आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

बिल्लियाँ कोई छोटे कुत्ते की तरह नहीं होती हैं और इसकी वजह से बिल्ली की ट्रेनिंग करना ठीक कुत्ते की ट्रेनिंग के जैसा नहीं होता है। आमतौर पर बोला जाए, बिल्ली को ट्रेन करने की प्रोसेस उन लोगों के लिए ज्यादा मुश्किल रहती है, जिन्हें कुत्ते को या दूसरे एनिमल्स को ट्रेन करने की आदत है, ऐसा इसलिए, क्योंकि बिल्ली के बच्चे बाकी के दूसरे घरेलू पैट्स के मुक़ाबले कहीं ज्यादा इंडिपेंडेंट और ह्यूमन्स के मामले में कई इण्ट्रेस्टेड होते हैं। हालांकि, प्रोपर टेकनिक्स और काफी सारे धैर्य के साथ में, आप आपकी बिल्ली के बच्चे को खुश, हेल्दी और अपना सबसे ज्यादा आज्ञाकारी पैट बना सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 6:

अपनी बिल्ली को सोशलाइज करना (Socializing Your Kitten)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. बिल्ली की माँ को कम से कम आठ हफ्ते के लिए सोशलाइज होने दें: आमतौर पर, एक बिल्ली के बच्चे को अपनी माँ से अलग होने के पहले कम से कम दो महीने तक अपनी माँ के साथ में सोशलाइज करने की जरूरत होती है। इस टाइम के दौरान, माँ को "ट्रेनिंग" का ज़्यादातर हिस्सा करना चाहिए, जिसमें हम एक अच्छी, अच्छी तरह से व्यवहार करने वाली हाउस कैट पाने की उम्मीद करते हैं।
    • बिल्ली के बच्चे एक महीने के दौरान माँ का दूध छोड़ना शुरू कर देते हैं और आठ हफ्ते के साथ ही ये पूरी तरह से दूध छोड़ देंगे और सॉलिड फूड खाना शुरू कर देंगे।
    • अगर आपकी बिल्ली के पास में किटेन वाला लिटर है और अप उसके दूध को खुद ही छुड़ा रहे हैं, तो फिर ये जरूरी हो जाता है कि आप उन्हें एक-दूसरे से अलग करने से पहले इसमें कम से कम दो महीने का टाइम लेने दें। माँ को अपने बच्चे को अब उसकी स्ट्रेंथ, सही तरीके से खाना और लिटर बॉक्स का इस्तेमाल करना सीखने के लिए ट्रेन कर देना चाहिए।
  2. ऐसे बिल्ली के बच्चे को खरीदने से बचें, जिसके दूध को बहुत ज्यादा जल्दी छुड़ा दिया गया है: अगर आप स्टोर से बिल्ली खरीद रहे हैं, सुनिश्चित करें किस आपको मालूम है कि उसकी उम्र क्या है। बिल्ली के बच्चे, जिनके दूध को बहुत जल्दी छुड़ा दिया गया है, वो ज्यादा अग्रेसिव होंगे और उन्हें सही तरीके से ट्रेन किए बिल्ली के बच्चे के मुक़ाबले ज्यादा ट्रेनिंग की जरूरत होगी। [१]
  3. बेस्ट पैट्स वो हैं, जिन्हें यंग एज में सही तरीके से सोशलाइज किया गया है। एक अच्छी तरह से सोशलाइज किए बिल्ली के बच्चे को 2 हफ्ते की उम्र में, काफी अलग-अलग लोगों - यंग और बुजुर्ग और अलग-अलग जेंडर्स और फिजिकल अपीयरेंस वाले लोगों के द्वारा हैंडल किया जाना चाहिए। इस हैंडलिंग को हर दिन आइडियली 5 से 10 मिनट के लिए, कम से कम दिन में दो बार - जितना ज्यादा होगा, उतना अच्छा है - किया जाना चाहिए। [२]
    • अगर आपकी बिल्ली के बच्चे को सोशलाइज नहीं किया गया है और लोगों के साथ रहने की आदत नहीं, तो आपको बिल्ली के बच्चे को ट्रेन करने में बहुत मुश्किल होगी। ऐसा इसलिए, क्योंकि बिल्ली के बच्चे लोगों के साथ में अलग-अलग बर्ताव करते हैं और उन पर भरोसा नहीं करते हैं। इसलिए आपकी पहली टास्क है, अपने बिल्ली के बच्चे का कॉन्फ़िडेंस जीतना। [३]
    • अगर आपकी बिल्ली का बच्चा पहले ही 8 हफ्ते से ज्यादा उम्र का है और उसे लोगों के साथ रहने की आदत नहीं है, तो उनके जंगली या "वाइल्ड" एनिमल्स की तरह बिहेव करने की संभावना ज्यादा बढ़ जाती है। लेकिन, एक बार उनका ऐसा बिहेवियर हो जाए, आपके लिए इसे तोड़ना मुश्किल हो जाएगा और उम्मीद है कि आपकी बिल्ली एक एंटी-सोशल कैट की तरह बढ़ेगी।
  4. अपनी बिल्ली के बच्चे को सोशलाइज करते समय धैर्य रखें: आप आपकी बिल्ली के बच्चे या बिल्ली को कुछ भी करने के लिए फोर्स नहीं कर सकते हैं और इसलिए आपका काम केवल धैर्य रखना और जब बिल्ली का बच्चा आसपास हो, तब पॉज़िटिव रिवार्ड्स देना है, ताकि वो आपको अच्छे अनुभव के साथ में जोड़ना शुरू कर दे।
    • इसके उदाहरण में, टीवी देखते समय फर्श पर लेटना और अपने पॉकेट में एक या दो ट्रीट रखना शामिल है। लेटने से ज्यादा खतरा नहीं रहता है और साथ ही आपकी कैट के भी आपके पास में आने की संभावना भी कम रहेगी। फर्श पर एक ट्रीट ड्रॉप करने से ये बिल्ली के बोल्ड बर्ताव को रिवार्ड करती है और उन्हें लोगों को टेस्टी स्नेक्स के साथ में जोड़ने में मदद कर सकती है और आगे जाकर भी उन्हें आप तक आसानी से आने में मदद करती है।
  5. बिल्ली के द्वारा अपने चेहरे को गंदा करने पर उसके चेहरे को रगड़ना या ज़ोर से चिल्लाना बिल्ली के बच्चे को ट्रेन करने का बहुत बेकार तरीका होता है। पॉज़िटिव रीएंफोर्समेंट को बिल्ली के द्वारा बार-बार दोहराए जाने वाले बिहेवियर के लिए रिवार्ड देकर दर्शाया जा सकता है, जिससे कि आखिर में आपकी बिल्ली उस पुराने बिहेवियर को करना पूरी तरह से बंद कर दे, जिसे आप चाहते हैं कि आपकी बिल्ली अवॉइड करें। ये बिल्ली के बिहेवियर को चेंज करने का सबसे आसान तरीका होता है।
    • अगर एक बिल्ली ऐसा कुछ करती है, जो आपको पसंद नहीं, तो बिल्ली को इग्नोर करें। आमतौर पर डोर पर बैठकर रोना या किसी चीज पर पंजा मारना आपके अटेन्शन को पाने का एक तरीका होता है। अगर ये काम न करे, तो बिल्ली तुरंत अपने बिहेवियर को पूरी तरह से छोड़ देती है।
    • एक रिवार्ड शायद टेस्टी ट्रीट भी हो सकती है। ज़्यादातर बिल्लियों को एक ट्रीट देना जरूरी होता है। अगर आपकी बिल्ली खाने से प्रेरित होती हुई नहीं नजर आती है, तो फिर उसे कुछ अलग-अलग तरह के फूड्स देकर देखें कि वो किस से एक्साइटेड होती है।
  6. बिल्ली के बच्चे को पनिश करना शायद कुछ समय के सुधार की तरह काम कर सकता है, लेकिन बिल्ली शायद बाद में और भी ज्यादा बेकार बर्ताव करने लग जाएगी। बिल्ली आपके सामने रूम के कार्पेट पर बीच में कहाँ पर यूरिनेट करती है, का ध्यान दें। अगर आप बिल्ली के बच्चे को पनिश करते या डराते हैं, तो वो शायद उस पनिशमेंट (punishment) को कार्पेट पर यूरिनेट करने की बजाय आपके साथ में जोड़ लेगी। इसलिए, बिल्ली का बच्चा आगे से आपके सामने यूरिनेट नहीं करने को लेकर ज्यादा सतर्क हो जाएगा। [४]
    • इसके साथ ही ऐसा करना शायद उल्टा पड़ सकता है, क्योंकि बिल्ली शायद यूरिनेट करने के लिए एक छिपे हुए छेद को ढूँढना शुरू कर देगी या फिर वैकल्पिक रूप से आपके आसपास होने के चलते लिटर ट्रे का इस्तेमाल करने को लेकर घबराना शुरू देगी। [५]
  7. जब बिल्ली की माँ बच्चे के किसी बिहेवियर के साथ में सहमति नहीं रखने पर जो साउंड करती हैम वो आवाज करें: जब मदर कैट बच्चों को पनिश करती है, तब ये गले के पीछे से एक तरह की घरघराती हुई आवाज निकालती हैं, जिसे आप भी आसानी से निकाल सकते हैं। यह अधिक प्रभावी है और बेसिकली बिल्ली के बच्चे को इसकी आदत भी रहती है, जिसे आप अपनी ट्रेनिंग में इस्तेमाल कर सकते हैं।
    • जब भी बिल्ली कहीं पर या किसी चीज को पंजा मारे या ऐसा कुछ करे, जो आपके घर के नियमों के खिलाफ है, तब आपको बस अपनी जीभ को अपने मुंह के ऊपरी भाग पर क्लिक करना है
  8. ट्रेनिंग में मदद के लिए कैटनिप (catnip) का इस्तेमाल करें: कैट को कैटनिप से ट्रेन करना बहुत प्रभावी हो सकता है और अपनी बिल्ली को ट्रीट्स देना, उस पर चिल्लाने से तो कहीं ज्यादा बेहतर तरीके से काम करेगा। ये बिल्लियों को स्क्रेचिंग पोस्ट, आप आपकी कैट को जिन खिलौने से खेलता देखना चाहते हैं, या फिर उन्हें ऐसी जगह पर सोने के लिए ले जाने में अट्रेक्ट करने में मदद करता है, जहां आप उसे सोते देखना चाहते हैं। बैग में रखे जरा सा कैटनिप भी आपकी बिल्ली को कुछ घंटे के लिए एंटर्टेन रख सकता है।
    • सभी बिल्लियां कैटनिप की ओर आकर्षित नहीं होती हैं, जो आपके काम को थोड़ा और मुश्किल बना देता है। अगर आपकी बिल्ली इण्ट्रेस्टेड नहीं दिखती है, तो आप किसी ऐसी चीज का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो उसे पसंद आए, जैसे कि खाने की ट्रीट देना, इसे किसी चीज की ओर अट्रेक्ट करना।
  9. अगर आपकी बिल्ली कुछ देखने के लिए किचन काउंटर पर कूदते रहती है या फिर ऐसी जगह पर जा रही है, जहां उसे नहीं जाना चाहिए, तो बिल्ली को डराने से कुछ नहीं होगा। ये केवल बिल्ली को ये सिखाएगा कि उसे आप से डरना चाहिए। बल्कि, उसके सामने के एरिया पर एक बेंच रखें या उस पर थोड़ी कैटनिप या थोड़ी ट्रीट्स रखें, ताकि कैट उस पर कूद सके और ऊपर से ही पूरे एरिया को देख सके।
    • ये स्पष्ट कर दें कि ये कैट ज़ोन नहीं है। अगर बिल्ली काउंटर पर फिर से जम्प करती है, तो उसे बेंच पर मूव कर दें।
  10. अपने बिल्ली के बच्चे को एक्टिव रखने के लिए, कैट के फीडिंग रूटीन में एक्सरसाइज भी शामिल करें। हर बार खाने के पहले, धागे, रिबन, एक लेजर पॉइंटर या बिल्ली की पसंद के किसी दूसरे खिलौने के साथ में खेलकर उनकी शिकार करने की आदत को मौका दें। ये बिल्ली के डेली रूटीन का जरूरी भाग होता है। इसके बिना वो मूडी या शायद बहुत ज्यादा ही एक्साइटेड हो सकती है।
    • एक खिलौना बाहर के आएँ और बिल्ली को दौड़ते हुए ऊपर कूदने दें, फिर डिनर तक जाने के पहले कैट को उसे पकड़ने दें। आमतौर पर, बिल्लियां तब ग्रूम होंगी और फिर खाने के बाद में सोएँगी। दिन के कम से कम 20 मिनट के लिए या जब तक कि बिल्ली रुक नहीं जाती, तब तक उसके साथ में खेलें।
विधि 2
विधि 2 का 6:

बिल्ली के बच्चे को खाने की ट्रेनिंग देना (Training Kittens to Eat)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. पता करें कि आप हमेशा अपनी बिल्ली के बच्चे के लिए उसके नजदीक खाना रख सकते हैं या नहीं: बात जब बिल्ली को फीड करने की आती है, तब इस बात के लिए दो बेसिक फिलोसोफी हैं और ये ज़्यादातर इस बात पर निर्भर करेगा क आपकी कैट किस तरह से खाती है। आमतौर पर आप ज़्यादातर बिल्लियों के लिए कोंस्टेंट फीडिंग या समय पर फीड करने की अप्रोच को अपना सकते हैं, लेकिन दोनों को नहीं। कुछ बिल्लियां हमेशा साथ में रखे एक कटोरे भर के फूड के साथ में ठीक रहती हैं, जिसमें से वो पेट भरने तक खा सकती हैं। ये शायद आपके लिए सबसे ज्यादा आसान होता है, बशर्ते आपकी बिल्ली को उसकी भूख को पूरी तरह से कंट्रोल करना आना चाहिए।
    • जब खाना सारा टाइम उसके सामने रहेगा, तब इसे जब चाहे, तब बिना तैयारी के फीडिंग (ad lib feeding) के रूप में जाना जाता है। ये ठीक वैसा ही माहौल तैयार करती है, जहां बिल्ली वाइल्ड में जब चाहे, तब खाती थी, जिसमें उसका बार-बार, छोटे-छोटे स्नेक्स लेना शामिल है। एक बिल्ली, जो बोर नहीं है और उसके पास में खुद को एंटरटेन करने के भरपूर सोर्स हैं और मेंटल स्टिमुलेशन प्रोवाइड करती है, वो अपने केलोरी इनटेक को कंट्रोल करने में ठीक होती है और उस पर लिब फीडिंग के लिए भरोसा किया जा सकता है।
  2. बिल्ली अगर जरूरत से ज्यादा खाती है, तो उसे रेगुलर टाइम्स पर फीड करें: अगर बिल्ली बोर होगी या कम एक्टिव रहेगी, तब परेशानियाँ खड़ी हो सकती हैं, जिस मामले में खाना उसकी हॉबी बन जाती है और अपने बिल्ली अपने केलोरी इनटेक का कंट्रोल खो देगी।
    • अक्सर, ये ही वो बिल्लियां होती हैं, जो खाने के सामने न होने पर खाने के लिए रोती हैं, साथ में इसे भी जरूरी बना देती हैं कि आप रेगुलर शेड्यूल पर फीड करना शुरू कर दें। बिल्ली के बच्चों को आमतौर पर 12 हफ्ते बड़े होने तक दिन में 4 बार फीड किया जाना जरूरी होता है और उनके 6 महीने के होने तक दिन में 3 बार फीड करना चाहिए। इसके बाद में एक एडल्ट को डेली रात को और सुबह दो बार फीड किया जा सकता है। ऐसा हर दिन एक ही टाइम पर करें। [६]
  3. बिल्लियां अक्सर ग्रोथ के पहले कुछ हफ्ते के दौरान उनके वजन को डबल या ट्रिपल तक बढ़ा लेती हैं, जिसका मतलब कि बिल्लियों को आमतौर एडल्ट कैट के मुक़ाबले पर हाइ केलोरी डाइट और फेट रिच डाइट लेने की जरूरत होती है। कमर्शियल फूड्स को आमतौर पर इसे खाने वाली बिल्लियों के उम्र के अनुसार अलग होता है और एक बिल्ली के बच्चे को खिलाए जाने वाला फूड ही उन्हें दिए जाना चाहिए।
    • एडल्ट या बुजुर्ग बिल्ली को एक बिल्ली वाला फूड न खिलाएँ और किसी एडल्ट या बुजुर्ग बिल्ली को बिल्ली के बच्चे वाला खाना न खिलाएँ। इस टाइप के फूड काफी अलग होते हैं और इनकी वजह से कभी-कभी न्यूट्रीशन में गड़बड़ी हो सकती है, एडल्ट कैट के किटेन फूड खाने के मामले में बिल्ली के एडल्ट फूड खाने या बहुत ज्यादा वजन होने के मामले सामने आते हैं।
  4. अपनी बिल्ली को सारा टाइम साफ पानी प्रोवाइड करें: बिल्लियां उनकी जरूरत की चीजें नहीं मिलने पर रोना शुरू कर देंगी और ये एक ऐसी लंबे समय की आदत में बदल जाती है, जो काफी बेकार हो सकती है। अगर आप आपकी बिल्ली को दोबारा ट्रेन नहीं करना चाहते हैं, तो सुनिश्चित करें कि आप इसे पहली बार में ही ठीक तरह से करते हैं। अगर एक बिल्ली को मालूम है कि पानी का कटोरा खाली होने के पहले दोबारा भर जाएगा, तो आपकी बिल्ली को कभी भी दोबारा उसे भरने के लिए आपके सामने नहीं रोना पड़ेगा। अपनी बिल्ली के सारे काम को हमेशा टाइम पर करें।
  5. बिल्ली को काफी सारे कॉमन इन्सानों वाले फूड्स, जो बिल्लियों के लिए टॉक्सिक हो सकते हैं, जैसे कि अदरक, प्याज, चॉकलेट, अंगूर और किशमिस नहीं देने की सच्चाई के साथ, बिल्ली को टेबल पर से फीड करने की वजह से आपकी बिल्ली अक्सर, जब भी आप कुछ खाने की कोशिश करेंगे, तब आपकी बिल्ली आपके आसपास ही मंडराती रहेगी। अपनी किटेन को केवल कैट फूड ही खिलाएँ और उसे उचित समय पर ही फीड करें।
    • बिल्ली को दूध न दें। बिल्ली को दूध दिए जाने के कॉमन मिसकन्सेप्शन या गलत धारणा के बावजूद, डेयरी बिल्लियों के लिए अनडाइजेस्टिबल होती है और इसकी वजह से आने वाले कुछ दिनों के लिए लिटर बॉक्स बेहद गंदा हो जाता है।
    • बिल्लियों को कभी-कभी, हफ्ते में एक या दो बार ट्रीट के तौर पर टूना फिश का सेवन करना चाहिए। भले ज़्यादातर बिल्लियों को केन वाली फिश पसंद होती हैं, लेकिन इनमें वो न्यूट्रीशनल एलीमेंट्स नहीं होते हैं, जिसकी बिल्ली को उनकी पूरी हैल्थ के लिए जरूरत होती है और ये बात भी कॉमन है कि कुछ बिल्लियां, अपने कुछ दूसरे ज्यादा न्यूट्रीशियस फूड्स की जगह पर टूना खाने की आदी बन जाती हैं। ये फिर ठीक एक इंसान के आलू के चिप्स के अलावा और कुछ नहीं खाने जैसी बात हो सकती है।
विधि 3
विधि 3 का 6:

अपनी बिल्ली को लिटर बॉक्स यूज करने की ट्रेनिंग देना (Training Your Kitten to Use the Litter Box)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. सबसे सिम्पल लिटर बॉक्स आमतौर पर बिल्ली के सबसे ज्यादा फ्रेंडली होते हैं। फुल फ्रेश, साफ लिटर की एक सिम्पल सी ट्रे बिल्ली के लिए अपना काम करने के लिए एक अच्छा आकर्षक माहौल होता है। अगर आप एक मुश्किल ऑटोमेटेड लिटर बॉक्स ले आए हैं, तो आपकी बिल्ली शायद उसे इस्तेमाल करने से घबराएगी या डरेगी।
    • इसी तरह से, ऊपर से ढक्कन वाले लिटर बॉक्स भी बिल्ली की गंदगी को उसके अंदर ही रखने में मदद कर सकता है, लेकिन ये बिल्ली के लिए लिटर बॉक्स को एक्सेस कर पाना और भी मुश्किल बना सकता है। अगर आपको आपकी बिल्ली को बॉक्स में लेकर आने में मुश्किल हो रही है, तो एक सिम्पल, अनकवर्ड या खुले लिटर बॉक्स को यूज करने की कोशिश करें।
    • अगर आप बिल्ली की पूप या पॉटी को स्कूप नहीं करना चाहते हैं, तो बिल्ली मत लाएँ। ऐसे कई सारे मुश्किल कॉन्ट्रेप्शन और प्रॉडक्ट भी हैं, जिन्हें इस काम को कम मुश्किल बनाने के लिए डिजाइन किया गया है, लेकिन असली बात ये है कि बिल्ली की सफाई करना एक ऐसी चीज है, जिसे आप आपकी बिल्ली को खुश रखने के लिए करने वाले हैं।
    • अपनी किटेन के लिए 2 लिटर बॉक्स सेट करना एक अच्छा आइडिया होता है। आमतौर पर, आपके पास में जितनी भी बिल्लियां हैं, हमेशा उनसे एक ज्यादा लिटर बॉक्स रखना ठीक रहता है।
  2. अगर आप चाहते हैं कि आपकी बिल्ली लिटर बॉक्स का इस्तेमाल करे, तो इसके लिए आमतौर पर आपको ही उसे उसमें डालना होगा। बिल्लियों को अपना काम लिटर बॉक्स में करना पसंद होता है, इसलिए उन्हें एक बार इसकी जगह दिखाने के बाद में उन्हें उसमें लेकर जाना आपके लिए फिर कोई ज्यादा मुश्किल नहीं होगा।
    • कुछ ट्रेनर्स अपनी कैट के साथ में बैठने और फीलिंग पाने और खुद को माहौल के साथ में फैमिलराइज़ करने के लिए, उन्हें जबर्दस्ती लिटर बॉक्स को कुछ बार पंजे मारने के लिए फोर्स करने की सलाह देते हैं। इसे करने के पीछे का मकसद असल में ट्रे इस्तेमाल करने के बाद बिल्ली के द्वारा अपनी गंदगी को स्क्रेप करने और कवर करने के लिए फोर्स करना होता है।
    • अगर किटेन आपके द्वारा उसके पंजों को पकड़कर उससे स्क्रेपिंग मोशन कराने को लेकर परेशान महसूस करती है, तो आप ऐसा करना बंद कर सकते हैं।
  3. लिटर ट्रे को एक शांत जगह पर, आइडियली कमरे के कोने में रखें: ये इसलिए एक अच्छी लोकेशन है, क्योंकि बिल्ली बाथरूम जाते समय थोड़ा शर्माती है। दोनों ही तरफ एक दीवार के होने से बिल्ली को केवल सामने की साइड अपने शिकारी को देखने की जरूरत पड़ेगी।
    • साथ में, लिटर ट्रे को वॉशिंग मशीन के सामन या फिर और किसी अचानक आवाज या मूवमेंट करने वाली डिवाइस के पास में रखने से बचें। अगर बिल्ली के ट्रे पर होने के दौरान मशीन स्पिन साइकिल में जाती है और बिल्ली डर जाती है, तो बिल्ली आगे से खुद को ट्रे का इस्तेमाल करने से रोक देगी।
  4. बिल्लियां, यहाँ तक कि किटेन भी लिटर बॉक्स इस्तेमाल करना चाहती हैं और उनके लिए उसके अंदर जाना मुश्किल नहीं होना चाहिए। बिल्लियों को लिटर बॉक्स के अंदर और बाहर यूरिनेट या पॉटी करना शुरू करने के पीछे की एक वजह ये है कि उन्हें शायद लिटर बॉक्स का माहौल इस्तेमाल करने के योग्य नहीं लगता है। ऐसा शायद इसलिए, क्योंकि लिटर बॉक्स तक पहुँच पाना बहुत मुश्किल होता है, आप शायद लिटर को बहुत जल्दी बदल देते हैं या फिर लिटर बॉक्स कुछ ज्यादा ही गंदा है।
    • लिटर बॉक्स को हर दिन साफ करना जरूरी होता है। माल और यूरिन क्लम्प्स को निकालने के लिए एक स्कूप का इस्तेमाल करें और लिटर को फ्रेश रखने के लिए उसे रेगुलरली चेंज करते जाएँ। अगर लिटर बॉक्स की बदबू से आपको परेशानी हो रही है, तो ये आपकी बिल्ली को भी बहुत बेकार महकता होगा। इस बात का ध्यान रखें।
  5. आपके द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले लिटर के टाइप को चेंज करना आपकी बिल्ली के लिए कन्फ़्यूजिंघो सकता है। आइडियली, बेस्ट एनवायरनमेंट प्रोवाइड करने के लिए आपको अनसेंटेड और नेचुरल पाइन-बेस्ड कैट लिटर का इस्तेमाल करना चाहिए।
    • खुशबू वाले कैट लिटर का इस्तेमाल करने से बचें। ये हमें तो अच्छे महक सकते हैं, लेकिन ये महक उन किटेन के लिए बहुत ज्यादा हो सकती है, जिनकी नाक कुछ ज्यादा ही सेंसिटिव होती है। ये शायद उन्हें बॉक्स का इस्तेमाल करने से पीछे ले जा सकती है।
    • लिटर बॉक्स में भरपूर फ्रेश लिटर यूज करें, ताकि बिल्ली के पास में पंजा मारने के लिए भरपूर जगह रहे। बिल्लियों को अपने आसपास की जगह के अलावा, अपनी खुद की यूरिन में पंजा मारना अच्छा नहीं लगता है।
  6. लिटर बॉक्स में लिटर के अलावा और किसी चीज को रखने से बचें: लिटर बॉक्स में खिलौने, ट्रीट्स या खाना रखकर बिल्ली को लिटर बॉक्स का इस्तेमाल करने के लिए मनाने की कोशिश मत करें। बिल्ली को खुद को रिलीफ़ करने वाली जगह पर कुछ भी खाना पसंद नहीं होता है और लिटर बॉक्स में खाना रखना बिल्ली के लिए अपना काम करने की जगह के बारे में और भी ज्यादा कनफ्यूज कर देता है।
विधि 4
विधि 4 का 6:

अपनी किटेन को क्लिकर से ट्रेन करना (Training Your Kitten With a Clicker)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. बिल्ली को किटेन की उम्र में ही क्लिकर ट्रेनिंग से अवगत कराएं: [९] ये क्लिकर ट्रेनिंग को शामिल करने का एक सही समय होता है। एक क्लिकर से क्लिक-क्लैक आवाज निकलती है, जिसे आप उस एक बिहेवियर को मार्क करने के लिए यूज करते हैं, जिसे आप आपकी बिल्ली से रिपीट कराना चाहते हैं। ये अपनी बिल्ली को ट्रिक्स करना सिखाने का या आपके बुलाने पर आप तक आने के जैसी जरूरी चीजें सिखाने का एक सही तरीका होता है।
  2. एक बार क्लिक करके और अपनी किटेन को एक ट्रीट देकर शुरुआत करें। जब आप क्लिक-क्लैक आवाज करते हैं और फिर अपनी किटेन को ट्रीट देते हैं, तो वो क्लिक-क्लैक और एक रिवार्ड के बीच में एक लिंक बना लेते हैं। जैसे ही किटेन ट्रीट पाने की उम्मीद में आपकी तरफ आना शुरू कर दे, क्लिकर को प्रैस करें और फिर उसे रिवार्ड दें। जब तक कि आपको पक्का नहीं हो जाता कि उसने क्लिकर को रिवार्ड के साथ में जोड़ लिया है, तब तक ऐसा करना जारी रखें।
    • एक फूड रिवार्ड आइडियल है, लेकिन कुछ बिल्लियां खाने के साथ में ज्यादा खुश नहीं होती हैं। हालांकि, हर एक बिल्ली का एक ऐसा फूड होता ही है, जो उसे बहुत पसंद होता है, बस आपको केवल उसी एक फूड को पता लगाना है।
    • हैम, टूना, चिकन, फिश, स्टेक और प्रॉन्स के जैसे अलग-अलग फूड्स के साथ में एक्सपरिमेंट करें। आपको खुद ही पता चल जाएगा कि आपकी बिल्ली का फेवरिट फूड कौन सा है, क्योंकि वो बस कुछ ही सेकंड के बाद में गायब हो गया है और किटेन आवाज करके आप से और की उम्मीद करेगी।
  3. जब आपकी बिल्ली का पेट भरा न हो, तब उसे ट्रेन करें, क्योंकि भरे पेट की वजह से वो फूड रिवार्ड की ओर ज्यादा अट्रेक्ट नहीं होगी: शुरुआत करने के लिए, किटेन को ट्रीट ऑफर करें और जब वो उसे ले, तब एक सही पल पर क्लिकर को प्रैस कर दें। ऐसा 3 या 4 बार करें, फिर अगले सेशन तक उसे छोड़ दें। रिपीट करें।
  4. क्लिकर के क्लिक-क्लैक के साथ में बिहेवियर को मार्क करें: जैसे ही किटेन ट्रीट को क्लिकर की आवाज से जोड़ लेगी, फिर आप आपकी किटेन के द्वारा कुछ अच्छा किए जाने पर क्लिकिंग को एडजस्ट कर सकते हैं, जो एक रिवार्ड पर एक डाउन पेमेंट की तरह काम करेगी।
  5. बिहेवियर के कंप्लीट होने के बाद अच्छे बिहेवियर को क्लिकिंग और ट्रीट के साथ में जोड़ें: आप चाहें तो ट्रेनिंग को पूरा करने के लिए उस बिहेवियर को "बैठो" के जैसे बिहेवियर के साथ में भी जोड़ सकते हैं।
विधि 5
विधि 5 का 6:

अपनी किटेन को कमांड पर आने की ट्रेनिंग देना (Training Your Kitten to Come on Command)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. चाहे इसमें कितना भी टाइम और मेहनत क्यों न लग जाए, तो भी अपनी किटेन को बुलाए जाने पर आने के लिए ट्रेन करने की कोशिश करें: बिल्ली को बुलाए जाने पर आना सिखाना, उसे सिखाए जाने वाली एक अच्छी बात हो सकती है। ये काफी उपयोगी होता है और आपकी बिल्ली के खोने के मामले में उसे पाने में भी आपकी मदद कर सकता है।
    • कई बार, एक बिल्ली, जो खो जाती है वो बहुत घबराई होती है और इसकी वजह से बिल्ली खुद की रक्षा करने के चलते जमीन पर चली जाती है और खुद को छिपा लेती है। हालांकि, अगर उसे कमांड पर आने के लिए ट्रेन किया गया होगा, तो ये ट्रेनिंग उनके डर की स्थिति में छिपे रहने की आदत को बदलने का काम करती है।
  2. छोटे, लेकिन बार-बार ट्रेनिंग सेशन का इस्तेमाल करें: जब एक किटेन को ट्रेन करते हैं, आपको छोटे, लेकिन अक्सर ट्रेनिंग के सेशन को अपनाने के पर ध्यान देना होगा। बिल्लियों की ध्यान लगाने की क्षमता कम रहती है, इसलिए अच्छा होगा कि आप आपके ट्रेनिंग सेशन को छोटा ही रखें। एक अच्छा शेड्यूल दिन में तीन, 5 मिनट के सेशन होंगे या वैकल्पिक रूप से, जब बिल्ली आसपास हो और खेलने के मूड में हो, तब फ्रीक़्वेंट एड हॉक सेशन को अपनाएं।
  3. किटेन को बुलाने के लिए इस्तेमाल करने लायक एक क्यू वर्ड चुनें: जब किटेन आपकी ओर आए, आप उस वर्ड क्यू को यूज करेंगे, जिसे आपने आपकी कैट को बुलाने के लिए यूज करने के लिए डिसाइड किया था। एक ऐसा वर्ड चुनें, जिसे बिल्ली और किसी स्थिति में नहीं सुनेगी, इसलिए एक अजीब या फिर कोई तैयार किया शब्द भी आपके काम आएगा।
    • अच्छा होगा कि आप किटेन के नाम का इस्तेमाल न करें, क्योंकि इसे और भी कई स्थितियों में इस्तेमाल किया जाने वाला है। ये कैट को कनफ्यूज कर देगा, क्योंकि आपकी बिल्ली को ये उम्मीद नहीं होगी कि जब आप "Kitty's a pretty girl" कहेंगे, तब आपकी बिल्ली आपके पास आना होगा, ये क्यू वर्ड को मिक्स कर देगा।
  4. किटेन को कमांड पर आने के लिए ट्रेन करने के लिए क्लिकर ट्रेनिंग यूज करें: क्यू वर्ड यूज करें और जब किटेन आपकी तरफ आएगी, तब उस मोमेंट को आपके द्वारा चाहे हुए एक्शन की तरह मार्क करने के लिए क्लिक करें। फिर तुरंत आपकी किटेन को एक ट्रीट दें। अगर आप ऐसा रेगुलरली, कई ट्रेनिंग सेशन के दौरान रिपीट करते हैं, बिल्ली उस वर्ड पर आप तक आना सीख जाएगी।
    • आप इस नियम को अपनी बिल्ली से आपके चाहे हुए किसी भी बिहेवियर को कराने के लिए यूज कर सकते हैं, जैसे कि वर्क सरफेस से नीचे कूदना, पंजे हिलाना।
विधि 6
विधि 6 का 6:

अपनी बिल्ली को उचित स्क्रेचिंग के लिए ट्रेन करना (Training Your Kitten About Appropriate Scratching)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपनी किटेन को स्क्रेच करने के लिए जगह प्रोवाइड करें: अगर आप आपकी बिल्ली के द्वारा आपके कपड़ों को या फर्नीचर को स्क्रेच करने को लेकर परेशान हैं, तो आपको आपकी बिल्ली को स्क्रेच करने के लिए दूसरी जगह देने की जरूरत होगी। आमतौर पर, कैटनिप स्पाइक्ड स्क्रेचिंग पोस्ट या कार्डबोर्ड लाइनर्स के नीचे कैटनिप के साथ भी बिल्ली के लिए अच्छी स्क्रेचिंग स्पेस बनता है।
    • बिल्लियों को अपने पंजों को ट्रिम और हेल्दी रखने के लिए अपने पंजों का इस्तेमाल करने की जरूरत पड़ेगी, जिसका मतलब कि उन्हें किसी चीज को स्क्रेच करने की जरूरत पड़ेगी। बिल्ली को स्क्रेच करने के लिए सजा देने के पीछे की एक वजह भी है, क्योंकि वो ऐसा किसी को नुकसान पहुंचाने के मकसद से करती है। बिल्लियां स्क्रेच करती हैं, क्योंकि उन्हें इसकी जरूरत होती है।
  2. बिल्ली जब स्क्रेचिंग पोस्ट यूज करे, तब उसे इसके लिए रिवार्ड करें: अगर आप बिल्ली को पोस्ट पर अपने पंजों को शार्प करते देखते हैं, तो बिल्ली को ट्रीट दें, ताकि वो वापस फिर से ऐसा ही करे।
  3. बिल्ली को उन चीजों को, जिन्हें आप खराब नहीं करना चाहते, स्क्रेच करने से रोकने का एक अच्छा तरीका ये है कि आप अपने पास में एक पानी की स्प्रे बॉटल रखें और आराम से बिल्ली को जब भी वो किसी चीज को स्क्रेच करे, तब उस पर पानी से स्प्रे करें। ये असर करेगा, जिससे बिल्ली तुरंत उस एरिया से दूर चली जाएगी। बिल्ली को स्प्रे करने के बाद, स्प्रे बॉटल को छिपा दें। अगर बिल्ली को पता चल जाएगा कि ये आप ही हैं, तो बिल्ली को शायद आप से डर लगना शुरू हो जाएगा।
  4. आप जिन जगहों को बिल्ली से स्क्रेच नहीं होते देखना चाहते हैं, उन एरिया पर मिंट ऑयल (mint oil) यूज करें: एशेन्सियल ऑयल, खासतौर से मिंट की जरा सी मात्रा को उस एरिया पर लगाएँ, जिसे आप चाहते हैं कि आपकी बिल्ली स्क्रेच न करे। ये बिल्ली के बच्चे को किसी भी तरह की सरफेस पर हमला करने से रोकने का एक शानदार तरीका है।
    • सेंट एक नेचुरल कैट रिपेलर है। उन्हें खुशबू पसंद नहीं होती। इससे बिल्ली को कोई नुकसान नहीं होता है, बस उन्हें इसकी महक नहीं पसंद।
    • एशेन्सियल ऑयल को ऐसी किसी भी जगह पर लगाने को लेकर सावधान रहें, जो इससे डैमेज हो सकती है। ऑयल को किसी सामने दिखने वाले एरिया पर लगाने के पहले एक बार एक छिपी हुई जगह पर टेस्ट कर लें।

सलाह

  • अपनी बिल्ली के सामने धागे या ऊन के एक पीस को लहराकर अपनी यंग बिल्ली को एंटरटेन करें। वो इसके लिए आपको पसंद करेगी।
  • अपनी बिल्ली को, उसकी अच्छी और बुरी आदतों का आंकलन करते हुए ध्यान से देखने की कोशिश करें। उसकी बेकार आदतों को एडजस्ट करने के तरीके सोचें और अच्छी आदतें उसमें डालें।
  • अगर आप आपकी बिल्ली के साथ में नरमी से पेश आते हैं, तो वो भी आपके साथ में नरमी से और प्यार से पेश आएगी।
  • अपनी किटेन के साथ में रेगुलरली खेलें और उसे उसके नाम से पुकारें, ताकि वो अपने नाम को सीख जाए।
  • छोटी बिल्ली को लॉक या छोटे पिंजरे में बंद करके न रखें। इससे वो नाराज हो जाएगी और शायद काट भी देगी।

चेतावनी

  • धैर्य रखें! किटेन एक स्लो लर्नर हो सकती है, लेकिन उनकी ट्रेनिंग से आप जरूर उन्हें कुछ अच्छा सिखा पाएंगे।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • बेडिंग
  • लिटर ट्रे
  • किटी लिटर (Kitty Litter)
  • स्क्रेचिंग पोस्ट (Scratching post)
  • कटोरे
  • बिल्ली का खाना

रेफरेन्स

  1. Feline behavior: A guide for veterinarians. Bonnie Beaver. Publisher: Saunders
  2. Feline behavior: A guide for veterinarians. Bonnie Beaver. Publisher: Saunders
  3. Feline behavior: A guide for veterinarians. Bonnie Beaver. Publisher: Saunders
  4. Cat Behaviour Explained. Philip Neville. Publisher: Parragon press.
  5. Cat Behaviour Explained. Philip Neville. Publisher: Parragon press.
  6. http://pets.webmd.com/cats/guide/feeding-your-kitten-food-and-treats
  7. Clicker training for Cats. Karen Pryor. Publisher: Ringpress books

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १२,९८६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?