आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

दुनिया भर में जंगली और आवारा बिल्लियों की बहुत बड़ी संख्या गलियों, घरों के पिछवाड़ों, और वीरान जगहों पर रहती हैं। वे मनुष्यों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाती हैं लेकिन वे आसपास रहने वाले सब पक्षियों को मार सकती हैं। इसके अलावा, वे पालतू बिल्लियों में बीमारियाँ फैलाती हैं। आप अपने घर के पिछवाड़े में से बिल्लियों के खाने और रहने के साधनों हो हटायें ताकि वे वहां अपना बसेरा न बनायें। नहीं तो, आप उनको ट्रैप करने, बधिया बनाने, और लौटाने का उपाय भी अपना सकते हैं। इससे बिल्लियों का प्रजनन थम जायेगा।

विधि 1
विधि 1 का 3:

खाने और रहने के साधन हटायें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. सबसे पहले यह सुनिश्चित करें कि आपका कूड़ादान इतना ज्यादा भरा हुआ नहीं है कि सब कचरा बाहर गिर रहा है और वह एक ढक्कन से कसके बंद है। यह पक्का करें कि आपके घर के बाहर आर्गेनिक फूड के टुकड़े नहीं पड़े रहते हैं। इसके अलावा, आप अपने पड़ोसियों से निवेदन करें कि वे भी अपने कूड़ेदान को एक ढक्कन से कसके बंद रखें।
    • याद रखें, बिल्लियों को जीवित रहने के लिए ज्यादा खाना खाने की ज़रूरत नहीं होती है। इसलिए अपने क्षेत्र से उनके खाने की चीजों को पूरी तरह से हटाना मुमकिन नहीं है।
    • अगर आप बिल्लियों को खाना देते हैं तो उसे अपने घर से काफी दूर, कम से कम 30 फीट (9.1 m) की दूरी पर रखें। उसे अपने घर के सामने के दरवाज़े पर न रखें वरना बिल्लियों को वहां एकत्र होने का प्रोत्साहन मिलेगा।
  2. बिल्लियों की रहने लायक जगहों को हटायें या ब्लॉक करें ताकि वे वहां रहने के लिए न आयें: बिल्लियाँ बाहर की सर्दी, गर्मी, और बारिश वगैरह से बचने के लिए एक गर्म और सूखी जगह पर रहना पसंद करती हैं। अगर उनको ऐसा माहौल नहीं मिलता है तो वे पड़ोस के स्थानों में रहने के लिए चली जाती हैं। इसलिए अगर आपके बरामदे या छत के आसपास कोई छोटे खुले हुए हिस्से हों तो उनको बंद करें। चेक करें कि आपके गैरेज का दरवाज़ा कसके बंद है। लकड़ियों के ढेरों को हटायें और घनी झाड़ियों को थोड़ा सा काटें ताकि बिल्लियाँ इन जगहों पर अपना घर न बनायें। [१]
    • अगर आप देखें कि आपकी संपत्ति की किसी खास जगह पर बिल्लियाँ एकत्र हो रही हैं तो पता करें कि वे किस चीज को रहने के लिए यूज़ कर रही हैं। फिर उस चीज को ब्लॉक कर दें ताकि बिल्लियाँ उसके भीतर न जा सकें।

    टिप: खुले हुए हिस्सों को ढकने के लिए आप चिकन वायर (chicken wire) या प्लाईवुड (plywood) इस्तेमाल कर सकते हैं। ये काफी सस्ते और कारगर होते हैं। आप वायर या प्लाईवुड को स्टेपल्स (staples) या कीलों से खुले हुए हिस्सों पर फिक्स करें ताकि बिल्लियाँ उनके अंदर न जा पायें।

  3. अपने यार्ड (yard) में एक कमर्शियल बिल्लियों का विकर्षक स्प्रे करें: बहुत सी कंपनियां ऐसे केमिकल स्प्रेस बनाती हैं जो बिल्लियों को पास आने से रोकते हैं। उनकी सामग्री और गंध (नेचुरल या कृत्रिम) बिल्लियों से बर्दाश्त नहीं होती है। आपको उन्हें अपने यार्ड में उन जगहों पर स्प्रे करना चाहिए जहाँ बिल्लियाँ अक्सर घूमती-फिरती हैं। आप उनके पैकेज पर उन्हें जितनी बार स्प्रे करने के लिए बताया गया हो उतनी बार स्प्रे करें।
    • आपको करीब-करीब सभी होम इम्प्रूवमेंट (home improvement) या पेट स्टोर्स (pet stores) में एक बिल्लियों का विकर्षक मिल जायेगा।
    • ये प्रोडक्ट्स पालतू और जंगली, दोनों तरह की बिल्लियों के लिए सुरक्षित हैं और जहरीले नहीं हैं।
  4. अगर आप बिल्लियों की आबादी का नियंत्रण न कर पायें तो एनिमल कंट्रोल ऑफिस (animal control office) से संपर्क करें: यदि नाक तक पानी आ जाये और आपकी संपत्ति पर असंख्य आवारा और जंगली बिल्लियाँ जमा हो जाएँ तो आपको एनिमल कंट्रोल वालों को बुलाने की ज़रूरत पड़ सकती है। वे बिल्लियों से छुटकारा पाने में आपकी मदद करेंगे। लेकिन आपको एक बात पता होनी चाहिए कि जानवरों का नियंत्रण करने वाली एजेंसीज़ ज्यादातर बिल्लियों को ट्रैप करती हैं फिर उन्हें बिना कष्ट दिए मार देती हैं।
    • बिल्लियों के एक समुदाय को किसी जगह से हटाने पर वहां वैक्यूम जैसा असर होता है। बहुत जल्दी नयी बिल्लियाँ उस खाली जगह में आकर बस जाती हैं और वहां पर जो साधन मौजूद हैं उनको यूज़ करके पनपती हैं।
विधि 2
विधि 2 का 3:

बिल्लियों को अपने गार्डन से विकर्षित करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अतिक्रमण करने वाली बिल्लियों पर पानी स्प्रे करने के लिए एक मोशन-सेंसिंग स्प्रिंकलर (motion-sensing sprinkler) इनस्टॉल करें: ये एक जानी-मानी बात है कि बिल्लियों को पानी बिल्कुल अच्छा नहीं लगता है। इसलिए अगर वहां पर पानी होगा तो बिल्लियाँ अपने आप पानी से दूर रहेंगी और आपके गार्डन में नहीं आयेंगी। स्प्रिंकलर को रात के समय जब कोई जानवर उससे करीब 4 फीट (1.2 m) की दूरी पर होता है तब काम करने के लिए सेट करें ताकि पास की फुटपाथ पर चलने वाले लोग न भीगें।
    • इससे एक और फायदा ये होगा कि आपके गार्डन में फूलों और घास को भी अच्छे से पानी मिल जायेगा।
  2. अपने गार्डन में सब जगह साइट्रस फलों के छिलके बिखेरें: बिल्लियों को संतरे, कागज़ी नींबू, चकोतरा, और नींबू जैसे साइट्रस फलों का स्वाद और गंध दोनों अप्रिय हैं। इसलिए, अगली बार जब आप कोई भी साइट्रस फल खाएं या उसका जूस बनायें तो उनके छिलकों और फालतू हिस्सों को अपने गार्डन में फेंकें। बिल्लियाँ उस क्षेत्र के पास आने की भूल नहीं करेंगी।

    नोट: साइट्रस पेड़ों को उगाकर बिल्लियों को गार्डन से दूर रखने का प्रयास इतना सफल नहीं होगा क्योंकि उनकी गंध बहुत ज्यादा तेज़ नहीं होगी।

  3. गार्डन में जिस जगह पर बिल्लियाँ खोदती हैं वहां की मिट्टी पर चिकन वायर बिछाएं: अगर आपको पता चले कि बिल्लियाँ आपके गार्डन में खोदती हैं और जो जड़ें सामने दिखाई देती हैं उनको चबाती हैं तो आप चिकन वायर की मदद से उनको ये करने से रोक सकते हैं। आप इतना बड़ा चिकन वायर खरीदें जो आपके गार्डन को पूरा ढक सके। वायर को सीधा ज़मीन पर बिछाएं और उसके चारों कोनों पर पत्थर रखें ताकि बिल्लियाँ उसे खिसका न पायें। [२]
    • आप अपने लोकल हार्डवेयर स्टोर या होम इम्प्रूवमेंट स्टोर से किसी भी साइज़ का चिकन वायर खरीद सकते हैं।
  4. ऐसे पेड़-पौधे उगायें जो बिल्लियों को अप्रिय हैं: ये उपाय काफी कुछ साइट्रस फलों के छिलकों को बिखेरने जैसा है। अगर आप अपने प्लांटर (planter) या गार्डन में ऐसी जड़ी-बूटियां या हर्ब्स (herbs) बोयेंगे जो बिल्लियों को पसंद नहीं हैं तो उम्मीद है कि वे वहां की मिट्टी को नहीं खोदेंगी। इसलिए आप अपने गार्डन में कम से कम 3 या 4 बिल्लियों का विकर्षण करने वाले पौधे लगायें। जो पौधे बिल्लियों को दूर रखते हैं, वे हैं - [३]
    • लैवेंडर (Lavender)
    • लेमन थाइम (Lemon thyme)
    • रू (Rue)
    • पेनीरॉयल (Pennyroyal)
  5. जिस जगह पर बिल्लियाँ एकत्र होती हैं उसके चारोंओर पिसी हुई काली मिर्च छिडकें: अपने को संवारते समय बिल्लियाँ मिर्चा से सने हुए पंजों की वजह से परेशान हो जाएँगी। अगर आप नियमित तौर पर यार्ड में काली मिर्च बिखेरते रहेंगे तो बिल्लियों को समझ आ जायेगा कि आपकी संपत्ति उनकी परेशानी का कारण है। आपको अपने बरामदे के आसपास, पीछे के आंगन में, गैरेज में, या जहाँ भी आपको बिल्लियाँ खेलते या सोते हुए दिखाई देती हैं वहां पर काली मिर्च डालनी चाहिए।
    • घास से ढके हुए लॉन (lawn) से बिल्लियों को दूर रखने के लिए भी काली मिर्च अच्छी है। लेकिन आपको उसे बार-बार, खासतौर से भारी बारिश होने के बाद, डालना पड़ेगा।
विधि 3
विधि 3 का 3:

ट्रैप करने, बधिया बनाने, और लौटाने का उपाय अपनाएं

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपनी संपत्ति पर घूमने वाली जंगली बिल्लियों को बधिया बनाने और लौटाने के लिए ट्रैप करें: बिल्लियों से लम्बे समय के लिए छुटकारा पाने का सबसे कारगर उपाय ये है कि आप उनको नपुंसक या बधिया बनाने के लिए ट्रैप करें। इसके लिए आप एक मानवीय मेटल या प्लास्टिक का कैट बॉक्स ट्रैप जिसमें एक दरवाज़ा हो, खरीदें। उसमें प्रलोभन के तौर पर कैट फ़ूड, टूना (tuna), या सारडाइन्स (sardines) जैसी छोटी मछलियाँ रखें। बॉक्स ट्रैप को उस जगह पर रखें जहाँ बिल्लियाँ बराबर कुछ खाने आती हैं। फिर उसे एक कम्बल से ढकें। [४]
    • जब एक बिल्ली बॉक्स ट्रैप में फंस जाये तो आप उसे उसमें से बाहर न निकालें। आप ट्रैप के ऊपर एक कम्बल डालकर बिल्ली को शांत करें।
    • आपको एक होम इम्प्रूवमेंट स्टोर, लोकल पेट स्टोर, या एनिमल शेल्टर (animal shelter) में एक मानवीय कैट बॉक्स ट्रैप मिल जायेगा, आप उसे खरीदें।
  2. ज्यादातर जानवरों को आश्रय देने वाले स्थान या शेल्टर्स जंगली बिल्लियों को स्वीकार नहीं करते हैं क्योंकि उनको गोद लेना मुश्किल होता है। वे अक्सर बहुत संकोची होती हैं और लोगों के साथ हिलमिल नहीं पाती हैं। इसलिए उनको घरों में नहीं रखना चाहिए। जो जंगली बिल्लियाँ शेल्टर्स में जाती हैं उनको लगभग हमेशा बिना कष्ट दिए मार दिया जाता है।

    नोट: लेकिन अपने लोकल शेल्टर या जानवरों को बचाने वाली संस्था से संपर्क करके राय लेने में कोई बुराई नहीं है। वे आपको कोई ऐसा कारगर उपाय बताएँगे जिससे आपके खरोंच नहीं लगेगी और न ही बिल्लियों को कोई नुकसान पहुंचेगा। [५]

  3. बिल्लियों को एक जानवरों के डॉक्टर के पास ले जाएँ जो उनको बधिया बनाने के बाद उनके ऊपर कोई मार्क बना सकता है: कई जानवरों के डॉक्टर्स के पास जंगली बिल्लियों को बिना शुल्क के नपुंसक या बधिया बनाने की एक योजना होती है क्योंकि ये एक जानी-मानी बात है कि जंगली बिल्लियों की उपस्थिति एक बहुत बड़ी समस्या है। आप अपने आसपास के डॉक्टर्स और शेल्टर्स को फोन करके अपनी परिस्थिति के मुताबिक एक उचित योजना चुन सकते हैं। उनको बताएं कि आप एक जंगली बिल्ली को बधिया बनवाने के लिए लाना चाहते हैं। ज्यादातर डॉक्टर्स काम करने के बाद बिल्ली का कान काट देते हैं ताकि लोगों को पता चल जाये कि उसे पकड़कर बधिया बनाया जा चुका है। [६]
    • बिल्ली को जानवरों के डॉक्टर के पास ले जाने से पहले उनको बता दें कि आप एक जंगली बिल्ली को लाने वाले हैं क्योंकि हो सकता है कि वे जंगली बिल्लियों का इलाज न करते हों।
    • बिल्लियों के प्रजनन और उनकी आबादी को बढ़ने से रोकने के लिए उनको नपुंसक या बधिया बनाना एक मानवीय उपाय है।
  4. बिल्ली को वापस अपने घर ले जाएँ और उसे स्वस्थ हो जाने दें: आप बिल्ली को डॉक्टर के पास ले जायेंगे तो कुछ समय के लिए आपको उसकी देखभाल करने की जिम्मेदारी निभानी पड़ेगी। आप उसे अपने घर ले जाएँ। जब उसके घाव पूरी तरह से भर जाएँ तब उसको बाहर रहने के लिए छोड़ें। [७]
    • चोट लगी हुई या बेहोशी की दवाई के कारण बेहोश बिल्ली को कभी बाहर रहने के लिए न छोड़ें।
  5. आपने बिल्ली को जहाँ पर ट्रैप किया था वहीं छोड़ें: बिल्ली पहले से बहुत घबरायी हुई होगी इसलिए अगर आप उसे उसके जाने-पहचाने स्थान पर छोड़ेंगे तो वह ज्यादा आसानी से एडजस्ट कर पायेगी। इसके अलावा, एक बिल्ला अनजान बिल्लों को अपनी कॉलोनी से दूर रखता है। इसकी वजह से, जिन मादा बिल्लियों को बधिया नहीं बनाया गया है उनको समागम करने के अतिरिक्त अवसर नहीं मिलते हैं जिससे उनकी आबादी नियंत्रित रहती है। ट्रैप करने, बधिया बनाने, और लौटाने की युक्ति का मकसद स्वेच्छा से इधर-उधर घूमने वाली बिल्लियों को लगातार प्रजनन करने से रोकना है।
    • अगर आप चाहते हैं कि ट्रैप करने, बधिया बनाने, और लौटाने की युक्ति बिल्लियों की आबादी को रोकने में सफल हो तो आपको सारी बिल्लियों को पकड़ना, बधिया बनाना और लौटाना पड़ेगा। कुछ समय बाद उनकी संख्या कम हो जाएगी क्योंकि वे प्रजनन नहीं करेंगी।
    • यदि आप ट्रैप करने, बधिया बनाने, और लौटाने के उपाय को अपनाते हैं तो आप सुरक्षित रूप से बिल्लियों को घर लाकर खाना खिला सकते हैं क्योंकि अब उनका प्रजनन थम जायेगा।

सलाह

  • जो बिल्लियाँ अपने मालिकों से अलग हो जाती हैं उनको आवारा बिल्लियाँ (stray cats) माना जाता है। लेकिन जंगली बिल्लियाँ (feral cats) वो हैं जो पालतू नहीं होती हैं। वे बाहर किसी भी स्थान पर पैदा और बड़ी होती हैं।
  • ट्रैप करने, बधिया बनाने, और लौटाने के उपाय को केवल उन बिल्लियों के लिए यूज़ करना चाहिए जो सच में जंगली हैं। आवारा बिल्लियाँ जो अपने मालिकों से बिछड़ गई हैं, उनको एक शेल्टर में ले जाना चाहिए जहाँ उनको साफ करके एक नए घर में बसाया जाता है। [८]
  • यदि जो बिल्ली आपको परेशान कर रही है वह एक कानूनी रूप से रजिस्टर करी हुई पालतू बिल्ली है तो आप उसके मालिक से बात करें और उनसे अपनी बिल्ली को घर के अंदर रखने का निवेदन करें। अगर उसका मालिक आपकी बात न माने तो आप अपने लोकल एनिमल कंट्रोल ऑफिस या पुलिस डिपार्टमेंट से संपर्क करके एक कंप्लेंट लिखायें।
  • ट्रैप करने, बधिया बनाने, और लौटाने का उपाय एक क्षेत्र में बिल्लियों की आबादी का नियंत्रण करने का सबसे कारगर उपाय है। अगर आपको खुद बिल्लियों को पकड़ने में कोई असुविधा हो तो आप इस तरीके को कार्यान्वित करने के लिए एनिमल कंट्रोल वालों की मदद ले सकते हैं।
  • अक्सर जंगली और आवारा बिल्लियों को रेस्टोरेंट के बड़े कूड़ेदानों में से बहुत खाने का सामान मिलता है क्योंकि वे कई बार खुले रहते हैं और जब वे पूरा भर जाते हैं तभी उनको खाली किया जाता है। अगर आपके पड़ोस में ऐसा कोई कूड़ेदान है जिसकी वजह से बिल्लियाँ वहां आ रही हैं तो आप रेस्टोरेंट के मालिक से बात करें और कूड़े को बंद रखने की कोई तरकीब निकालें।

चेतावनी

  • जंगली बिल्लियों को एक कोने में फंसाकर पकड़ने या ट्रैप करने का प्रयास न करें क्योंकि वे बहुत क्रूर होती हैं। अगर कोई जंगली बिल्ली आपको खरोंचे या काटे तो आप मेडिकल ट्रीटमेंट लें ताकि आप किसी भी तरह के संक्रमण से बचे रहें।
  • एक अतिक्रमण करने वाली बिल्ली को कभी भी चोट मारने या नुकसान पहुँचाने की कोशिश न करें। ये अमानवीय व क्रूर व्यवहार है। इसके अलावा, यह लगभग सभी देशों में अवैध भी है।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,९५४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?