीला, ज्यादा केजुअल वर्जन भी तैयार कर सकती हैं। इस गाइड के जरिए सिम्पल फ्रेंच ट्विस्ट या फिर ऊपर एक हल्के से बुफेंट (bouffant) के साथ एक क्लासिक ट्विस्ट तैयार करना सीखें।

विधि 1
विधि 1 का 3:

एक सिम्पल फ्रेंच ट्विस्ट बनाएँ (A Simple French Twist)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आप लेफ्ट से राइट तक ट्विस्ट का एक फिनिश्ड लुक पाना चाहती हैं, तो बालों को बाएँ साइड पर ब्रश करें; अगर आप इसे राइट से लेफ्ट तैयार करना चाहती हैं, तो फिर इन्हें दाएँ साइड ब्रश कर लें। अपने हाथ से अपने बालों को उनकी जगह पर रोके रखें। [१]
  2. Watermark wikiHow to बालों में फ्रेंच ट्विस्ट (French Twist) बनाएँ
    अपने बालों को पीछे उनकी जगह पर रोकने के लिए ग्रिप्स या पिन का इस्तेमाल करें: ये आपके बालों को एक ही साइड पर खिंचे रहने में मदद करेगा। अगर बाल काफी लंबे, मोटे और हैवी हैं, पिन का इस्तेमाल करना उन्हें पूरे दिन इसी तरह से बनाए रखने में मदद करेगा। नहीं तो आप दिन के किसी समय अपने बालों की स्ट्रेंड को लूज पाएँगी।
    • आप चाहें तो ज्यादा से ज्यादा पकड़ पाने के लिए अपने सिर पर पीछे वर्टिकली कई सारे क्रिस क्रॉस भी तैयार कर सकती हैं।
  3. Watermark wikiHow to बालों में फ्रेंच ट्विस्ट (French Twist) बनाएँ
    अगर आप सारे बिखरे हुए बालों को जमाना चाहती हैं, तो इस स्प्रे को अपने पूरे बालों पर थोड़ा-थोड़ा स्प्रे कर लें। [२] ऐसा करने से आपकी स्टाइल थोड़ी सी स्टिफ या ठोस नजर आएगी, लेकिन ये आपकी स्टाइल को पूरे दिन तक वैसा ही भी बनाए रखेगा।
  4. Watermark wikiHow to बालों में फ्रेंच ट्विस्ट (French Twist) बनाएँ
    अपने बालों के नीचे अपना हाथ रखें और उन्हें बहुत आराम से ब्रश करें: ध्यान रखें कि आप बालों को उनकी पोजीशन में रखने के लिए और पिन को ढीला नहीं करने के लिए बालों को एक ही साइड पर ब्रश कर रही हैं।
  5. Watermark wikiHow to बालों में फ्रेंच ट्विस्ट (French Twist) बनाएँ
    अपने बालों को हल्का सा पकड़ें और आपने इन्हें जिस डाइरैक्शन में कंघी किया है, उसके अपोजिट डाइरैक्शन में ट्विस्ट करें। अगर इन्हें लेफ्ट से राइट कंघी किया गया है, तो इन्हें दूसरी साइड पर ट्विस्ट करें। आखिरी सिरों को आपके द्वारा तैयार किए ट्विस्ट की टनल में दबा दें या फिर एक ज्यादा केजुअल लुक के लिए उन्हें लूज ही छोड़ दें।
    • जब आपका काम हो जाए, फिर बालों से एक नीचे की ओर पॉइंट किया कोन बन जाना चाहिए; अभी के लिए, एक्सट्रा बाल एक साइड पर ही लटके रहेंगे।
  6. Watermark wikiHow to बालों में फ्रेंच ट्विस्ट (French Twist) बनाएँ
    पिन के सिरों को ट्विस्ट में से घुमाकर अंदर डालें और बालों को अपने स्केल्प के साथ पिन में फँसा लें। ध्यान रखें कि पिन को इस तरह से लगाएँ, ताकि वो ट्विस्ट के नीचे छिपी रहें। [३]
  7. Watermark wikiHow to बालों में फ्रेंच ट्विस्ट (French Twist) बनाएँ
    ब्रिसल ब्रश का यूज करें या फिर एक पतले दांतों वाली कंघी लें और उससे अपनी स्टाइल को थोड़ा सा साफ और क्लियर बना लें, फिर ट्विस्ट को एक-साथ बनाए रखने के लिए हेयरस्प्रे यूज करें।
  8. Watermark wikiHow to बालों में फ्रेंच ट्विस्ट (French Twist) बनाएँ
    सिरों को उनकी जगह पर रोकने और नजरों से बचाए रखने के लिए जरूरी पिन का इस्तेमाल करें।
विधि 2
विधि 2 का 3:

एक क्लासिक फ्रेंच ट्विस्ट (A Classic French Twist)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. पहले अपने सारे बालों को कंघी करके, उन्हें पार्ट किए बिना स्टार्ट करें।
  2. Watermark wikiHow to बालों में फ्रेंच ट्विस्ट (French Twist) बनाएँ
    बालों के एक 3 इंच के सेक्शन को सिर के ऊपर अलग निकाल लें: एक पतले दांतों वाली कंघी का इस्तेमाल करके बालों के एक 3 इंच के सेक्शन को ठीक एक मोहौक (mohawk) की तरह, अपने माथे से लेकर अपने सिर के क्राउन तक अलग बनाएँ। इसे अलग ही रखने के लिए अपने सिर के ऊपर उठाएँ।
  3. एक सेक्शन को सामने, एक को बीच में और एक को आपके सिर के क्राउन पर रहना चाहिए।
  4. Watermark wikiHow to बालों में फ्रेंच ट्विस्ट (French Twist) बनाएँ
    हर एक 3 सेक्शन को अलग से लें और एक पतले दांत की कंघी को सिरे से लेकर जड़ तक फेरकर, उन्हें बैककोम्ब करें। हर एक सेक्शन को आराम से टीज़ (Tease) करें, फिर उन्हें अभी के लिए बीच में आने से रोकने के लिए सामने अपने चेहरे की ओर गिरा लें।
  5. Watermark wikiHow to बालों में फ्रेंच ट्विस्ट (French Twist) बनाएँ
    अपने बालों के पीछे के हिस्से को इकट्ठा करें और ट्विस्ट करें: इन्हें इस तरह से पकड़ें, जैसे आप एक पोनीटेल बना रहे हैं, फिर उन्हें तब तक ट्विस्ट करें, जब तक कि आप जड़ों के 3/4 करीब तक न पहुँच जाएँ। [४]
  6. Watermark wikiHow to बालों में फ्रेंच ट्विस्ट (French Twist) बनाएँ
    अब ये एक फ्रेंच ट्विस्ट की तरह दिखना शुरू हो जाएगा! इसे अपने सिर से दूर ट्विस्ट करें, फिर इस ट्विस्ट को जगह पर बनाए रखने के लिए पिन का इस्तेमाल करें।
  7. Watermark wikiHow to बालों में फ्रेंच ट्विस्ट (French Twist) बनाएँ
    बालों के सिरों को एक छोटे नॉट या गठान में सिक्योर कर लें: एक छोटा सा जूड़ा बनाएँ और उसे आपके टीज़ (tease) किए बालों के पहले सेक्शन के ठीक नीचे पिन कर दें।
  8. Watermark wikiHow to बालों में फ्रेंच ट्विस्ट (French Twist) बनाएँ
    बालों के सामने के उस सेक्शन को लें, जिसे आपने ट्विस्ट में टीज़ किया है और उसे अपने ट्विस्ट के चारों तरफ लपेटें। उन्हें ट्विस्ट में वहाँ पर दबा दें, जहां ये आपके सिर पर मिले और फिर उसे उसकी जगह पर बनाए रखने के लिए पिन यूज करें।
  9. Watermark wikiHow to बालों में फ्रेंच ट्विस्ट (French Twist) बनाएँ
    आपके बाल अब ऊपर, टीज़ किए बालों की जगह पर थोड़े से उठे हुए एक क्लासिक फ्रेंच ट्विस्ट की तरह दिखना शुरू हो जाएगा।
  10. Watermark wikiHow to बालों में फ्रेंच ट्विस्ट (French Twist) बनाएँ
    कंघी की मदद से अपने बालों के टॉप और साइड्स को हल्का सा स्मूद करें। अपने बालों को जगह पर रोके रखने के लिए उन पर एक स्ट्रॉंग-होल्ड हेयरस्प्रे से स्प्रे कर दें।
विधि 3
विधि 3 का 3:

कंघी के साथ सिक्योर किया गया एक फ्रेंच ट्विस्ट (A French Twist Secured With a Comb)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने पूरे बालों को एक लो डाउन पोनीटेल (low down ponytail) में इकट्ठा कर लें: अपनी गर्दन से करीब एक इंच या 2.5 cm पर बांध लें।
  2. Watermark wikiHow to बालों में फ्रेंच ट्विस्ट (French Twist) बनाएँ
    इसे अपने सिर पर रखें। अगर आपको जरूरत लगे, तो आपको जब तक लगे, तब तक अपने सिर के ऊपर ट्विस्ट को ऊपर और नीचे ले आएँ। इसे अपने हाथ से अपनी जगह पर पकड़े रखें।
  3. Watermark wikiHow to बालों में फ्रेंच ट्विस्ट (French Twist) बनाएँ
    अपने चेहरे के साथ में शुरूआत करें, एक कंघी लें और अपने बालों को पीछे कंघी कर लें: जब आप ऐसा करें, बालों को ऊपर इकट्ठा कर लें।
  4. Watermark wikiHow to बालों में फ्रेंच ट्विस्ट (French Twist) बनाएँ
    आप जब ट्विस्ट पर जाएँ, तब कंघी को थोड़ा सा उठाएँ, अपने बालों को साइड से ट्विस्ट के ऊपर ले आएँ: ट्विस्ट में आराम से, लेकर मजबूती के साथ कंघी इन्सर्ट कर दें।
    • अगर आपके बाल काफी लंबे या मोटे हैं, तो आपको दो कंघी इस्तेमाल करने की जरूरत पड़ेगी: पहली होगी टॉप पर और दूसरी नीचे।
  5. बाल अब अपनी जगह पर बने रहेंगे।

सलाह

  • एक लूज स्टाइल के लिए, बालों को बहुत ज्यादा भी सफाई से जगह पर ब्रश न करें या न ही सिरों को बहुत अच्छी तरह से कोन में दबाएँ। आप चाहें तो एक बड़ी एलीगेटर क्लिप (alligator clip) के साथ भी बालों को सिर पर रोके रख सकती हैं।
  • एक टाइट होल्ड के लिए आपको काफी सारी पिन की जरूरत पड़ेगी।
  • ये हेयरस्टाइल लंबे बालों के लिए बेस्ट होती है।
  • अगर आपको विस्पी (wispy) या लूज लुक अच्छा लगता है, तो कान के दोनों साइड से कुछ बालों की स्ट्रेंड को निकाल लें या और भी मेसी लुक के लिए जूड़े को और थोड़ा लूज कर दें।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,४७२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?