आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

बहुत पहले जब मौसम के पूर्वानुमान के लिए टेक्नोलॉजी का कोई अस्तित्व नही था, तब प्राकृतिक तत्वों से अपना बचाव करने के लिए लोग अवलोकनों (observations), पैटर्नों, और लोककथाओं पर भरोसा करते थे | एकबार अगर आप इन तरीकों का अभ्यास कर लें और आसमान, हवा, और जानवरों की प्रवृति को समझने लगे तो आप पूरे विश्वास के साथ मौसम का पूर्वानुमान कर सकते हैं |

विधि 1
विधि 1 का 4:

आसमान का अवलोकन करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आप इस बात पर ध्यान दें कि आकाश में किस तरह के बादल छाये हैं और वो किस दिशा में बढ़ रहे हैं, तो आगे मौसम कैसा रहने वाला है, ये आप आसानी से बता सकते हैं | सामान्यत: उजले, ऊँचे बादल अच्छे मौसम का संकेत देते हैं जबकि गहरे रंग के, कम ऊँचाई पर स्थित बादल बारिश और आँधी के आने का संकेत देते हैं | [१]
    • सुबह-सुबह अगर तूफानी बादल दिखें और जैसे-जैसे दिन चढ़े, अगर वो और बढ़ने लगें तो इसका मतलब है कि जल्द ही मौसम बहुत ज्यादा ख़राब होने वाला है |
    • मेमेटस क्लाउड्स (Mammatus clouds) (सिंकिंग एयर से बनने वाले बादल) हल्के या तेज, दोनों तरह के जोरदार बिजली वाले तूफ़ान में बन सकते हैं |
    • सिरस क्लाउड्स (Cirrus clouds), या "मेर्ज़ टैल्ज (mare's tails)", आसमान में काफी ऊंचाई पर लंबे स्टीमरों की तरह दिखते हैं, और जब ये दिखें तो समझिये कि अगले 36 घंटों में मौसम बिगड़ने वाला है |
    • आल्टोक्युमुलस क्लाउड्स, जो मैकरल स्केल्स (mackerel scales) की तरह अगले 36 घंटों में मौसम बिगड़ने की सूचना देते हैं |
    • मैकरल स्केल्स और मेर्ज़ टेल्स ये दोनों कई बार आसमान में एक ही जगह बन जाते हैं | अगर ऐसा हो तो अगले दिन बारिश निश्चित रूप से होगी |
    • क्युमुलस टावर्स दिन में कुछ समय के बाद बारिश होने का संकेत देते हैं |
    • निम्बोस्ट्रेटस क्लाउड्स आसमान में काफी नीचे लटकते हैं और भारी होते हैं, और ये संकेत देते हैं कि बारिश अभी होने ही वाली है |
    • अगर सर्दी की किसी रात में बादल घिर आयें तो इसका मतलब है कि आप थोड़े गर्म मौसम की उम्मीद कर सकते हैं क्योंकि बादल ऐसी हीट रेडिएशन को रोकते हैं जो किसी सामान्य रात में तापमान को कम कर देती है |
  2. इस पद को याद करें: “रेड स्काई एट नाईट, सेलर्स डिलाइट; रेड स्काई एट मॉर्निंग, सेलर्स टेक वार्निंग” | आसमान में लाल रंग को ढूंढें (लाल रंग का मतलब लाल सूरज नहीं है) | ज्यादातर समय आसमान आपको गहरा नारंगी या लाल रंग का नहीं दिखेगा, लेकिन आसमान कैसा दिखेगा, यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि आप कहाँ रह रहे हैं |
    • अगर सूर्यास्त के समय आपको लाल आसमान दिखे (जब आप पश्चिम की तरफ देख रहे हों), तो इसका मतलब है कि सूखी हवा के साथ कोई हाई प्रेशर सिस्टम बना हुआ है जो धूल कणों को हवा में मिला रहा है जिससे आसमान लाल रंग का दिख रहा है | चूंकि फैलते हुए फ्रंट मूवमेंट और जेट स्ट्रीम वेदर सामान्यतया पश्चिम से पूरब की दिशा में बढ़ते हैं, इसलिए इसका मतलब है कि शुष्क हवा आपकी तरफ बढ़ रही है |
    • सुबह-सुबह लाल आसमान (पूरब की तरफ जिधर सूरज उगता है) का मतलब है शुष्क हवा आपके नजदीक से पहले ही गुजर चुकी है, और इसके पीछे जो है (आपकी तरफ बढ़ता हुआ) वो एक लो प्रेशर सिस्टम है जो नमी को साथ-साथ ढो रहा है |
  3. पूरब दिशा में उगते हुए सूरज से सुबह-सुबह मिलनेवाली किरणें जब पश्चिम की नमी पर प्रभाव डालती हैं तो परिणामस्वरूप रेनबो दिखता है | उत्तरी गोलार्ध के ज्यादातर प्रमुख स्टॉर्म फ्रंट पश्चिम से पूरब की दिशा में बढ़ते हैं, और पश्चिम में किसी रेनबो के दिखने का मतलब है नमी, जिसका ये मतलब हो सकता है कि बारिश बस आने ही वाली है | दूसरी तरफ, सूर्यास्त के समय अगर पूरब में कोई रेनबो दिखे तो इसका मतलब है कि जल्दी ही बारिश होने वाली है और इसके बाद आप ये उम्मीद लगा सकते हैं कि आगे के दिन अच्छी धूप वाले होंगे | याद रखें: रेनबो इन द मोर्निंग, नीड फॉर अ वार्निंग | [२]
  4. अगर ये लाल या पीले रंग का लगे तो इसका मतलब है हवा में काफी धूल है | लेकिन अगर चाँद काफी चमक रहा हो और साफ़ नजर आये तो इसका मतलब है कि लो प्रेशर ने धूल को साफ़ कर दिया है, और लो प्रेशर का मतलब है बारिश |
    • चाँद के चारों ओर एक रिंग (जिसकी उत्पत्ति वार्म फ्रंट और मोइस्चर से जुड़े सिरोस्ट्रेटस क्लाउड्स से उत्पन्न होने वाले प्रकाश से होती है) से यह सूचना मिलती है कि बारिश शायद तीन दिनों के अंदर हो सकती है |
    • इस कहावत को याद करें: सर्किल अराउंड द मून, रेन और स्नो सून |
विधि 2
विधि 2 का 4:

विंड और एयर को महसूस करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आप पवन की दिशा का तुरंत पता लगा सकने में असमर्थ हैं तो घास के एक छोटे टुकड़े को वातावरण (air) में फेंके और इसके गिराव को देखें | पूरब की दिशा की हवाएं जो पूरब से बहती हैं, जल्दी ही किसी स्टॉर्म फ्रंट से सामना होने का संकेत देती हैं | लेकिन अगर पश्चिम दिशा की हवाएं हों तो इसका मतलब है अच्छा मौसम | शक्तिशाली हवाएं प्रेशर में काफी उतार-चढ़ाव की सूचक हैं और आगे बढ़ते हुए स्टॉर्म फ्रंट का संकेत भी देती हैं |
  2. इससे स्मोक लगातार और स्थिर रूप से ऊपर उठाना चाहिए | स्मोक अगर चक्कर खाए और नीचे की तरफ आये तो ये लो प्रेशर के कारण होता है और इसका मतलब है बारिश होने वाली है |
  3. सूर्योदय के समय ओस की बूंदों के लिए घास को चेक करें: अगर घास सूखी तो तो यह बादलों और शक्तिशाली हवाओं का संकेत है, और इसका मतलब है बारिश जल्दी होने वाली है | अगर ओस हो तो इसका मतलब है शायद उस दिन बारिश नहीं होगी | लेकिन अगर रात को बारिश हुई थी तो इस तरीके पर भरोसा नहीं किया जा सकता है |
  4. अगर शक्तिशाली हवाओं के कारण पेड़ों के पत्ते झड़ रहे हैं तो आप पत्तों की निचली सतहों या तल को देख सकेंगे जो आप सामन्यतया नहीं देख पाते हैं क्योंकि पत्ते इस तरह बढ़ते हैं कि सामान्य पवन के चलने पर उनकी दायीं सतह ही दिख पाती है |
  5. अपनी आँखें बंद करें और हवा को सूंघें | पौधे अपना मल लो प्रेशर वातावरण में त्यागते हैं जिससे खाद जैसी महक आती है और यह बारिश के आने की सूचना है |
    • आंधी से पहले लो प्रेशर के कारण कीचड़ से गैसें निकलती हैं और इससे बुरी गंध सी आती है |
    • एक कहावत है फ्लावर्स स्मेल बेस्ट जस्ट बिफोर अ रेन | नम वायु में सुंगध ज्यादा शक्तिशाली होती है और इससे बारिश का संकेत मिलता है | [३]
  6. बहुत सारे लोग आद्रता को महसूस कर सकते हैं, खासकर अपने बालों में जो आद्रता के कारण घुंघराले होने लगते हैं | आप ओक और चिनार के पेड़ों के पत्तों को भी चेक कर सकते हैं | इनके पत्ते ज्यादा आद्रता होने पर मुड़ जाते हैं जिसका मतलब है जोरदार बारिश होने वाली है |
    • पाइन कोन के कोंपल ज्यादा आद्रता होने पर बंद रहते हैं, लेकिन सूखी हवा में खुल जाते हैं |
    • आद्रता की अवस्थाओं में लकड़ी फूल जाती है (इसलिए दरवाजे चेक करें) और नमक के पिंड बनने लगते हैं |
विधि 3
विधि 3 का 4:

जानवरों के व्यवहार को देखना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर ये आसमान में उंचाई पर उड़ रही हों तो शायद मौसम ठीक ही रहेगा | जल्दी ही आने वाली आंधी के कारण कम दबाव हो जाने पर चिड़ियों को कानों में परेशानी होती है, इसलिए वो कम ऊंचाई पर उड़ना शुरू कर देती हैं | बिजली की तारों पर अगर बहुत ज्यादा पक्षी जमा हो जाएँ तो इसका मतलब है कि एयर प्रेशर तेजी से कम हो रहा है |
    • अगर तूफ़ान आने वाला हो तो समुद्री पक्षी (Seagulls) उड़ना छोड़ देते हैं और तटों पर शरण ले लेते हैं |
    • पक्षी बारिश होने से पहले काफी शांत हो जाते हैं |
  2. एक जोरदार तूफ़ान से पहले ये सामन्यतया लेट जाती हैं | अगर मौसम ख़राब होने वाला है तो ये साथ-साथ ही रहना पसंद करती हैं |
  3. कुछ लोग कहते हैं कि चीटियाँ बारिश से तुरंत पहले खड़ी ढाल वाले टीले बनाती हैं |
  4. ये कहा जाता है कि जब बहुत ज्यादा मात्रा में बारिश की उम्मीद होती है तो कछुए ऊँचे तलों की तलाश शुरू कर देते हैं | आप बारिश से पहले कछुओं पर 1 से 2 दिनों के लिए ध्यान दे सकते हैं |
विधि 4
विधि 4 का 4:

मौसम के पूर्वानुमान के अपने खुद के तरीके निकालना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. हर प्रेडिक्शन मेथड समान सिद्धांतों पर ही आधारित होता है | कम प्रेशर होने से बारिश होती है, और ज्यादातर प्रमुख वेदर सिस्टम पश्चिम से पूरब की तरफ बढ़ते हैं | मौसम का पूर्वानुमान करने के लिए आपको अपने क्षेत्र में प्रेशर कम होने के संकेतों को पहचानना होगा |
    • जहाँ मुख्य सिस्टम पश्चिम से पूरब की तरफ बढ़ सकते हैं, वहीँ किसी क्षेत्र में आने वाले अलग-अलग तूफानों के लिए ऐसा नहीं होता और इसका कारण है लोकल वेदर फेनोमेना |
  2. अवधारणायें बनाकर और अपने पूर्वानुमानों को टेस्ट करके आप पूर्वानुमान करने की अपनी क्षमताओं को किसी भी लेख के निर्देशों से सीखने की अपेक्षा कहीं ज्यादा बढ़ा सकते हैं |
    • किसी क्षेत्र के पुराने निवासी जो अपना बहुत ज्यादा समय बाहर, खुले में बिताते हैं, जैसे किसान, मछुआरे और ऐसे ही अन्य लोग, वो उन बदलावों को समझना सीख लेते हैं जिनसे अपने क्षेत्र के लिए लंबे समय के मौसम या मौसम में कुछ दिनों के लिए आने वाले बदलावों के विषय में वो बता सकते हैं |
    • अपने भौगोलिक क्षेत्र की खास वनस्पतियों और गंधों पर ध्यान दें | ऐसे पैटर्नों पर ध्यान दें जिनसे आप मौसम के बदलावों को ठीक तरह से समझ सकें |

सलाह

  • दाब (Pressure) में जो बदलाव आ रहे हैं, वो मापने के लिए आप किसी बैरोमीटर का प्रयोग कर सकते हैं या खुद का बैरोमीटर भी बना सकते हैं | एक नोटबुक रखें और दाब में बदलाव आने पर जो भी होता है, उसपर ध्यान दें | अगर आप बदलावों पर अच्छी तरह ध्यान देते हैं तो हो सकता है आप अपना खुद का वेदर-प्रेडिक्शन मेथड बना लें जो आपके लोकल एरिया के लिए काफी अच्छा काम करे |
  • इस लेख में दी गयी जानकारी दिशा पर निर्भर हैं (उदाहरण के लिए, पश्चिम की ओर चलने वाली हवा का मतलब है अच्छा मौसम) और ज्यादातर उत्तरी गोलार्ध के लिए मान्य है | आपके क्षेत्र और अन्य क्षेत्रों के लिए सामान्यतया क्या ट्रेंड है, इसके बारे में अन्य स्रोतों से जानकारी जरूर प्राप्त करें |
  • इस तरह के बादलों के बारे में पुराने सेलर (old sailor) का कहना है, " मेर्ज़ टेल्स एंड मैकेरल स्केल्स, टाल शिप्स कैरी शार्ट सेल्स", और दूसरा कथन है "मैकेरल स्काईज एंड मेर्ज़ टेल्स, सैलर्स फर्ल देयर सेल्स" |

चेतावनी

  • कुछ प्रकार के भयंकर मौसमों का सही-सही पूर्वानुमान करना बहुत मुश्किल है, जैसे टोर्नेडो (tornadoes) | अपने लोकल वेदर फोरकास्ट से ये जानने की कोशिश जरूर करें कि अगर तूफ़ान आ रहा है तो अपनी सुरक्षा किस तरह करें |
  • इस तरह से मौसम का पूर्वानुमान करना वास्तविक विज्ञान नहीं है | इसलिए इन प्रयोगों के कारण अपनी या किसी और की जिंदगी को खतरे में ना डालें |

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ५,२८७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?