आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

कुछ बिल्लियाँ कार्पेट पर यूरिन करने की आदत बना लेती हैं, जो उनके ओनरर्स के लिए काफी फ्रस्टेटिंग बात हो सकती है। बिल्ली के यूरिन की स्मेल काफी बेकार होती है और ये अक्सर सारे घर में फैल जाती है। इसके साथ ही, बिल्ली की यूरिन को कार्पेट पेडिंग और फाइबर्स से निकाल पाना काफी मुश्किल होता है, जो एक असभ्य बर्ताव के दायरे में माना जाता है। इसके अलावा, चूंकि बिल्लियों को उसी एरिया में यूरिन करने की आदत होती है, जहां पर पहले से ही यूरिन की स्मेल आ रही हो, इसलिए इस प्रॉब्लम को सुधार पाना अक्सर काफी मुश्किल भी होता है। बिल्लियों के अपने लिटर बॉक्स (litter boxes) के बाहर यूरिन करने के पीछे काफी सारी वजह होती हैं, जिनमें यूरिनरी ट्रेक्ट और ब्लेडर प्रो, यूज किए जाने वाले लिटर के टाइप से कोई तकलीफ और दूसरे पैट्स के साथ हुए मतभेद शामिल हैं। बिल्लियों को कार्पेट पर यूरिन करने से रोकने के तरीकों के बारे में जानने के लिए आगे पढ़ते जाएँ।

विधि 1
विधि 1 का 3:

अपनी बिल्ली को कार्पेट पर यूरिन करने से रोकना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यूरिनरी ट्रेक्ट इन्फेक्शन जैसी कोई मेडिकल कंडीशन, भी शायद आपकी बिल्ली को उसके लिटर बॉक्स के बजाय, कार्पेट पर यूरिन करने को प्रेरित कर रही हो। आप इस कंडीशन को सुधारने के लिए कुछ भी करना शुरू करें, उससे पहले आपको अपनी बिल्ली के इस बिहेवियर के पीछे की वजह को ट्रीट करने के लिए उसको एक वेटेरिनेरियन के पास लेकर जाना चाहिए। अपनी बिल्ली को फौरन चेक कराना, उसकी हैल्थ को प्रोटेक्ट करने और अपनी बिल्ली की अच्छी देखरेख के लिए और साथ ही इस तरह से लिटर बॉक्स में यूरिन करने की तरफ से हटे उसके मन को फिर से बनाने के लिए बेहद जरूरी होता है। [१] [२]
    • काफी देर तक स्क्वेट किए रहना, यूरिन में ब्लड आना, बार-बार यूरिन करना और यूरिन करते वक़्त म्याऊँ (आवाज) करना, ये सब आपकी बिल्ली में ब्लेडर या यूरिनरी ट्रेक्ट इन्फेक्शन होने की ओर इशारा करते हैं। ये सारी हैल्थ प्रॉब्लम लिटर बॉक्स को अवॉइड करने के लिए जिम्मेदार होती हैं। ये सारे संकेत एक यूरिन ओब्स्ट्रक्शन का संकेत भी दे सकते हैं, जो संभावित रूप से उसकी लाइफ के लिए खतरा हो सकते हैं। सिर्फ एक वेटेरिनेरियन ही इसके बीच के डिफरेंस को बता सकता है, इसलिए वेटेरिनेरियन के पास जाना जरूरी मानकर ही चलें।
  2. उसके द्वारा हुई गलती को एक एंजाइमेटिक क्लीनर से साफ करें: एक्सीडेंट्स (यूरिन करने) को उनके होने के फौरन बाद साफ करना भी आपकी बिल्ली को उस स्पॉट को यूज करने से रोकने में मदद करता है। अमोनिया-बेस्ड क्लीनर की बजाय एक एंजाइमेटिक क्लीनर का यूज करें। अमोनिया-बेस्ड क्लीनर्स आपकी बिल्ली को उसी जगह पर बार-बार यूरिन करने के लिए प्रेरित कर सकते हैं, ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि वो अमोनिया की स्मेल को किसी दूसरी बिल्ली की यूरिन समझ बैठती है, जिसे उसे अपनी यूरिन से कवर करना है। [३] [४]
    • अगर कार्पेट बहुत बुरी तरह से खराब हो चुका है, तो उसे किसी प्रोफेशनल से क्लीन करा लें।
    • कुछ कार्पेट्स को तो अगर फौरन ही साफ न किया जाए, तो फिर उन्हें साफ करना काफी मुश्किल हो जाता है। ऐसे कार्पेट्स, जिन्हें आपकी बिल्ली ने बार-बार खराब किया हो, उसे हटा देने में ही भलाई है।
  3. लिटर बॉक्स को कार्पेट के ऊपर उसी जगह पर रख दें, जहां पर बिल्ली को यूरिन करती है: अगर आपकी बिल्ली ने रग (rug) या कार्पेट पर बाथरूम करना शुरू कर दिया है, तो फिर उसे बॉक्स का यूज करने के लिए एंकरेज करने के लिए, बॉक्स को उसी जगह पर रख दें । उसके द्वारा एक महीने तक बॉक्स का यूज कर लेने के बाद, उसे रोजाना धीरे-धीरे तब तक एक इंच दूर मूव करते रहें, जब तक कि वो वापस अपनी जगह पर न पहुँच जाए। [५]
  4. बिल्लियाँ अक्सर किसी रग के खास हिस्से को ही पहचान लिया करती हैं और फिर उसे ही बाथरूम की तरह यूज करने लग जाती हैं। रग और कार्पेट रनर्स को पलट लेने से आपकी बिल्ली उसके बदले हुए टेक्सचर और सर्फ़ेस से नाखुश हो सकती है। अपने कार्पेट्स और रग्स को कुछ दिनों के अंदर ऊपर-नीचे करते रहें, और देखें अगर इससे आपकी बिल्ली उन पर यूरिन करना बंद कर दे। [६]
  5. स्टिकी टेप की वजह से आपकी बिल्ली के पैरों में होने वाली एक सेन्सेशन उसे पसंद नहीं आएगी, जो उसे कार्पेट पर यूरिन करने से रोके रखने में मदद करेगी। डबल-साइडेड स्टिकी टेप को उस रग की एजेस के साथ-साथ उस एरिया पर लगाकर देखें, जिस पर आपकी बिल्ली यूरिन किया करती है। [७]
  6. हो सकता है, कि आपकी बिल्ली शायद इसलिए भी कार्पेट पर यूरिन कर रही है, क्योंकि उसके मन में लिटर बॉक्स को यूज लेकर को लेकर कुछ नेगेटिव घर करे बैठा हो। अपनी बिल्ली के मन में घर किए हुए इस तरह के नेगेटिव ख़यालों को, अपनी बिल्ली के साथ उसके लिटर बॉक्स के आसपास खेलने जैसे काम करके हटाया जा सकता है। अपनी बिल्ली के मन में लिटर बॉक्स को लेकर ज्यादा से ज्यादा पॉज़िटिव फीलिंग्स जगाने में मदद करने के लिए उसके बॉक्स से कुछ फीट की दूरी पर खेलें।
    • अपनी बिल्ली के लिटर बॉक्स को यूज करने के बाद, उसे ट्रीट देकर प्रोत्साहित करने की कोशिश न करें। बिल्लियों को अपने लिटर बॉक्स को यूज करते वक़्त जरा सा भी डिस्टर्बेंस नहीं अच्छा लगता है। [८]
    • आप अगर चाहें तो अपने बिल्ली के लिटर बॉक्स के आसपास ट्रीट और टॉयस जरूर रख सकते हैं, लेकिन अपनी बिल्ली के खाने और पानी को कभी भी उसके बॉक्स में न रखें। बिल्लियों को उस जगह के करीब खाना नहीं पसंद होता है, जिसे वो अपने बाथरूम के लिए यूज करती है।
  7. अगर कुछ भी ठीक नहीं हो रहा है, तो अपने वेटेरिनेरियन से बात कर लें: अपनी बिल्ली को लिटर बॉक्स यूज करने के लिए प्रोत्साहित करने में टाइम और बहुत एफर्ट लग सकता है, लेकिन जरूरी नहीं, कि ये हमेशा सफल ही हों। कुछ वेटेरिनेरियन ऐसी कुछ स्पेशल ट्रेनिंग भी किया करते हैं, जो उन्हें इस तरह से बॉक्स के बाहर यूरिन करने वाली प्रॉब्लम्स से डील करने में मदद करते हैं। अगर आपकी बिल्ली काफी वक़्त के बाद भी नहीं सुधरती है, तो एक सर्टिफाइड अप्लाइड एनिमल बिहेवियरिस्ट या बोर्ड सर्टिफाइड वेटेरिनेरियन बिहेवियरिस्ट से बात करके देखें। [९]
विधि 2
विधि 2 का 3:

कॉमन लिटर बॉक्स प्रॉब्लम्स को समझना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. लिटर बॉक्स को कितनी बार साफ करना चाहिए, के ऊपर विचार करें: बिल्लियों को गंदे लिटर बॉक्स को यूज करना जरा भी नहीं पसंद होता और अगर उन्हें उसे यूज करने की जरूरत के चलते, वो गंदा मिलता है, तो वो उसे छोड़कर किसी और जगह पर यूरिन कर देती है। अगर आप अपनी बिल्ली के लिटर बॉक्स को रोजाना साफ नहीं करते हैं, तो ये भी उनके आपके कार्पेट पर यूरिन करने के पीछे की वजह हो सकती है। [१०] [११]
    • अपनी बिल्ली के लिटर बॉक्स को रोजाना साफ करने के साथ ही, हफ्ते में एक बार आपको सारे लिटर को बाहर निकालना होगा और साथ ही बॉक्स को गरम पानी और बिना सेंट वाले साबुन या बेकिंग सोडा से साफ करना चाहिए। जब आप ऐसा कर लेते हैं, फिर बॉक्स को सुखा लें और एक फ्रेश लिटर एड कर दें।
    • अपनी बिल्ली के लिटर बॉक्स को साफ करना आसान बनाने के लिए, एक सेल्फ-क्लीनिंग लिटर बॉक्स का यूज करें।
  2. आपके पास में अपने घर में भरपूर लिटर बॉक्सेस होने की पुष्टि कर लें: आपके घर में मौजूद बिल्लियों की संख्या से एक ज्यादा लिटर बॉक्स रखना जरूरी होता है। जैसे कि, अगर आपके पास में तीन बिल्लियाँ हैं, तो आपको अपने घर में चार लिटर बॉक्सेस रखना होगा। अगर आपके पास में सिर्फ दो ही लिटर बॉक्सेस हैं और आपके घर में तीन बिल्लियाँ हैं, तो लिटर बॉक्स की ये संख्या भी आपकी बिल्लियों को कार्पेट पर यूरिन करने के पीछे की वजह हो सकती है। [१२]
  3. पता करें, कि आपकी बिल्ली लिटर बॉक्स को आसानी से एक्सेस कर पाती है या नहीं: अगर आपकी बिल्ली को उसके लिटर बॉक्स तक जाने में काफी वक़्त लगता है, या फिर आपकी बिल्ली के लिए लिटर बॉक्स के अंदर जाना और फिर उससे बाहर आने में काफी मुश्किल होती है, तो ये भी वो वजह हो सकती है, जिसके चलते आपकी बिल्ली कार्पेट पर यूरिन कर रही है। लिटर बॉक्सेस को ऐसी जगहों पर रखें, जहां से बिल्ली को जल्दी में उनके अंदर जाने में कोई तकलीफ न होती हो, जैसे कि एक अपस्टेयर्स पर और एक डाउनस्टेयर्स पर। [१३] [१४]
    • अपनी बिल्ली के द्वारा अप्रोचिंग ह्यूमन्स या एनिमल्स को देख पाने और आसानी से उन से दूर चले जाने की पुष्टि करें। बिल्लियों को अकेले छोड़ा जाना बिलकुल अच्छा नहीं लगता।
    • बुजुर्ग बिल्लियों की जरूरतों का खयाल रखने के लिए बॉक्सेस को किसी निचली जगह पर रख दें, जहां से लिटर बॉक्स के अंदर जाने और बाहर आने में तकलीफ न हो।
    • लिटर बॉक्सेस को ऐसी जगहों पर या करीब रखें, जहां पर आपकी बिल्ली कार्पेट पर यूरिन किया करती है।
  4. पता करें, कि इस प्रॉब्लम्स के पीछे की असली वजह कहीं आपके द्वारा यूज किए जाने वाला लिटर बॉक्स तो नहीं: बिल्लियाँ कभी-कभी इसलिए भी लिटर बॉक्स का यूज करना अवॉइड किया करती हैं, क्योंकि उन्हें लिटर बॉक्स की स्मेल या टेक्सचर पसंद नहीं होता या शायद लिटर बहुत गहरा है। एक मीडियम से फ़ाइन ग्रेन क्लम्पिंग वाला उछला बेड ठीक रहता है, लेकिन आपको आपकी बिल्ली की पसंद को जानने के लिए उसे अलग-अलग तरह के लिटर भी देकर देख लेना चाहिए। [१५]
    • दो प्रकार के लिटर बॉक्स को एक-दूसरे के सामने रखकर अपनी बिल्ली के सामने दो अलग-अलग लिटर बॉक्सेस की चॉइस रख दें। फिर दिन के आखिरी में, एक बार चेक कर लें, कि आपकी बिल्ली ने किस बॉक्स को चुना है।
    • लिटर का एक उछला बेड दें। ज़्यादातर बिल्लियों को एक ऐसा लिटर बॉक्स पसंद आता है, जिसमें लगभग 1-2 इंच लिटर मौजूद हो।
  5. देखें, अगर लिटर बॉक्स ही आपकी बिल्ली के लिए कुछ तकलीफ पैदा कर रहा हो: कुछ बिल्लियाँ इसलिए भी लिटर बॉक्स यूज करना अवॉइड करती हैं, क्योंकि उन्हें उसका साइज़ और शेप नहीं पसंद होता है। लाइनर्स भी आपकी बिल्ली के लिए डिस्कंफ़र्ट पैदा कर सकती हैं, जो उसके मन में बॉक्स को अवॉइड करने का खयाल डाल देता है। लिटर बॉक्स में मौजूद लाइनर और हुड (hood) के आपकी बिल्ली के द्वारा लिटर को यूज न करने के पीछे की वजह के बारे में जानने के लिए, इन्हें बॉक्स से निकालकर देखें। [१६]
    • इसके अलावा, अपनी बिल्ली के लिटर बॉक्स के साइज़ के ऊपर भी ध्यान देकर देखें। अगर ये बहुत छोटा है, तो वो उसे यूज नहीं करेगी।
विधि 3
विधि 3 का 3:

हो सकने लायक हैल्थ बिहेवियर प्रॉब्लम्स के ऊपर ध्यान देना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. डिसाइड करें, कहीं आपकी बिल्ली के द्वारा कार्पेट पर यूरिन किए जाने के पीछे की वजह उसका स्ट्रेस तो नहीं: दूसरे पैट्स, बच्चे या शोरगुल वाला माहौल, ये सब आपकी बिल्ली को स्ट्रेस फील करने और लिटर बॉक्स को यूज करना अवॉइड करने के पीछे की वजह होती हैं। पुष्टि करें, कि आपकी बिल्ली का लिटर बॉक्स एक ऐसी जगह पर रखा है, जो सेमी-डार्क, शांत और सबसे अलग है। अगर आपकी बिल्ली का बॉक्स एक भीड़-भाड़ भरी जगह पर हुआ, तो वो उसे कम से कम यूज करने लग जाएगी।
    • अपनी बिल्ली को और ज्यादा रिलैक्स फील कराने में मदद के लिए एक फेलीवे (Feliway) डिफ्यूजर का यूज करें। इस प्रोडक्ट से ऐसी सेंट निकलती है, जिसे बिल्लियाँ काफी कंफ़र्टिंग पाती हैं।
  2. अपनी बिल्ली की मौजूदा या पिछली किसी मेडिकल कंडीशन के बारे में सोचें: आपकी बिल्ली की मेडिकल हिस्ट्री भी उसके लिटर बॉक्स यूज न किए जाने के पीछे की वजह हो सकती है। अगर आपको आपकी बिल्ली के बीमार होने का शक है, तो जितना जल्दी हो सके, उसे एक वैट के पास ले जाएँ। किसी भी बीमारी के लिए फौरन किया गया ट्रीटमेंट एक तो लिटर बॉक्स प्रॉब्लम्स के ऊपर मदद करेगा ही, साथ ही ये आपकी बिल्ली को दर्द और डिस्कंफ़र्ट से भी बचाए रखेगा। यूरिनरी ट्रेक्ट इन्फेक्शन और फेलाइन इंटरस्टीशियल सिस्टिटिस (feline interstitial cystitis), ये ऐसी कॉमन कंडीशन हैं, आपकी बिल्ली को कार्पेट पर यूरिन करने के पीछे की वजह हो सकती है। [१७]
    • यूरिनरी ट्रेक्ट इन्फेक्शन, ट्रीटमेंट होने के बाद भी आपकी बिल्ली को लिटर बॉक्स को अवॉइड करने के पीछे की वजह हो सकती है। आपकी बिल्ली अभी भी लिटर बॉक्स को दर्द से जोड़कर रखेगी और उसे अवॉइड करने लगेगी।
    • फेलाइन इंटरस्टीशियल सिस्टिटिस भी उसके लिटर बॉक्स की तरफ से हटे मन के पीछे की खास वजह हो सकती है। ऐसी बिल्लियाँ, जिन्हें फेलाइन इंटरस्टीशियल सिस्टिटिस इन्फेक्शन हुआ है, क्योंकि उन्हें बार-बार यूरिन करने की जरूरत महसूस होती है, इसलिए वो लिटर बॉक्स को यूज कर सकती हैं।
    • किडनी स्टोन्स या आपकी बिल्ली के यूरिनरी ट्रेक्ट पर मौजूद कोई ब्लॉकेज भी उसे लिटर बॉक्स से दूर ले जा सकती है। आपकी बिल्ली बॉक्स का यूज करते वक़्त शायद म्याऊँ या चीख भी सकती है और ट्रीटमेंट के बाद भी उसके मन में दर्द का डर बना रह सकता है।
    • एक बात का ध्यान रखें, कि अपनी बिल्ली के मन में आगे तक लिटर बॉक्स को अवॉइड करने की आदत को खत्म करने के लिए इन कंडीशंस का इलाज होना जरूरी होता है। [१८]
  3. पता करें, अगर यूरिन मार्किंग उसके लिटर बॉक्स वाली प्रॉब्लम्स के पीछे की वजह हो: यूरिन मार्किंग उस वक़्त होता है, जब आपकी बिल्ली अपने एरिया को मार्क करने के लिए फर्नीचर या किसी अन्य सतह पर थोड़ा सा यूरिन स्प्रे करती है। यूरिन की मात्रा, बिल्ली के द्वारा आमतौर पर की जाने वाली यूरिन की मात्रा से काफी कम होगी। अगर आपकी बिल्ली भी इसी तरह का बर्ताव दिखा रही है, तो इस आर्टिकल में दिए हुए काफी सारे सजेशन्स आपके लिए मददगार रहेंगे, लेकिन ऐसी कुछ और भी बातें हैं, जिन्हें आपको आपकी बिल्ली को यूरिन मार्किंग करने से रोकने के लिए करना होगा। [१९]
    • यूरिन मार्किंग करना किसी अननूटर्ड (unneutered) मेल कैट्स बिल्लियों में आम है, लेकिन अनिच्छित फ़ीमेल कैट्स भी इस व्यवहार को प्रदर्शित कर सकती हैं, इसलिए अपनी बिल्लियों को नूटर्ड और नपुंसक बनाना जरूरी होता है।
    • यूरिन मार्किंग घर पर रहने वाली दस से ज्यादा बिल्लियों में सबसे कॉमन बात है, इसलिए अपने घर में बिल्लियों की मात्रा को दस से नीचे रखने की कोशिश करने पर भी इस प्रॉब्लम्स से निजात पाने में मदद मिलती है। [२०]

सलाह

  • अगर आपके पास में एक ऐसा बिल्ली का बच्चा है, जो कार्पेट पर यूरिन करता है, तो सुनिश्चित कर लें, कि उसे किसी दूसरी बड़ी बिल्लियों या और दूसरे पैट्स के द्वारा परेशान नहीं किया जा रहा है। साथ ही, ये भी सुनिश्चित कर लें, कि आपकी बिल्ली को लिटर बॉक्स तक जाना और आसानी से उसके अंदर जाने और बाहर आने के बारे में मालूम है।
  • अगर आपके पास में बहुत सारी बिल्लियाँ हैं और आपको समझ नहीं आ रहा है, कि उनमें से कौन सी बिल्ली ऐसा कर रही है, तो अपने वैट से उसकी पहचान करने के लिए फ़्लोरोसेन (fluorescein) यूज करने के बारे में बात करें। सारी यूरिन ब्लैक कलर के नीचे चमकती हैं। फ़्लोरोसेन यूरिन को स्ट्रॉंगली कलर कर देती है, इसलिए बहुत सारी बिल्लियों वाले घर में आप उस बिल्ली की पहचान करने के लिए डबल चेक कर सकते हैं। [२१]
  • लिटर पैन्स को हैंडल करते वक़्त और लिटर को निकालते वक़्त हमेशा ग्लव्स पहना करें। काम पूरा करने के बाद अपने हाँथों को साबुन और गरम पानी से धो लें।
  • अगर आपकी बिल्ली एक इंडोर/आउटडोर बिल्ली है, तो एक कैट डोर इन्स्टाल करने के बारे में सोचें। एक कैट डोर आपकी बिल्ली को आउटडोर की बजाय इंडोर्स बाथरूम यूज करने के लिए आपकी बिल्ली के लिए बाहर जाना आसान बना देगा।

चेतावनी

  • बिल्ली के द्वारा यूरिन किए जाने वाले कार्पेट को साफ करने के लिए कभी भी अमोनिया या विनिगर का यूज न करें। इसकी स्मेल भी बिल्ली की यूरिन के ही जैसी होती है, जो बिल्ली को फिर से उसी जगह पर यूरिन करने के लिए प्रेरित कर सकती है।
  • अगर आपकी बिल्ली कार्पेट पर यूरिन किया करती है, तो उसके लिए ऐसा लिटर ब्रांड यूज न करें, जिसमें स्ट्रॉंग स्मेल है। बहुत सारी बिल्लियाँ स्ट्रॉंग स्मेल से परेशानी महसूस करती हैं और वो एक ऐसे लिटर का यूज करना पसंद करती हैं, जिसमें कोई भी सेंट न हो।
  • अपने बिल्ली के लिटर बॉक्स में या उसकी जगह में कोई भी बदलाव न करें। जैसे कि, लिटर के ब्रांड को पिछली ब्रांड से बदलकर देखते रहें। अगर आपको आपकी बिल्ली के लिटर बॉक्स की जगह को बदलने की जरूरत महसूस हो रही है, तो एक को पुराने एरिया पर ही रहने दें और दूसरे को तब तक उस नई जगह पर रखे रहने दें, जब तक कि वो नए वाले को रेगुलरली यूज करना न शुरू कर दे।
  • अपनी बिल्ली की नाक को कभी भी यूरिन में रब न करें, उसे ऊपर उठाएँ और उसे बॉक्स में डाल दें या उसे किसी एक छोटे से रूम में रहने दें। ये सारी तरकीबें प्रॉब्लम्स को सॉल्व नहीं कर देंगी और हो सकता है, कि वो उसके लिटर बॉक्स को यूज न करने को लेकर जुड़े नेगेटिव ख़यालों को और भी बदतर बना दे। [२२] [२३]

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४,९५४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?