आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

बेहतरीन हेयर स्टाइल बनाने के लिए पहली स्टेप है-बालों में मांग निकालना | आप अपने बालों में बीच से या साइड से मांग निकाल सकती हैं और डीप साइड या ज़िग-ज़ैग मांग जैसी अलग-अलग स्टाइल आजमा सकती हैं | अगर आप चाहें तो आप अपने बालों में अपने चेहरे के शेप के अनुसार भी मांग निकाल सकती हैं | हालाँकि, बालों में मांग निकालने के लिए आप अपनी अँगुलियों या कंघे के अंतिम सिरे का इस्तेमाल करके आसानी से बालों को डिवाइड कर सकती हैं | मांग चुनें, उस हिस्से के बालों के सेक्शन को अलग करें और बालों को स्टाइल करें !

विधि 1
विधि 1 का 3:

बालों में बीच में से मांग निकालें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपनी हेयरलाइन को फॉलो करते हुए बालों को दो सेक्शन में डिवाइड कर लें: माथे के बिलकुल सेंटर से मांग निकालना शुरू करें | इसके लिए अपनी अंगुली को हेयरलाइन के मध्य भाग में (दोनों आँखों के बीच डायरेक्टली डायगोनल या तिरछी) रखें | अगर आपकी हेयरलाइन में विडो पीक (माथे के बीच में v शेप की हेयर ग्रोथ) या रिवर्स विडो पीक है तो इसे एक गुइडलाइन की तरह इस्तेमाल करें या अपनी नाक की टिप के साथ बालों के बीह्क से मांग निकालने की कोशिश करें | अब, बालों को अलग करें जिससे एक सेक्शन बायीं ओर और दूसरा सेक्शन दाहिनी ओर हो | [१]
    • अगर आपका चेहरा गोलाकार है तो बीच से मांग निकालना सबसे बेहतर चॉइस होती है | [२]
    • बालों में मांग निकालते समय मिरर मे देखते रहें जिससे आप सही तरीके से सीधी एकसमान हिस्सों वाली मांग निकाल सकें |
  2. Watermark wikiHow to बालों में मांग निकालें
    अगर आप सिंपल पार्ट चाहती हैं तो अपने बालों को अँगुलियों से ही अलग करें: अपनी हेयरलाइन के सेण्टर को खोजने के बाद, सिर के क्राउन एरिया तक पहुँचने तक बालों को नीचे की और डिवाइड करते जाएँ | बालों के दो हिस्से बनाने के लिए अपने दोनों हाथों से बालों को दूर हटाते जाएँ | [३]
    • सिर का क्राउन उस हिस्से से शुरू होता है जहाँ से सिर का टॉप हिस्सा शुरू होकर नीचे की ओर मुड़ता है |
    • सॉफ्ट और बेसिक मांग निकालने के लिए अँगुलियों का इस्तेमाल करें जो कैसुअल और प्रोफेशनल लुक में लिए बेहतरीन होती हैं |
  3. सटीक लाइन निकालकर बालों को अलग करने के लिए रटैल (rattail)कंघे की टिप का इस्तेमाल करें: अपनी अँगुलियों का इस्तेमाल करने की बजाय मांग निकालने के लिए आप कंघे के अंतिम सिरे का इस्तेमाल कर सकती हैं | अपनी हेयरलाइन में मिडिल में कंघे की टिप को रखें और सिर के बीच से नीचे की ओर एक सीधी लाइन ड्रा करें | सिर के क्राउन तक पहुँचने के बाद कंघे को हटा दें | [४]
    • मांग निकालने के बाद, दोनों साइड कंघी कर लें जिससे बाल फ्लैट हो जाएँ |
    • कंघे के दांतों का इस्तेमाल करने से एक स्पष्ट मांग निकलने की बजाय बाल ज्यादा उलझ जायेंगे |
    • इससे आपके सिर के मध्य भाग में एक स्पष्ट, सटीक लाइन बनती है |
  4. अगर एक साइड बाल ज्यादा वॉल्यूमिनस दिखाई दें तो बालों को ऐसे स्टाइल करें जिससे दोनों साइड्स एकसमान हो जाएँ: | अगर आपकी हेयरलाइन के मिडिल में एक नेचुरल भौंरी हो (cowlick-बालों का ऐसा लॉक जो बांकी के बालों से दूसरी दिशा में बढ़ता है और जिसे कंघी करने पर भी फ्लैट नहीं होता) तो समतल साइड से बालों को फुलाने के लिए बालों मे अपनी अँगुलियों डालकर हिलाएं | आपके बाल ऊपर उठ जायेंगे जिससे दोनों साइड एकसमान दिखाई देंगी | [५]
    • बालों को होल्ड करने के लिए आप फ्लैट साइड पर हेयरस्प्रे भी कर सकते हैं |
    • भौंरी (cowlick) हेयर ग्रोथ का एक ऐसा लॉक होता है जो आसपास के बांकी बालों की अपेक्षा अलग डायरेक्शन में बढ़ता है |
विधि 2
विधि 2 का 3:

साइड में से मांग निकालें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. बेसिक साइड मांग निकालने के लिए बीच के 0.5 से 2 इंच (1.3 से 5.1 सेंटीमीटर) से मांग निकालें: अगर आप सिंपल साइड मांग चाहते हैं तो मिरर में देखें और अपनी हेयरलाइन में अँगुलियों से हेयरलाइन के मध्य भाग को खोजें | अब, मध्य से लगभग 0.5 से 2 इंच (1.3 से 5.1 सेंटीमीटर) हिस्से में एक स्पॉट खोजें | [६]
    • रोजमर्रा की हेयरस्टाइल के लिए सिंपल साइड मांग, अपडू (updo) और बालों को नीचे छोड़ने वाली हेयर स्टाइल के जैसी ही बेहतरीन दिखाई देती है |
  2. ड्रामेटिक स्टाइल के लिए बीच से 2 से 3 इंच (5.1 से 7.6 सेंटीमीटर) तक मांग निकालें: हेयरलाइन के सेण्टर से दूर तक साइड मांग निकालने को “डीप साइड मांग” कहा जाता है | हेयरलाइन के मध्य भाग से अक्षिगोलक के सेण्टर तक अपनी अँगुलियों को बीच से लगभग 2 से 3 इंच (5.1 से 7.6 सेंटीमीटर) दूर तक ले जाएँ | यह उस जगह बनती है जहाँ से आप मांग निकालना शुरू करते हैं |L [७]
    • अगर आपका चेहरा चौकोर है या आपके जबड़े काफी स्ट्रोंग हैं तो यह लुक बहुत अच्छा दिखेगा | इस तरह की मांग से चेहरे के एंगल्स को सॉफ्ट लुक मिलता है | [८]
    • रहस्मयी टच पाने लिए बालों को स्टाइल करते समय कुछ बालों को थोडा सा चेहरे के सामने लाकर छोड़ दें |
  3. Watermark wikiHow to बालों में मांग निकालें
    अगर आप नेचुरल, कैसुअल लुक पाना चाहते हैं तो अपनी अँगुलियों से मांग निकालें: अगर आप रोज्मरा की हेयरस्टाइल के लिए बेहतरीन सिंपल मांग निकालना चाहते हैं तो अपने हाथों से बालों को एक तरफ अलग करें | जब मांग निकालने की जगह मिल जाए तो एक अंगुली को सिर पर पीछे की ओर ले जाते हुए बालों को अलग करें | सिर के क्राउन एरिया तक पहुँचने पर रुक जाएँ और फिर दोनों तरफ के बालों को स्मूद बनायें जिससे वे फ्लैट हो जाएँ | [९]
    • अगर आपको सीधी मांग निकालने के लिए मदद की जरूरत हो तो आप मिरर में देख सकते हैं |
  4. Watermark wikiHow to बालों में मांग निकालें
    सीधी साइड मांग निकालने के लिए कंघे के अन्तिम सिरे से बालों को डिवाइड करें: स्पष्ट साइड मांग निकालने के लिए हाथों की बजाय कंघे के से मांग निकालना बेहतर होता है | इसके लिए, अपने हाथ में कंघे के ब्रिसल वाले हिस्से को पकड़ें और साइड में हेयरलाइन पर कंघे की टिप से मांग निकालें | सिर के क्राउन तक पहुँचने तक कंघे को पीछे की ओर सीधी दिशा में ले जाते रहें | [१०]
    • उदाहरण के लिए, यह लुक कर्ली बालों के लिए बेहतर होता है |
    • एक एलिगेंट लुक पाने के लिए या इवनिंग लुक पाने के लिए आप एक स्पष्ट साइड मांग बना सकते हैं |
  5. Watermark wikiHow to बालों में मांग निकालें
    एक तरफ बाल नेचुरली गिराने के लिए एक साइड से साइड की मांग निकालें: आपके बाल नेचुरली एक साइड रह सकते हैं, विशेषरूप से अगर आपके बालों में कोई भौंरी (cowlick) हो तो | शावर लेने के बाद, अपने हाथों में बालों को बिखेरें और फिर ये जैसे लहरायें, वैसे इन्हें बिखरने दें | बालों को एक साइड रखने में आपको कोई मेहनत नहीं करनी पड़ेगी |
    • अपनी नेचुरल मांग को फॉलो करते हुए सुंदर और बिना मेहनत वाली हेयरस्टाइल बनायें |
  6. एक सेक्सी हेयरस्टाइल पाने के लिए बालों की नेचुरल मांग की विपरीत दिशा में बालों को फ्लिप करें: बालों को नेचुरल रूप से बिखरे रहने की बजाय अपने बालों में एक्स्ट्रा वॉल्यूम पाने के लिए बालों को दूसरी ओर फ्लिप कर सकते हैं | चूँकि आपके बालों को दूसरी तरफ ठहरने की आदत होती है इसलिए ये सामने एक सिंपल स्वूप (swoop-एकाएक ऊपर उठाना) बनायेंगे | इससे आपकी हेयरस्टाइल को एक फ़्लर्टी लुक मिलेगा | [११]
    • अगर आप बालों के पतले सेक्शन्स को छिपाना चाहते हैं तो यह एक बेहतर आईडिया साबित हो सकता है |
विधि 3
विधि 3 का 3:

अलग-अलग लुक्स आजमायें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to बालों में मांग निकालें
    अगर आप नयी हेयरस्टाइल बनाए के लिए सरल तरीका पाना चाहते हैं तो कोई नया हिस्सा चुनें: अगर आप हेयरकट कराये बिना अपना लुक बदलना चाहते हैं तो आपको अपनी मांग बदलकर आज़माना चाहिए | अपने सिर के अलग-अलग हिस्सों में मांग निकालें या कोई अलग हेयरस्टाइल आजमायें | [१२]
    • अगर आप आमतौर पर बीच की मांग निकालते हैं तो थोड़ी सी साइड में मांग निकालने की कोशिश करें |
    • अगर आप साइड में से ही मांग निकालना पसंद करते हैं तो अगली बार बाहर जाते समय डीप साइड मांग निकालें |
  2. केयरफ्री, कैसुअल स्टाइल के लिए अव्यवस्थित मांग निकालें: स्पष्ट मांग निकालने की बजाय, अपने बालों को अलग करके जिस हिस्से के बालों को लहराना चाहते हैं, उसे खुला छोड़ सकते हैं | आप अभी भी अपने बालों की बीच से मांग निकाल सकते हैं लेकिन अगर एक सेक्शन के बाल गलत साइड में चले जाएँ तो चिंता न करें | इसके अलावा, अनियमित मांग बनाने के लिए आप अँगुलियों को बालों में आगे-पीछे ले हुए घुमा सकते हैं | [१३]
    • आप बालों में इस तरह से मांग निकालने के लिए या तो कंघे या फिर अँगुलियों का इस्तेमाल कर सकते हैं |
    • यह रिलैक्स्ड, कैसुअल और टॉमबॉय लुक्स के लिए बेहतरीन दिखती है |
  3. Watermark wikiHow to बालों में मांग निकालें
    अगर आप पॉलिश्ड, स्लिमिंग, सेक्सी स्टाइल पाना चाहते हैं तो तिरछी मांग निकालें: इस लुक के लिए, सिर के मध्य से 2 से 3 इंच (5.1 से 7.6 सेंटीमीटर) दूर सिर की एक तरफ से एक स्पॉट चुनें जैसे डीप साइड मांग निकालने समय करते हैं | वर्टीकली सीधे पीछे जाने की बजाय सिर में तिरछी मांग निकालें | विपरीत साइड में सिर के क्राउन तक पहुँचने पर मांग निकालना बंद कर दें | बेहतर रिजल्ट के लिए, रटैल कंघे के अंतिम सिरे का इस्तेमाल करें जिससे आप एक स्पष्ट, सीधी मांग निकाल सकें | [१४]
    • बालों को पीछे स्मूद करके एक पोनीटेल या निचला जूडा बनायें और आप चाहें तो अपने अपडू (updos) को ऊपर भी उठा सकते हैं |
    • इसके अलावा, अपने बाल खुले छोडकर भी आप एक सेक्सी हेयरस्टाइल पा सकते हैं | थोडा वॉल्यूम पाने के लिए बालों को चारो ओर से कर्लिंग आयरन से कर्ल करें या एक स्टाइलिंग प्रोडक्ट स्प्रे कर सकते हैं और तिरछी मांग के साथ सेक्सी, ग्लैमरस लुक पा सकते हैं |
    • यह लुक चेहरे को काफी स्लिम दिखाता है | आपकी आँखें सिर से वर्टीकल की बजाय हॉरिजॉन्टली जाती हुई दिखाई देती हैं जिससे चेहरे का चौड़ापन कम दिखाई देता है |
  4. Watermark wikiHow to बालों में मांग निकालें
    अगर आप यूनिक, असामान्य हेयरस्टाइल बनाना चाहते हैं तो ज़िग-ज़ैग मांग बनायें: इस तरह की मांग किसी भी शेप के चेहरे पर सुंदर लगती है और बाल उठाकर या नीचे करके बनायी गयी हेयर स्टाइल को एक कैसुअल और रोचक टच देती है | ज़िग-ज़ैग मांग निकालने के लिए आप कंघे या अंगुली का इस्तेमाल कर सकते हैं | अपनी हेयरलाइन पर अपने टूल को रखें और लगभग 1 से 2 इंच (2.5 से 5.1 सेंटीमीटर) पीछे तक मांग निकालें | अब, टूल को विपरीत दिशा में 1 से 2 इंच तक ले जाएँ | सिर के क्राउन तक पहुँचने तक ऐसा लगातार करते रहें | [१५]
    • दो फ्रेंच चोटियों या पिगटेल्स के साथ जिग-ज़ैग मांग बहुत सुंदर लगती है |
    • आप चाहें तो ज़िग-ज़ैग मांग बीच से या सिर के एक साइड से निकाल सकते हैं |

सलाह

  • आप चाहें तो बाल धोने के बाद, गीले रहने पर ही मांग निकाल सकते हैं या बाल सूखने के बाद मांग निकालें |
  • नयी मांग निकालने की ट्रेनिंग के लिए, गीले बालों में एक मांग ड्रा करें और बालों को वजनी बनाकर नीचे रखने के लिए थोडा सा मूज लगायें | अब, बालों को ब्लो ड्राई करते हुए रूट्स को नीचे होल्ड किये रखें | इसके बाद, अगर आपको बालों के हिस्सों को नीचे रखने की जरूरत पड़े तो हेयरस्प्रे या स्टाइलिंग जेल का इस्तेमाल करें |

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ६,८४७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?