आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

बिल्लियाँ, अपनी प्लेफुल पर्सनेलिटी, प्यार भरे बर्ताव और क्यूट चेहरे की वजह से एक आइडियल पालतू जानवर हो सकती हैं। लेकिन, इनके लिए चलते आ रहे जाने-माने विचारो के विपरीत, बिल्लियों को भी मेंटेनेंस की जरूरत होती है! अपनी बिल्ली को हेल्दी और हैप्पी रखने के लिए, आपको अपने इस नए फरी फ्रेंड की देखभाल करना सीखना और उसे सबसे अच्छी ज़िंदगी देने का ध्यान रखना होगा।

विधि 1
विधि 1 का 4:

अपनी बिल्ली को हाउसट्रेन करना (Housetraining Your Cat)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपनी बिल्ली को लिटर बॉक्स (litter box) यूज करने के लिए एंकरेज करें: [१] ज़्यादातर बिल्लियाँ लिटर बॉक्स को, लिटर बॉक्स के टेक्सचर की वजह से घर के दूसरे पार्ट्स में रखना प्रेफर करते हैं। लेकिन, ऐसे कुछ स्टेप्स हैं, जिन्हें आपको बाथरूम के लिए सबसे अच्छी जगह के रूप में लिटर बॉक्स का इस्तेमाल करने के लिए, अपनाने की जरूरत पड़ेगी।
    • बॉक्स को एक ऐसी शांत जगह पर रखें, जहां बिल्ली लोगों, डॉग या तेज आवाज की वजह से परेशान नहीं होगी।
    • लिटर बॉक्स को साफ रखने के लिए, लिटर को डेली स्कूप करने और बॉक्स को डेली साफ करने का ख्याल रखें। आप चाहें तो लिटर को हफ्ते में कम से कम एक बार भी रिप्लेस या रिफ्रेश कर सकते हैं। [२]
    • एक से ज्यादा बिल्लियों के लिए भरपूर लिटर बॉक्स प्रोवाइड करें। अगर आपके पास में दो बिल्लियाँ हैं, तो आपको घर के अलग-अलग एरिया में 3 लिटर बॉक्स रखने की जरूरत पड़ेगी। एक बिल्ली, किसी दूसरी सीधी बिल्ली को एक अकेले बॉक्स का इस्तेमाल करने से रोकने की कोशिश कर सकती है।
  2. आपकी बिल्ली जब लिटर बॉक्स का इस्तेमाल करे, तब आप उसे डराएँ या परेशान न करें, नहीं तो वो बॉक्स को एक बुरे अहसास के साथ में जोड़ लेगी और उसे अवॉइड करना शुरू करने लग जाएगी। फिर चाहे आपको थोड़ा ज्यादा पैसे भी खर्च करने क्यों न पड़ जाएँ, लेकिन एक बड़ा बॉक्स खरीदें। बिल्लियाँ एक बड़े (एरिया में, ऊंचाई में नहीं) बॉक्स में ज्यादा कम्फ़र्टेबल होती हैं। [३]
    • अपने कैट के लिटर के ब्रांड को बदलें नहीं, क्योंकि बिल्लियों को अचानक आने वाले बदलाव पसंद नहीं होते। क्ले लिटर (clay litter) से एक स्कूप करने लायक क्लम्पिंग टाइप लिटर को चेंज करने से या इसके विपरीत करने से आपकी बिल्ली इतनी ज्यादा अपसेट हो सकती है, कि वो बॉक्स का इस्तेमाल करना ही बंद कर देगी।
    • बहुत ज्यादा सेंट वाले लिटर का इस्तेमाल न करें, जो भी आपकी बिल्ली को लिटर बॉक्स का इस्तेमाल करने से रोक सकता है।
  3. एक बात का ख्याल रखें कि बिल्ली के बच्चे और गठिया या दूसरी हैल्थ प्रॉब्लम से ग्रसित बुजुर्ग बिल्लियों को शायद बहुत ऊंचे बॉक्स के अंदर जाने या बाहर निकलने में परेशानी हो सकती है। खास ध्यान की जरूरत वाली बिल्लियों के लिए एक आसानी से पहुँचने लायक जगह पर, कम ऊंचाई के बॉक्स का इस्तेमाल करें या फिर एक एड्जस्टेबल लिटर बॉक्स यूज करें।
  4. बिल्ली को एक स्क्रेचिंग पोस्ट (scratching post) प्रोवाइड करें: स्क्रेचिंग पोस्ट बिल्ली के बिहेवियर का एक नॉर्मल पार्ट होता है और ऐसा कोई तरीका नहीं है, जिससे आप उन्हें ऐसा करने से रोक पाएँ। अगर आपकी बिल्ली के पंजे अभी भी हैं, तो उसे फर्नीचर, लकड़ी की चीजों और बाकी की चीजों को स्क्रेच करने से रोकने के लिए एक या दो स्क्रेचिंग पोस्ट की जरूरत पड़ेगी। उसे एक पोस्ट देकर, आप बिल्ली को नॉर्मल, हेल्दी बिहेवियर में शामिल करने का एक जरिया दे रहे होते हैं। [४]
  5. बिल्ली को छिपी हुई या जहां जाने की उसे पर्मिशन नहीं, उन जगहों पर जाने से रोकें: बिल्लियाँ काफी जिज्ञासु होती हैं और ये काउंटर पर या फिर उन सभी जगहों पर जंप करेंगी, जहां पर आप उन्हें जाने नहीं देना चाहते हैं। स्केट मैट (Scat mat), एक स्प्रे बॉटल में भरे पानी से समय-समय पर मिस्ट करके या फिर एक बार ज़ोर से "न" भी इस बिहेवियर को ठीक कर सकता है। समय और धैर्य के साथ, आप आपकी बिल्ली को सुरक्षित एरिया से दूर रखने में सफल हो सकते हैं।
    • आप चाहें तो एक रेटल केन (कुछ पत्थरों से भरा एक खाली सोडा केन और ऊपर से खुली हुई टेप) का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। बिल्ली को रुकने वाली जगह से दूर करने के लिए इसे आराम से जमीन पर टॉस कर दें। केन को बिल्ली पर न फेंकें, इससे आपकी बिल्ली को नुकसान पहुँच सकता है।
  6. फेलाईन फेरोमोन प्रॉडक्ट्स (feline pheromone products) का इस्तेमाल करने के बारे में विचार करें: ये प्रॉडक्ट, जो हवा को आरामदायक सिंथेटिक फेरोमोन से भर देते हैं, ये स्प्रे या डिफ्यूजर के फॉर्म में आते हैं, जिसे इलेक्ट्रिकल आउटलेट में प्लग किया जाता है। [५] ये लिटर बॉक्स या स्क्रेचिंग से जुड़ी परेशानियों को हल करने में मदद कर सकते हैं और साथ ही इन्हें एक परेशान या चिढ़ी हुई बिल्लियों को भी शांत करने में प्रभावी देखा गया है।
विधि 2
विधि 2 का 4:

अपनी बिल्ली को फीड करना (Feeding Your Cat)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. डिसाइड करें कि आप आपकी बिल्ली को किस टाइप का खाना देने वाले हैं: बिल्लियों का फूड कई अलग-अलग टाइप में आया करता है: जिसमें ड्राई फूड, सेमी-मॉइस्ट और डिब्बाबंद सबसे कॉमन टाइप हैं। ड्राई फूड को आसानी से और प्रभावी ढंग से स्टोर किया जा सकता है, लेकिन बिल्लियाँ सेमी-मॉइस्ट और केन फूड के लिए कुछ भी करने को तैयार रहती हैं। बाद वाले दोनों टाइप के फूड, सूखे फूड के मुक़ाबले खाने में ज्यादा फ्लुइड एड कर सकते हैं। आमतौर पर, फूड टाइप ऑनर की अपनी पसंद के ऊपर निर्भर करता है।
    • कभी-कभी, मेडिकल कंडीशन वाली एक बिल्ली को एक-की बजाय, दूसरे टाइप के फूड की जरूरत होती है। अपने वेटेरिनेरियन से रिकमेंडेशन के लिए कंसल्ट करें।
  2. ठीक दूसरे जानवरों की तरह, बिल्लियों की भी अपनी कुछ खास न्यूट्रीशन से जुड़ी जरूरतें होती हैं। ये "मांसाहार का तिरस्कार करते हैं," जिसका मतलब है कि इन्हें गंभीर स्वास्थ्य परिणामों से बचने के लिए एनिमल प्रोटीन की आवश्यकता होती है। [६] आपके वैट से अच्छी क्वालिटी के फूड के बारे में सजेशन के लिए बात करें। सस्ते प्रॉडक्ट्स से शायद आपकी बिल्ली को खुश और हेल्दी रखने के लिए भरपूर न्यूट्रीशन नहीं मिलेंगे।
    • एक ऐसे कैट फूड की तलाश करें, जिसमें बीफ, चिकन, टर्की या फिश के जैसे एनिमल मीट की ज्यादा मात्रा हो। [७]
    • साथ में, टॉरिन (taurine) और आर्जिनिन (arginine) जैसे महत्वपूर्ण अमीनो एसिड और एराकिडोनिक (arachidonic) और लिनोलिक एसिड (linoleic acid) जैसे फैटी एसिड की भी तलाश करें। [८]
    • अगर आपने अपने फूड को वेटेरेनियन से क्लियर नहीं करा लिया है, तब तक अपनी बिल्ली को ह्यूमन फूड न दें। कुछ ह्यूमन फूड्स एक बिल्ली को गंभीर रूप से बीमार कर सकते हैं या शायद बिल्लियों के लिए जहरीले (जैसे, चॉकलेट) भी होते हैं।
  3. [९] आमतौर पर, बिल्लियाँ को उम्र, वजन और एक्टिविटी के लेवल के आधार पर फीड किए जाता है। इन्हें पूरे दिनभर के दौरान, बार-बार, छोटे मील्स खाना अच्छा लगता है। [१०]
    • अगर आपको कुछ भी शक है, तो आपके वैट से क्या और कब खिलाना चाहिए, के लिए रिकमेंडेशन मांग लें।
  4. अपने वेटेरिनेरियन की रिकमेंडेशन को ध्यान से फॉलो करें और आपकी बिल्ली को भरपूर एक्सरसाइज कराएं, क्योंकि मोटापा आजकल बिल्लियों के द्वारा फेस किए जाने वाला सबसे बड़ा हैल्थ इशू है। मोटापे से ग्रसित बिल्लियों में मिडिल एज पर पहुँचने तक डायबिटीज़ हो सकती है। एक्सट्रा वजन की वजह से बिल्लियों में गठिया, दिल से जुड़ी बीमारी और दूसरी हैल्थ से जुड़ी मुश्किल हो सकती हैं। [११]
विधि 3
विधि 3 का 4:

अपनी बिल्ली को हेल्दी रखना (Keeping Your Cat Healthy)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपनी बिल्ली को उसकी कोट की जरूरत के आधार पर ब्रश करें: आप शायद सोच सकते हैं कि क्योंकि बिल्लियाँ खुद को ग्रूम करती है, इसलिए उन्हें ब्रश करने की जरूरत नहीं होती है। लेकिन आपको लंबे बालों वाली बिल्ली को हफ्ते में कई बार और छोटे बालों वाली बिल्लियों को हर हफ्ते ब्रश करना होगा। ये आपके घर में झड़े बालों को दिखने से रोकेगा और साथ में बिल्ली को भी डरावने हेयरबॉल (hairballs) से भी बचाएगा।
    • बाल झड़ने वाली बिल्लियों के लिए (खासतौर से लंबे बालों वाली), एक ऐसी कंघी का इस्तेमाल करें, जिसमें मेटल की बारीक स्ट्रेण्ड्स हों। ये अंडरकोट में गहराई तक पहुँच जाते हैं और शेडिंग या बालों का झड़ना कम करने में मदद करते हैं।
  2. बिल्ली में फ़्ली (कीड़े) या दूसरे पैरासाइट्स के लिए और किसी भी अजीब रेडनेस, लम्प्स, बम्प्स या दूसरी स्किन कंडीशन के लिए जांच करें। अगर आपको जरा सा भी शक लगे, अपने वेटेरिनेरियन को बताएं और उनसे सलाह मांगें कि आपको इसकी देखभाल किस तरीके से करना चाहिए। बिल्ली के पेट के नीचे के भाग को अपने हाथों से चेक करने का ध्यान रखें।
  3. [१२] ठीक अपने परिवार के किसी भी सदस्य की तरह ही, बिल्ली को भी रेगुलर मेडिकल विजिट्स की जरूरत होती है। इंसानी बच्चों की तरह, बिल्लियों को जब ठीक नहीं लगता है, तब वो अपनी फीलिंग को मुंह से बोलकर नहीं बता पाते हैं। ये खुद को वेटेरिनेरियन के पास रेगुलर चेकअप के लिए लेकर जाने के लिए इन्सानों के ऊपर निर्भर रहते हैं। जरूरी है कि बिल्ली को साल में कम से कम एक बार, फिजिकल चेक-अप: दांतों, आँखों, दिल, बूस्टर वैक्सीनेशन और डिफ़्ली/डिवॉर्म ट्रीटमेंट (deflea/deworm treatment) के लिए वैट को दिखाया जाए। सभी बिल्लियों के मालिकों को अपने पैट को इनके: फेलाइन इन्फ़्केशियस एंटराइटिस (feline infectious enteritis या FIE), बिल्ली के फ्लू और फेलाइन ल्यूकेमिया वायरस (FeLV) के लिए जरूर वैक्सीन किया जाना चाहिए। ये सभी अगर इंफेक्टेड हो जाएँ, तो आपकी बिल्ली को खत्म कर सकते हैं और अपने पैट को प्रोटेक्ट करना बहुत जरूरी है। हो सकता है कि आप देखें कि एक कैटरी (बिल्लियों के लिए ब्रीडिंग प्लेस), उनकी जरूरत पड़ने पर इन सभी और बाकी के दूसरे वैक्सीनेशन के प्रूफ के बिना, आपके पैट को स्वीकार न करे। आपके वैट, आपके पैट के लिए जरूरी दवाइयों के लिए आपको सलाह दे सकते हैं। अगर आप आपकी बिल्ली की हैल्थ या बिहेवियर को लेकर परेशान हैं, तो आपको जल्दी से जल्दी आपके वैट को दिखा देना चाहिए।
    • बुजुर्ग बिल्लियों को उनकी हैल्थ को बनाए रखने के लिए शायद साल में दो बार तक वैट के पास दिखाना पड़ेगा।
  4. बिल्ली के बच्चे के लिए वैट के पास में ज्यादा बार जाएँ: ठीक ह्यूमन बेबी की तरह ही, बिल्ली के बच्चे को भी एडल्ट बिल्ली के मुक़ाबले वैट के पास में ज्यादा बार जाने की जरूरत पड़ती है। करीब 8 सप्ताह की उम्र के साथ, इन्हें वैक्सीनेशन सीरीज और वॉर्म ट्रीटमेंट के लिए वैट के पास में 2 से 3 बार जाने की जरूरत पड़ेगी। कम से कम, फेलाइन डिस्टेम्पर वैक्सीन (distemper vaccine) और रैबीज वैक्सीन (rabies vaccine) जरूर शामिल करें। आपके वैट ऑप्शनल वैक्सीनेशन के बारे में भी डिस्कस करेंगे। उनसे फेलाइन ल्यूकेमिया के जैसी बीमारियों के रिस्क के बारे में पूछें और आपको कौन सी वैक्सीन कराना है, के बारे में सोच-समझकर फैसला करें।
    • वैट बिल्ली के बच्चे को फ़्ली और ईयर माइट्स के लिए भी चेक करेंगे और जरूरत पड़ने पर इनका इलाज भी करेंगे।
    • सुनिश्चित करें कि बिल्ली को उसका वॉर्म ट्रीटमेंट पूरा करा दिया गया है। ज़्यादातर बिल्लियों को राउंडवॉर्म रहते हैं, जो ग्रोथ में रुकावट पैदा कर सकते हैं और जो संभावित रूप से इन्सानों तक पहुँच सकते हैं।
  5. अपनी बिल्ली को स्पे या न्यूटर्ड (या "फिक्स") या बधिया कराएं: एक फ़ीमेल कैट को स्पे करना या मेल कैट को न्यूटर्ड कराने के कई सारे पॉज़िटिव बेनिफिट्स होते हैं। ये उनके अनचाहे बिहेवियर, जैसे कि घूमने और यूरिन को स्प्रे करने के जैसे बर्ताव को कम करेगा। फिजिकली, ये अनचाही प्रेग्नेंसी या पायोमेट्रा (pyometra) के जैसी बीमारियों से बचाकर रखता है। हालांकि, सबसे जरूरी चीज ये है कि ये दुनिया में मौजूद अनचाही बिल्लियों की संख्या को कम कर देता है!
    • अपने वैट से अपनी बिल्ली को स्पे या न्यूटर्ड कराने के सही समय के बारे में रिकमेंडेशन के लिए पूछें। आमतौर पर, वैट 2-6 महीने की एक रेंज रिकमेंड करते हैं।
  6. बिल्लियों को भी दांतों से जुड़ी बीमारियाँ हो सकती हैं। अपनी बिल्ली के दांतों को ब्रश करने के लिए, आपको एक सॉफ्ट-ब्रिसल टूथब्रश की और एक वेटेरिनेरी टूथपेस्ट की जरूरत पड़ेगी। इन्सानों वाले टूथपेस्ट को कभी न यूज करें — बहुत ज्यादा फ्लोराइड आपके बिल्ली के पेट को खराब कर सकता है और ह्यूमन टूथपेस्ट में मौजूद हाइ फ्लोराइड कोन्संट्रेशन, बहुत ज्यादा भी जहरीला हो सकता है। वेटेरिनेरी टूथपेस्ट के स्वाद के साथ में शुरुआत करें। अगली बार, उसे टूथपेस्ट का स्वाद लेने दें और अपनी उँगलियों को अपर टीथ के मसूड़ों के साथ में चलाएं। इसी प्रोसेस को टूथब्रश के साथ में रिपीट करें। ब्रश के ब्रिसल को मसूड़े की लाइन और ऊपरी पिछले दांतों के साथ में चलाएं और उसे जरा सा ऊपर एंगल करें, ताकि ये मसूड़े की लाइन के नीचे जाए। मसूड़े की लाइंस के साथ में छोटे सर्कल बनाते हुए पीछे से सामने बढ़ें। आपके पैट के दांतों को ब्रश करने में आपको केवल 30 सेकंड से भी कम का समय लगना चाहिए।
    • शुरुआत में मुंह के पूरे दांतों को ब्रश न करें। अगर वो केवल उसके अपर टीथ के बाहर के भाग को ही ब्रश करने देता/देती है, तो ये भी आखिर कुछ नहीं से तो अच्छा ही है। आप अभी भी दांतों की बीमारी को रोकने के सबसे जरूरी एरिया को संभाल रहे हैं।
  7. अगर जरूरत पड़े, तो प्रोफेशनल टूथ क्लीनिंग शेड्यूल करें: सबसे अच्छी तरह से दांतों को ब्रश करने के बाद भी, कुछ बिल्लियों को अभी भी प्रोफेशनल क्लीनिंग की जरूरत पड़ेगी। भले ब्रश करने से दांतों की दिखने वाली सरफेस पर प्लाक और बिल्डअप में कमी आती है, लेकिन ये गम लाइन के ठीक नीचे के बिल्डअप पर नहीं पहुँच सकता है। एक प्रोफेशनल क्लीनिंग में आपके वैट को आपके पैट को बेहोश कर्जे उसके मुंह को अच्छी तरह से जाँचने का मौका भी मिल जाता है। दांतों की बीमारी के कुछ संकेतों में, ये शामिल हैं: [१३]
    • बदबू वाली साँसें
    • दांत का गिरना
    • दांतों का रंग बदलना या टार्टर से कवर दांत
    • मुंह में सेंसिटिविटी या दर्द
    • ब्लीडिंग
    • खाने की कोशिश करते समय काफी ज्यादा लार टपकना या खाना गिरना
    • भूख में कमी या वजन में कमी
  8. सुनिश्चित करें कि आपकी बिल्ली को खेलने का काफी समय मिलता है: आपकी बिल्ली को इमोशनली खुश और फिजिकली फिट रखने के लिए उसके साथ में डेली इंटरेक्शन की जरूरत पड़ेगी। बिल्ली के खिलौने, बात करने और ग्रूम करने को उसके साथ में टाइम स्पेंड करने के एक मौके के रूप में इस्तेमाल करें। लेजर पॉइंटर, बॉल, प्ले माइस और फेदर टॉय, ये सभी अपनी बिल्ली को खेल में उलझाने के अच्छे तरीके होते हैं।
    • यहाँ पर आपकी बिल्ली के साथ में खेलने के लायक गेम्स दिए गए हैं: कहीं पर ट्रीट को छिपाकर और फिर कैट को ट्रीट तक गाइड करने में मदद के लिए लेजर पॉइंटर का यूज करके देखें। लेजर पॉइंटर को इस तरह से मूव करें जैसे एक असली चूहा मूव होता है, उसे एक छोटी जगह पर और छिपने की जगह के नीचे पॉइंट करके देखें। ट्रीट तक लेजर पॉइंटर ले जाएँ। ये बिल्ली को ऐसा फील कराएगा, जैसे वो शिकार कर रही है और आखिर में उसे इसका रिवार्ड भी मिलेगा!
विधि 4
विधि 4 का 4:

एक अच्छी बिल्ली लाना (Getting a Good Cat)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. डिसाइड करें कि आप एक बिल्ली का बच्चा या फिर एक बड़ी बिल्ली को लाना चाहते हैं: [१४] बिल्लियों को देखकर उन्हें घर लाने का मन किसी का भी हो सकता है, लेकिन आपको खुद के उस एनर्जी लेवल को मैच करने और इतनी सभी जिम्मेदारियों को निभा पाने की अपनी क्षमता के साथ में ऑनेस्ट रहना है। आपको पैट स्टोर पर काफी सारी ऐसी बिल्लियाँ मिल जाएंगी, जिनका एडोप्शन अभी तक नहीं हुआ है। एक एडल्ट कैट, बिल्ली के बच्चे के मुक़ाबले काफी शांत और आराम से रहेगी, लेकिन उनमें उनके शुरुआती जीवन की वजह से कुछ व्यवहार संबंधी मुश्किलें भी रहेंगी। एडल्ट कैट को भी ऐसी कोई मेडिकल कंडीशन रह सकती है, जिसे आपको शायद एक बिल्ली के बच्चे के मुक़ाबले ज्यादा जल्दी समझने की कोशिश करना होगी। साथ में, बिल्ली के बच्चे अक्सर बहुत ज़ोर से स्क्रेच कर देते हैं; डिसाइड करें आप क्या करना चाहते हैं।
  2. किसी विशेष बिल्ली में होने वाली मेडिकल परेशानियों के ऊपर विचार करें: अगर आप खुद भी पहले से किसी कैट को पसंद करते हैं, तो उसकी मेडिकल हिस्ट्री के बारे में पूछकर देखें अगर उसे काफी लंबे समय तक की देखभाल या दवाई की जरूरत हो। क्या आप इतने लंबे समय तक अपनी बिल्ली की मेडिकल जरूरतों का ख्याल रख पाएंगे?
    • फिर चाहे बिल्ली हेल्दी भी क्यों न हो, उसकी ब्रीड के बारे में भी विचार करें। अलग-अलग बिल्लियों में उनकी खुद की ऐसी आनुवांशिक परेशानियाँ होती हैं, जिनसे उन्हें उबरने की जरूरत होती है। जैसे, फ्लेट-फेस कैट, जैसे कि Manx और Scottish को अक्सर साँसों की समस्या हो जाती है। [१५]
    • प्योरब्रेड बिल्लियों को, नॉन-पेडिग्री बिल्लियों के मुक़ाबले जेनेटिक मेडिकल प्रॉब्लम्स की संभावना ज्यादा होती है। [१६]
  3. आपके पास में बिल्ली को देने के लिए कितना टाइम है, उसके बारे में भी विचार करें: भले ही बिल्ली को एक कुत्ते की तरह हर रोज बाहर वॉक पर लेकर जाने की जरूरत नहीं होती है, लेकिन फिर भी मान के चलें कि आपको बिल्ली को अपना थोड़ा टाइम तो देना ही होगा। ये भी एक्टिव पैट हैं, जिन्हें काफी ज्यादा खेलने की जरूरत होती है और ये ऐसे प्यारे साथी हैं, जिनके लिए अटेन्शन काफी जरूरी होता है। आपको लिटर बॉक्स साफ करने में और बिल्ली को स्ट्रक्चर के अनुसार खाना देने में टाइम स्पेंड करना होगा।
    • एक इंडोर कैट की एवरेज लाइफ 13 से 17 वर्ष होती है, इसलिए ध्यान रखें कि आप अपने परिवार के नए सदस्य के साथ में इतने लंबे समय तक साथ देने का कमिटमेंट करने जा रहे हैं। [१७]
  4. कैलकुलेट करें कि आप बिल्ली को रख सकते हैं या नहीं: बिल्ली को खरीदने में Rs.3000 से लेकर कई हजारों रुपए तक का खर्च आ सकता है। इसके बाद, आपको उसके लिए खाने, लिटर, खिलौने और रेगुलर मेडिकल एक्सपेन्स के ऊपर भी खर्च करना होगा। ASPCA का अनुमान है कि बिल्ली को पालने के पहले साल में, आप उस पर Rs.50,000 से 70,000 तक खर्च कर देंगे। [१८] (ये अमाउंट आपके बड़े इक्विपमेंट को खरीदने और शुरुआती मेडिकल प्रोसीजर कराने के बाद में कम हो जाएगा।)
  5. एक एनिमल शेल्टर से बिल्ली को गोद लेने के बारे में विचार करें: इसमें आपको एक पूरी तरह से वैक्सीन की हुई, हैल्थ चेकअप और स्पे या न्यूटर्ड की हुई बिल्ली मिलेगी। [१९] अगर आप एक जिम्मेदार कैट ऑनर हैं, तो कोई भी "मुफ्त" में मिली बिल्ली के ऊपर बाद में आपको काफी ज्यादा, शायद हमेशा कुछ न कुछ खर्च करते रहना पड़ेगा।

सलाह

  • अगर आप एक बिल्ली लाने का प्लान कर रहे हैं, तो आगे आपकी बिल्ली को कुछ भी होने की स्थिति में मदद के लिए सुनिश्चित करें कि आपने पैट इंश्योरेंस करा लिया है। इससे आप हजारों रुपए तक बचा सकते हैं!
  • बिल्लियों के पंजे होते हैं और अगर ये एक्साइटेड, डरे, नाराज बगैरह हुई, तो ये अपने पंजे इस्तेमाल कर सकते हैं। इसलिए इस बात का ध्यान रखें कि बिल्लियाँ आपको स्क्रेच करेंगी। ज़्यादातर स्क्रेच गलती से होते हैं। अगर आपकी बिल्ली खेलते समय आपको स्क्रेच करे, तो बस एक: "न" बोलें और उसके साथ में खेलना बंद कर दें। बिल्ली आखिर में खेलते समय अपने पंजों को संभालना सीख ही जाएगी।
  • दूध से बिल्ली का पेट खराब हो सकता है; पानी अपनी बिल्ली को दिए जाने वाला सबसे अच्छा फ्लुइड है।
  • अपनी बिल्ली को डाइरैक्ट नल का नहीं, बल्कि फिल्टर का पानी ही देने की कोशिश करें।
  • अगर आप सच में बिल्ली को प्यार करना चाहते हैं, तो उसे अपने घर में सभी जगह पर, बिना उसे टच किए आराम से घूमने दें। ये खुद ही आप तक आ जाएगी।
  • अगर आपकी बिल्ली कुछ नहीं पी रही या बाथरूम यूज नहीं कर रही है, तो उसे तुरंत जल्दी वैट के पास लेकर जाएँ।
  • सुनिश्चित करें कि आपकी बिल्ली के पास में उसकी खुद की स्पेस है; एक ऐसी स्पेस, जहां पर कोई भी नहीं आता; एक स्पेस जहां पर ये स्ट्रेस फील करने पर या आराम करने को जा सके।
  • अगर आपको बिल्ली के द्वारा काटा या स्क्रेच किया जाए, तो घाव को साबुन और पानी से और फिर अल्कोहल (या और किसी दूसरे डिसिन्फ़ेक्टेंट) से साफ करें और फिर एक बैंडेज लगाएँ। अगर आपको सूजन या इन्फेक्शन के लक्षण नजर आते हैं, तो डॉक्टर को दिखा लें।
  • आप आपके घर में कौन से पौधे रखते हैं, उनको लेकर भी सावधान रहें। कुछ खास टाइप के ओर्नामेंटल फ्लॉवर (जैसे कि Poinsettias) पालतू जानवरों के लिए बेहद जहरीले हो सकते हैं।
  • सुनिश्चिति करें कि आपकी बिल्ली के पास घर के अंदर घूमने-फिरने की आजादी है, नहीं तो उसे डिब्बाबंद रहने जैसा फील हो सकता है।
  • अपनी बिल्ली को घर में अंदर रखें; आउटडोर रहने वाली बिल्लियों का जीवन, चोट, बीमारी, कुत्ते के अटैक और दूसरे खतरों की वजह से अंदर रहने वाली बिल्लियों के मुक़ाबले काफी कम होता है।

चेतावनी

  • अगर आप बिल्ली को अब नहीं रखना चाहते हैं, तो उसे कभी भी घर से बाहर गलियों या सड़कों पर मत निकाल दें। हमेशा अनचाहे जानवरों को अपने सबसे नजदीकी पैट स्टोर या एनिमल शेल्टर पर ही छोड़कर आएँ। ये आपके कुत्ते या बिल्ली को ले जाएंगे और उनके लिए एक अच्छे घर की तलाश करने की कोशिश करेंगे। जानवरों को इस तरह से अकेला छोड़ देना, निर्दयता माना जाता है।
  • अगर आप आपकी बिल्ली के साथ में लंबे समय से खेल रहे हैं, तो उसे पानी दे दें।
  • अपनी बिल्ली के ऊपर कभी भी दूसरे जानवरों के लिए इस्तेमाल करने के लिए बने प्रॉडक्ट का इस्तेमाल न करें।
  • उनसे ऐसा कोई काम न कराएं, जिसे वो अपनी इच्छा से नहीं करती, जैसे कि:
    • जब भी आपका मन करे, तभी उसे उठा लेना
    • उसे बहुत ज़ोर से दबाना
  • अपनी बिल्ली के पंजों को कभी न कटवाएँ, क्योंकि ये ठीक किसी इंसान की उंगली को उसके पहले पोर तक काटने के जैसा होता है। इसकी वजह से उसे ज़िंदगीभर का दर्द मिलेगा और साथ ही बिल्ली को चोट लगने की संभावना (अगर उसका शिकारी किसी भी तरह से उस तक अटैक कर दे) सबसे ज्यादा हो जाएगी। [२०]
    • डिक्लॉं (declaw) के दूसरे ऑप्शन में, स्क्रेचिंग पोस्ट प्रोवाइड करना, क्लॉं ट्रिम करना और कैट नेल कैप यूज करना शामिल है। [२१]

रेफरेन्स

  1. Feline Internal Medicine Secrets. Michael R. Lappin, DVM, PhD. Hanley and Belfus, Inc. 2001
  2. Litter Box Preference in Domestic cats: Covered Versus Uncovered. E.K. Grigg, et al. Journal of Feline Medicine and Surgery April 2013 vol. 15 no. 4 280-284
  3. Litterbox Size Preference in Domestic Cats (Felis catus). N.C. Guy, et al. Journal of Veterinary Behavior-Clinical Applications and Research. March–April, 2014Volume 9, Issue 2, Pages 78–82
  4. Canine and Feline Behavior for Veterinary Technicians and Nurses. Edited by Julie Shaw and Debbie Martin. John Wiley & Sons, Inc. 2015
  5. Clinical Trial of a Feline Pheromone Analogue for Feline Urine Marking. Niwako Ogata and Yukari Takeuch. Journal of Veterinary Medical Science Vol. 63 (2001) No. 2 P 157-161
  6. Differences between cats and dogs: a nutritional view. 7. Veronique Legrand-Defretin (1994). Proceedings of the Nutrition Society, 53, pp 15-24. doi:10.1079/PNS19940004.
  7. http://www.petmd.com/cat/slideshows/nutrition-center/choosing-best-cat-food
  8. http://www.peteducation.com/article.cfm?c=1+2230&aid=2660
  9. https://www.aspca.org/pet-care/cat-care/feeding-your-adult-cat
  1. The Evolutionary Basis for the Feeding Behavior of Domestic Dogs (Canis familiaris) and Cats (Felis catus) John W.S. Bradshaw The Journal of Nutrition. July 2006 vol. 136 no. 7 1927S-1931S
  2. The Growing Problem of Obesity in Dogs and Cats. Alexander J. German. The Journal of Nutrition. July 2006 vol. 136 no. 7 1940S-1946S
  3. Feline Medicine and Therapeutics. E. A. Chandler, R. M. Gaskell, and C. J. Gaskel. Blackwell Publishing. 2004.
  4. http://www.avdc.org/ownersinfo.html
  5. http://www.adoptapet.com/blog/adopting-a-cat-or-a-kitten-which-is-better-for-me/
  6. http://www.worldofdani.com/healthproblemsextremepersiansen2.htm
  7. http://www.icatcare.org/advice/cat-breeds/inherited-disorders-cats
  8. https://www.aspca.org/pet-care/cat-care/general-cat-care
  9. https://www.aspca.org/adopt/pet-care-costs
  10. http://www.animalhumanesociety.org/adopt/adoption-fees
  11. https://www.peta.org/living/companion-animals/8-reasons-never-declaw-cats/
  12. https://www.peta.org/living/companion-animals/8-reasons-never-declaw-cats/

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ११,९३१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?