आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

आपके पास पुराना आरसीए यूनिवर्सल रिमोट है जिसे आप उपयोग करना चाहते है, लेकिन इसमें "कोड सर्च" (Code Search) बटन नहीं है जो नए आरसीए रिमोट (RCA remotes) में होता है | चिंता की कोई बात नहीं, हम मदद कर सकते हैं | यह लेख आपको वो कोड ढूंढने में मदद करेगा जिससे आप रिमोट को प्रोग्राम कर सकते है |

विधि 1
विधि 1 का 3:

अपना रिमोट (Remote) खोजें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने डिवाइस के मॉडल नंबर (model number) का पता लगाएं (शायद इसे डिवाइस के पीछे पैनल पर ढूंढ सकते है): पीछे से बैटरी का कवर निकालें, और मॉडल नंबर को देखें, उदाहरण के लिए RCR412S ।
  2. पेज पर जाएं आरसीए रिमोट कोड (RCA Remote कोड) खोंजे : मॉडल पॉप-अप मेनू (Model pop-up menu) पर क्लिक करें और लिस्ट से अपने मॉडल का चयन करें ।
  3. वैकल्पिक रूप से, पेज के ऊपर लेफ्ट साइड से मैन्युअल बटन (manual button) पर क्लिक करें: वहाँ अपना मॉडल नंबर एंटर (Enter your model number) करें, और फिर लाल मैग्नीफाइंग गिलास बटन (magnifying glass button) पर क्लिक करें । जब मिल जाए, तो यूजर मैन्युअल (user's manual) का चुनाव करें, या पूरी कोड लिस्ट देखें- दोनों को पीडीएफ (PDF) के रूप में देख सकते हैं ।
  4. अप्रत्याशित केस में यदि आप आरसीए साइट (RCA site) पर अपने मॉडल नंबर (model number) को नहीं ढूंढ पा रहे है तो, इस वेबसाइट पर जाएँ । अपने रिमोट के लिए सर्च करें, उस पर क्लिक करें और फिर पेज के निचे देखें जहा ये लिखा हो " Originally supplied with models |" ये VCR's के वो मॉडल नंबर्स है जिससे रिमोट काम करेगा, या मूल रूप से पैक किया गया था ।
विधि 2
विधि 2 का 3:

अपने रिमोट को प्रोग्राम करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. रिमोट से टीवी बटन को प्रेस करे और कुछ देर तक दबाए रखें: एलईडी अपने टीवी या वीसीआर के कोड दर्ज करें। (LED) जलने लगेगी और चालू हो जाएगी | टीवी बटन (TV button) को जाने मत देना ।
  2. टीवी बटन को लगातार होल्ड (Hold) करके रखें, और अपने टीवी या वीसीआर के कोड दर्ज करें । नंबर एंटर करने के दौरान LED बाहर चला जाएगा, एंड जैसे ही अंतिम नंबर दर्ज होगा तो वापस आ जाएगा |
  3. अगर नंबर सही रूप से एंटर (enter) हो गया तो LED फ़्लैश (Flash) होगी, और अगर कोई एरर (error) आता है तो वो चार (four times) फ़्लैश होगा |
    • ध्यान दे: यह जरूरी नहीं की सारे फंक्शन्स (functions) सारे मॉडल्स को सपोर्ट (support) करे, लेकिन जो प्राइमरी फंक्शन्स (primary functions) हो, जैसे कि TV से चैनल बदलना और VCR से ट्रांसपोर्ट कंट्रोल (transport control) के सारे फंक्शन्स वर्क करना ज़रूरी है |
विधि 3
विधि 3 का 3:

कोड सर्च (Codesearch) करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. डिवाइस (device) को स्विच ओन करे जिसे आप प्रोग्राम करना चाहते है |
  2. पावर बटन को दबाकर कुछ देर के लिए होल्ड करके रखे जब तक LED लाइट ना जलने लगे |
  3. बटन को हर 5 सेकंड में प्रेस करे जब तक डिवाइस बंद ना हो जाए: हर बार दस कोड भेजे जाएंगे |
  4. बटन को यह देखने के लिए दबाए यदि यह फिर से off/on हो जाती है: 2 मिनट का इंतज़ार करे जब तक वो फिर से ओन ना हो जाए | ये चीज़ आपको 10 बार करना पद सकता है जब तक यह भेजे गए 10 कोड्स को सर्च ना कर ले |
  5. बटन को दबाकर कुछ देर होल्ड करके रखे जब तक लाइट ना चली जाए: ये कोड को बचाएगा |

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
क्रोम पर एडल्ट कॉन्टेंट ब्लॉक करने के 4 आसान तरीके

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,२९२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?