आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

ऐसे सेक्स करना कि आपके पेरेंट्स को पता न चले, ट्रिकी हो सकता है, वह भी ख़ासकर उस हाल में जबकि वे उस सब पर नज़र रखना चाहते हैं जो आप कर रही हैं। मगर, डरिए मत! लोग पीढ़ियों से ऐसा करते आ रहे हैं, और ऐसा कोई कारण नहीं है कि आप ऐसा करके बच न सकें। आपको क्रिएटिव होना होगा, डिसक्रीट होना होगा, और बहुत ढेर सारी प्लानिंग करनी होगी। सीक्रेट सेक्सुयल एक्टिविटी की प्लानिंग और एक्ज़ीक्यूशन के एक हैंडी गाइड के रूप में इस आर्टिकल को आगे पढ़ लीजिये।

विधि 1
विधि 1 का 3:

जगह और समय का पता लगाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. उनके शिड्यूल की जानकारी रखिए, और ऐसे समय के लिए प्लान करिए जबकि वे कम से कम कुछ घंटों के लिए बाहर गए हुये हों। यह सुनिश्चित कर लीजिये कि आप बहुत एक्साइटेड हों, उसके पहले आपके पास काफ़ी समय उपलब्ध हो। डेट नाइट्स, वीकेंड ईवेंट्स, तथा मूवी प्लान्स के बारे में सुनिए। इन सबमें पेरेंट्स कम से कम 3-5 घंटों के लिए अनुपस्थित होते हैं, और आप अपने सीक्रेट मिलन को इस समय के दौरान प्लान कर सकती हैं। अगर वे कभी शहर के बाहर जाते हैं, और आप उस समय इनचार्ज होती हैं, तब तो समझिए कि आपकी लॉटरी लग गई। [१]
  2. अगर आपके पार्टनर के पेरेंट्स अधिक खुले दिमाग़ वाले हैं या घर और अधिक बार छोड़ जाते हैं, तब जितना हो सके उतना वहीं चली जाइए: यह शायद सबसे आसान ऑप्शन होगा।
    • अगर आपके पेरेंट्स आपको अपने पार्टनर के घर नहीं जाने देते हैं, तब आप हमेशा झूठ का सहारा ले कर कह सकती हैं कि आप किसी दोस्त के घर जा रही हैं या शॉपिंग के लिए जा रही हैं, मगर यह ध्यान रहे कि लॉन्ग रन में इससे आपकी परेशानियाँ बढ़ सकती हैं।
  3. आप नहीं जानती हैं कि सटीक अवसर कब हाथ आ जाएगा। अगर आप और आपका पार्टनर सब कुछ करने को बेताब हैं, तब आपको जो भी मौके मिलते हैं, आपको उनका फ़ायदा उठाने को तैयार रहना चाहिए। [२]
  4. कार में सेक्स करना संभव होता है, बशर्ते कि आपको उसे पार्क करने के लिए कोई एकांत जगह मिल सके। यह ऑप्शन थोड़ा क्रैंप्ड (cramped) होता है, मगर बेशक किया जा सकता है। अगर आप ग्रामीण क्षेत्र में रहती हैं, तब किसी कंट्री रोड पर गाड़ी रोकने की कोशिश करके देख सकती हैं। काम के घंटों के बाद या वीकेंड्स पर बिज़नेस पार्क्स काफ़ी डेज़र्टेड होते हैं। किसी बड़े पार्किंग लॉट में बहुत सारी कार्स बीच में खड़े हो कर, आप प्लेन साइट में भीड़ में भी छुपने की कोशिश कर सकती हैं।
    • कोशिश करिए कि आप किसी बिल्डिंग या किन्हीं बिज़नेस के आसपास पार्क न करें। वरना, यह ध्यान रखिएगा कि वहाँ पर सिक्यूरिटी कैमरे न लगे हों, और ऐसे कोई साइन न लगे हों जिनसे यह संकेत मिलता हो कि आपको वहाँ पार्क नहीं करना चाहिए। आप पुलिस या सिक्यूरिटी गार्ड्स का ध्यान तो नहीं ही आकर्षित करना चाहेंगी!
    • यह ध्यान रहे कि सार्वजनिक स्थान, रात में और अधिक ध्यान से मॉनिटर किए जाते हैं, क्योंकि तब वहाँ लोगों का आने का कोई कारण नहीं होता है। अगर आपके पास केवल यही एक ऑप्शन है, और यदि आप पुलिस, पार्क रेंजर्स तथा सिक्यूरिटी गार्ड्स के शक से बचना चाहते हैं, तब बेहतर है कि इसको दिन में ही करने की कोशिश करिए।
  5. शायद आप किसी सोशल गैदरिंग में या किसी ऐसे के घर में प्राइवेसी अरेंज कर सकें जिसके पेरेंट्स उतने अपटाइट न हों जितने आपके हैं। यह है तो दूर की कौड़ी, मगर कोशिश करने में तो कोई हर्ज नहीं है।
  6. कुछ एकांत समय खोज निकालने के लिए पार्क्स और जंगलों जैसी रिमोट प्राकृतिक सेटिंग आम तौर पर अच्छी जगहें होती हैं। खाने पीने के सामान को, और एक कंबल को पैक करिए, और एकांत स्पॉट ढूँढने के लिए हाइक पर निकल पड़िए। यह ध्यान रहे कि आप जो जगह चुनें वो सुरक्षित हो और प्राइवेट हो।
    • अगर आपको पहले से ही कोई बढ़िया स्पॉट पता है, तब अपने रोमांटिक साथी को बेफिक्र हो कर वहाँ ले जाइए। हो सकता है कि आपकी कम्यूनिटी के आसपास कोई "मेक-आउट पॉइंट" हो; हो सकता है कि आपको जंगल में किसी ट्री हाउस का, या किसी ऐसी शांत जगह का पता मालूम हो जहां कोई नहीं जाता हो।
    • सुनिश्चित कर लीजिये कि आपका पार्टनर वो ज़हमत उठाने को तैयार हो। सभी लोग बढ़िया आउटडोर्स में उतने कम्फ़र्टेबल नहीं होते हैं। अपने इरादों के बारे में पहले से बता दीजिये।
  7. अगर आप अफोर्ड कर सकें, तो कोई सस्ता मोटल का कमरा बुक कर लीजिये। अपने पार्टनर को स्कूल, काम पर, या किसी अन्य कम्यूनिटी बिल्डिंग ऐसे कमरे में ले जाइए जिसे इस्तेमाल नहीं किया जाता हो या जहां आना जाना कम हो। हो सकता है कि आपके पास अपने स्कूल या काम की जगह के स्टोरेज रूम की चाभी हो, या शायद आपको चर्च के बेसमेंट में किसी ऐसे कोने का पता हो जहां कोई कभी चेक नहीं करता है। कुछ हट कर सोचने की कोशिश करिए!
  8. अनेक आउटडोर जगहों पर और सार्वजनिक स्थानों पर सेक्स करना अवैध होता है। अगर आप कानूनी रूप से एडल्ट हैं तब किसी माइनर के साथ सेक्स अपराध है। यह सुनिश्चित कर लीजिये कि आपको उसके नतीजे मालूम हैं! अगर आप इन क़ानूनों का उल्लंघन करते हुये पकड़ी जाएँगी तब आप गिरफ़्तार हो सकती हैं या आप पर जुर्माना हो सकता है, और आप पर कानूनी तरह से सेक्सुयल प्रिडेटर का लेबल भी लग सकता है।
    • अपनी स्टेट या देश में लीगल आयु क्या है, इसे चेक कर लीजिये। अगर आप यूएस में रहती हैं, तब "आयु के बीच में स्वीकार्य अंतर " के अनुसार कनसेंट (consent) की आयु 16, 17, या 18 हो सकती है। [३] अगर आपकी स्टेट में कनसेंट की आयु 18 है, तब इसका मतलब यह है कि 18 वर्ष से कम की आयु वाले किसी के साथ सेक्स अवैध है; चाहे आपकी आयु 18 हो और पार्टनर की 17, या आप और पार्टनर दोनों ही 17 के हों।
    • पिछले सालों में बहुत सारे टीनेज प्रेमी सेक्सुयल प्रिडेटर ब्रांड किए जा चुके हैं। यह लेबल आपके एडल्ट होने तक लगा रहता है: जब भी आप किसी नए पते पर जाती हैं तब आपको सेक्स ऑफेंडर के रूप में रजिस्टर कराना होता है, और हो सकता है कि आपको स्कूल से एक निश्चित दूरी के अंदर रहने की अनुमति नहीं मिले। [४] चाहे कानून फ़ेयर हो या अंधा, आप जो भी कर रही हैं, आपको उसके परिणाम मालूम होने चाहिए!
विधि 2
विधि 2 का 3:

डिसक्रीट रहना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप दोनों को सेक्स करने के लिए और उसके परिणामों को स्वीकार करने के लिए तैयार होना चाहिए। यह सुनिश्चित कर लीजिये कि आप दोनों इस मामले में एक ही पेज पर हों। हालांकि शुरू में यह अटपटा लग सकता है, मगर उसको बढ़िया तरीके से गुप्त रूप से करने के लिए अरेंज करने हेतु सेक्स के बारे में बात करने की ज़रूरत होगी ही। अगर आप चाहती हैं कि पेरेंट्स को पता न चले तब आपको कम्युनिकेट करना ही होगा।
    • इन चीजों के बारे में बात करने का कोई डिसक्रीट तरीका खोज लीजिये। अगर आपके पेरेंट्स आपके टेक्स्ट मेसेज पढ़ते हैं, तब आपको अपने प्लान टेक्स्ट पर डिस्कस नहीं करने चाहिए। अगर आप एक ही स्कूल में जाते हैं, तब आप लोग वहाँ बात कर सकते हैं। सेक्सुयल चीज़ों के बारे में बातें करने के लिए किसी "कोड" को तय कर लेने के बारे में विचार कर लीजिये, ताकि आप अपने प्लान्स और भी ओपेनली बना सकें।
  2. पेरेंट्स को साफ़ साफ़ बताने की तुलना में झूठ बोलना आसान लग सकता है, मगर उसको कर पाने में बहुत मानसिक एनर्जी लगती है और खड़े पाँव सोचने की ज़रूरत पड़ती है। अपने ऑप्शंस के बारे में सोचिए। चोरी छुपे कुछ करने के लिए प्लान्स, बहानेबाज़ी, कोड और छुपाने की ज़रूरत पड़ती है। कुछ लोगों के लिए तो यह स्वाभाविक रूप से हो जाता है जबकि कुछ के लिए ऐसा नहीं होता है। अगर आपको इसे ठीक ठाक करना है तब इसमें ग़लती नहीं होनी चाहिए। अगर नहीं होगा, तब बेहतर होगा कि आप पेरेंट्स को सब कुछ अभी ही साफ़-साफ़ बता दें!
  3. प्रत्येक एंकाउंटर के लिए बहाने पहले ही तय कर लीजिये: चाहे आपको लगता हो कि उनकी ज़रूरत नहीं पड़ेगी, तब भी यह कर लीजिये। जब आपके पेरेंट्स घर से डिनर और मूवी के लिए जाने लगें, आप उनको बता दीजिये कि आप अपनी शाम होमवर्क करने और टीवी देखने में बिताने वाली हैं। अगर आप किसी ऐसी सोशल गैदरिंग में जाने वाली हैं जिसे वे शायद एप्रूव नहीं करेंगे, तब किसी ऐसी होलसम (wholesome) एक्टिविटी के बारे में सोच लीजिये जिसे आप रात में करने का क्लेम कर सकेंगी: जैसे कि कोई स्टडी ग्रुप या कोई स्लीपओवर। अपनी कल्पनाशक्ति का इस्तेमाल करिए, मगर आप जो भी क्लेम करें, उसको बैक अप करने के लिए तैयार रहिए।
    • आप जो भी कहें, उसके बारे में सावधान रहिए। आप जितना सोचती हैं, आपके पेरेंट्स को शायद उससे अधिक पता हो सकता है, और आप नहीं चाहेंगी कि उन्हें शक करने का कोई कारण मिले। इस बारे में जागरूक रहिएगा कि पेरेंट्स अक्सर दूसरे पेरेंट्स से बात करते हैं।
    • यह सुनिश्चित कर लीजिएगा कि आपकी कहानी उन दूसरे लोगों की कहानियों से मैच करती रहे, जो कथित रूप से उस समय आस पास रहे होंगे। अगर आप कहती हैं कि किसी दोस्त के घर सो रही हैं तब यह सुनिश्चित कर लीजिये कि अ) आपके पेरेंट्स आपके दोस्त के पेरेंट्स से न पूछें, या ब) आपके दोस्त के पेरेंट्स आपके लिए कवर अप करें।
  4. सीक्रेट्स तभी सीक्रेट बने रहते हैं जब वे नीड-टु-नो बेसिस पर रखे जाएँ; इसलिए आप किसे बताती हैं, उस बारे में सावधान रहिए। अपनी डायरी, अपने पार्टनर की दी हुई कोई गिफ़्ट, कंडोम्स का पैकेट या कोई भी दूसरा सबूत इधर उधर पड़ा मत छोड़ दीजियेगा।
  5. अगर आप लोग हर बार बहुत शोर मचाएंगे तब तो आप इसको ढका छुपा नहीं रख पाएंगे। अपने पार्टनर को समझा दीजिये कि आपको सब कुछ शांत रखने की ज़रूरत क्यों है। जब आप एक बार अपना काम जल्दी से और शांतिपूर्वक करने लगेंगी, तब शायद आप उसको लोगों से भरे हुये घर में भी आराम से सब कुछ कर के निकल सकेंगी। [५]
  6. सम्पूर्ण इंटरकोर्स से हट कर भी कुछ सेक्सुयल एक्टिविटीज़ के बारे में विचार कर लीजिये: एक दूसरे का मैस्टर्बेशन, ओरल सेक्स, और दूसरे नॉन-पेनिट्रेटिव सेक्स एक्ट्स को आसानी से छुपाया जा सकता है। आपको शायद ऐसे अनेक अनपेक्षित मौके मिल सकते हैं, जबकि आप पूरा काम तो नहीं ही कर सकेंगे, मगर इस तरह का एक क्विक सेशन तो कर ही सकते हैं।
विधि 3
विधि 3 का 3:

सुरक्षित रहना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. असुरक्षित सेक्स से अनचाही प्रेग्नेंसी, अनेक सेक्सुयली ट्रांसमिटेड बीमारियाँ, सामान्य स्वास्थ्य समस्याएँ, और साइकोलॉजिकल परिणाम हो सकते हैं। सेक्स बड़ी बात है, मगर यह एक बहुत बड़ी ज़िम्मेदारी भी है: आपके शरीर के लिए, आपके पार्टनर के लिए, आपके परिवार के लिए, और आपके भविष्य के लिए। यह सुनिश्चित करने के लिए कि आप जो भी कर सकती हैं, आप वो सब कुछ कर रही हैं, इस जानकारी को पाने के लिए सुरक्षित सेक्स के बारे में ऑनलाइन पढ़ लीजिये।
    • आपके पेरेंट्स को पता चल जाएगा, इस जोखिम से बचने के लिए बिना प्रोटेक्शन के सेक्स के लिए मत जाइए। कंडोम्स के या पिल्स के बॉक्स की तुलना में, अनचाही प्रेग्नेंसी या एसटीडी को एक्सप्लेन करना कहीं अधिक कठिन होगा। [६]
  2. यह महत्वपूर्ण है कि आप मानसिक और शारीरिक रूप से सेक्स के लिए तैयार हों। सेक्स मनुष्य होने का एक महत्वपूर्ण भाग है और यह दुनिया को देखने के आपके नज़रिये को बदल सकता है। आपको यकीन होना चाहिए कि आप इसे सही कारणों से कर रही हैं। क्या आप सचमुच में मनोरंजक, ज़िम्मेदार सेक्स कर रही हैं या केवल पियर प्रेशर या बाहरी एक्स्पेक्टेशन्स के कारण कर रही हैं? अपने दिल में झांक कर देखिये।
  3. अगर आप प्रेग्नेंसी और उसके साथ में एसटीडी, दोनों से बचना चाहती हैं, तब सबसे बढ़िया यही होगा कि आप तरीकों को कम्बाइन करें। प्लाण्ड पेरेंटहुड या किसी दूसरे क्लीनिक में जाइए और वहाँ पर आपको मुफ़्त में कंडोम का बैग मिल सकता है। लड़कियां: अगर आप सेक्सुयली एक्टिव होना प्लान कर रही हैं, तब अपने डॉक्टर से बर्थ कंट्रोल पिल्स तथा अन्य लॉन्ग टर्म सॉल्यूशन्स के बारे में जानकारी लीजिये। शुरू में इस बारे में बात करना एंबेरेसिंग हो सकता है, मगर सभी लोग इसको करते हैं; और अफसोस करने से सुरक्षित रहना बेहतर होता है! [७]
    • पब्लिक को डॉक्टर्स के क्लीनिक में, सरकारी अस्पतालों में और कुछ स्कूल्स में, मुफ़्त में कंडोम मिलते हैं। इनको अपने लॉकर में या किसी दूसरी ऐसी सुरक्षित जगह पर छुपा दीजिये, जहां पर लोगों की इन पर नज़र न पड़े। आप जितने ज़रूरी समझती हैं, हमेशा उससे अधिक ही कंडोम अपने पास रखिए, मगर पैकेज पर छपी हुई एक्सपाइरेशन तिथि के बाद उनका इस्तेमाल मत करिएगा।
    • "बाहर खींच लेना" प्रेग्नेंसी बचाने का यकीनन तरीका नहीं है। यहाँ तक कि कंडोम भी 100% प्रभावी नहीं होते हैं; मगर अपने आल्टर्नेटिव की तुलना में ये अधिक सुरक्षित होते हैं।
    • एसटीडी (सेक्सुयली ट्रांसमिटेड डिज़ीज़) आपके स्वास्थ्य के लिए बड़ा खतरा हो सकती है, और वो आपको पूरे जीवन भर डराती रह सकती है। सोचिए कि आप किसके साथ सेक्स कर रही हैं, और वो किन दूसरों के साथ सेक्स कर रहे होंगे। सेक्सुयल ज़िम्मेदारी का एक महत्वपूर्ण भाग यह है कि सेक्सुयल हिस्टरी के बारे में अपने पार्टनर के साथ कम्युनिकेट किया जाये। [८]
  4. सभी सेक्सुयली एक्टिव लड़कियों को कैंसर टेस्ट्स, एसटीडी स्क्रीनिंग्स, तथा बर्थ कंट्रोल के लिए कम से कम साल में एक बार, गाइनेकोलॉजिस्ट से मिलना चाहिए। अधिकांश युवा लड़कियों के लिए तब तक गाइनेकोलॉजिस्ट से मिलने की ज़रूरत पैदा नहीं होती जब तक वे सेक्सुयली एक्टिव नहीं हो जाती हैं, इसलिए बिना अपना राज़ खोले अपने पेरेंट्स की सपोर्ट पाना मुश्किल हो सकता है। मगर यह सेक्स का एक महत्वपूर्ण भाग है, और एक एप्पोइंटमेंट लेना आपके हित में ठीक ही है। [९]
  5. अगर आप अपने पेरेंट्स से सेक्स के बारे में बात नहीं कर सकती हैं, तब अपने जीवन में उन दूसरे एडल्ट्स के बारे में सोचिए जिनको आप कम्फ़र्टेबली सेंसिटिव सवालों को ले कर एप्रोच कर सकती हैं। किसी डॉक्टर, टीचर, परिवार के कोई विश्वसनीय सदस्य (भाई, बहन, आँट, अंकल) या किसी काउंसलर से बात करने की कोशिश करिए। अगर आप किसी को भी नहीं सोच सकें, तब अपने आसपास के प्लाण्ड पेरेंटहुड क्लीनिक जाइए और वहाँ किसी क्लीनिशियन से बात करने का एप्पोइंटमेंट लीजिये। अकेले लेने के लिए, सेक्स एक बड़ी ज़िम्मेदारी है, और किसी अनुभवी की सलाह लेने से इसमें सहायता मिल सकती है। [१०]
    • आपके संबंध के आधार पर कोई बड़ा सिबलिंग बात करने के लिए बढ़िया व्यक्ति हो सकता है। उनको न केवल सेक्स के मामले में अनुभव होता है, बल्कि उनको यह भी पता होता है कि आपके मन में क्या कुछ, किस कारण से चल रहा है। आगे बढ्ने से पहले उनकी सलाह पर विचार कर लीजिये।
  6. वे शायद आपकी अपेक्षा से अधिक सहायक और अंडरस्टैंडिंग हो सकते हैं। अपने पेरेंट्स से छुप कर सेक्स करने से आपको हमेशा पकड़े जाने का खतरा बना रहेगा। सोचिए, कि क्या आप यह ख़तरा उठाना चाहती हैं। [११]
    • अपने निर्णय के बारे में अपने पेरेंट्स के साथ एक कॉन्फ़िडेंट, मैच्योर बातचीत करिए। अगर आप यह एक्सप्लेन कर दें कि आप सेक्स के लिए क्यों तैयार हैं, तब शायद वे आपको अपनी चॉइस के लिए स्पेस दे दें।
    • पता करिए कि क्या आपके पार्टनर के पेरेंट्स इस समाचार को सहन कर सकते हैं। अगर ऐसा है, तब उनसे बात करिए। अगर पेरेंट्स को पता होता है कि क्या चल रहा है, तब इस तरह की चीज़ें कहीं अधिक स्मूथली चलती हैं।

चेतावनी

  • अगर आपका पार्टनर सेक्स नहीं चाहे, तब उसके साथ ज़बरदस्ती मत करिएगा। यह उनका शरीर है और उनको चुनने का अधिकार है कि वे क्या चाहते हैं। किसी के साथ सेक्स के लिए ज़बरदस्ती करना रेप होता है।

संबंधित लेखों

एक महिला को सेक्स के लिए मनाएं
फ़ोन पर रोमांटिक (Romantic) बनें
अपनी गर्लफ्रेंड को उत्तेजित करें
फ़ोन सेक्स करें
फोन पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सेक्स चैट करें (Sex Chat with Your Girlfriend on Phone)
अपनी बातों से किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Impress a Girl with Words)
अपने फीमेल पार्टनर को संतुष्ट करें (Satisfy a Woman)
लड़की प्यार में हो तो करती है ये इमोजी यूज़
किसी को भुलाएं जिसे आप बहुत प्यार करते थे
किसी लड़की को इम्प्रेस करें
अपने पति को सेक्सुअली और इमोशनली खुश रखें
किसी लड़के को अपनी ओर आकर्षित करें
पता करें कि वह आपसे सच्चा प्यार करता है
अपने पार्टनर का मूड बनाएँ (Kaise Partner ka Mood Banaye)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,३८९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?