आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

बिच्छू आमतौर पर घरों के आसपास पाए जाने वाले कीड़े होते हैं। ये कीड़े अक्सर जंगली इलाकों में या इस तरह की जगहों के आसपास वाले एरिया में ज्यादा पाए जाते हैं। बिच्छुओं को दिन के समय अंधेरी जगहों में छिपना पसंद होता है और रात में ये अपने खाना और पानी की तलाश में बाहर निकल आते हैं। आप रात में इनका शिकार करके, इनके खाने और आश्रय के सोर्स को हटाकर, घर में इनके शिकारी जानवरों को पालकर और स्प्रे यूज करके इनसे छुटकारा पा सकते हैं। बिच्छुओं से छुटकारा पाने के बारे में और जानकारी पाने के लिए आगे पढ़ते जाएँ।

विधि 1
विधि 1 का 3:

जाल, इन्सेक्टीसाइड्स और रिपेलेंट्स का इस्तेमाल करना (Using Traps, Insecticides and Repellants)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. बिच्छुओं के लिए डिजाइन किए इन्सेक्टीसाइड स्प्रे का इस्तेमाल करें: अपने घर के एक्सटीरियर पर चारों ओर 6 फीट (2 yards) चौड़े एरिया को स्प्रे करें। फाउंडेशन वॉल पर करीब 1 फुट (.3 यार्ड) की ऊंचाई पर स्प्रे करें। अपने घर के अंदर खिड़कियों, दरवाजे और बेसबोर्ड्स पर इन्सेक्टीसाइड्स लगाएँ। बेसमेंट, गैरेज और क्लोजेट को इन्सेक्टीसाइड्स से स्प्रे करें। इन्सेक्टीसाइड्स को बिच्छुओं के छिपने की संभावना वाले किसी भी मटेरियल के ढेर के ऊपर लगाएँ।
  2. सिंथेटिक पेस्टिसाइड डस्ट और गीले होने लायक पाउडर (wettable powder) लगाएँ: ये चीजें बिच्छुओं को आपके घर के अंदर एंटर होने के पहले ही खत्म कर देंगी। पेस्टिसाइड डस्ट और वेटेबल पाउडर (wettable powder) को इलेक्ट्रिकल आउटलेट के आसपास और प्लम्बिंग फिक्सचर पर और अटारी में फैलाएँ। पेस्टिसाइड डस्ट से क्रेक्स को भरें।
  3. अगर आपको अभी भी बिच्छुओं की समस्या का सामना हो रहा है, तो एक प्रोफेशनल पेस्ट कंट्रोल एजेंसी को कॉल करें।
  4. इन्सेक्ट्स या चूहों को पकड़ने के लिए बने स्टिकी ट्रेप्स को बिच्छुओं को पकड़ने के लिए भी यूज किया जा सकता है। इन्हें पानी के सोर्स के आसपास और अपने घर के डार्क कोनों में सेट करें। जब आप एक बिच्छू को पकड़ें, तब ट्रेप को फेंककर एक नया ट्रेप सेट कर लें।
  5. कुछ बिल्लियों को बिच्छू का शिकार करना अच्छा लगता है, इसलिए अपने घर में एक बिल्ली का रहना भी इस आबादी को कम करने में आपकी मदद कर सकता है। मुर्गियाँ भी बिच्छुओं को खाना पसंद करती है, इसलिए घर के बाहर एक मुर्गी को रखने के बारे में भी विचार करें। [१]
  6. दालचीनी पाउडर एक नेचुरल स्कॉर्पियन रिपेलेंट (scorpion repellant) है। बिच्छुओं को घर से दूर रखने के लिए इसे अंधेरे एरिया में, विंडोसिल में और अपने बेसबोर्ड के आसपास फैलाएँ।
विधि 2
विधि 2 का 3:

खाने के सोर्स को हटाना और अपने घर को सील करना (Removing Food Sources and Sealing Your House)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. बिच्छू घर के अंदर पानी की तलाश में एंटर हुआ करते हैं। फर्श, कोने, क्लोजेट और रेंगकर अंदर आने लायक जगहों को सूखा और लीकेज से बचाकर रखें। अपने घर के बाहरी एरिया में पानी को कहीं भी जमा होने से या पानी के कंटेनर रखने से बचें। [२]
  2. अपने घर में मौजूद बग्स या दूसरे कीड़ों से छुटकारा पाएँ: बिच्छू दूसरे इन्सेक्ट्स को खाया करते हैं, इसलिए अगर आपके घर में कॉकरोच, चींटी या दूसरे कीड़ों की समस्या है, तो फिर बिच्छुओं को घर से भगाने की कोशिश करने से पहले आपको इन कीड़ों की समस्या को हल करना होगा। [३] यहाँ पर इन्सेक्ट्स की पॉपुलेशन को अपने घर से दूर रखने के कुछ अच्छे तरीके बताए गए हैं:
    • गिरे हुए खाने के टुकड़ों को साफ करना और बर्तनों को तुरंत साफ करना, ताकि बग्स के पास में फूड सोर्स न रह जाए।
    • बेसबोर्ड के चारों ओर और अपने घर में सिंक के नीचे बोरेक्स या डायटोमेसियस अर्थ (diatomaceous earth) को छिड़कें; ये नेचुरल चीजें इन्सेक्ट्स को खत्म कर देती हैं।
    • इन्सेक्ट्स को मारने के लिए अपने घर के चारों ओर इन्सेक्टीसाइड्स स्प्रे करने के बारे में विचार करें। रिसर्च करें और इस तरीके को सावधानी के साथ में पूरा करें, क्योंकि इन्सेक्टीसाइड्स मनुष्यों और पालतू जानवरों के लिए जहरीले होते हैं।
    • इनकी पॉपुलेशन को बाहर भी कंट्रोल में रखें, क्योंकि बिच्छुओं को घर के बाहर रहना अच्छा लगता है।
  3. बिच्छुओं को अंधेरी जगहों में, खासतौर से दिन के समय रहना अच्छा लगता है। अपने घर के अंदर और आसपास के ऐसे स्ट्रक्चर को हटाने की कोशिश करें, जो अक्सर बिच्छुओं के लिए छिपने की जगह हुआ करते हैं। बिच्छुओं को आसपास इकट्ठा होने से रोकने के लिए ये उपाय करें:
    • कार्डबोर्ड बॉक्स को फर्श की बजाय शेल्फ में स्टोर करें।
    • अपने घर के आसपास या बेड के नीचे कचरा न जमा रखें।
    • अपने क्लोजेट और बेडरूम को व्यवस्थित रखें। बिच्छुओं को जूतों में और फर्श पर कपड़ों के ढेर में छिपना बहुत अच्छा लगता है। [४]
    • घर के बाहर, झाड़ियों को और उन पत्तियों को ट्रिम कर दें, जहां पर बिच्छू छिप सकते हैं। लकड़ी के ढेर, पत्थरों या दूसरे कचरे को हटा दें। [५] बेल को और दूसरी संभावित छिपने की जगहों को काटें।
  4. बिच्छू एक क्रेडिट कार्ड के बराबर खुले भाग में से भी अंदर पहुँच सकते हैं। अपने घर को सील करने उन्हें अपने घर में घुसने से रोकने का एक जरूरी तरीका होता है। [६] अपने घर के सिक्योर होने की पुष्टि करने के लिए, अपने दरवाजों, खिड़कियों और फाउंडेशन को सील करने के लिए इन तरीकों का इस्तेमाल करें:
    • अपनी दीवारों, बेसबोर्ड्स या अपने घर की नींव में मौजूद छेद और दरारों को भरने के लिए कॉक का इस्तेमाल करें।
    • सुनिश्चित करें कि आपकी खिड़कियाँ टाइटली बंद हैं और स्क्रीन भी सील हैं, ताकि बिच्छू उस पर से कूदकर अंदर न आ जाए।
    • बिच्छुओं को दरवाजे के नीचे से अंदर आने से रोकने के लिए डोर को सील कर लें।
विधि 3
विधि 3 का 3:

बिच्छुओं का शिकार करना (Hunting Scorpions)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. बिच्छुओं से जितना हो सके, उतनी जल्दी छुटकारा पाने का सबसे अच्छा तरीका ये है कि आप रात में, जब वो सबसे ज्यादा एक्टिव होते हैं, तब उनका शिकार करें। ये करना शायद किसी को भी अच्छा नहीं लगेगा, लेकिन उन्हें एक बार में मार देना ही अपने घर से बिच्छुओं की आबादी को जल्दी से जल्दी खत्म करने का एक अच्छा तरीका होता है। बिच्छुओं का शिकार करने के लिए, आपको इन चीजों की जरूरत पड़ेगी: [७]
    • एक ब्लैक (अल्ट्रावॉयलेट) लाइट। ये अंधेरे में चमकती हैं, इसलिए आप उन्हें ढूँढने के लिए ब्लैक लाइट का इस्तेमाल करके आसानी से उन्हें देख पाएंगे। एक ब्लैक लाइट बल्ब के साथ में एक फ्लैशलाइट या हैडलैंप ले आएँ।
    • एक टूल, जिसे आप उन्हें मारने के लिए यूज कर सकते हैं। कुछ जगहों पर बिच्छू के बाहरी शरीर को तोड़ने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाला लंबे हैंडल के ट्वीजर्स आप यूज कर सकते हैं। आप चाहें तो एक लंबे चाकू का इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर भारी जूतों से भी उन्हें कुचल सकते हैं।
  2. बाहरी दीवार को देखें, दीवार और बाड़ी के बेस पर देखें, झाड़ियों और दूसरी पत्तियों के नीचे, पत्थरों के नीचे और अपने घर के आसपास मौजूद बाकी के दूसरे क्रेक्स और दबे हिस्सों के ऊपर ध्यान दें। अपनी ब्लैक लाइट को सभी एरिया पर चमकाकर बिच्छुओं को देखने की कोशिश करें।
    • बिच्छू नॉर्मली घास में नहीं छिपते हैं, इसलिए शायद आप उन्हें इस जगह पर नहीं ढूंढ पाएंगे।
    • आप चाहें तो अपनी अटारी, बेसबोर्ड के साथ में और जहां भी आपने बिच्छुओं को देखा है, उन एरिया में भी इनकी तलाश कर सकते हैं।
  3. बिच्छू को मारने के लिए लंबे हैंडल वाले ट्वीजर्स का, एक चाकू का या अपने जूते के निचले हिस्से का इस्तेमाल करें। फिर उन्हें एक कचरे के बैग में रखें, ऊपर से बाँधें और अपने रेगुलर कचरे के साथ में उन्हें भी फेंक दें। [८]
  4. शिकार करने के किसी दूसरे तरीके का इस्तेमाल करें: रात में UV फ्लैशलाइट से और Raid चींटी और कॉकरोच स्प्रे शिकार करें। हर एक बिच्छू के ऊपर स्प्रे से डाइरैक्टली स्प्रे करें। ये स्प्रे तेजी से अपना काम करते हैं।
    • अगर बिच्छू किसी ऊंची दीवार पर या सीलिंग पर है, तो Raid वेस्प और होर्नेट स्प्रे (wasp and hornet spray) से स्प्रे करें।

सलाह

  • अगर आप ऐसे एरिया में रहते हैं, जहां बिच्छुओं का आतंक है, तो अपने बिस्तर के कपड़ों और जूतों को हिलाकर यूज करें। ये एरिया बिच्छुओं के छिपने की आम जगह होते हैं।
  • घर के बाहर, अगर आपको बिच्छू दिखाई देता है, तो वहाँ पर अक्सर उसके नजदीक दूसरा भी होता है। ज़्यादातर बार ऐसा होता है कि ये अपने साथी के काफी करीब रहते हैं।
  • शॉवर, बिच्छू के डंक का शिकार होने की सबसे कॉमन जगह है। ठंड के दिनों में बाथटब को चेक करें, क्योंकि बिच्छू अक्सर ड्रेन में से रेंगकर अंदर पहुँच जाते हैं। इससे बचने का एक आसान उपाय ये है कि आप पहले से ही चेक कर लें और शॉवर में जाने से पहले आधा मिनट के लिए पानी को चालू रहने दें।
  • जब इस्तेमाल न हों, तब ड्रेन को बंद रखें या फिर बिच्छू को पाइप से होकर अंदर आने से रोकने के लिए ड्रेन पर पतला मेश कवर लगाकर रखें।
  • आउटलेट कवर को खोलें और आउटलेट से एंट्री को रोकने के लिए पेस्टिसाइड डस्ट से ट्रीट करें।
  • बग स्प्रे से ट्रीट करने के बाद अपने घर को वेक्यूम न करें - बिच्छू के स्प्रे बहुत छोटे क्रिस्टल जैसे दाने में सूख जाते हैं और जब बिच्छू इन क्रिस्टल के ऊपर से चलकर जाते हैं, तब ये सबसे ज्यादा प्रभावी होते हैं। वेक्यूम करने से इन क्रिस्टल्स की प्रभावशीलता पर असर पड़ेगा।
  • अपने घर में कार्डबोर्ड, लकड़ी या विकर स्टोरेज कंटेनर यूज न करें, क्योंकि बिच्छू अक्सर इनकी ओर खींचे चले आते हैं।
  • पैटर्न की तलाश करें। अगर आपको आपके घर में एक ही एरिया पर बिच्छू नजर आया करते हैं, तो फिर वो वहीं कहीं पास में से आ रहे हैं। सभी क्रेक्स को कॉक से भरें। सुनिश्चित करें कि लाइट फिक्सचर, स्मोक अलार्म, खिड़कियाँ और फर्श में कोई गैप नहीं है।

चेतावनी

  • बिच्छू को अगर लगेगा कि उस पर हमला किया जा रहा है, तो वो डंक मार सकते हैं। घर में मिलने वाले बिच्छुओं का डंक भी लगभग एक मधुमक्खी के डंक के बराबर ही स्ट्रॉंग होता है। भले ही ज़्यादातर बिच्छुओं के दान से सीरियस इंजरी नहीं होगी, लेकिन फिर भी अगर आपको बिच्छू ने काटा है, तो डॉक्टर को दिखा लें। अगर छोटे बच्चे को बिच्छू ने डंक मारा है, तब तो डॉक्टर को दिखाना बेहद जरूरी हो जाता है।
  • इन्सेक्टीसाइड्स को स्प्रे करते या फैलाते समय एक मास्क और ग्लव्स जरूर पहनें।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ९,४४५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?