आर्टिकल डाउनलोड करें
आर्टिकल डाउनलोड करें
अगर आपका इंस्टाग्राम पर कोई अकाउंट नहीं है और आप फिर भी किसी के इंस्टाग्राम प्रोफाइल को ढूंढना चाहतें हैं तो यह विकीहाउ आपकी मदद कर सकता है |
-
सबसे पहले व्यक्ति का इंस्टाग्राम प्रोफाइल नाम पता लगाएं: आप उनका अकाउंट ढूंढ सकते हैं अगर आपको उनका username पता हो |
- हमेशा ध्यान रखें कि आप किसी का भी अकाउंट ढूंढ सकते हैं लेकिन फोटोज़ उन्ही की देख पाएंगे जिनकी अकाउंट सैटिंग पब्लिक होगी |
- आप लोगों का इंस्टाग्राम username उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर खोज सकते है |
-
वेब ब्राउज़र में https://www.instagram.com वैबसाइट पर जाएँ: आप बिना लौग इन किये ही अपने कंप्यूटर पर ही इंस्टग्राम खोल सकते हैं |
-
URL के आखिर में /profile_name जोड़ें: अब ″profile_name″ को व्यक्ति के username के साथ बदलें |
- उदहारण के लिए - अगर आप विकीहाउ इंस्टाग्राम फीड देखना चाहते हैं तो तो एड्रेस बार में दिए गए URL के अंत में /wikihow जोड़ें | URL कुछ ऐसा दिखेगा: https://www.instagram.com/wikihow .
-
↵ Enter या ⏎ Return दबाएं: अगर नाम सही है तो आप उनके प्रोफाइल पेज तक पहुंच जाएंगे | अगर अकाउंट प्राइवेट है तो आपको उनके प्रोफाइल पर कुछ इस तरह का मैसेज दिखेगा - ″This Account is Private″ और किसी भी तरह की पोस्ट या फोटो नहीं दिखेंगी |
-
इंस्टाग्राम एकाउंट्स के लिए गूगल पर सर्च करें: अगर आप किसी सेलिब्रिटी या जानी-मानी हस्ती को ढूंढ रहे है तो वैब ब्राउज़र में गूगल का इस्तेमाल करें |
- उदहारण के लिए - अगर आप करीना कपूर खान का इंस्टाग्राम फीड देखना चाहते है तो ″official Instagram account of Kareena Kapoor Khan″ सर्च करें | ″official″ शब्द जोड़ने से आपको उस सेलिब्रिटी का असली अकाउंट मिल सकता है ( नाकि उनके चाहने वालों के द्वारा बनाये गए एकाउंट्स )
- जैसे ही आपको रिजल्ट में उनका अकाउंट दिख जाता है तो उस पर क्लिक करें और उनके द्वारा लगाए फोटो और वीडियो देखें |