आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

क्या आपकी डाइ का कलर वैसा नहीं मिला, जैसा आप चाहते थे। कोई बात नहीं, ऐसे कई तरीके हैं जिनसे आप अपने बालों से डाई हटाने की कोशिश कर सकते हैं। अगर आपको मनचाहे परिणाम नहीं मिल रहे हैं, तो इन दी हुई टेकनिक्स में से एक से ज्यादा टेक्निक का इस्तेमाल करने से या एक ही टेक्निक को कई बार दोहराने से न घबराएँ। ध्यान रखें कि ये तरीके आपके बालों को रंगने के तुरंत बाद सबसे अच्छा काम करते है, और सेमी- या डेमी-परमानेंट डाइ (demi-permanent dye) पर ज्यादा प्रभावी होते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 4:

डैंड्रफ शैम्पू और बेकिंग सोडा (Dandruff Shampoo and Baking Soda)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. इसे आप किसी मेडिकल या ग्रोसरी स्टोर से पा सकते हैं। इसे स्पष्ट रूप से एक डैंड्रफ प्रॉडक्ट की तरह लेबल किया जाएगा। Head & Shoulders और Original Formula Prell सबसे पॉपुलर विकल्प हैं। [१]
    • डैंड्रफ शैम्पू, में नियमित शैंपू की तुलना में अधिक मजबूत फॉर्मूला होता है; अतिरिक्त सीबम (sebum) के कारण डैंड्रफ होता है, जिससे स्कैल्प में झाग आने लगता है, इसलिए जिन लोगों को डैंड्रफ की समस्या होती है, उन्हें एक मजबूत फॉर्मूला वाला शैम्पू इस्तेमाल करना चाहिए।
  2. ध्यान रखें कि ये बेकिंग सोडा है, न कि बेकिंग पाउडर। इनकी पैकेजिंग अक्सर एक जैसी दिखती है, लेकिन बेकिंग पाउडर इस मामले में काम नहीं करेगा। बेकिंग सोडा एक नेचुरल (हालांकि बहुत स्ट्रॉंग नहीं) ब्लीचिंग एजेंट है। [२]

    बेकिंग सोडा क्यों?
    बेकिंग सोडा एक नेचुरल क्लीनिंग एजेंट है, जिसका इस्तेमाल आपने पहले दागों को हटाने में किया होगा! ये आपके बालों को ब्लीच किए बिना डाइ को हल्का करने में और हटाने में मदद करेगा। इस क्लींजिंग पाउडर को एक ऐसे डैंड्रफ शैम्पू के साथ में मिलाना, जिसमें बालों के रंग को हल्का करने वाला एक एक्टिव इंग्रेडिएंट हो, एक पॉवरफुल डाइ रिमूविंग मिक्स्चर बन जाता है।
    सलाह: अगर आपके पास में बेकिंग सोडा नहीं है, तो केवल डैंड्रफ शैम्पू अकेले को आजमाकर देखें। केवल अपने बालों को धोने मात्र से भी डाइ निकालने में मदद मिलेगी, खासतौर से तब, जब अगर ये सेमी परमानेंट डाइ है।

  3. शैम्पू को बेकिंग सोडा के साथ एक समान मात्रा में मिलाएँ: आप इसे एक कंटेनर में एक साथ मिला सकते हैं या फिर अपनी हथेली में इन दोनों की एक बराबर मात्रा ले सकते हैं। हालांकि, जरूरी नहीं है कि ये मात्रा परफेक्ट एक जैसी ही हो!
  4. बालों में अच्छा झाग बनाएँ, फिर मिक्स्चर को धोकर निकालने से पहले कुछ मिनट के लिए अपने बालों में लगा रहने दें। [३]

    शैम्पू करने की कुछ टिप्स:
    अपने बालों को शैम्पू करने से पहले पूरा अच्छी तरह से गीला कर लें। शॉवर के नीचे जाएँ या बाथ में जाएँ और अपने बालों को एक मिनट के लिए पानी के नीचे रखें, ठीक वैसे ही जैसे आप अपने रेगुलर शैम्पू को यूज करने से पहले करते हैं।
    शैम्पू को अपने बालों में एक समान फैलाएँ। अपने बालों के सिरों से लेकर जड़ों तक बढ़ते हुए, बालों की लटों को ढंकने के लिए अपने दोनों हाथों का इस्तेमाल करें।
    मिक्स्चर को सोखने दें। शैम्पू और बेकिंग सोडा को बालों की लटों में अंदर तक पहुँचने में और डाइ को हटाने का काम शुरू करने में थोड़ा समय लगेगा। इसे टच किए बिना या धोकर निकाले बिना 5 से 7 मिनट के लिए लगा रहने दें।

  5. धोने के दौरान आपको बालों से कलर निकलता दिखाई देगा। अगर जरूरत पड़े, तो आप अपने बालों को इस सलुशन से कई बार धो सकते हैं। ये बालों को डाइ करने के कई महीने बाद की बजाय, तब बेहतर काम करते है, जब आपने अपने बालों को हाल ही में डाइ किया हो।
    एक्सपर्ट टिप

    Christine George

    मास्टर हेयर स्टाइलिस्ट एवं कलरिस्ट
    क्रिसटीन जॉर्ज एक मास्टर हेयर स्टाइलिस्ट, कलरिस्ट तथा Luxe पार्लर की मालिक हैं, जो लॉस एंजलिस कैलिफ़ोर्निया में स्थित एक प्रमुख बुटीक सैलून है। क्रिसटीन को हेयर स्टाइलिंग और कलरिंग का 23 से अधिक वर्षों का अनुभव है। इन्हें कस्टमाइज हेयर-कट्स, प्रीमियम कलर सर्विसेज, क्लासिक हाईलाइट, कलर करेक्शन और बैलेज कलरिंग में विशेषज्ञता हासिल है। इन्होंने न्यूबेरी स्कूल ऑफ ब्यूटी से कॉस्मेटोलॉजी की डिग्री हासिल की है।
    Christine George
    मास्टर हेयर स्टाइलिस्ट एवं कलरिस्ट

    क्या आप जानते हैं? क्योंकि आपके बाल नेचुरली एसिडिक होते है, इसलिए अगर आप अपने बालों के रंग को प्रभावी ढंग से हटाना चाहते हैं, तो आपको उनमें कुछ एल्केलाइन (alkaline) लगाना होगा। अपनी थोड़ी डाइ को धोकर निकालने के बाद, अपने बालों को शैम्पू करना, उनमें उनके नेचुरल पीएच को वापिस स्टोर कर देगा।

विधि 2
विधि 2 का 4:

डिश सोप (Dish Soap)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. डिश सोप की 4 से 5 बूंदें अपने रेगुलर शैम्पू के साथ मिलाएँ: Palmolive और Dawn ये दो पॉपुलर डिश सोप हैं, जिन्हें आप आजमा सकते हैं। इसे अपने रेगुलर शैम्पू की एक सिक्के के बराबर मात्रा के साथ में मिलाएँ।
  2. डिश सोप को बालों में गहराई तक जाने देते हुए, साबुन के झाग को घिसें। अपने बालों पर कम से कम दो मिनट तक झाग करें।
  3. डिश सोप की वजह से आपके बाल बेहद रूखे हो जाएंगे और उनसे उनका नेचुरल ऑयल भी निकल जाएगा, इसलिए इसे पूरी तरह से धोकर बालों से निकालने का ध्यान रखें। हो सकता है कि इस टेक्निक को आपको एक बार से ज्यादा भी दोहराने की जरूरत पड़े, लेकिन डिश सोप बहुत कठोर होता है, इसलिए इसे एक साथ कई बार न दोहराएँ।
  4. हर बार डिश सोप को इस्तेमाल करने के बाद अपने बालों को चेक करें: इसके परिणाम एकदम से बहुत हटके नहीं नजर आएंगे, लेकिन
    ऐसा करने के दो से तीन दिन के बाद में आपको कलर हल्का होता हुआ दिखना शुरू हो जाना चाहिए।
  5. आखिरी बार धोने को हमेशा हॉट ऑयल के जैसे एक डीप कन्डीशनिंग ट्रीटमेंट के साथ में फॉलो करें।
    डिश सोप आपके बालों को बेहद रूखा करने वाला होता है; इसलिए हर बार इसे इस्तेमाल करने पर आपके बालों को हाइड्रेशन की एक एक्सट्रा खुराक की जरूरत पड़ती है।
    • कंडीशनर की प्रभावशीलता को बढ़ाने के लिए आप एक हीटेड ड्रायर के नीचे भी बैठ सकते हैं।
विधि 3
विधि 3 का 4:

कुचली हुई विटामिन C की गोलियों की मदद से (Crushed Vitamin C)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आपने अपने बालों को सेमी-परमानेंट डाइ (जो 28 शैम्पू में धुलने का दावा करती है) से डार्क कलर में डाइ किया है और कुछ दिन गुजर चुके हैं, तो इस टेक्निक को ट्राई करें। एक कटोरे में विटामिन C की कुछ गोलियों को डालें, उसमें गरम पानी डालें और एक चम्मच से कुचलकर एक पेस्ट बना लें। [४]

    विटामिन C की गोलियों का इस्तेमाल करना
    विटामिन C क्यों? अगर आपके बाल एक डार्क कलर में डाइ किए हैं, तो विटामिन C एक सुरक्षित, नॉन-अब्रेसिव विकल्प है। विटामिन C में मौजूद एसिड डाइ को ऑक्सीडाइज़ करता है और आपके बालों पर इसकी पकड़ को ढीला करता है।
    अपनी लोकल मेडिकल स्टोर से या बड़े जनरल स्टोर से विटामिन C खरीदें। विटामिन C की गोलियों या पाउडर के लिए विटामिन और सप्लीमेंट्स वाले डिपार्टमेन्ट में चेक करें। पाउडर पानी में बेहतर तरीके से घुलेगा, लेकिन ये दोनों भी ठीक काम करेंगे।
    विटामिन C उन बालों पर सबसे अच्छी तरह से काम करता है, जिन्हें डाइ किए 3 दिन से भी कम बीते हैं। अगर इससे ज्यादा समय निकल चुका है, तो भी आपको कुछ परिणाम दिखाई देंगे, लेकिन वो बहुत ज्यादा बड़े नहीं होंगे।

  2. गीले बालों में पेस्ट लगाएं और उसे 1 घंटे के लिए लगा रहने दें: पेस्ट को सूखे नहीं, नम बालों पर लगाया जाना चाहिए।
    बाल जब गीले होते हैं, तब विटामिन C उनमें सबसे अच्छी तरह से प्रवेश करता है।
    पेस्ट को लगाने के बाद, अपने बालों पर शॉवर कैप लगाएं या फिर अपने सिर को एक पॉलीथिन में लपेटें। पेस्ट को 1 घंटे के लिए लगा रहने दें। [५]
  3. पेस्ट को अच्छी तरह से धो लें, और फिर अपने बालों को अपने सामान्य तरीके से शैम्पू और कंडीशनर से धो लें। यदि आप अपने बालों को रंगने के कुछ दिनों के अंदर विटामिन C लगा लेते हैं, तो आप निश्चित रूप से कुछ परिणाम देख सकेंगे। [६]
    • आपको अपने बालों को दोबारा कलर करने की जरूरत नहीं होगी; पेस्ट से कोई नुकसान नहीं होगा।
विधि 4
विधि 4 का 4:

विनेगर से धोना (Vinegar Rinse)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. सादा सफेद विनेगर इस्तेमाल करने का ध्यान रखें। एप्पल साइडर विनेगर में एसिड कम होता है, इसलिए इसके इस्तेमाल का असर उतना नहीं होगा। [७]
    • अधिकांश डाइ साबुन और शैम्पू जैसे क्षारीय पदार्थों को संभालने के हिसाब से तैयार किए जाते हैं, लेकिन एसिडिक पदार्थों के लिए नहीं। सफेद विनेगर की एसिडिटी आपके बालों से डाई को हटाने में मदद करेगी।
    एक्सपर्ट टिप

    Laura Martin

    लाइसेंस्ड कॉस्मेटोलॉजिस्ट
    लौरा मार्टिन जॉर्जिया में एक लाइसेंस्ड कॉस्मेटोलॉजिस्ट है। वह 2007 से हेयर स्टाइलिस्ट और 2013 से कॉस्मेटोलॉजी टीचर हैं।
    Laura Martin
    लाइसेंस्ड कॉस्मेटोलॉजिस्ट

    Laura Martin, एक लाइसेन्स प्राप्त कॉस्मेटॉलॉजिस्ट, सलाह देती हैं: "डाई के प्रकार के आधार पर, विनेगर बालों को थोड़ा हल्का करने में मदद कर सकता है, लेकिन यह उम्मीद न करें कि यह पूरी तरह से डाई को धो देगा। अपने बालों से रेड डाइ को निकालने के लिए सफेद विनेगर का इस्तेमाल करने से बचें।"

  2. एक सिंक या टब में, अपने बालों को विनेगर और पानी के घोल में गीला करें। अपने बालों को अच्छी तरह से गीला और मिक्स्चर से भिगो लें। [८]
  3. अपने बालों को कवर करें और 15 से 20 मिनट इंतज़ार करें: अपने बालों को लपेटने के लिए शॉवर कैप या प्लास्टिक बैग का इस्तेमाल करें। अपने बालों को 15 से 20 मिनट के लिए विनेगर के मिक्स्चर में भीगने दें। [९]
  4. जब आप बालों को धोएँ, तब आपको पानी के साथ में उनसे डाइ भी निकलते दिखाई देगी। जैसे ही पानी साफ निकलना शुरू हो जाए, एक बार फिर से शैम्पू करें।
    अगर आपको जरूरत लगे, तो इस पूरी प्रोसेस को आप कुछ बार दोहरा सकते हैं।

चेतावनी

  • इन तरीकों को आजमाने के बाद हमेशा अपने बालों को डीप कंडीशन जरूर करें।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • बेकिंग सोडा
  • सफेद विनेगर
  • डिश सोप
  • एंटी-डैंड्रफ शैम्पू
  • विटामिन C की गोलियां
  • शॉवर कैप
  • डीप कंडीशनर

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १०,४२४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?